बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने भी पी लिया जहर
कोटड़ा थाना क्षेत्र के लुक में बुधवार रात को एक बालक की छत से गिरने मौत हो गई। वहीं, बच्चे की मौत के बाद पति-पत्नी ने भी जहर पी लिया। दोनों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। पूरी घटना का खुलासा गुरुवार सुबह हुआ।
घटना के अनुसार, बुधवार रात्रि 7 बजे 3 वर्षीय अशोक पुत्र कल्पेश घर में खेल रहा था। खेलते हुए वह दीवार पकड़कर छत पर चढ़ गया। परंतु ढलाननुमा छत होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया।
ऊंचाई से गिरने से उसके सिर में गहरी चोट आई और मौके पर ही मृत्यु हो गई। बेटे की चीख सुनकर माता लक्ष्मी और पिता कल्पेश भी बाहर आए लेकिन बाहर बेटे को अचेत पड़ा देख उनके होश फाख्ता हो गए।
बेटे को उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इधर, बेटे की मौत का सुनकर पिता बिफर गया और पत्नी को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया और उससे मारपीट पर उतारू हो गया। तब पत्नी ने भी आवेश में आकर कीटनाशी पी लिया।
पत्नी द्वारा कीटनाशी पीने और बेटे की मौत से परेशान हो कल्पेश ने भी जहर खा लिया और जंगलों की ओर निकल गया। रात 2 बजे के करीब कल्पेश ने अपने रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी।
तब रिश्तेदार तुरंत कल्पेश के घर पहुंचे और अचेत लक्ष्मी को गुजरता के खेड़ब्रह्मा लेकर गए। यहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने लक्ष्मी को उदयपुर रैफर कर दिया।
रिश्तेदार पुन: लक्ष्मी को लेकर लूक आ गए। गुरुवार सुबह रिश्तेदारों ने 108 को सूचित किया व लक्ष्मी को कोटड़ा सामुदायिक केंद्र लेकर गए। इधर, सुबह 6 बजे तक भी कल्पेश का पता नहीं चलने पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई।
सुबह करीब 8 बजे कल्पेश भी अचेतावस्था में जंगल में पड़ा मिला। उसे भी उपचार के लिए कोटड़ा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां से उसे और लक्ष्मी दोनों को ही हालत नाजुक होने पर उदयपुर रैफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें