चंडीगढ़ हरियाणा में एक ही पौधे पर उगे टमाटर और आलू!
हरियाणा के लुडाना गांव के एक किसान ने टमाटर और आलू को एक ही पौधे पर उगने का दावा किया है। किसान रणबीर ने कहा कि 6 महीने पहले उसको सड़क पर आलू का थैला मिला। उसमें से कुछ को उसने 250 स्कवायर मीटर की जमीन पर बो दिया।
कुछ दिन बाद पौधे में से फूल आ गए। जो बाद में हेर रंग के फल के रुप में बदल गए। ये फल टमाटर की तरह थे और उनका स्वाद खट्टा था। रणबीर ने बताया कि पौधे को उठाने के बाद मुझे 4 से 6 आलू के गुच्छे मिले।
वहीं एक और किसान दीपक ने कहा कि शुरू में तो हमें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन रणबीर के खेत में जाने के बाद हमने पाया कि जिस पौधे पर आलू उग रहे थे उसी पौधे पर टमाटर भी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें