रविवार, 17 जनवरी 2016

बोर्डर पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बोर्डर पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बीकानेर सीमा सुरक्षा बल के ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर अत्यधिक चौकसी एवं गश्त बढ़ा दी है। जिससे कि किसी भी प्रकार की देश-विरोधी गतिविधियों को रोका जा सकें।

इसी सिलसिले में शनिवार रात को आठवीं वाहिनी के इलाके में खुफियों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ अन्तरराष्ट्रीय सीमा के आसपास घूम रहे है।

इसके बाद उप निरीक्षक मोहम्मद इमरान, सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रसिंह एवं उनके साथी कार्मिकों ने गांव 18 एच और 21 एम डी के टी जक्शन पर चैक पोस्ट लगाया तथा तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

इसी दौरान तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर आते हुए नजर आए तथा उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई और उनकी तलाशी लेने पर उसके पास एक 11 एम एम गजभरी बंदुक तथा बारूद अवैध रूप से मिले।

छानबीन करने पर व्यक्तियों का नाम कृष्णाराम पुत्र समताराम, देवराम पुत्र समताराम एवं कृष्णाराम पुत्र गीलाराम तीनों व्यक्ति गांव 02 एसटीआर तहसील घडसाना गंगानगर पाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा उन व्यक्तियों को पुलिस थाना घडसाना को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें