शनिवार, 16 जनवरी 2016

बाड़मेर चौहटन आरोग्य केम्प का आयोजन ,

बाड़मेर चौहटन आरोग्य केम्प का आयोजन ,

मुख्यमंत्री महोदया की बजट घोषणा 2015-16 आरोग्य राजस्थान के

अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र एकं

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया जा रहा है

| चोह्टन विधायक तरुण राय कागा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने चोह्टन में आयोजित आरोग्य केम्प का फीता

काटकर सुभारम्भ किया गया, एवं जानकारी दी की आरोग्य केम्प में अधिक से

अधिक लोगो को फायदा मिले | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोह्टन में

आयोजित आरोग्य राजस्थान केम्प में 415 मरीजो का पंजीकरण करउपचार किया गया

| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम पंचायत देदुसर में

आयोजित स्वास्थ्य केम्प का निरिक्षण किया गया, केम्प में व्यवस्था सुचारू

रूप से पाई गई, केम्प में 185 मरीजो का ईलाज किया गया | डॉ बिस्ट ने

बताया की आरोग्य राजस्थान केम्प का आमजन तक फायदा मिले | डॉ बिस्ट ने

बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोह्टन में अतिकुपोषित बच्चो के

लिए पोषण दिवस मनाया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की

समुदाय आधारित अतिकुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम जिले में तिन खण्ड बालोतरा,

सिवाना, एवं चोह्टन में चल रहा है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें