गुरुवार, 14 जनवरी 2016

बाड़मेर समाचार डायरी। आज की बाड़मेर जिले से सरकारी खबरें

बाड़मेर समाचार डायरी। आज की बाड़मेर जिले से सरकारी खबरें 
पशु कल्याण पखवाडा 31 जनवरी तक
बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जाएगा। इस पखवाडे के दौरान जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जाग्रत करने की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि पखवाडे के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में बांझ निवारण, पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाभान्वित करने के साथ ही शिविरों में पशुपालकों एवं गौशालाओं के पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है। इसी तरह संयुक्त निदेशक जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित करेंगे कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, गौशालाओं आदि में चेतना शिविर एवं गोष्टियों तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली का आयोजन कराएगें। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जीव जन्तुओं के प्रति क्रुरता निवारण पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी तथा संबंधित विषय पर चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

उन्होने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन दोनों दिवसों में समस्त जिले में पशु पक्षियों का वध करना एवं मास आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने जिला एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संस्थाओं को भी पखवाडे के दौरान मूक पशु पक्षियों की सेवा के कार्य के लिए आगे आकर सहयोग करने का आहवान किया है।

जिला आयोजना समिति की बैठक 21 को
बाडमेर, 14 जनवरी। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 21 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी एच. एल. मालू ने बताया कि उक्त बैठक में टीएफसी, एसएफसी एवं यूटीएफ योजना में अवशेष राशि की कार्ययोजना का अनुमोदन, एसएफसी 5 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा, जिला परिषद में संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-
पालनहारों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए

आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड की प्रति जमा कराने के निर्देश

बाडमेर, 14 जनवरी। जिले के समस्त पालनहारों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड की प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।

सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संजय सावलानी ने बताया कि भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ भामाशाह नम्बर से जोडने के निर्देश प्राप्त होने से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले पाहनहारों को बैंक पास बुक की प्रति, बच्चों के वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र के साथ साथ आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रतियां भी आवश्यक रूप से जमा करानी होगी ताकि समस्त पालनहारों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडा जा सकें।

उन्होने बताया कि जिले के पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले पालनहारों द्वारा आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति जमा कराने पर उक्त योजना की लम्बित राशि जल्द ही जमा करवा दी जाएगी।

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें