गुरुवार, 14 जनवरी 2016

बाड़मेर घर-घर गुजेंगी स्वास्थ्य किलकारी :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर घर-घर गुजेंगी स्वास्थ्य किलकारी :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा गर्भवती

महिलाओ एवं नवजात शिशुओ की स्वास्थ्य सेवाओ को समयबद्ध सुनिश्चित किये

जाने हेतु राज्य के दस हाई प्रायोरिटी जिलो में किलकारी तथा जिले में

आशाओ की दक्षता और अधिक बढाने के लिए उनके अभिरुचि विषयों पर प्रशिक्षण

देने हेतु मोबाईल एकेडमी एप्लीकेशन को राज्य में दिनांक 15 जनवरी 2016 को

लोंच किया जा रहा है जिसमे बाड़मेर जिला शामिल है |


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिह बिस्ट ने बताया

की गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओ की स्वास्थ्य सेवाओ से सम्बंधित वॉयस

मेसेज को पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर दर्ज लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर

गर्भकाल के चोथे माह से प्रत्येक सप्ताह एक वॉयस मेसेज एवं शिशु की आयु 1

वर्ष होने तक अर्थात गर्भकाल के चोथे माह से 18 माह तक कुल 72 मेसेज

प्राप्त होंगे | डॉ बिस्ट ने बताया की लाभार्थी को मिलने वाला वॉयस मेसेज

उसके प्रसव काल एएनसी, प्रसव, प्रसवोतर, एचबीएनसी, परिवार कल्याण तथा

शिशु के पूर्ण टीकाकरण किये जाने तक वॉयस मेसेज प्राप्त होंगे | जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओ

के संबंध में प्राप्त होने वाले वॉयस मेसेज के बारे में जागरूक होने की

आवश्यकता है इस हेतु लाभार्थी को पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड मोबाईल

नम्बर को लाभार्थी नहीं बदले साथ ही उसे गर्भकाल से लेकर शिशु की आयु 12

माह होने तक हमेशा चालू रखने का प्रयास करे | राकेश भाटी ने बताया की

गर्भवती महिला के पास 0124-3309999 इस नम्बर से फोन आयेगा अत: लाभार्थी

इस नम्बर को सेव करके रखे, अगर किसी कारण से महीला फोन नही उठा सकी तो उस

दिन में 3 बार और काल आएगा जिससे आप जानकारी ले सकते है |




मोबाइल एकेडमी एप्लीकेशन से आशा करेगी सर्टिफिकेट कोर्स
भारत सरकार द्वारा मोबाइल एकेडमी के माध्यम से जिले में कार्यरत प्रत्येक

आशा की कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु एक विशेष प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन

तेयार की गई जिसके माध्यम से जिले के आशा सॉफ्ट में पंजीक्रत आशाओ के

मोबाईल नम्बर के माध्यम से यह प्रशिक्षण आशाओ द्वारा पूरा किया जायेगा |

यह प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात आशाओ के आत्म विश्वास में वर्दी होने

के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एक

सर्टिफिकेट भी जारी किया जायेगा | राकेश भाटी ने बताया की मोबाइल एकेडमी

एप्लीकेशन जिले में 15 जनवरी 16 से प्रारम्भ किया जायेगा, जिले की आशा

सॉफ्ट पर पंजीक्रत आशाओ के मोबाईल नम्बर के माध्यम से ही यह प्रशिक्षण

पूर्ण किया जा सकेगा, किसी अन्य मोबाईल नम्बर से यह प्रशिक्षण पूर्ण नही

किया जा सकेगा | आशा द्वारा मोबाइल एकेडमी एप्लीकेशन में प्रशिक्षण हेतु

रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1704 पर डायल कर किया जा सकेगा |

भाटी ने बताया की मोबाइल एकेडमी प्रशिक्षण एप्लीकेशन में कुल 11 चेप्टर

तथा जिनके 4 लेसन अर्थात कुल 44 लेसन होंगे, यह प्रशिक्षण आशा द्वारा कुल

240 मिनिट अर्थात 4 घंटे की अवधि में कही भी और किसी भी समय पूरा किया जा

सकता है, प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक आशा को 50 प्रतिशत

अथवा उससे अधिक अंक लाने पर ही आशा सहयोगिनी को सर्टिफिकेट दिया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें