जैसलमेर सतर्कता समिति में दर्ज 30 प्रकरणों मे से 12 प्रकरण निस्तारित
अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देष
जैसलमेर 14 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें समिति स्तर पर दर्ज 30 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 12 प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किये गये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे दर्ज प्रकरणों के मामले मे समय पर पालना रिपोर्ट अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें।
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह षेखावत, उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार षर्मा, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में परिवादी ओम प्रकाष पाठक का प्रकरण न्यायलय मे विचाराधीन होने के कारण समिति स्तर से हटाया गया। इसी प्रकार परिवादी आषु सिंह के मामले मे ग्रामदानी बोर्ड द्वारा कार्यवाही किये जाने के कारण, परिवादी महेन्द्र सिंह के मामले में प्रकरण राजस्व न्यायालय में दर्ज कराने के कारण समिति स्तर से निस्तारित किये गये। इसी प्रकार परिवादी उम्मेदाराम के मामले मे अतिक्रमण हटाने पर तथा पेप सिंह के मामले मे षिकायत झूठी पाये जाने पर तथा परिवादी चैन सिंह के मामले मे पंचायत को भुगतान कर दिये जाने के कारण ये प्रकरण भी निस्तारित किये गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने परिवादी महेष पुरोहित के मामले मे 7 दिवस मे विद्युत का पोल हटाने, परिवादी दवे के मामले मे आयुर्वेद अधिकारी को निदेषालय से षीध्र ही बजट मंगवाकर उसका बकाया भुगतान कराने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी अबास अली से के मामले मे मिठडीया कुंआ के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही विकास अधिकारी को करने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी ष्षैरा राम भील के मामले मे विकास अधिकारी को सही जांच करने तथा जुझांर सिंह के मामले मे जिस मेट ने गलत काम किया है उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बताया कि जिले मे कानून एवं सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रण मे है। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने समिति स्तर पर दर्ज प्रकरणांे पर समय सीमा मे कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई ।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने उनके विभाग से संबंधित दर्ज प्रकरणों के मामले में अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया।