रविवार, 17 जनवरी 2016

बोर्डर पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बोर्डर पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बीकानेर सीमा सुरक्षा बल के ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर अत्यधिक चौकसी एवं गश्त बढ़ा दी है। जिससे कि किसी भी प्रकार की देश-विरोधी गतिविधियों को रोका जा सकें।

इसी सिलसिले में शनिवार रात को आठवीं वाहिनी के इलाके में खुफियों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ अन्तरराष्ट्रीय सीमा के आसपास घूम रहे है।

इसके बाद उप निरीक्षक मोहम्मद इमरान, सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रसिंह एवं उनके साथी कार्मिकों ने गांव 18 एच और 21 एम डी के टी जक्शन पर चैक पोस्ट लगाया तथा तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

इसी दौरान तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर आते हुए नजर आए तथा उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई और उनकी तलाशी लेने पर उसके पास एक 11 एम एम गजभरी बंदुक तथा बारूद अवैध रूप से मिले।

छानबीन करने पर व्यक्तियों का नाम कृष्णाराम पुत्र समताराम, देवराम पुत्र समताराम एवं कृष्णाराम पुत्र गीलाराम तीनों व्यक्ति गांव 02 एसटीआर तहसील घडसाना गंगानगर पाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा उन व्यक्तियों को पुलिस थाना घडसाना को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया गया।

शनिवार, 16 जनवरी 2016

सात फरवरी को जैसलमेर में मेगा स्वास्थ्य शिविर होगा आयोजित।।ग्रुप फॉर पीपल करेगा निशुल्क आयोजन।।

सात फरवरी को जैसलमेर में मेगा स्वास्थ्य शिविर होगा आयोजित।।ग्रुप फॉर पीपल करेगा निशुल्क आयोजन।।

जैसलमेर स्वास्थ्य सेवाओ के अभावो से झुझ रहे जैसलमेर जिला मुख्यालय पर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सात फरवरी को निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की जैसलमेर में स्वास्थ्य सेवाओ का लम्बे समय से आभाव चल रहा हैं।ऐसे में ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सात फरवरी को मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को मंजूरी दी ।थार हॉस्पिटल बाड़मेर के सहयोग से इस शिविर में आठ विषषज्ञ च्चिकित्सक सेवाएं देंगे।साथ ही हर प्रकार की जांच मौके पर ही उपलब्ध होगी।मरीजो के लिए दवा और जाँच निशुल्क उपलब्ध होगी।डॉ विकास चौधरी ने बताया की जैसलमेर की जनता के लिए स्वास्थ्य शिविर लाभकारी सिध्द होगा।

बाड़मेर सिवाना कार पलटने से पुलिस कॉस्टेबल की मृत्य



बाड़मेर सिवाना कार पलटने से पुलिस कॉस्टेबल की मृत्य
बाड़मेर सिवाना। मैली गाव के पास शुक्रवार रात एक कार पलटने से पुलिस कॉस्टेबल की मृत्य हो गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात पुलिस कॉस्टेबल देवाराम सिवाना थाने से अपने घर फूलन जा रहे था। मैली गाव के पास गाड़ी का टायर फूटने से गाड़ी पलट गई। जिससे देवाराम गोदारा/हरूरामजी बिश्नोई फूलण की मोके पर ही मोत हो गई। पुलिस थानाधिकारी समदड़ी व पुलिस उप अधीक्षक जसाराम बोस सिवाना थानाधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुहाना किया।

फूलन गाव में शोक की लहर

कॉस्टेबल देवाराम की दुर्घटना में मोत होने की खबर फूलन गाव में पहुँचते ही गाव में शोक की लहर छा गई। शनिवार को गाव में किसी भी घर का चूल्हा नहीं जला तथा वैसे ही सिवाना थाना में भी आज पुरे थाने में मायूसी छाई रही।

"राष्ट्रीय युवा एकता समिति आरंग" को सम्मानित किया गया।



"राष्ट्रीय युवा एकता समिति आरंग" को सम्मानित किया गया।
15 जनवरी को श्री बाबा भोमिया गौशाला पाथरेडी(कोटपूतली,जयपुर ) के विशाल संक्राति गौशाला वार्षिकोत्सव मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा एकता समिति आरंग के संस्थापक एवं महासचिव श्रीमान के.एन.सिंह जी राठौड़ (अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा और वर्ल्ड मास कम्यूनिकेशन डायरेक्टर दिल्ली ) ,संरक्षक प्रवदा जी राठौड़(सीईओ वर्ल्ड एड एक्स्प्रेस दिल्ली ) ,रैंगन सिंह जी राठौड (राजपूताना अकेडेमी दिल्ली ),, अध्यक्ष भैरू सिंह राठौड़ आंरग, सचिव गोपाल सिंह राठौड़ आरंग, सदस्य मंत्री भीख सिंह राठौडआरंग़ ,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड़ आरंग और इस समिति से जुड़े सदस्यों को सप्रेम सम्मानित किया गया ।

बाड़मेर पुलिस लाइन में दो दिवसीय वेलफेयर कार्यक्रम आरम्भ



 बाड़मेर पुलिस लाइन में दो दिवसीय वेलफेयर कार्यक्रम आरम्भ 



बाड़मेर बाड़मेर पुलिस लाइन में आज पुलिस के अधिकारियो और जवानो के परिवार के वेलफेयर कार्यक्रमों का दो दिवशीय आगाज़ सुश्री लता कछवाह द्वारा किया गया।आज विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख श्रीमती देशमुख सहित समस्त अधिकारियो के परिजनों ने शिरकत की ।संयोजक सब इन्स्पेक्टर केशर चौहान ने बताया की आज पुरे जोश सुर उत्साह के साथ प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ।कल फिर प्रतियोगिताए आयोजित होगी।शाम को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन जोग।कार्यक्रम का संचालन करिश्मा भाटी द्वारा किया गया।

जन-जन की आस्था का केन्द्र भाण्ड़वपुर जैन तीर्थ



जन-जन की आस्था का केन्द्र भाण्ड़वपुर जैन तीर्थ


जेताराम परिहार/जीवाणा

जिले का का अति प्राचीन भाण्ड़वपुर तीर्थ जन -जन की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। तीर्थ प्रेरक मुनिराज जयरत्न विजय महाराज की निश्रा में यहा पर वर्ष भर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है । और यहा पर देष भर से दर्षनार्थ श्रद्धालु आते है।मान्यता के अनुचार

विक्रम की सातवीं शताब्दी मे दियावट पट्टी मंे स्थित बेसाला (विशाला)नामक कस्बा था। जिसमें ष्वेताम्बर मूर्तिपूजन जैनों के सैकडों समृद्ध परिवार थे। उस विषाला नगरी में भव्य विषाल सौध षिखरी जिन मन्दिर का निर्माण करवाकर सम्बत् 813 मार्गषीर्श षुक्ला सप्तमी सोमवार को श्री महावीर प्रभु की प्राण प्रतिश्ठा की गई। मात्र जिनालय के एक स्तम्भ पर 813 श्री महावीर इतना लेख उत्कीर्ण है। कालान्तर में मेमन धाडेंतियों के धाड़ के कारण मन्दिर एवं विशाला नगरी खण्डहर बन गई।दैवयाग से प्रभू महावरी की प्रतिमा अखण्ड रही। निकटवर्ती केामता ग्रामवासी श्रीपालजी संघवी आदि जैन श्री वीर प्रभू केा लेने बेसाला ( वर्तमान विषाला) आये। श्री वीर प्रभू केा बैलगाडी में बिराजित कर कोमता ग्राम की और प्रस्थान किया, परन्तु जब बैलगाडी नही चली तब सभी ने स्तुतिपूर्वक वीर प्रभू को प्रार्थना की कि ‘ हे प्रभु! आपकी इच्छा हो वहाॅ पधारिये । हम आपके पीछे-पीछे चलेंगे। ऐसी प्रार्थना कर बैलों की रस्सी खोल दी। स्वतः बैल चलने षुरू हुए जो वर्तमान के पोशाणा मेंगलवा होकर भाण्डुक वन ( वर्तमान में भुण्डवा ) जंगल में बैलगाडी रूक गई। पुनः वहाॅ से आगे चलने के लाख प्रयत्न किए परन्तु सभी प्रयत्न निश्फल हुए । पिछली रात्रि में श्रीपालजी संघवी केा स्वप्न में अधिश्ठायक देव ने कहा कि ‘ प्रभु वीर की यहीं बिराजमान होने की इच्छा है। अतः तेरी षक्ति मुजब चैत्य बनवाकर प्रभु वीर की प्रतिमाजी स्थापित कर , उनकी सेवना पूजना करने से तुम्हारी सभी और से वृद्धि होगी। श्री पालजी संघवी ने प्रातः सभी को स्वप्न संबंधी आदेश कह सुनाया। सभी ने एकमज बनकर वि.सं. 1065 में ऊॅची कुर्सी पर षिखरबद्ध मन्दिर का निर्माण कार्य षुरू करवाया। वि.सं. 1100 के माघ शुक्ला पंचमी गुरूवार के षुभ दिन लगांष में विधिविधानपूर्वक भगवान श्री महावीर स्वामीजी की प्रभावाषाली प्राचीन प्रतिमा को गादिनषीन ( प्रतिश्ठित ) की और षिखर पर स्वर्णकलशध्वजदण्ड स्थापित किए । अद्यावधि मूल षिखर पर कोमता निवासी संघवी परिवार ध्वजारोहण करते है। श्री श्रीपालजी वर्धमान गोत्रीय परिवारजन आज भी अपने बच्चांें के झडुलिये (बाल) यहाॅ उतारते है और वर्श में एकबार तीर्थ-यात्रार्थ अवष्य आते है। उनके जन-धन वृद्धि का यही मुख्य कारण है।



वीरप्रभु की प्रभाविकता एवं वर्तमान में मान्यताः -

1. श्री भाण्डवपुर तीर्थ (भुण्डवा) निवासी सभी आमजन श्री महावीर प्रभु के प्रति अनन्य श्रद्धा-भक्तियुक्त होकर उपासना करते है।

2. विवाह के समय सभी ग्राम निवासी छेडा-बन्दी जुहार (दर्षन) करते आते है।

3. प्रथम बिलोणे का घी श्री महावीरजी के दीपक में दिवले के रूप में चढाते है।

4. अशाढ सुदी 14 ( चैमासी चैदस) के दिन महावीरजी का अगला (कृशि हलोतरा न करना) का पालन करते है।

5. भाद्रवा की पूनम केा प्रति घर से गोला-साकर (नवैध) के रूप में चढाने सभी आते है।

6. नई फसल में से महावीरजी का अंष मानकर कबूतरों केा दाना डालतें है।

7. भगवान महावीर के नाम से ओरण (जंगल) है जिसके कटाई पर गाॅवसाही प्रतिबन्ध (बन्दा) है।

8. पर्व त्यौहार आदि विषेश प्रसंगांे पर एवं मनौति पूर्ण होने पर सभी जन दर्षन करने आते है।





बाड़मेर चौहटन आरोग्य केम्प का आयोजन ,

बाड़मेर चौहटन आरोग्य केम्प का आयोजन ,

मुख्यमंत्री महोदया की बजट घोषणा 2015-16 आरोग्य राजस्थान के

अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र एकं

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया जा रहा है

| चोह्टन विधायक तरुण राय कागा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने चोह्टन में आयोजित आरोग्य केम्प का फीता

काटकर सुभारम्भ किया गया, एवं जानकारी दी की आरोग्य केम्प में अधिक से

अधिक लोगो को फायदा मिले | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोह्टन में

आयोजित आरोग्य राजस्थान केम्प में 415 मरीजो का पंजीकरण करउपचार किया गया

| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम पंचायत देदुसर में

आयोजित स्वास्थ्य केम्प का निरिक्षण किया गया, केम्प में व्यवस्था सुचारू

रूप से पाई गई, केम्प में 185 मरीजो का ईलाज किया गया | डॉ बिस्ट ने

बताया की आरोग्य राजस्थान केम्प का आमजन तक फायदा मिले | डॉ बिस्ट ने

बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोह्टन में अतिकुपोषित बच्चो के

लिए पोषण दिवस मनाया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की

समुदाय आधारित अतिकुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम जिले में तिन खण्ड बालोतरा,

सिवाना, एवं चोह्टन में चल रहा है |

बाड़मेर,जरूरतमंदांे को पारदर्षिता से मिले सरकारी योजनाआंे का लाभः भडाना



बाड़मेर,जरूरतमंदांे को पारदर्षिता से मिले सरकारी योजनाआंे का लाभः भडाना

बाड़मेर, 16 जनवरी। जरूतमंदांे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति से संबंधित योजनाआंे का लाभ पारदर्शिता के साथ समय पर मिले। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री हेमसिंह भडाना ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही। उन्हांेने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली खाद्य सामग्री वास्तविक हकदार को मिले, इसके लिए बायोमेट्रिक्स प्रणाली लागू की जा रही है। मौजूदा समय मंे आधार एवं भामाशाह कार्ड सीडिंग का कार्य चल रहा है। इससे राशन सामग्री वितरण की प्रक्रिया मंे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

समीक्षा बैठक के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री भंडाना ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की है। इसके लिए प्रदेश मंे भामाशाह योजना लागू करने के साथ महिलाआंे को मुखिया बनाते हुए सरकारी योजनाआंे के लाभ सीधे लाभार्थी के खाते मंे डाले जा रहे है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे 9 हजार पीओएस मशीनें वितरण की गई है। प्रथम चरण मंे प्रदेश के आठ जिलों मंे पीओएस मशीनांे से खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है। द्वितीय चरण मंे दूसरे जिले मंे मशीनांे के जरिए सत्यापन के उपरांत ही खाद्य सामग्री वितरण होगी। उन्हांेने इस दौरान राशन, पेंशन, मनरेगा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे के तहत अब हुए भामाशाह एवं आधार कार्ड की सीडिंग की समीक्षा की। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बाड़मेर जिले मंे भामाशाह सीडिंग की अब तक प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिला प्रदेश के प्रथम पांच जिलांे मंे शामिल है जिन्हांेने भामाशाह सीडिंग का उल्लेखनीय कार्य किया है। खाद्य मंत्री ने भामाशाह एवं आधार सीडिंग के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने एवं सीडिंग मंे बढोतरी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आमजन को इसके बारे मंे अधिकाधिक जानकारी दी जाए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि इसको गंभीरता से लेते हुए पालना आवश्यक रूप से की जाए। बायतू विधायक कैलाश चैधरी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उपखंड अधिकारी को की जाने वाले अपील के निस्तारण का समय एक माह आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। ताकि इस तरह के प्रकरणांे का समय पर निस्तारण हो सके। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्देशित करवाने का आश्वासन दिया। इस बैठक मंे बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, सिवाना के पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, चौहटन पंचायत समिति प्रधान कुंभाराम सेवर समेत कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान खाद्य मंत्री ने जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित होने वाली खाद्य सामग्री की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसकी कालाबाजारी किसी भी सूरत मंे नहीं होनी चाहिए। उन्हांेने केरोसीन एवं गेहूं की कालाबाजारी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। स्थानीय जन प्रतिनिधियांे की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना मंे कई जरूरतमंदांे के नाम कट जाने के मामले मंे खाद्य मंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित उपखंड अधिकारी के समक्ष अपील की जाए।

गेहूं के कटटांे को चिन्हित करेंः खाद्य मंत्री हेमसिंह भडाना ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेहूं के कटटांे को अलग रूप से चिन्हित करने के निर्देश दिए। ताकि इसकी कालाबाजारी नहीं हो सके। उन्हांेने भामाशाह कार्ड की सीडिंग के लिए राशन डीलरांे को भी पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जो डीलर भामाशाह कार्ड की सीडिंग मंे सहयोग नहीं करे, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

खाद्य मंत्री को सौंपे ज्ञापनः खाद्य मंत्री को सर्किट हाउस प्रवास के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन ने समस्याआंे से संबंधित ज्ञापन सौंपे। पूर्व सदर असरफ अली ने आवासीय मदरसांे मंे रियायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने संबंधित ज्ञापन सौंपा।

चंडीगढ़ हरियाणा में एक ही पौधे पर उगे टमाटर और आलू!



चंडीगढ़ हरियाणा में एक ही पौधे पर उगे टमाटर और आलू!


हरियाणा के लुडाना गांव के एक किसान ने टमाटर और आलू को एक ही पौधे पर उगने का दावा किया है। किसान रणबीर ने कहा कि 6 महीने पहले उसको सड़क पर आलू का थैला मिला। उसमें से कुछ को उसने 250 स्कवायर मीटर की जमीन पर बो दिया।

कुछ दिन बाद पौधे में से फूल आ गए। जो बाद में हेर रंग के फल के रुप में बदल गए। ये फल टमाटर की तरह थे और उनका स्वाद खट्टा था। रणबीर ने बताया कि पौधे को उठाने के बाद मुझे 4 से 6 आलू के गुच्छे मिले।

वहीं एक और किसान दीपक ने कहा कि शुरू में तो हमें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन रणबीर के खेत में जाने के बाद हमने पाया कि जिस पौधे पर आलू उग रहे थे उसी पौधे पर टमाटर भी।