गुरुवार, 14 जनवरी 2016

जैसलमेर खबरनामा। जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

 जैसलमेर खबरनामा।  जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 
पंचायत समिति सम व सांकडा के उचित मूल्यांे दुकानदारों की बैठक 16 जनवरी व 18 जनवरी को

जैसलमेर 14 जनवरी/खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सीडिंग कार्य को बेहतर ढंग से गति प्रदान करने के लिए पंचायत समिति सम के उचित मूल्यों दुकानदारों की बैठक 16 जनवरी षनिवार को पंचायत समिति सम सभागार में प्रातः 11 बजे रखी गई है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकडा के उचित मूल्यों दुकानदारों की बैठक 18 जनवरी सोमवार को सांकडा पंचायत समिति सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने एक बैठक सूचना जारी कर इस पंचायत समिति सम व सांकडा क्षेत्र के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि वे अपने साथ में अपना युनिट रजिस्टर जिसमें 14 काॅलम वाली समस्त सूचनाओं को लेकर मिटिंग में उपस्थित होंवे। युनिट रजिस्टर ग्राम सेवक व पटवारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं विकास अधकारी से द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो। एण्ड-टू-एण्ड कम्प्यूटराईजेषन के तहत समस्त उचित मूल्य दुकानदार अपने.-अपने दुकानवार युनिट रजिस्टर विषुद्ध सूचनाओं सहित बैठक में आवष्यक रुप से भाग लेना सुनिष्चित करावें।

-अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने ग्राम पंचायत जालोडा पोकरणा में की जनसुनवाई

ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग



जैसलमेर 14 जनवरी/भागीरथ षर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ने बुधवार को सांय ग्राम पंचायत जालोडा पोकरना के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निस्तारण करने के निर्देष दिये। इस जनसुनवाई में विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, नायब तहसीलदार आई दान सिंह, के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम वासियों द्वारा मुख्य रूप से पंचायत मुख्यालय पर षिक्षा स्तर को क्रमोन्नत करनें, विद्धुत व्यवस्था सुधारन,ें पीनें के पानी की व्यवस्था सुचारु कराने, ए0एन0एम नियुक्त करनें तथा ग्रेवल सडक डामरीकरण आदि समस्याओं के सबंध में लिखित प्रार्थना पत्र सरपंच रषीद खां के माध्यम से प्रस्तुत किए गये। प्रभारी एडोप्टर की और से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा ग्राम सेंवक के माध्यम से प्राप्त कुल 7 प्रार्थना पत्रों का ंपजीयन किया गया विद्धुत व्यवस्था सुधार करनें तथा घरेलू केबल कनेक्षन की केबल बदलनें सबंधी प्रार्थना पत्रों के सबंध में मौका मुआयना कर यथा षीघ्र समाधान करनें का विष्वास दिलाया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ष्षर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि वे सरकारी नलकूप की लाईन जो चैक है उसको सही करवाके 10 दिन मे चालू करने की व्यवस्था करे। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि उनके द्वारा जो समस्याएं पेष की गई है उस पर आवष्यक कार्यवाही होगी। सरंपच ने जिला प्रषासन का रात्रि चैपाल रखने के प्रति आभार जताया।

---000---



भामाषाह योजना के अन्तर्गत सिडिग कार्य की समीक्षा
जैसलमेर 14 जनवरी/राज्य सरकार द्वारा जिले मे भामाषाह योजना का कार्य चल रहा है जिसके अन्तर्गत जिला प्रषासन द्वारा ग्राम पंचायत वाईज भामाषाह सिडिग षिविरों का आयोजन किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा द्वारा समीक्षा करने पर पाया गया कि भामाषाह सिडिग षिविर मे आम जनता नही पहुच रहें है जिसके कारण भामाषाह का नामाकंन व आधार का नामांकन कार्य नही हो पा रहा है इसके लिए षर्मा द्वारा संबंधित विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं उपखण्ड अधिकारीयों को निर्देष दिये है कि भामाषाह षिविर सिडिग का निरीक्षण करे तथा अपने अधीन कर्मचारियों को षिविर स्थल पर उपस्थित रहने हेतू पांबध करें तथा जन प्रतिनिधीयों को भी उक्त षिवीर पर उपस्थित होने के लिए निवेदन करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सांख्यिकी को निर्देष दिये िकवे ई मित्र संचालकों को समय पर अटल सेवा केन्द्र मे उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करावें।उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि ग्राम सेवक एवं पटवारियों को पाबन्द करे कि वे षिविर स्थल पर बचे हुए षेष व्यक्ति जिन्होने अभी तक आधार व भामाषाह का नामाकंन नही करवाया है वे उक्त स्थल पर आधार का नामाकंन व भामाषाह नामाकंन करवाने के लिए लाने की व्यवस्था करावें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंषन, राषन कार्ड, नरेगा के श्रमिक, केसीसी छात्रवृृति एवं पालनहार आदि योजनाओं का भामाषाह प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक सिडिग करवानें हेतू आम जनता से अनुरोध किया आगामी दिनों में सिडिग के अभाव में किसी भी प्रकार की सुविधा नही हो सकेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये है कि भामाषाह सिडिग षिविर की प्रगति से प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाषाह नियत्रण कक्ष को उपलब्ध करवानें के निर्देष दियें गये।

समीक्षा बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी, जैसलमेर जयसिह, उपखण्ड अधिकारी पोकरण, नरेन्द्रपाल सिह षेखावत, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गर्जर, एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सम लाधुराम विष्नोई, पंचायत समिति सांकड़ा विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिला स्तरीय जनसुनवाई मे लोगो की समस्याएं सुनी गई

जैसलमेर 14 जनवरी/जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता मेें गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित हुई जिसमें उन्होंने लोगो की समस्याआंे से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं उनको धैर्य से सुना। उन्होंने लोगो को विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल मंे दर्ज किया जाकर संबंधित विभागों को आवष्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह षेखावत, उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार षर्मा, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त कलक्टर ष्षर्मा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों के बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एंव निर्देष दिये कि वे षीध्र ही बकाया प्रकरणों का निस्तारण करावें।

ष्षर्मा ने जिन विभागों मे 60 दिवस से अधिक समय से लम्बित पडे प्रकरणों को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि सर्वाेच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाही करें। जन सुनवाई के दौरान जेठू सिंह लाठी ने राजस्व भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध मे, मदन कुमार जैन ने पैतिृक प्लाॅट पर भू माफियों द्वारा किये गये कब्जे को हटाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र पेष किये इसके साथ ही अन्य लोगो ने भी अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष किए।

---000---

पल्स पोलियो अभियान 2016 का प्रथम चरण 17 जनवरी को

जैसलमेर 14 जनवरी 2016 / जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 17 जनवरी 2016 को पोलियों बूथों पर तथा 18 व 19 जनवरी 2016 को घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2016 के प्रथमद चरण के अंतर्गत नवजात षिषुओ से पांच वर्ष तक की आयु के समस्त बच्चो को पोलियों वैक्सीन की दो बंूदे पिलाई जायेगी। जिले में 17 जनवरी को पोलियो बूथों पर तथा 18 व 19 जनवरी को भ्रमणषील दलों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी।

जिला मुख्यालय पर जनजागरूकता रैली का 16 जनवरी को होगा आयोजन

डाॅ. गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के व्यापक प्रचार एवं प्रभावी जनजागरूकता हेतु जिला मुख्यालय पर दिनांक 16 जनवरी 2016 शनिवार को प्रातः 10.30 बजे जागरूकता रैली आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर आयोजित जनजागरूकता रैली में शहरी क्षैत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी, षिक्षक, आॅगनवाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनीयाॅ एवं सहायिका भाग लेंगी। पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के प्रचार हेतु आयोजित जनजागरूकता रैली गडीसर चौराहे से प्रारम्भ होकर आसनी रोड़, गौपा चौक, सदर बाजार होते हुए गांधी दर्षन हनुमान चैराहा पर जाकर सम्पन्न होगी ।

डाॅ. नायक ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिको, समाजसेवियो जनप्रतिनिधियो ,स्वयंसेवी संस्थाओ एवं आमजन से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित रैली में भाग लेकर सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।

---000---

अनुसूचित जाति, जनजाति के कृष्कों के लिए सौर उर्जा आधारित परियोजना के लिए

आवेदन की तिथि 20 जनवरी तक बढाई गई


जैसलमेर 14 जनवरी/ राधेष्याम नारवाल उपनिदेषक कृषि (वि.) जिला परिषद्, जैसलमेर ने बताया कि उद्यान आयुक्तालय की अनुपालना में सौर उर्जा आधारित पम्प परियोजना वर्ष 2014-15 के लिए एवं लक्ष्यों की प्रगति सुनिष्चित करने के लिए वर्ष 2014-15 में अनु.जाति एवं अनु.जन.जाति श्रेणी के आवेदन पत्र कम प्राप्त हुए है। इस श्रेणी के कृषकों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्व में 30 नवम्बर 2015 तक बढ़ाई गई थी, परन्तु अभी तक लक्ष्यों की प्राप्ति के अभाव में इस तिथि केा बढाकर 20 जनवरी 2016 कर दी है।

उपनिदेषक कृषि विस्तार नारवाल ने अनुुसूचित जाति जनजाति के पात्रता रखने वाले इच्छुक किसानों से आग्रह किया है कि वे सौर उर्जा आधारित पम्प परियोजना के लिए 20 जनवरी तक आवेदन पत्र कार्यालय उपनिदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर मे जमा करावें।

---000---





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें