शनिवार, 16 जनवरी 2016

पिलानी.FACEBOOK फ्रेंड को दिल्ली से बुलाकर नवलगढ़ में लूटी अस्मत



पिलानी.FACEBOOK फ्रेंड को दिल्ली से बुलाकर नवलगढ़ में लूटी अस्मत


दिल्ली निवासी एक लड़की के साथ पिलानी निवासी युवक द्वारा नवलगढ़ में दुष्कर्म करने का मामला शुक्रवार को उजागर हुआ है। मामले के उजागर होने पर पिलानी थाने में युवक के खिलाफ जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने नवलगढ़ पुलिस को भेजी है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने जिला पुलिस अधीक्षक के यहां पेश हो कर आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिलानी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए पिलानी निवासी युवक अर्जुन राणा के संपर्क में आई थी।

दोनों में गहरी दोस्ती होने पर पिछले दिनों अर्जुन राणा उसको नवलगढ़ ले आया। जहां पर एक मकान में उसके साथ आरोपित ने 15 दिन तक दुष्कर्म किया। उसने बताया कि तीन जनवरी को अर्जुन राणा अचानक गायब हो गया।

डूंगरपुर.मानसिक रोगी महिला पर टूटे दरिंदे, बनाया हवस का शिकार



डूंगरपुर.मानसिक रोगी महिला पर टूटे दरिंदे, बनाया हवस का शिकार


इंसानियत के दरिंदों ने मानवता की हदों को तोड़कर एक मानसिक रोगी बेवा को अपनी हवस का शिकार बनाया। मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण महिला को पता हीं चला कि वह गर्भवती है। अपने परिजनों को जब उसने पेट दर्द की शिकायत करी। तब चिकित्सकीय जांच के बाद महिला के गर्भवती होने का खुलासा हुआ।

वहीं, विमंदित विधवा महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ दोवड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मौसी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन की विमंदित पुत्री विधवा है और कुछ समय से प्रार्थिनी के पास रह रही है। गत दिनों उसने पेट में दर्द होने की शिकायत की। चिकित्सक से परामर्श लेने पर उसे गर्भवती पाया। पूछताछ पर उसने जोगीवाड़ा फला घाटीपुरा निवासी रूपा पुत्र लेम्बा डामोर द्वारा उससे दुष्कर्म करने की बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माण्डल।मार्निंग वॉक पर गई महिला से दुष्कर्म



माण्डल।मार्निंग वॉक पर गई महिला से दुष्कर्म


मार्निंग वॉक पर गई महिला को धमका कर उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। बीस दिन पूर्व हुई घटना की रिपोर्ट शनिवार शाम को माण्डल थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माण्डल थानाप्रभारी मुकुंदसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में सुबह घूमने गई महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला शनिवार को दर्ज किया गया । थानाप्रभारी मुकुंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र की महिला नन्दू गाडरी ने पड़ोस में रहने वाली विवाहिता को सुबह टहलने जाने की बात कही। जिस पर दोनों सुबह घूमने जाने लगी।

26 दिसम्बर को सुबह पांच बजे घर से घूमने गई तो नन्दु गाडरी ने कस्बा निवासी लक्ष्मण बलाई को बुला लिया जिसने मुंह में कपड़ा ठूस कर गांव के बाहर सुनसान जगह ले जाकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया । किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जिस पर शनिवार का मामला दर्ज किया गया ।

बीकानेर ऑपरेशनल प्रशिक्षण के अनुभव सांझा किए

बीकानेर ऑपरेशनल प्रशिक्षण के अनुभव सांझा किएबीकानेर भारत-फ्र ांस संयुक्त अभ्यास शक्ति-2016 का समापन महाजन रेंज में शनिवार को हुआ।

इस संयुक्त अभ्यास के माध्यम से आंतकवाद से निपटने के उद्देश्यों प्राप्त किया तथा ऑपरेशनल प्रशिक्षण के अनुभवों को सांझा किया गया।

भारतीय सेना से एक इंफेन्ट्री बटालियन की एक प्लाटून तथा फ्र ांस सैन्य दल की 35वीं इंफेन्ट्री रेजिमेन्ट की एक प्लाटून ने भाग लिया। अभ्यास को दो भागों में चलाया गया।

दोनों सैन्य दलों ने मिलकर अभ्यास में अपने अनुभव को प्रमाणित किया जिसमें रास्तों की सुरक्षा आब्जरवेशन पोस्ट का निर्माण, कोर्डन तथा सर्च ओप्रेशन और भवन सुरक्षा ड्रिल शामिल है।

संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास शक्ति में सैनिकों द्वारा अपनी सैन्य विरासत तथा संस्कृति का बेहतर प्रदर्शन करने पर एक भव्य समाप्ति समारोह का आयोजन किया गया।

दोनों देशों के सैनिकों नेअपने देश की उच्च सांस्कृतिक विरासत का श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किया।

दोनों देशों की सेनाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विरूद्ध अपनी सैन्य शक्ति के बहुमुल्य अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया।

बेल्लारी।सीएम ने कमिश्नर को जड़ा थप्पड़! कैमरे में हुए कैद



बेल्लारी।सीएम ने कमिश्नर को जड़ा थप्पड़! कैमरे में हुए कैद


कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्दरमैया द्वारा एक सीनियर ऑफिसर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। एक समारोह में पहुंचे सीएम सिद्दारमैया ने रास्ती खाली करने के लिए कहते हुए गलती से म्यूनिसिपल कमिश्नर को थप्पड़ जड़ दिया।

यह मामला कर्नाटक के बेल्लारी का है। सिद्दारमैया शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने बेल्लारी पहुंचे थे। जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे और सीएम से मिलने के आगे बढ़ने लगे। इस दौरान बेल्लारी के म्यूनिसिपल कमिश्नर उनके आगे आ गए जिसके बाद सीधा सीएम मे उन्हें थप्पड़ मार दिया।

सिद्दारमैया और अफिसर के लिए असहज स्थिति उस समय खड़ी हो गई जब यह घटना कैमरे में कैद हुई। इसके बाद सिद्दारमैया ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ नहीं मारा है।

बेल्लारी के म्यूनिसिपल कमिश्नर रमेश ने भी अपने दावे में थप्पड़ मारे जाने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह सही है सीएम ने हाथ उठाया था, दरअसल सिक्योरिटी में तैनात लोगों को भीड़ से अलग करने के लिए हाथ उठाया था। उन्होंने मुझे थप्पड़ नहीं मारा। हालांकि टीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सिद्दारमैया का राइट हैंड अधिकारी के गाल पर पड़ा।

डाबी दुष्‍कर्म प्रकरण : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी गठित

डाबी दुष्‍कर्म प्रकरण : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी गठित
कोटा. डाबी थाना क्षेत्र के ग्राम पटवाडि़या की दुष्कर्म पीडि़ता 8 वर्षीय बालिका को उपचार के लिए समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं करने का मामला उजागर होते ही शनिवार को महिला आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए संज्ञान लिया।



उन्होंने चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक को डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वयंसेवी संस्थाओं की 5 सदस्यीय अलग से कमेटी गठित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। सीएमएचओ को भी इस मामले में फटकार लगाई है। इधर जेके लोन अस्पताल अधीक्षक ने तीन डॉक्टरों की एक जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी दो दिन में रिपोर्ट पेश करेगी।



महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि  समाचार प्रकाशित होते ही उन्होंने पहले तो कोटा के सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव से बात की। उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों में अस्पतालों में भी यदि ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पुलिस थानों की तरह पीडि़तों को चक्कर कटवाए जाएंगे तो इलाज कैसे होगा।



स्वयंसेवी संस्थाओं की कमेटी बनाई
शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं की एक 5 सदस्यीय कमेटी अलग से गठित की है।


इन डॉक्टरों की बनाई कमेटी

इधर जे.के. लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. गुलाटी ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है। उनसे मामले में जांच करने को कहा गया है। कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।







कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मामला उजागर होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को जे.के. लोन अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की।

जैसलमेर पाक विस्थापितों के लिए वरदान साबित हुई चैपाल, मिलेंगे आवासीय पटटे


जैसलमेर   जिला कलक्टर शर्मा ने दामोदरा पंचायत में रात्रि चैपाल में सुने अभाव-अभियोग
पाक विस्थापितों के लिए वरदान साबित हुई चैपाल, मिलेंगे आवासीय पटटे
 
जैसलमेर 16 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने ग्राम पंचायत दामोदरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देष मौके पर ही प्रदान किए। उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए गांव में शौचालय की जानकारी ली तो बताया कि गांव मंे कुल 522 परिवार है जिसमें से 280 घरों में शौचालय बने हुए है तथा 240 घरों में अभी भी शौचालय नही बने है।
                              

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि यह एक चिन्तिनिय एवं शर्मसार स्थिति है। उन्होंने सरपंच श्रीमती संगीता से कहा कि जो 240 शौचालय स्वीकृत हुए है उन सभी के वहां फरवरी माह के अंत तक शौचालय का निर्माण करावें एवं इस पंचायत को खुलें में शौच से मुक्ति दिलावें। उन्होंने ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बिमारियों से भी अवगत कराया एवं ग्रामीणांे से आहवान किया कि वे अपने जीवन की आवष्यकता समझतें हुए एवं महिलाओं की आन- बान एवं शान व सुरक्षा के लिए अपने घरों में शौचालय का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें एवं उसका उपयोग भी लेेंवे।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी जयसिंह , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई , तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, सरपंच श्रीमती संगीता के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पेयजल ,विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा ,षिक्षा ,राषन इत्यादि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। रात्रि चैपाल में दामोदरा में रहने वाले पाक विस्थापित जवरा राम ने आबादी आवासीय पटटा दिलाने की मांग के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने उसकी फरियाद को संवेदनषीलता सें सुनते हुए मौके पर ही विकास अधिकारी एवं सरपंच को निर्देष दियंे कि वे शीध्र ही कार्यवाही करके इन दोनो परिवारों को आवासीय पटटा जारी कर दें। इस प्रकार इन परिवारों के लिए रात्रि चैपाल वरदान साबित हुई ।

रात्रि चैपाल के दौरान राण सिंह की ढाणी एवं नरसिंह की ढाणी के वासिन्दों ने ढाणी को विद्युत कनेक्षन से जोडने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये। इस संबंध मंे अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि इन दोनांे ढाणियों को दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में विद्युत कनेक्षन से जोड देंगे । इसी प्रकार चैपाल में भीलों के वास व मेघवालों की ढाणी, गंगा राम की ढाणी जीएलआर को पाईप लाईन से जोडने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किये गये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधीक्षण अभियन्ता जलदाय से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच करके इसको जोडने की कार्यवाही की जाएगी।

रात्रि चैपाल के दौरान प्रधानाचार्य उगम दान बीठू ने सीनियर माध्यमिक विधालय ने नये कक्षाकक्ष निर्माण की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के माध्यम से एक कक्षा कक्ष निर्माण कराने के साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे रमसा में शीध्र ही अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण करावें। रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे सोमवार को माडा योजना में दामोदरा में पषु चिकित्सा स्वास्थ्य कैम्प रखके बीमार पषुओं का उपचार करावें। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की मांग पर अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे दामोदरा में बालिका विद्यालय के लियें प्रस्ताव तैयार कर भेंजे।



योजनाओं की दी जानकारी



रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय ए.आर.चैधरी ,विद्युत एस.एल.सुखाड़िया , उपनिदेषक कृषि विस्तार ,राधेष्याम नारवाल ,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ,श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण , प्रर्वतन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी , स्वच्छता के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता, जिला षिक्षा अधिकारी मा. हरिप्रकाष डिण्डौर, ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सभी समाजों एवं संत महात्माओं के सहयोंग की जरुरत - जिला कलक्टर



जैसलमेर  मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सभी समाजों एवं संत महात्माओं के सहयोंग की जरुरत - जिला कलक्टर

जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के पावन अभियान को सफल बनाने का किया आहवान्

धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों की कार्यषाला आयोजित हुई




जैसलमेर 16 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने कहा कि प्रदेष के माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा जल संरक्षण के संबंध में जो महत्वपूर्ण ‘‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है जो बहुत ही अनूठा एवं अनुकरणीय है। उन्होंने जीवन के अमूूल्य जल से जूडे इस अभियान को जिले मे सफल संचालन करने के लिए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, संत महात्माओं एवं समाज से जूडें प्रबुद्ध जनों से आहवान किया है कि वे इसमें अपनी पूर्ण सहभागिता दर्ज करावें एवं इसमें तन - मन एवं धन से पूरा सहयोंग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देष्य बरसाती जल को किस प्रकार से संरक्षण एंव संग्रहित किया जा सकता है उस और सभी के सहयोग से विषेष कार्य करना है।

जिला कलक्टर षर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यषाला को संबोधित करते हुए यह उदगार व्यक्त किये। इस कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अधीक्षण अभियन्ता आईडब्लयूएमपी भागीरथ विष्नोई के साथ ही रामदेव अन्न क्षेत्र रामदेवरा के महन्त प्रेमनाथ, श्री जगदम्बा सेवा समिति भादरिया के जुगल किषोर आसोरा, समाज के प्रबुद्ध नागरिक नेमीचन्द जैन, चुतरा राम प्रजापत, धर्म सिंह पंवार, सवाई सिंह, पप्पू सिंह, भंवर लाल आचार्य, चन्द्र प्रकाष व्यास, ओम प्रकाष गोसाई, शंकर सिंह करडा, सुरेन्द्र गोपा, राजेष भाटीया, कमल किषोर वैष्णव, दीप सिंह भाटी भी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने संभागियों से आग्रह किया है कि वे चयनित गांवों को गोद लेकर उसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य में भी सहयोग दें। उन्होंने कहा है िकइस अभियान में संत महात्माओं का सहयोग मिलेगा तो इसमें अवष्य ही सफलता मिलेगी । उन्होंने इस अभियान के माध्यम से प्राचीन जल स्त्रांेतों को जीर्णाेद्धार कराने एवं उनके आगोर को अतिक्रमण से मुक्त कराने में भी सहयोग देने की बात कही।

जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि इस अभियान में जिले की 20 पंचायतों के 25 गांव चयनित किये गये है जिसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य करवाये जाने है। उन्होंने बताया िकइस अभियान आगाज चयनित प्रत्येक गांव से उस क्षेत्र के महान संत एवं प्रबुद्ध जनों के हाथों से करवाया जाएगा। उन्होंने सम्भागियों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान को जन- जन का अभियान बनाने के लिए चेतना जगायें एवं आमजन का जुडाव को समाहित करें। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को सरकारी अभियान रखके जनभाव का अभियान बनाना है तभी हम आने वाली पीढी के लिए जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर पायेंगे।

कार्यषाला में प्रब ुद्ध जनों ने सुझाव दिया कि इस अभियान के माध्यम से गांव के प्राचीन तालाबों, नाडियों, कुएं एवं बावडियों जो वर्तमान में उपयोग में नही ली जा रही है या व्यर्थ पडी है उनको जन सहयोग से दुरस्त करवाके बरसात के पानी को संग्रहित करना है एवं लोगो मे यह सन्देष देना है कि उनके पूर्वजों ने पानी के लिए जो साधन उनको विरासत मंे दिये गये है उनको पुनः जीवित करना हैै एवं उसकों इस प्रकार से रख- रखाव करनी है कि गांव के वासिन्दें एवं उनके पषुधन उस पानी को पीने के लिए उपयोग लें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि लोगों में यह भाव पैदा करना है कि वे केवल सरकारी पेयजल आपूर्ति पर निर्भर न रहकर प्राचीन जल के स्त्रोतों का उपयोग करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कार्यषाला में सम्भागियों को कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्षन मेें जिला स्तर पर 23 जनवरी को पवित्र प्राचीन पेयजल स्त्रोंत गडीसर सरोवर पर ही श्रम दान करकंे जल संरक्षण की शुरुआत करें । उन्होंने इस अभियान मंे सभी समाजों के व्यक्तियों को सम्मिलित करने का आग्रह किया एवं जल स्वावलम्बन अभियान में उनका भावनात्मक जुडाव लेने का आग्रह किया।

बढ - चढकर दिया सहयोग

कार्यषाला के अवसर पर जिला कलक्टर के आहवान पर रामदेव अन्न क्षेत्र ट्रस्ट रामदेवरा की ओर से 1 लाख 11 हजार एवं उसके संस्थापक महन्त प्रेमनाथ जी ने 11 हजार रुपयें अपनी ओर से देने की घोषणा की। इसी प्रकार श्री जगदम्बा सेवा समिति भादरिया की ओर से 51 हजार, पुष्करणा समाज जैसलमेर की ओर से 11 हजार रुपयें, गीता आश्रम ट्रस्ट जैसलमेर की ओर से 5 हजार 100 रुपयों का सहयोग देने की घोषणा की।

यह गांव चयनित हैं

अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत 25 गांव चयनित किये गये है उनमें पंचायत समिति जैसलमर में गांव उत्तरी छत्रैल, तेजवा, लाणेला, पोहडा, काठोडी, आसदे की ढाणी, खीयां व हडडा है। इसी प्रकार पंचायत समिति सम में गांव सांधुवा, कोडियासर, भेलाणी, रिवडी, संग्राम की ढाणी, कोरियों का गांव, सांडा व रामसर तथा पंचायत समिति सांकडा में गांव भाखरी, पदरोडा, बांधेवा, सांगाबेरा, शक्ति फौजनगर, जैतपुरा, रुपसर, भीखोडाई नई एवं केरावा है।

---000---

जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2016 ’’ - 20 से 22 फरवरी तक



जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2016 ’’ - 20 से 22 फरवरी तक

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने नये कार्यक्रम समावेष करने के दिये निर्देष

कार्यक्रमों के संबंध में पूर्ण विवरण सहित ब्रोषर तैयार करें


जैसलमेर 16 जनवरी/देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत ’’ मरु महोत्सव - 2016 ’’ आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।

मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को द्वितीय बैठक जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इससे संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई और विभिन्न प्रायोजकों, विभागों तथा पर्यटन विकास के क्षेत्रो से जुड़े लोगों को दायित्व सौंपे जाने के बारे में भी समीक्षा की गई।

बैठक में सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, उपसभापति रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह , उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आनन्द, उपसमादेष्टा सीमा सुरक्षा बल नितिन कुमार चोबे, होटल एवं पर्यटन यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें ।

नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव

जिला कलक्टर षर्मा ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बार मरु महोत्सव में साईकिल रैली यूथ क्लब के सहयोग के साथ ही सम रिसोर्ट संगठन के सहयोग से कार एवं जीप रैली तथा बाईक रैली के आयोजन किया जाये। उन्हांेने सहायक निदेषक को निर्देष दिये कि वे सिटी पार्क में फिल्म फेस्टीवल की भी व्यव्स्था के लिए पूरी तैयारी करावें एवं ऐसे आयोजकों से बात करके कितने बजट की आवष्यकता रहेगी यह भी जानकारी लें।

उन्होंने नगर परिषद सभापति को मरु महोत्सव के दौरान हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कराने के साथ ही नगर को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनानें की आवष्यकता जताई। उन्होंने तीनों ही दिवस आयोजित होनी वाली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय ख्यातनाम कलाकारों को भी षामिल करने के साथ ही गजल एवं ष्षायरी के कार्यक्रम भी आयोजित कराने की सलाह दी।

बहुआयामी आकर्षण जगाएं

जिला कलक्टर षर्मा ने सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिये कि मरु महोत्सव के तीनों ही दिवस जो ईवेंट कराये जाते है उसके इतिहास के बारे मे संक्षिप्त विवरण लिखकर के एक रंगीन फोटो ग्राप्स सहित ब्रोषर छपवावें एवं उसको वितरित करावें ताकि लोगों को इन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी पूर्व में हो।

जिला कलक्टर षर्मा ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने और सभी प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न विधाओं में दक्ष विशेषज्ञों का पैनल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट और पारदर्शी होनी चाहिएं। उन्होंने निर्णायकों का पैनल भी मौके पर ही लाॅटरी के माध्यम से करने के साथ ही निर्णय में पूर्ण पारदर्षिता हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जायें । उन्होंने हाॅटल व्यवसाइयों एवं रिसोर्ट धारकों को भी पूरा सहयोग देने की आवष्यकता जताई।

मरु महोत्सव का आगाज गडसीसर लेक से

बैठक में बताया गया कि मरु महोत्सव का शुभारंभ 20 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा तथा 21 फरवरी के कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम एवं डेडांसर मैदान में होंगे एवं मरू महोत्सव का समापन 22 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री, ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के बीच-बीच में आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी होगा।

इसी प्रकार मरु महोत्सव के अंतिम दिन कुलधरा एवं खाभा में भ्रमण के साथ ही सम में रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पण्ड्या ने मरु महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों एवं तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा भी जोरो शोरो से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया है।

---000---