बाड़मेर गंभीर रोगी बनेंगे बीपीएल,फाइल नहीं मिले तो दर्ज कराए मामला
बाड़मेर,14 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याआंे के समाधान के साथ कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान गंभीर रोगियांे के मामलांे मंे उनको बीपीएल चयनित करवाकर राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। वहीं नगर परिषद के निर्माण संबंधित प्रकरण मंे पत्रावली नहीं मिलने की स्थिति मंे एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं एएसपी विपिन शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि जन सुनवाई मंे आने वाले प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्यवाही कर आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाई जाए। इस दौरान आंबेडकर कालोनी निवासी भगवानदास, कुछ समय पूर्व गैस त्रासदी के शिकार हुए मुकेश पुत्र लालचंद सोनी ने अपने भाई गोविन्द के इलाज के लिए बीपीएल परिवार मंे चयनित करने का निवेदन किया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियांे को इस आशय का पत्र उपखंड अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए गए कि इनका बीपीएल संबंधित प्रस्ताव आगामी बैठक मंे पारित करवा लिया जाएगा। इसके आधार पर उपखंड अधिकारी को इन परिवारांे का बीपीएल मंे चयन करने के निर्देश दिए गए,ताकि गंभीर बीमारी के रोगियांे का निःशुल्क इलाज हो सके। सतर्कता समिति मंे दर्ज गांधी नगर नाला संबंधित प्रकरण मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि आगामी जन सुनवाई से पूर्व इसके स्थाई समाधान के बारे मंे विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। उन्होंने नाले मंे पोलीथिन की रोकथाम को प्लास्टिक की जाली लगाने के निर्देश दिए। नगर परिषद के अधिकारियांे ने बताया कि इस नाले की नियमित रूप से सफाई करवाई जा रही है। मौजूदा समय मंे इस नाले से किसी तरह की समस्या नहीं है। इसी तरह गिराब क्षेत्र मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मृत व्यक्ति के नाम से भुगतान उठाने के मामले मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि इस संबंध मंे तत्कालीन सरपंच,ग्रामसेवक, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य दोषियांे के खिलाफ गिराब पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया जा चुका है। इस पर इस प्रकरण को सतर्कता समिति से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई मंे नाथाणियो की ढाणी मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्धारित स्थान से दूसरे स्थान पर निर्मित होने के मामले मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आगामी बैठक मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र मंे दुकान हस्तांतरण, आंबेडकर कालोनी मंे अतिक्रमण हटाने के मामले मंे आयुक्त नगर परिषद को स्वयं मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। इसी तरह पिछली जन सुनवाई के दौरान परिवादी रूपादेवी की ओर पेश किए गए आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के मामले को सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आंबेडकर कालोनी निवासी धर्माराम पंवार वगैरह ने नालों की सफाई नहीं होने एवं दिन के बजाय रात्रि मंे 12 से प्रातः 5 बजे के मध्य जलापूर्ति होने का मामला रखा। गरडिया निवासी हरचंद राम ने नेकमबंदी करवाने का अनुरोध किया। इस पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चैहटन उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत ने अवगत कराया कि मंगलवार को रामसर मंे आयोजित होने वाली अदालत के दौरान इसका निस्तारण कर दिया जाएगा। इस संबंध मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे खाद्य सुरक्षा योजना मंे चयन, अतिक्रमण हटाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, उण्डू निवासी हिमताराम ने जननी सुरक्षा योजना के तहत राशि दिलाने, नींबला मंे नरेगा के तहत खड़ीन निर्माण, पनावड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बांडी धोरा मंे ग्रेवल सड़क कार्य प्रारंभ करवाने, सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत महादेव ने उसके पिता को आवंटित जमीन पुनः दूसरे व्यक्तियांे को आवंटित करने समेत कई मामलांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए।
म्यूटेशन भरने के निर्देशः जन सुनवाई मंे परिवादी आनंद चैधरी के गिड़ा क्षेत्र मंे जमीन संबंधित म्यूटेशन भरने के प्रकरण मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
फाइल नहीं मिले दर्ज कराओ एफआईआरः जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर शहर निवासी हीरालाल जीनगर ने भूखंड पर निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने का निवेदन किया। इस पर नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि इनकी पत्रावली नहीं मिल रही है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने पत्रावली का पता लगवाने एवं नहीं मिलने की स्थिति मंे संबंधित दोषी कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जन सुनवाई मंे हीरालाल जीनगर ने शास्त्रीनगर स्थित रेलवे के अंडरब्रिज को खुलवाने का मामला रखा। ताकि कृषि मंडी, गांधी नगर, शास्त्रीनगर जाने वाले दुपहिया वाहन चालकांे को राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें