शनिवार, 16 जनवरी 2016

डाबी दुष्‍कर्म प्रकरण : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी गठित

डाबी दुष्‍कर्म प्रकरण : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी गठित
कोटा. डाबी थाना क्षेत्र के ग्राम पटवाडि़या की दुष्कर्म पीडि़ता 8 वर्षीय बालिका को उपचार के लिए समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं करने का मामला उजागर होते ही शनिवार को महिला आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए संज्ञान लिया।



उन्होंने चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक को डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वयंसेवी संस्थाओं की 5 सदस्यीय अलग से कमेटी गठित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। सीएमएचओ को भी इस मामले में फटकार लगाई है। इधर जेके लोन अस्पताल अधीक्षक ने तीन डॉक्टरों की एक जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी दो दिन में रिपोर्ट पेश करेगी।



महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि  समाचार प्रकाशित होते ही उन्होंने पहले तो कोटा के सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव से बात की। उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों में अस्पतालों में भी यदि ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पुलिस थानों की तरह पीडि़तों को चक्कर कटवाए जाएंगे तो इलाज कैसे होगा।



स्वयंसेवी संस्थाओं की कमेटी बनाई
शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं की एक 5 सदस्यीय कमेटी अलग से गठित की है।


इन डॉक्टरों की बनाई कमेटी

इधर जे.के. लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. गुलाटी ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है। उनसे मामले में जांच करने को कहा गया है। कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।







कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मामला उजागर होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को जे.के. लोन अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें