शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

जालोर गणतन्त्रा दिवस की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर  गणतन्त्रा दिवस की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 22 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस समारोह की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि इस वर्ष गणतन्त्रा दिवस समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था में प्रत्येक कुर्सी पर प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित रहेंगे उन्हें उसी क्रम में बैठना पडेगा। इस व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जालोर नगरपरिषद आयुक्त रोहित चैधरी को पाबन्द किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की लय व समरसता बनाये रखने के लिए उद्घोषक के रूप में केवल एक व्यक्ति ही रहेगा। बैठक व्यवस्था में कुर्सियों की संख्या पिछली बार की तुलना में बढाते हुए इस बार 500 की गई हैं। उन्होंने झांकी प्रदर्शन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि झांकी की गति आवश्यकता अनुसार कम-ज्यादा की जाये जिससे वहां पर उपस्थित सभी लोग झांकी की थीम को समझ सके इसके लिए उन्होंने इस दौरान बोली जाने वाली स्क्रिपट को पूर्व ही तैयार रखने के निर्देश दिये।

डाॅ. सोनी ने कहा कि इस बार रंगोली व सजावट आहोर चैराहे से प्रारम्भ कर दी जायेगी इस कार्य के लिए जालोर नगरपरिषद आयुक्त रोहित चैधरी व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को पाबन्द किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सुनिश्चित करें कि वे कार्यालयों पर ध्वजारोहण अवश्य करे। स्वयंसेवकों के रूप में स्काऊट व एनसीसी को तैयार रहने के निर्देश भी उन्होने दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह, तहसीलदार ममता लहुआ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को
जालोर 22 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षात्मक बैठक 23 जनवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि बैठक में में 27 जनवरी से मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के शुभारम्भ के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की जायेगी।

---000---

31 जनवरी तक विद्युत भार बढा सकेंगे कृषि विद्युत उपभोक्ता
जालोर 22 जनवरी - राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी तक कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना चलाई जा रही हैं जिसके तहत कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता सुरक्षा राशि जमा करवाकर अपना विद्युत भार बढा सकते हैं।

जालोर के अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार व्यास ने बताया कि इस योजना के तहत एक पम्प कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता केवल 1200 रूपये प्रति हाॅर्सपावर सुरक्षा राशि जमा करवाकर अपना विद्युत भार बढा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी के पश्चात् सतर्कता जांच के दौरान विद्युत भार अधिक पाये जाने पर 5 हजार 400 रूपये प्रति हाॅर्सपावर के हिसाब से राशि जमा करवानी होगी।

सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि इस योजनान्तर्गत सायला उपखण्ड क्षेत्रा में 205 उपभोक्ताओं ने 1200 एचपी लोड बढाकर एवं उम्मेदाबाद के 45 उपभोक्ताओं ने 190 एचपी लोड बढाकर लाभ प्राप्त किया हैं। सायला उपखण्ड में कृषि उपभोक्ताओं द्वारा दो पम्प योजना के अन्तर्गत 55 आवेदकों के मांग पत्रा जमा कर कार्य पूर्ण किया गया हैं ।

उन्होंने कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध किया हैं कि वर्तमान में चल रही स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे।

---000---

जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला सम्पन्न
जालोर 22 जनवरी - जिले में कक्षा 6 से 8 स्तर की बालिकाओं का जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला परिसर जालोर में सम्पन्न हुआ।

ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जालोर ने बताया कि बालिकाओं में विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रति अभिरूचि जागृत करने के लिए जिले में ब्लाॅक स्तर से चयनित उच्च प्राथमिक स्तर की बालिकाओं का प्रोजेक्ट आधारित विज्ञान व गणित मेला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें जिले के पांचों ब्लाॅकों जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर की प्रथम व द्वितीय स्थान पर चयनित बालिकाओं ने गणित एवं विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये।

मेले में विज्ञान वर्ग में सांचैर विकास खण्ड की प्रियंका कुमारी व कविता कुमारी प्रथम स्थान, साक्षी व सोनल द्वितीय स्थान एवं सायला विकास खण्ड की डिम्पल कुमारी व भावना कुमारी तृतीय स्थान पर रही। गणित वर्ग में जालोर विकास खण्ड की भावना प्रजापत व संगीता प्रथम, रानीवाडा विकास खण्ड की वर्षा कुमारी व कोईना कुमारी द्वितीय तथा सायला विकास खण्ड की रोहिणी कुमारी व खुश्बू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में गणित व विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट का अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार व प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने अवलोकन किया।

मेले के संयोजक किशोर कुमार, गुणवत्ता प्रभारी जबरसिंह देवडा, औपचारिक शिक्षा प्रभारी लच्छाराम धान्धु, भीनमाल व रानीवाडा के बालिका शिक्षा प्रभारी चुनाराम चैधरी व शेरसिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

---0000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें