गुरुवार, 21 जनवरी 2016

जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली का आयोजन



जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली का आयोजन
जैसलमेर सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत कल वृताधिकारी वृत जैसलमेर नरेन्द्र कुमार दवे के निर्देशन में गडीसर चैराहा से रैली निकाल कर यातायात नियमों की जागरूकता बाबत् संदेश दिये गये। उक्त रेली में जब्बरसिंह, परिवहन विभाग अधिकारी जैसलमेर, एसपीसी के सीपीओ भीखसिंह भाटी, प्रधानाचार्य बालिका विधालय सरोज गर्ग, दीपाराम सउनि, यातायात प्रभारी जैसलमेर एवं एसपीसी (स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट) एवं पुलिस प्रशिक्षक हैडकानि. भोमसिंह उपस्थित रहे।

जैसलमेर चोरी की मोटरसाईकल बरामद कर, मोटरसाईकिल चोर को किया गिरफतार



जैसलमेर चोरी की मोटरसाईकल बरामद कर, मोटरसाईकिल चोर को किया गिरफतार
जैसलमेर सतीष चन्द्र मीना पुत्र श्री नन्दाराम मीना पैषा नोकरी नि0 मीणापुरा पुलिस थाना एमआईए जिला अलवर हाल युडीसी सीपीडब्लुडी जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिंनाक 12.03.14 को सुबह ओफिस आने के बाद मैने अपनी मोटरसाईकिल आर जे 02 एसएफ 8056 हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर को ओफिस के बाहर खडा किया था तीन पीएम पर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल वहाॅ पर नहीं थी जो कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया वगैरा पर उक्त प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

दिनांक 20.01.16 को जेठाराम निपु के निर्देषन में विषेष टीम का गठन किया जाकर बस्ताराम, अमृतलाल, अचलाराम, दिनेष, जगदीषदान, उगमाराम कानि 227, जुगताराम कानि0 की टीम गठित की गई, प्रकरण हाजा में जरिये खास मुखबिर ईतला पर जैसलमेर बाडमेर एनएच 15 पर नाकाबंदी कर मुलिजम तनेदान पुत्र सुजानदान चारण नि0 मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर की जैर सवारी में प्रयुक्त उक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर मुल्जिम तनेदान पुत्र सुजानदान चारण उम्र 20 साल नि0 मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफतार कर दिनांक 20.01.16 को पेष कर जेसी करवाया गया है।

ब्यावर, शिक्षक विद्यार्थी की जिज्ञासा को समझें - प्रो. वासुदेव देवनानी



ब्यावर, शिक्षक विद्यार्थी की जिज्ञासा को समझें - प्रो. वासुदेव देवनानी
48वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेलेें का समापन समारोह आयोजित

ब्यावर, 21 जनवरी। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यार्थियों में अपार संभावनाएं मौजूद है जिन्हें निखारने व अवसर देने की आवश्यकता है, शिक्षक विद्यार्थियों की जिज्ञासा का दमन ना करें बल्कि उनकी जिज्ञासा का समाधान कर उन्हें नई उंचाईयां प्राप्त करने में सहयोग करें।

प्रो.देवनानी आज राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में 48वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित,पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेले के समापन समारोह को संबोधित करे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विद्यार्थियों में अपार संभावनाएं मौजूद है उनकी निपुणता को पूरे विश्व ने सराहा है अतः विद्यालयों में मौजूद प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है। शिक्षक को विद्यार्थी की विभिन्न जिज्ञासाओं का वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत करते हुए उसकी जिज्ञासा का शांत करना चाहिए, क्योंकि वर्तमान पीढी प्रत्येक बात का वैज्ञानिक आंकलन कर उसका समाधान चाहती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसंुधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्रा में कई क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा रहे है जिससे अभिभावकों में निजी विद्यालयों की अपेक्षा सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास में वृद्धि हुई है। इससे पहले सरकारी विद्यालयों में प्रतिवर्ष नामांकन में 4 लाख की कमी आ रही थी लेकिन अब स्थिति बदली है सरकारी विद्यालयों में 8 लाख से अधिक नामांकन में वृद्धि हुई है जो इस बात का प्रमाण है कि सरकारी विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण एवं परीक्षाओं का परिणाम बेहतर हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विज्ञान संकाय व लैब स्थापित किए गए है साथ ही विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां भी की जाएगी। व्याख्याताओं के 13 हजार पद सृजित किए गए है जिससे आगामी सत्रा में 13 व्याख्याता मिल सकेंगे।

प्रो. देवनानी कहा कि बाल वैज्ञानिकों का यह मेला इस बात को दर्शाता है कि आज का युग विज्ञान का युग है और विज्ञान से ही विकास के सर्वांगीण लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। इसी कारण प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति व मिसाईलमैन प्रो. अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के नये पाठ्यक्रम में भारतीय प्राचीन वैज्ञानिक सोच व वैज्ञानिकों के जीवन को भी समाहित करते हुए आर्यभट्ट, सी.वी.रमन एवं भास्कराचार्य जैसे वैज्ञानिकों के बारे में पढाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश स्तरीय आयोजन के लिए राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, भामाशाह, शिक्षकों, प्रबुद्धजनों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी वर्ष की योजनाएं व लक्ष्य हेतु संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही।

विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले शैक्षिक, सहशैक्षिक, खेलकूद व सांस्कृतिक आयोजन से प्रतिभाओं को निखार कर उनकी योग्यता का समुचित उपयोग समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए किया जा सकता है। ब्यावर में इस राज्य स्तरीय मेले के सफल आयोजन से क्षेत्रा को शैक्षिक गतिविधियांे के मामले में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, भामाशाहों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

समारोह में मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री राजेश जिंदल ने मेला प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 18 से 21 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों के 269 बाल वैज्ञानिक एवं 101 प्रभारी शिक्षक शामिल हुए। राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित,पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेला 6 थीम पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ वर्ग में 96 एवं कनिष्ठ वर्ग में 79 माॅडल प्रदर्शन हेतु रखे गए। उन्होंने बताया कि इस मेले का विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकगण, प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिकों समेत लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने अवलोकन किया जो इसकी अभूतपूर्व सफलता का परिचायक है। इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान क्विज, पोस्टर, सेमीनार आदि शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी हुआ। उन्होंने मेले की सफलता के लिए एसआईईआरटी उदयपुर, श्रीसीमेन्ट लि. एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों का साफा, माला एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत व अभिन्नदन किया गया। समारोह में छावनी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने वन्देमातर्म गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में विद्यार्थियों व शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार गहलोत, डाॅ.डी.एन.डाणी, शिक्षाविद् महावीर प्रसाद वर्मा, निदेशक एसआईईआरटी श्रीमती विनीता बोहरा, विद्यार्थी,शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

फेल की नई परिभाषा, ‘‘सीखने का प्रथम प्रयास’’

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने अपने समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि फेल (थ्।प्स्) शब्द की नई परिभाषा ‘‘फस्र्ट एटेम्ट इन लर्निंग’’ है जिसका अर्थ है ‘‘सीखने का प्रथम प्रयास’’। अतः सदैव प्रयत्न करें सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों ने अपने माॅडल्स प्रस्तुत किए है लेकिन सभी को पुरस्कार मिलना संभव नही है, जो पुरस्कृत हो रहे हैं वे बधाई के पात्रा है और जो पुरस्कृत ना हुए है वे और ज्यादा परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त करें।

माॅडल्स का किया अवलोकन

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज प्रातः राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों पर बनाएं गए माॅडल्स की जानकारी लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर माॅडल देखे और उनके बारे में विद्यार्थियों से विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने बाल वैज्ञानिकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम से विभिन्न विषयों पर माॅडल बनाएं है जो इनकी वैज्ञानिक सोच के परिचायक है। विद्यार्थियों ने विज्ञान के माध्यम से शहर में कचरा निस्तारण, सौर उर्जा का उपयोग, स्मार्ट सिटी आदि को बसूबी प्रस्तुत किया है, जिससे भविष्य में कई स्थानीय समस्याओं का निस्तारण की संकल्पना भी साकार हुई है।

पुस्तकालय हाॅल का किया लोकार्पण

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय हाॅल के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के बाद उसका फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने पुस्तकालय भवन के जीर्णाेद्धार में सहयोग देने के लिए भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकालय की सुविधाजनक व्यवस्थाओं से विद्यार्थियों को अध्ययन में काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल समेत कई शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बाड़मेर, 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूर्ण करवाएंः नेहरा


बाड़मेर, 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूर्ण करवाएंः नेहरा

-ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा


बाड़मेर, 21 जनवरी। ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत अधूरे कार्योे को 31 मार्च से पहले पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही इन कार्याें के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिवजाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं ग्रामीण विकास की योजनाआंे के तहत चल रहे कार्य 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाए। उन्हांेने पिछले कई सालांे के स्वीकृत कार्यों के पूर्ण नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित कार्मिकांे की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने इस दौरान पंचायत समिति एवं एजेंसीवार अधूरे कार्याें की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कार्य की स्थिति, कार्य पूर्णता की अवधि के बारे मंे जानकारी ली।

उन्हांेने कहा कि ऐसे कार्य जो कि मौके पर अधूरे पड़े है, उनका तकनीकी अधिकारियों से मूल्यांकन करवाया जाएगा। अगर मूल्यांकन अब तक दी गई राशि से कम आता है तो संबंधित जन प्रतिनिधि अथवा कार्मिक से उसकी रिकवरी की जाए। साथ ही गबन की स्थिति मंे संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अधूरे कार्याें के मामले मंे शिव एवं गडरारोड़ विकास अधिकारी को स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि 1 अप्रैल 2014 तक विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत हुए कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाए, इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः प्रयास करें। बैठक के दौरान विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया तकनीकी स्वीकृतियां सोमवार से पहले भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे डिस्काम की बकाया 40 तकनीकी स्वीकृति के मामले मंे अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह प्रबंध निदेशक स्तर से प्राप्त कर आगामी एक सप्ताह मंे उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान कुछ विकास अधिकारियांे ने अवगत कराया कि पूर्व सरपंचांे के कार्यकाल के कुछ अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने मंे दिक्कत आ रही है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऐसे कार्याें का मूल्यांकन करवाकर नए सरपंचांे के जरिए कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता एस.पी.माथुर,पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मदनगंज-किशनगढ़।अजमेरः युवक ने काटा प्राइवेट पार्ट, पहुंचा अस्पताल



मदनगंज-किशनगढ़।अजमेरः युवक ने काटा प्राइवेट पार्ट, पहुंचा अस्पताल


राजारेड़ी क्षेत्र निवासी एक युवक ने धारदार वस्तु से अपना गुप्तांग जख्मी कर लिया। उसे लहूलुहान हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मदनगंज थाना पुलिस ने बताया कि राजारेड़ी निवासी रंगलाल तेली (40) ने धारदार वस्तु से अपना गुप्तांग जख्मी कर लिया।

परिजनों ने उसे जख्मी अवस्था में यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि रंगलाल मानसिक रूप से परेशान है

हिण्डौनसिटी।सगे दो भाइयों की मौत, साथी घायल



हिण्डौनसिटी।सगे दो भाइयों की मौत, साथी घायल


पाली गांव से हिण्डौनसिटी आ रहे बाइक सवार तीन जनों को बुधवार दोपहर सूबेदार का पुरा के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। ट्रॉली से कुचलने पर पाली गांव निवासी यशवंत जाटव (22) पुत्र गिर्राज जाटव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके सगे बड़े भाई राजेश जाटव (27) का जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम टूट गया। बाइक पर सवार यशवंत का साथी भरतपुर के बरसोकानंगला विजय नगर निवासी कृष्ण कुमार (25) पुत्र रामभरोसी जाटव घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया। मामले में घायल कृष्ण कुमार के पर्चा बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान ने बताया कि पाली निवासी राजेश, यशवंत व उसका साथी कृष्ण कुमार गांव से बाइक से हिण्डौनसिटी आ रहे थे। सूबेदारकापुरा के पास बाइक चालक राजेश ने आगे चल रही अन्य मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर में गति धीमी कर ली। इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। ट्रॉली यशवंत व राजेश को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे यशवंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश में शरीर में कई स्थानों पर फ्रेक्चर आ गए। वहीं कृष्ण कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को तडफ़ते छोड़ चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर शव एवं घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां राजेश व कृष्ण कुमार को जयपुर रैफर कर दिया। बाद में जयपुर ले जाते समय मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के पास राजेश का भी दम टूट गया। परिजन शव को लेकर पुन: चिकित्सालय आ गए। इधर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव से भी काफी संख्या में लोग चिकित्सालय आ गए।




कोचिंग पढऩे आ रहे थे

परिजनों के अनुसार राजेश दिल्ली में काम करता है, जबकि यशवंत व उसका साथी कृष्ण कुमार हिण्डौनसिटी की एक कोचिंग संस्थान में रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को राजेश दोनों को कोचिंग संस्थान पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल पर लेकर आ रहा था। परिजनों के अनुसार कृष्ण कुमार वर्तमान में भरतपुर में होमगार्ड के रूप में तैनात है।




मचा कोहराम

सूरौठ (हिण्डौनसिटी)। पाली गांव की जाटव बस्ती में बुधवार शाम को जैसे ही सगे दो भाइयों के शव पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर शख्स की आंखों से आंसू बह निकले। मां राजंती व राजेश की पत्नी पूनम बार-बार बेहोश हो रही थीं। वहीं दो पुत्रों के शव को देख पिता गिर्राज की आंखों से जैसे आंसू सूख ही गए।

घटना की खबर सुनते ही गिर्राज के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग बिलखते परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। राजेश का डेढ़ वर्षीय पुत्र पथराई आंखों से देखता रहा।

आरएएस परीक्षा से पहले मिलेगा मॉडल पेपर

आरएएस परीक्षा से पहले मिलेगा मॉडल पेपर


आरएएस परीक्षा से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग उसका मॉडल पेपर वेबसाइट पर जारी करेगा। परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के चलते आयोग एेसा करने जा रहा है। पेपर अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। जिसमें प्रश्न पत्र की पूरी रूप रेखा नए पैटर्न के हिसाब से होगी। बतादें कि आयोग 990 पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन कराने जा रहा है।

राजस्थान के प्रश्न होंगे अहम

परीक्षा में राजस्थान से जुड़े प्रश्नों का खासा महत्व होगा। भाषा के चौथे पेपर में 20 अंक के प्रश्न राजस्थान से जुड़े होंगे। इसके अलावा सामान्य हिंदी व अंग्रेजी के पेपर में भी राजस्थानी साहित्य, बोलियों व रचनाओं के प्रश्न होंगे।

ये रहेगा पैटर्न

आरएएस प्री परीक्षा में चार पेपर होंगे। सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय तथा सामान्य अध्ययन तृतीय में अति लघुतरात्मक, लघुतरात्मक और वर्णात्मक प्रश्न होंगे। सामान्य हिंदी व अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र 200 अंक के होंगे। जिसमें राजस्थानी साहित्य व बोलियों तथा राजस्थानी रचनाकार और रचनाओं से जुड़े प्रश्न 10-10 अंक के होंगे। साथ ही हिंदी व्याकरण और रचना 30-30 अंक तथा निबंध 40 अंक का होगा। अंग्रेजी के प्रश्न 80 अंक के होंगे। जिनमें 30-30 अंक की ग्रामर और रचना व 20 अंक के व्यापक प्रश्न होंगे।

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता शामिल होगा और धोरा धरती की लोक संस्कृति से दुनिया भर को अवगत कराएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को 'राजपथ पर नहीं उतरेगा रेगिस्तानी जहाज' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि इस बार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से राजस्थान को निराशा हाथ लगी है।

पत्रिका में प्रकाशित समाचार के बाद केन्द्र ने इस विषय पर गंभीरता दिखाई। अब गणतंत्र दिवस की परेड में सीसुब के ऊंट दस्ते को फिर से शामिल कर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार ऊंट दस्ते को परेड में शामिल किए जाने के लिए निर्देश नहीं मिले थे।

बुधवार को बीएसएफ के ऊंट दस्ते को शामिल करने संबंधी निर्देश जारी हो गए। अब ऊंट दस्ते को परेड में शामिल करने की परंपरा बनी रहेगी। परेड में 90 सदस्यीय सीसुब के जवान और बैंड टुकड़ी से सुसज्जित दस्ता शामिल होगा।

अंतिम दौर में मिला मौका

गणतंत्र दिवस परेड के लिए 15 जनवरी से 16 दिसम्बर तक अभ्यास चलता है। इसके बाद चार दिन 17, 18, 20 और 21 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल होता है। जानकारी मिली कि बीएसएफ के ऊंट दस्ते को इस बार 20 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल में शामिल किया गया। 23 जनवरी को अंतिम रिहर्सल होता है।

शामिल होगा दस्ता

जानकारी मिली है कि ऊंट दस्ते को आज रिहर्सल में शामिल कर लिया गया। इससे गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल हो सकेगा।

रवि गांधी, डीआईजी, बीएसएफ, बीकानेर

दौसा/दुब्बी पुलिया से कूदी कार, सरपंच पति की मौत



दौसा/दुब्बी पुलिया से कूदी कार, सरपंच पति की मौत


राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रेटा के पास सड़क पर मरे पड़े कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे कूद गई। इसमें बींदरवाड़ा सरपंच के पति की मौत हो गई तथा सरपंच व उसके दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।

सिकंदरा थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक सरपंच पति बींदरवाड़ा निवासी मानसिंह (40) पुत्र शम्भूसिंह राजपूत है तथा घायलों में उसकी पत्नी व सरपंच सुनीता देवी, पुत्र पधुम्न (7) व पुत्री सुरभि (10) है। चारों शाम को कार से दौसा की ओर आ रहे थे। रेटा पुलिया के पास सड़क पर मरे पड़े कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे कूद गई। इसमें मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गईतथा सरपंच सहित दोनों बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से तीनों को जयपुर रैफर कर दिया।