गुरुवार, 14 जनवरी 2016

नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री की पत्नी बनी इंफोसिस की डायरेक्टर, नियुक्ति को लेकर छिड़ी बहस



नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री की पत्नी बनी इंफोसिस की डायरेक्टर, नियुक्ति को लेकर छिड़ी बहस

सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को डॉ. पुनीता सिंहा को अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। डॉ. पुनीता केंद्र में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिंहा की पत्नी है।



उनकी नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि डॉ पुनीता मोदी सरकार में मंत्री की पत्नी है इसलिए उन्हें यह पद मिला है। वहीं कुछ लोगों ने इसे हित के टकराव का मामला बताया है।







53 साल की पुनीता अमेरिका में कई शीर्ष फर्मों के साथ काम कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय और उभरते बाजार में फंड मैनेजमेंट का उन्हें 25 वर्ष से अधिक का अनुभव है।



इसके साथ ही वे एसएकेएस माइक्रो फाइनेंस और शोमा लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों के बोर्ड में सेवाएं दे चुकी हैं।

बाड़मेर घर-घर गुजेंगी स्वास्थ्य किलकारी :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर घर-घर गुजेंगी स्वास्थ्य किलकारी :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा गर्भवती

महिलाओ एवं नवजात शिशुओ की स्वास्थ्य सेवाओ को समयबद्ध सुनिश्चित किये

जाने हेतु राज्य के दस हाई प्रायोरिटी जिलो में किलकारी तथा जिले में

आशाओ की दक्षता और अधिक बढाने के लिए उनके अभिरुचि विषयों पर प्रशिक्षण

देने हेतु मोबाईल एकेडमी एप्लीकेशन को राज्य में दिनांक 15 जनवरी 2016 को

लोंच किया जा रहा है जिसमे बाड़मेर जिला शामिल है |


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिह बिस्ट ने बताया

की गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओ की स्वास्थ्य सेवाओ से सम्बंधित वॉयस

मेसेज को पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर दर्ज लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर

गर्भकाल के चोथे माह से प्रत्येक सप्ताह एक वॉयस मेसेज एवं शिशु की आयु 1

वर्ष होने तक अर्थात गर्भकाल के चोथे माह से 18 माह तक कुल 72 मेसेज

प्राप्त होंगे | डॉ बिस्ट ने बताया की लाभार्थी को मिलने वाला वॉयस मेसेज

उसके प्रसव काल एएनसी, प्रसव, प्रसवोतर, एचबीएनसी, परिवार कल्याण तथा

शिशु के पूर्ण टीकाकरण किये जाने तक वॉयस मेसेज प्राप्त होंगे | जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओ

के संबंध में प्राप्त होने वाले वॉयस मेसेज के बारे में जागरूक होने की

आवश्यकता है इस हेतु लाभार्थी को पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड मोबाईल

नम्बर को लाभार्थी नहीं बदले साथ ही उसे गर्भकाल से लेकर शिशु की आयु 12

माह होने तक हमेशा चालू रखने का प्रयास करे | राकेश भाटी ने बताया की

गर्भवती महिला के पास 0124-3309999 इस नम्बर से फोन आयेगा अत: लाभार्थी

इस नम्बर को सेव करके रखे, अगर किसी कारण से महीला फोन नही उठा सकी तो उस

दिन में 3 बार और काल आएगा जिससे आप जानकारी ले सकते है |




मोबाइल एकेडमी एप्लीकेशन से आशा करेगी सर्टिफिकेट कोर्स
भारत सरकार द्वारा मोबाइल एकेडमी के माध्यम से जिले में कार्यरत प्रत्येक

आशा की कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु एक विशेष प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन

तेयार की गई जिसके माध्यम से जिले के आशा सॉफ्ट में पंजीक्रत आशाओ के

मोबाईल नम्बर के माध्यम से यह प्रशिक्षण आशाओ द्वारा पूरा किया जायेगा |

यह प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात आशाओ के आत्म विश्वास में वर्दी होने

के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एक

सर्टिफिकेट भी जारी किया जायेगा | राकेश भाटी ने बताया की मोबाइल एकेडमी

एप्लीकेशन जिले में 15 जनवरी 16 से प्रारम्भ किया जायेगा, जिले की आशा

सॉफ्ट पर पंजीक्रत आशाओ के मोबाईल नम्बर के माध्यम से ही यह प्रशिक्षण

पूर्ण किया जा सकेगा, किसी अन्य मोबाईल नम्बर से यह प्रशिक्षण पूर्ण नही

किया जा सकेगा | आशा द्वारा मोबाइल एकेडमी एप्लीकेशन में प्रशिक्षण हेतु

रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1704 पर डायल कर किया जा सकेगा |

भाटी ने बताया की मोबाइल एकेडमी प्रशिक्षण एप्लीकेशन में कुल 11 चेप्टर

तथा जिनके 4 लेसन अर्थात कुल 44 लेसन होंगे, यह प्रशिक्षण आशा द्वारा कुल

240 मिनिट अर्थात 4 घंटे की अवधि में कही भी और किसी भी समय पूरा किया जा

सकता है, प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक आशा को 50 प्रतिशत

अथवा उससे अधिक अंक लाने पर ही आशा सहयोगिनी को सर्टिफिकेट दिया जायेगा |

जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2016 ’’ - 20 से 22 फरवरी तक



जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2016 ’’ - 20 से 22 फरवरी तक
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश, रोचक बनाए मरु महोत्सव को



जैसलमेर, 14 जनवरी/ देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत ’’ मरु महोत्सव - 2016 ’’ आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।

मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इससे संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई और विभिन्न प्रायोजकों, विभागों तथा पर्यटन विकास के क्षेत्रो से जुड़े लोगों को दायित्व सौंपे गए।

बैठक में ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आनन्द, विंग कमाण्डर एस.अय्यर, उपसमादेष्टा सीमा सुरक्षा बल नितिन कुमार चोबे, होटल एवं यवसाय से जुडे उपेन्द्र सिंह राठोड, रधुवीर सिंह भाटी सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटल्स के प्रतिनिधियों, पर्यटन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों, आदि ने हिस्सा लिया।

नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आए, उसे भरपूर आनंद और आत्मतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे। इसके लिए मरु संस्कृति से परिपूर्ण आंचलिक रंगों का भी बेहतर समावेश हो तथा स्थानीय लोगों एवं आने वाले सैलानियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो।

बहुआयामी आकर्षण जगाएं

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं महोत्सव आयोजन से संबद्धजनों से कहा कि वे मरु महोत्सव की गरिमा और गौरव के अनुरूप इस आयोजन को ऐसा बहुआयामी आकर्षण प्रदान करें कि सभी को यह महसूस हो कि यह उनका अपना आयोजन है। इस भावना को साकार करने के लिए पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ हरसंभव प्रयासों में जुटना होगा।

जिला कलक्टर षर्मा ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने और सभी प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न विधाओं में दक्ष विशेषज्ञों का पैनल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट और पारदर्शी होनी चाहिएं।

मरु महोत्सव का आगाज गडसीसर लेक से

बैठक में बताया गया कि मरु महोत्सव का शुभारंभ 20 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा तथा 21 फरवरी के कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम एवं डेडांसर मैदान में होंगे एवं मरू महोत्सव का समापन 22 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री, ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के बीच-बीच में आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी होगा।

इसी प्रकार मरु महोत्सव के अंतिम दिन कुलधरा एवं खाभा में भ्रमण के साथ ही सम में रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पण्ड्या ने मरु महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों एवं तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा भी जोरो शोरो से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया है।

सभी विभाग जुट जाएं तैयारियों में

इसके साथ ही उन्होेंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे के सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें।---000---

अजमेर जनसुनवाई एवं सतर्कता की बैठक सम्पन्न



जनसुनवाई एवं सतर्कता की बैठक सम्पन्न
अजमेर 14 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्ष्ता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी तथा ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत उपस्थित थे। जनसुनवाई के प्रकरणों के त्वरित समाधान के अन्तर्गत जिला कलक्टर ने गोगुन्दा में सड़क की मरम्मत करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार डाली देवी के बाड़े को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देर्शित किया गया। इस दौरान प्राप्त 14 नए प्रकरणों को दर्ज कर निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को अग्रषित किए गए।

-- और चन्दनदास मुस्करा उठा

जनवरी माह का द्वितीय गुरूवार, अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र के बाहर सुबह की गुनगुनी धुप में स्वयं को तापता ट्राईसाइकिल में बैठा चन्दनदास हाथ में कुछ कागज लिये जनसुनवाई तथा सतर्कता की बैठक का इन्तजार कर रहा था। उसके साथ आए उसके भाई मुकेश ने ट्राईसाइकिल को सहारा देकर अटल सेवा केन्द्र में प्रवेश करवा दिया। नियत समय पर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक आई और एक पल रूककर चन्दनदास की तरफ देखा तो उसे एक आश्वासन भरी दृष्टि के साथ विश्वास हुआ कि मैं आज अपने परिवार के लिए सहारा बन पाऊंगा।

फरियादियों के क्रम में जब चन्दनदास की बारी आई तो उसके सहयोगी ने प्रार्थना पत्रा से जुड़े कागज जन सुनवाई के पटल पर रख दिए। उपस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने प्रकरण में प्रगति की रिपोर्ट के लिए अजमेर नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता से मांगी। श्री रलावता ने बताया कि प्रकरण की कार्यवाही की जाकर चन्दनदास को डेयरी बूथ लगाकर रोजगार प्राप्त करने के लिए हजारी बाग मोड़ से भगवानगंज जाने वाले रास्ते के अन्तिम छोर पर डेयरी बूथ के लिए जगह आंवटित कर दी। जन सुनवाई में ट्राईसाइकिल पर बैठे चन्दनदास को एकबारगी कुछ समझ में नहीं आया कुछ पल बाद उसको जब डेयरी बूथ के लिए स्थान आंवटन की खुशखबरी समझ में आई तो उसकी खुशी से झूमता चेहरा देखकर उपस्थित फरियादी और अधिकारी ताली बजाकर उसकी खुशी में शरीक हुए।

चन्दनदास पुत्रा चरणदास हजारी बाग में भगवानगंज पुलिस चैकी के सामने निवासरत है और परिवार का सहारा बनने के लिए स्थाई रोजगार की अभिलाषा में कलेक्ट्रेट में आया। आज जब जनसुनवाई के माध्यम से उसको जगह आंवटित हुई तो उसका मुस्कुराता चेहरा सबके जेहन में बस गया।




मकर सक्रांति को मिली खुशी

शिक्षा विभाग से सेवा निवृत आवत तोलानी को 1998 के पुर्नरक्षित वेतनमान के लिए लगभग 18 वर्ष लम्बा इंतजार करना पड़ा आज मकर संक्राति पर जनसुनवाई में सतर्कता के प्रकरणों में जब आवत तोलानी का नाम पुकारा गया और शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि तोलानी को उनके पुर्नरक्षित वेतनमान का भुगतान कर दिया गया है। पर अफसोस आवत तोलानी दुर्घटना के शिकार होने के कारण जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हो सके। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सतर्कता सेक्सन के अशोक गोयल को तोलानी से बात करने को कहा उन्होंने बात कि तो तोलानी के खुशी के मारे शब्द नहीं निकल रहे थे। जिसे प्राप्त करने के लिए तोलानी ने अपने विभाग के हर दरवाजे को खटखटाया। सतर्कता ने आज देवदूत की तरह उनकी आशाओं को पूर्ण कर दिया।

कुसुम जी रकम से करवायगी कुल्हे का ईलाज

इसी प्रकार एकल महिला कुसुम शर्मा जो कि दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो गई थी। उनके 10 वर्ष के चयनित वेतनमान का एरियर सन् 2000 से नहीं मिल रहा था। सतर्कता में प्रकरण दर्ज होने पर शिक्षा विभाग के द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुए आज बताया कि उनको एरियर का भुगतान कर दिया है। यह बात कुसुम शर्मा से फोन करके तस्दीक की गई तो उन्होंने बताया कि मकर संक्राति के अवसर पर उनकों प्राप्त हुई खुशी को वह अपने तक सीमित नहीं रख पा रही इस समय सबका मुंह मीठा करवाने के लिए मिठाई लेने बाजार गई हुई हूं। जब उनसे इस रकम के उपयोग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया के उनका कुल्हा गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और आॅपरेशन करवाना पड़ा था। यह रकम उसके ईलाज में काम आएगी।

दो स्थानीय अवकाश घोषित
अजमेर 14 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने एक आदेश जारी कर सम्पूर्ण जिले में वर्ष 2016 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। आदेश के तहत 13 अप्रेल 2016 बुधवार को उर्स मेला तथा 11 नवम्बर 2016 शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला का सथानीय अवकाश अजमेर जिले में रहेगा।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी 17 तक अजमेर में
अजमेर 14 जनवरी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल 15 से 17 जनवरी तक अजमेर में रहकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगी। उनका 18 जनवरी को प्रातः जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

नौ दिवसीय संभागीय अमृता हाट का आयोजन 26 जनवरी से
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने दिए प्रभावी विपणन के निर्देश

अजमेर 14 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने गुरूवार को कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रभावी विपणन के द्वारा महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक अमृता हाट बाजार का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य के सभी जिलों के 107 स्वयं सहायता समूहों द्वारा उप्पादित बेहतरीन वस्तुओं को ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा भुसावर का आचार, ब्यावर की तिल पट्टी, कोटा की डोरिया साड़ी, आरातारी, मूंग पापड़, आर्टिफिशीयल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेन्टस्, साज सज्जा के सामान, मुरब्बा, टेरीकोटा, नेट साड़ी, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, बाड़मेरी प्रिन्ट, चद्दरे, पेजवर्क, खमाणिया वर्क, साड़ी और पूजा थाली को अजमेर के निवासियों के लिए एक छत के निचे उपलब्ध करवाया जाएगा। इनके द्वारा उप्पादित उत्तम गुणवत्ता की वस्तुए बाजार से कम दरों पर विक्रय की जाएगी।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से बैंक द्वारा ऋृण उपलब्ध करवाने के लिए हाट में मार्गदर्शी बैंक द्वारा काउंटर लगाया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती कुमुदनी, महिला अधिकारिता के कार्यक्रम अधिकारी श्री नितेश यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी उपस्थित थे।

जालोर की खबरें ,जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर की खबरें ,जालोर जिले से आज की खबरें 

राज्य मंत्राी चैधरी शुक्रवार को भाण्डवपुर आयेंगे

जालोर 14 जनवरी -राज्य के राजस्व राज्य मंत्राी अमराराम चैधरी 15 जनवरी को भाण्डवपुर आयेंगे जहां वे गुरू सप्तमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास व देवस्थान राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर वाया बावतरा होते हुए दोपहर 12 बजे सायला तहसील के भाण्डवपुर पहुंचंेगे जहां वे श्री भाण्डवपुर तीर्थ गुरू सप्तमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न
जालोर 14 जनवरी -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रमसा के तहत सिविल शाखा में चल रहे कार्यो की ब्लाॅकवार समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को निर्देश दिये कि वे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यो पर बारीकी से निगरानी रखे तथा इन निर्माण कार्यो में ठेकेदार या तकनीकी अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये तथा लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित ठेकेदार व संस्था प्रधान पर कार्यवाही की जाये। इन मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए इन्हें उच्च प्राथमिकता में रखा जाये। बालिका छात्रावास व माॅडल स्कूल के निर्माण सम्बन्धी कार्यो को यथाशीघ्र पूरा किया जाये। अगर इन कार्यो कें भूमि सम्बन्धी समस्या आ रही हैं तो सम्बन्धित अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाये। इस अवसर पर उन्होंने रमसा के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता के पद के रिक्त रहते आने वाली समस्याओं का निराकरण करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को रमसा का अतिरिक्त प्रभार देने के निर्देश दिये।
उन्हांेने चरण पादुका योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजनान्तर्गत बिना जूतों के विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जूते उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने शीतकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर जूडो व कराटे में कोई बालिका प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं तो उसकी भविष्य की संभावना उज्जवल हो जाती हैं इसलिए इस विषय में गंभीरता बरती जाये। उन्होंने डाईट के प्रधानाचार्य को प्रशिक्षण के कार्य में गति लाने के लिए कहा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि जसवन्तपुरा, उम्मेदपुरा व आहोर के तीन शारदे बालिका छात्रावास निर्माणाधीन हैं वही देवपुरा (रानीवाडा) के छात्रावास के लिए विधायक कोष से राशि की मांग की गई हैं तथा राशि उपलब्ध होते हुए कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले मे कुल 37 विद्यालय परिसर रिक्त हुए हैं जिनमें से 4 विद्यालय परिसरों को अन्य विभागों को किराये पर दिया गया हैं। बैठक में जिले में संचालित 274 आदर्श विद्यालय, शाला दर्पण, ट्रांसपोर्ट वाउचर सुविधा, साईकिल वितरण, मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना सहित रमसा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
सम्पर्क समाधान के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें -डाॅ. सोनीजालोर 14 जनवरी -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में मुख्यमंत्राी द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों को उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि माह के प्रथम गुरूवार को ब्लाॅक स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में ऐसे मामले जिनका राज्य स्तर पर समाधान किया जाना हैं उन्हें हर परिस्थिति में शुक्रवार सायं तक उच्च स्तर पर भिजवाना सुनिश्चित करें ।
शिविर में डाॅ. सोनी ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना, भामाशाह सीडिंग के विषय के बारे में कहा कि यह राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकतओं में हैं। इनसे सम्बन्धित जानकारी पंचायत की साधारण सभा की बैठकों में जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करवाये। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 18 जनवरी को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जागरूकता के लिए रथ यात्रा रवाना होगी जो चयनित 51 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में जिले में कुल 37 करोड की राशि भामाशाहों द्वारा प्राप्त की जानी हैं इसलिए अधिकारी स्थानीय भामाशाहों से सम्पर्क बनाकर उन्हें इस अभियान की जानकारी देकर प्रोत्साहित करे।
उन्होंने अधिकारियों को रात्रि चैपाल, रात्रि विश्राम व यात्राओं से सम्बन्धित अपने लक्ष्यों को यथाशीघ्र तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नीति सम्बन्धित मामले, सर्विस मेटर, स्थानान्तरण, कोर्ट में लम्बित विभिन्न मामलों को सम्पर्क में दर्ज नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी कार्यालय से प्राप्त सभी प्रकरणों को 7 दिवस में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। बैठक में सतर्कता सम्बन्धित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने माण्डवला में हाल ही में 300 बीमा भूमि पर हटाये गये अतिक्रमण के लिए सायला तहसीलदार, माण्डवला पटवारी व पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया वही उन्होंने कार्यवाहक तहसीलदार ममता लहुआ द्वारा कम समय में अधिकतम सम्पर्क प्रकरणों का मय प्रमाण पत्रा निस्तारण करने के लिए भी धन्यवाद दिया।
शिविर के दौरान सतर्कता समिति में 12 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें मौके पर 6 का निस्तारण किया गया इसी प्रकार सम्पर्क समाधान में 21 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 5 का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरीसहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
मकर संक्रान्ति पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 23 दिसम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले मेें मकर संक्रान्ति के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 15 जनवरी को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 15 जनवरी को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें । उन्होंने पर्व पर कानून एवं व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया हैं।
----000---
सामूहिक विवाह आयोजन को प्रोत्साहन देने के सम्बन्ध में बैठक आयोजितजालोर 14 जनवरी - सामूहिक विवाह आयोजन को प्रोत्साहन देने के सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सामाजिक संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें सामूहिक विवाह अनुदान योजना की जानकारी दी गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक सोमेश्वर देवडा ने सामूहिक विवाह आयोजन से समाज को होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह आयोजन के लिए सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सूर्यप्रकाश ने सामूहिक विवाह अनुदान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में आयोजनकर्ता संस्था को 10 जोडे या अधिक जोडे के सामूहिक विवाह के आयोजन पर विभाग द्वारा प्रति जोडा 12 हजार 500 रूपयों का अनुदान दिया जायेगा जिसमें से 2500 रूपये आयोजनकर्ता संस्था को एवं 10 हजार रूपये वधु के नाम से प्रति जोडे को सावधि राशि जमा करवाई जाती हैं। इस प्रकार योजना में न केवल आयोजनकर्ता संस्था एवं समाज को अनुदान दिया जाता हैं बल्कि वधु के आर्थिक सशक्तिकरण को बढावा दिया जाता हैं ।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आयोजनकर्ता संस्था जिला कलक्टर या कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता को निर्धारित प्रारूप में विवाह के एक दिन पूर्व आवेदन कर सकती हैं तथा योजना की अधिक जानकारी जिला कलक्टर कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग या वेबसाईट ूबकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर भी प्राप्त की जा सकती हैं।
---000---
 

बाड़मेर समाचार डायरी। आज की बाड़मेर जिले से सरकारी खबरें

बाड़मेर समाचार डायरी। आज की बाड़मेर जिले से सरकारी खबरें 
पशु कल्याण पखवाडा 31 जनवरी तक
बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जाएगा। इस पखवाडे के दौरान जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जाग्रत करने की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि पखवाडे के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में बांझ निवारण, पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाभान्वित करने के साथ ही शिविरों में पशुपालकों एवं गौशालाओं के पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है। इसी तरह संयुक्त निदेशक जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित करेंगे कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, गौशालाओं आदि में चेतना शिविर एवं गोष्टियों तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली का आयोजन कराएगें। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जीव जन्तुओं के प्रति क्रुरता निवारण पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी तथा संबंधित विषय पर चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

उन्होने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन दोनों दिवसों में समस्त जिले में पशु पक्षियों का वध करना एवं मास आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने जिला एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संस्थाओं को भी पखवाडे के दौरान मूक पशु पक्षियों की सेवा के कार्य के लिए आगे आकर सहयोग करने का आहवान किया है।

जिला आयोजना समिति की बैठक 21 को
बाडमेर, 14 जनवरी। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 21 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी एच. एल. मालू ने बताया कि उक्त बैठक में टीएफसी, एसएफसी एवं यूटीएफ योजना में अवशेष राशि की कार्ययोजना का अनुमोदन, एसएफसी 5 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा, जिला परिषद में संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-
पालनहारों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए

आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड की प्रति जमा कराने के निर्देश

बाडमेर, 14 जनवरी। जिले के समस्त पालनहारों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड की प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।

सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संजय सावलानी ने बताया कि भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ भामाशाह नम्बर से जोडने के निर्देश प्राप्त होने से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले पाहनहारों को बैंक पास बुक की प्रति, बच्चों के वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र के साथ साथ आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रतियां भी आवश्यक रूप से जमा करानी होगी ताकि समस्त पालनहारों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडा जा सकें।

उन्होने बताया कि जिले के पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले पालनहारों द्वारा आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति जमा कराने पर उक्त योजना की लम्बित राशि जल्द ही जमा करवा दी जाएगी।

-0-





बाडमेर,खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री भड़ाना कल बाडमेर आएगें



बाडमेर,खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री भड़ाना कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 14 जनवरी। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री हेमसिंह भड़ाना शनिवार 16 जनवरी को बाडमेर आएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री हेमसिंह भड़ाना 16 जनवरी को जोधपुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के बाद बाडमेर से सायं 5.00 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

बाडमेर तारातरा में रात्रि चौपाल जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश



बाडमेर तारातरा में रात्रि चौपाल जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश
बाडमेर, 14 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बुधवार को चौहटन तहसील के तारातरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित कर आमजन की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की।

रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल के जरिये राज्य सरकार की मंशा आमजन को विकास योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होने बताया कि विभिन्न राजकीय योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ शीघ्र व पारदर्शी रूप से वितरित किये जाने की सुनिश्चितता हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर सीडिंग शिविर प्रारम्भ किये जा रहे हैं, जिनमें अधिकाधिक सीडिंग का कार्य करवाया जाए। उन्होने बताया कि भामाशाह योजना अन्तगर्त सामाजिक सुरक्षा पेशन, नरेगा भुगतान, राशन वितरण, बीपीएल, जननी सुरक्षा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार व अन्य योजनाओं के लाभ हस्तान्तरण प्रारम्भ हो चुके हैं। इस अवसर पर उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक शौचालयों का निर्माण कराने का आह्वान किया।

तारातरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने आम जन की समस्याओ की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को हुडासर में पंाच माह से बन्द पेयजल स्त्रोत को अविलम्ब चालू कराने तथा पनोणियों का तला, ताजासर में कुंआ गहरा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने भोजासर में बन्द टयुबवेल को चालू कराने तथा सारणों को तला में जनता जल योजना के बन्द जल स्त्रोत को 30 जनवरी तक चालू कराने के निर्देश दिए।

उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता को ग्राम पंचायत तारातरा में फिडर इम्पु्रमेन्ट कार्यक्रम के तहत अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम पंचायत क्षेत्र में काफी स्थानों पर ढीले तारों की शिकायत पर विद्युत तारों को शीध्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भोमासर से रामदेरिया सडक को ठीक कराने तथा सियागों की ढाणी से सोडियार ग्राम पंचायत तक सडक निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

-0-

जैसलमेर खबरनामा। जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

 जैसलमेर खबरनामा।  जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 
पंचायत समिति सम व सांकडा के उचित मूल्यांे दुकानदारों की बैठक 16 जनवरी व 18 जनवरी को

जैसलमेर 14 जनवरी/खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सीडिंग कार्य को बेहतर ढंग से गति प्रदान करने के लिए पंचायत समिति सम के उचित मूल्यों दुकानदारों की बैठक 16 जनवरी षनिवार को पंचायत समिति सम सभागार में प्रातः 11 बजे रखी गई है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकडा के उचित मूल्यों दुकानदारों की बैठक 18 जनवरी सोमवार को सांकडा पंचायत समिति सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने एक बैठक सूचना जारी कर इस पंचायत समिति सम व सांकडा क्षेत्र के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि वे अपने साथ में अपना युनिट रजिस्टर जिसमें 14 काॅलम वाली समस्त सूचनाओं को लेकर मिटिंग में उपस्थित होंवे। युनिट रजिस्टर ग्राम सेवक व पटवारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं विकास अधकारी से द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो। एण्ड-टू-एण्ड कम्प्यूटराईजेषन के तहत समस्त उचित मूल्य दुकानदार अपने.-अपने दुकानवार युनिट रजिस्टर विषुद्ध सूचनाओं सहित बैठक में आवष्यक रुप से भाग लेना सुनिष्चित करावें।

-अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने ग्राम पंचायत जालोडा पोकरणा में की जनसुनवाई

ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग



जैसलमेर 14 जनवरी/भागीरथ षर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ने बुधवार को सांय ग्राम पंचायत जालोडा पोकरना के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निस्तारण करने के निर्देष दिये। इस जनसुनवाई में विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, नायब तहसीलदार आई दान सिंह, के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम वासियों द्वारा मुख्य रूप से पंचायत मुख्यालय पर षिक्षा स्तर को क्रमोन्नत करनें, विद्धुत व्यवस्था सुधारन,ें पीनें के पानी की व्यवस्था सुचारु कराने, ए0एन0एम नियुक्त करनें तथा ग्रेवल सडक डामरीकरण आदि समस्याओं के सबंध में लिखित प्रार्थना पत्र सरपंच रषीद खां के माध्यम से प्रस्तुत किए गये। प्रभारी एडोप्टर की और से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा ग्राम सेंवक के माध्यम से प्राप्त कुल 7 प्रार्थना पत्रों का ंपजीयन किया गया विद्धुत व्यवस्था सुधार करनें तथा घरेलू केबल कनेक्षन की केबल बदलनें सबंधी प्रार्थना पत्रों के सबंध में मौका मुआयना कर यथा षीघ्र समाधान करनें का विष्वास दिलाया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ष्षर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि वे सरकारी नलकूप की लाईन जो चैक है उसको सही करवाके 10 दिन मे चालू करने की व्यवस्था करे। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि उनके द्वारा जो समस्याएं पेष की गई है उस पर आवष्यक कार्यवाही होगी। सरंपच ने जिला प्रषासन का रात्रि चैपाल रखने के प्रति आभार जताया।

---000---



भामाषाह योजना के अन्तर्गत सिडिग कार्य की समीक्षा
जैसलमेर 14 जनवरी/राज्य सरकार द्वारा जिले मे भामाषाह योजना का कार्य चल रहा है जिसके अन्तर्गत जिला प्रषासन द्वारा ग्राम पंचायत वाईज भामाषाह सिडिग षिविरों का आयोजन किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा द्वारा समीक्षा करने पर पाया गया कि भामाषाह सिडिग षिविर मे आम जनता नही पहुच रहें है जिसके कारण भामाषाह का नामाकंन व आधार का नामांकन कार्य नही हो पा रहा है इसके लिए षर्मा द्वारा संबंधित विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं उपखण्ड अधिकारीयों को निर्देष दिये है कि भामाषाह षिविर सिडिग का निरीक्षण करे तथा अपने अधीन कर्मचारियों को षिविर स्थल पर उपस्थित रहने हेतू पांबध करें तथा जन प्रतिनिधीयों को भी उक्त षिवीर पर उपस्थित होने के लिए निवेदन करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सांख्यिकी को निर्देष दिये िकवे ई मित्र संचालकों को समय पर अटल सेवा केन्द्र मे उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करावें।उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि ग्राम सेवक एवं पटवारियों को पाबन्द करे कि वे षिविर स्थल पर बचे हुए षेष व्यक्ति जिन्होने अभी तक आधार व भामाषाह का नामाकंन नही करवाया है वे उक्त स्थल पर आधार का नामाकंन व भामाषाह नामाकंन करवाने के लिए लाने की व्यवस्था करावें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंषन, राषन कार्ड, नरेगा के श्रमिक, केसीसी छात्रवृृति एवं पालनहार आदि योजनाओं का भामाषाह प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक सिडिग करवानें हेतू आम जनता से अनुरोध किया आगामी दिनों में सिडिग के अभाव में किसी भी प्रकार की सुविधा नही हो सकेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये है कि भामाषाह सिडिग षिविर की प्रगति से प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाषाह नियत्रण कक्ष को उपलब्ध करवानें के निर्देष दियें गये।

समीक्षा बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी, जैसलमेर जयसिह, उपखण्ड अधिकारी पोकरण, नरेन्द्रपाल सिह षेखावत, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गर्जर, एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सम लाधुराम विष्नोई, पंचायत समिति सांकड़ा विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिला स्तरीय जनसुनवाई मे लोगो की समस्याएं सुनी गई

जैसलमेर 14 जनवरी/जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता मेें गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित हुई जिसमें उन्होंने लोगो की समस्याआंे से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं उनको धैर्य से सुना। उन्होंने लोगो को विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल मंे दर्ज किया जाकर संबंधित विभागों को आवष्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह षेखावत, उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार षर्मा, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त कलक्टर ष्षर्मा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों के बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एंव निर्देष दिये कि वे षीध्र ही बकाया प्रकरणों का निस्तारण करावें।

ष्षर्मा ने जिन विभागों मे 60 दिवस से अधिक समय से लम्बित पडे प्रकरणों को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि सर्वाेच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाही करें। जन सुनवाई के दौरान जेठू सिंह लाठी ने राजस्व भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध मे, मदन कुमार जैन ने पैतिृक प्लाॅट पर भू माफियों द्वारा किये गये कब्जे को हटाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र पेष किये इसके साथ ही अन्य लोगो ने भी अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष किए।

---000---

पल्स पोलियो अभियान 2016 का प्रथम चरण 17 जनवरी को

जैसलमेर 14 जनवरी 2016 / जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 17 जनवरी 2016 को पोलियों बूथों पर तथा 18 व 19 जनवरी 2016 को घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2016 के प्रथमद चरण के अंतर्गत नवजात षिषुओ से पांच वर्ष तक की आयु के समस्त बच्चो को पोलियों वैक्सीन की दो बंूदे पिलाई जायेगी। जिले में 17 जनवरी को पोलियो बूथों पर तथा 18 व 19 जनवरी को भ्रमणषील दलों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी।

जिला मुख्यालय पर जनजागरूकता रैली का 16 जनवरी को होगा आयोजन

डाॅ. गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के व्यापक प्रचार एवं प्रभावी जनजागरूकता हेतु जिला मुख्यालय पर दिनांक 16 जनवरी 2016 शनिवार को प्रातः 10.30 बजे जागरूकता रैली आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर आयोजित जनजागरूकता रैली में शहरी क्षैत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी, षिक्षक, आॅगनवाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनीयाॅ एवं सहायिका भाग लेंगी। पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के प्रचार हेतु आयोजित जनजागरूकता रैली गडीसर चौराहे से प्रारम्भ होकर आसनी रोड़, गौपा चौक, सदर बाजार होते हुए गांधी दर्षन हनुमान चैराहा पर जाकर सम्पन्न होगी ।

डाॅ. नायक ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिको, समाजसेवियो जनप्रतिनिधियो ,स्वयंसेवी संस्थाओ एवं आमजन से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित रैली में भाग लेकर सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।

---000---

अनुसूचित जाति, जनजाति के कृष्कों के लिए सौर उर्जा आधारित परियोजना के लिए

आवेदन की तिथि 20 जनवरी तक बढाई गई


जैसलमेर 14 जनवरी/ राधेष्याम नारवाल उपनिदेषक कृषि (वि.) जिला परिषद्, जैसलमेर ने बताया कि उद्यान आयुक्तालय की अनुपालना में सौर उर्जा आधारित पम्प परियोजना वर्ष 2014-15 के लिए एवं लक्ष्यों की प्रगति सुनिष्चित करने के लिए वर्ष 2014-15 में अनु.जाति एवं अनु.जन.जाति श्रेणी के आवेदन पत्र कम प्राप्त हुए है। इस श्रेणी के कृषकों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्व में 30 नवम्बर 2015 तक बढ़ाई गई थी, परन्तु अभी तक लक्ष्यों की प्राप्ति के अभाव में इस तिथि केा बढाकर 20 जनवरी 2016 कर दी है।

उपनिदेषक कृषि विस्तार नारवाल ने अनुुसूचित जाति जनजाति के पात्रता रखने वाले इच्छुक किसानों से आग्रह किया है कि वे सौर उर्जा आधारित पम्प परियोजना के लिए 20 जनवरी तक आवेदन पत्र कार्यालय उपनिदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर मे जमा करावें।

---000---