जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने दामोदरा पंचायत में रात्रि चैपाल में सुने अभाव-अभियोग
पाक विस्थापितों के लिए वरदान साबित हुई चैपाल, मिलेंगे आवासीय पटटे
जैसलमेर 16 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने ग्राम पंचायत दामोदरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देष मौके पर ही प्रदान किए। उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए गांव में शौचालय की जानकारी ली तो बताया कि गांव मंे कुल 522 परिवार है जिसमें से 280 घरों में शौचालय बने हुए है तथा 240 घरों में अभी भी शौचालय नही बने है।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि यह एक चिन्तिनिय एवं शर्मसार स्थिति है। उन्होंने सरपंच श्रीमती संगीता से कहा कि जो 240 शौचालय स्वीकृत हुए है उन सभी के वहां फरवरी माह के अंत तक शौचालय का निर्माण करावें एवं इस पंचायत को खुलें में शौच से मुक्ति दिलावें। उन्होंने ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बिमारियों से भी अवगत कराया एवं ग्रामीणांे से आहवान किया कि वे अपने जीवन की आवष्यकता समझतें हुए एवं महिलाओं की आन- बान एवं शान व सुरक्षा के लिए अपने घरों में शौचालय का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें एवं उसका उपयोग भी लेेंवे।
रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी जयसिंह , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई , तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, सरपंच श्रीमती संगीता के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पेयजल ,विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा ,षिक्षा ,राषन इत्यादि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। रात्रि चैपाल में दामोदरा में रहने वाले पाक विस्थापित जवरा राम ने आबादी आवासीय पटटा दिलाने की मांग के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने उसकी फरियाद को संवेदनषीलता सें सुनते हुए मौके पर ही विकास अधिकारी एवं सरपंच को निर्देष दियंे कि वे शीध्र ही कार्यवाही करके इन दोनो परिवारों को आवासीय पटटा जारी कर दें। इस प्रकार इन परिवारों के लिए रात्रि चैपाल वरदान साबित हुई ।
रात्रि चैपाल के दौरान राण सिंह की ढाणी एवं नरसिंह की ढाणी के वासिन्दों ने ढाणी को विद्युत कनेक्षन से जोडने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये। इस संबंध मंे अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि इन दोनांे ढाणियों को दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में विद्युत कनेक्षन से जोड देंगे । इसी प्रकार चैपाल में भीलों के वास व मेघवालों की ढाणी, गंगा राम की ढाणी जीएलआर को पाईप लाईन से जोडने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किये गये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधीक्षण अभियन्ता जलदाय से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच करके इसको जोडने की कार्यवाही की जाएगी।
रात्रि चैपाल के दौरान प्रधानाचार्य उगम दान बीठू ने सीनियर माध्यमिक विधालय ने नये कक्षाकक्ष निर्माण की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के माध्यम से एक कक्षा कक्ष निर्माण कराने के साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे रमसा में शीध्र ही अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण करावें। रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे सोमवार को माडा योजना में दामोदरा में पषु चिकित्सा स्वास्थ्य कैम्प रखके बीमार पषुओं का उपचार करावें। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की मांग पर अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे दामोदरा में बालिका विद्यालय के लियें प्रस्ताव तैयार कर भेंजे।
योजनाओं की दी जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय ए.आर.चैधरी ,विद्युत एस.एल.सुखाड़िया , उपनिदेषक कृषि विस्तार ,राधेष्याम नारवाल ,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ,श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण , प्रर्वतन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी , स्वच्छता के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता, जिला षिक्षा अधिकारी मा. हरिप्रकाष डिण्डौर, ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें