गुरुवार, 14 जनवरी 2016

बाडमेर तारातरा में रात्रि चौपाल जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश



बाडमेर तारातरा में रात्रि चौपाल जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश
बाडमेर, 14 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बुधवार को चौहटन तहसील के तारातरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित कर आमजन की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की।

रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल के जरिये राज्य सरकार की मंशा आमजन को विकास योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होने बताया कि विभिन्न राजकीय योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ शीघ्र व पारदर्शी रूप से वितरित किये जाने की सुनिश्चितता हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर सीडिंग शिविर प्रारम्भ किये जा रहे हैं, जिनमें अधिकाधिक सीडिंग का कार्य करवाया जाए। उन्होने बताया कि भामाशाह योजना अन्तगर्त सामाजिक सुरक्षा पेशन, नरेगा भुगतान, राशन वितरण, बीपीएल, जननी सुरक्षा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार व अन्य योजनाओं के लाभ हस्तान्तरण प्रारम्भ हो चुके हैं। इस अवसर पर उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक शौचालयों का निर्माण कराने का आह्वान किया।

तारातरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने आम जन की समस्याओ की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को हुडासर में पंाच माह से बन्द पेयजल स्त्रोत को अविलम्ब चालू कराने तथा पनोणियों का तला, ताजासर में कुंआ गहरा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने भोजासर में बन्द टयुबवेल को चालू कराने तथा सारणों को तला में जनता जल योजना के बन्द जल स्त्रोत को 30 जनवरी तक चालू कराने के निर्देश दिए।

उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता को ग्राम पंचायत तारातरा में फिडर इम्पु्रमेन्ट कार्यक्रम के तहत अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम पंचायत क्षेत्र में काफी स्थानों पर ढीले तारों की शिकायत पर विद्युत तारों को शीध्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भोमासर से रामदेरिया सडक को ठीक कराने तथा सियागों की ढाणी से सोडियार ग्राम पंचायत तक सडक निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें