बुधवार, 13 जनवरी 2016

भरतपुर. प्रेमी से शादी करने कोर्ट परिसर पहुंची महिला, ससुराल वालों ने देखा तो चले लात घूंसे



भरतपुर. प्रेमी से शादी करने कोर्ट परिसर पहुंची महिला, ससुराल वालों ने देखा तो चले लात घूंसे

न्यायालय परिसर में बुधवार दोपहर को कथित प्रेमी के साथ पहुंची महिला व उसके ससुराल पक्ष की दो महिलाएं कहासुनी के बाद मारपीट करने लगी। इससे एकबारगी न्यायालय परिसर में अप्रिय हालात बन गए, बाद में मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं व लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।



सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन महिला बाद में कथित प्रेमी के साथ रवाना हो गई। यह पूरा घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चला।



पुलिस के अनुसार करौली जिले के हिण्डौन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी उसके कथित प्रेमी के साथ दोपहर में न्यायालय में पहुंची थी। इस दौरान ही उक्त महिला का पति सहित अन्य ससुरालीजन भी पीछा करते कोर्ट पहुंच।





उन्होंने महिला से घर चलने के लिए समझाइश की, लेकिन वह कथित प्रेमी के साथ जाने पर अड़ गई। इसके बाद माहौल गरमा गया और महिला व ससुराल से आई महिलाएं आपस में उलझ गईं। उन्होंने हाथापाई करने के साथ एक-दूसरे के बाल पकड़ लिए।



मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं व अन्य लोगों ने खासी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग किया। इस बीच मथुरा गेट के कार्यवाहक थाना प्रभारी राम सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंच गए थे। बाद में मामला शांत होने पर पुलिस वापस लौट गई।





बताया जा रहा है कि महिला उसके कथित प्रेमी कोर्ट मैरिज के संबंध में आई थी। उसके ससुरालीजनों को भनक लगने पर वे भी पहुंच और इनके बीच कोर्ट परिसर में मारपीट हो गई।



स्टाम्प लेकर आए थे कोर्ट



महिला व उसका कथित प्रेमी कोर्ट में एक स्टाम्प लेकर पहुंचे थे। अधिवक्ता नरेन्द्र ने बताया कि महिला व उक्त व्यक्ति उनसे अचानक कोर्ट परिसर में टकरा गए थे, जिस पर उन्होंने बैठने के लिए कहा था।



वह किसी कार्य गए हुए थे, इसी बीच उनका अन्य महिलाओं के साथ झगड़ा हो गया। जिस पर समझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि इनके पास मथुरा कोर्ट का एक स्टाम्प था, जिस पर 29 दिसम्बर 2015 को एक-दूसरे शादी करना बताया है।







पति पर मारपीट का आरोप



महिला ने उसके पति पर शराब के नशे में आएदिन के उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। वह गत 27 दिसम्बर को हिण्डौन से लापता हो गई थी। बताया जा रहा है वह भरतपुर स्थित कथित प्रेमी के पास पहुंच गई।







महिला ने कथित प्रेमी के साथ करीब एक साल से संबंध होना बताया। महिला की पहली शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं है।



राम सिंह एसआई(प्रशिक्षु) थाना मथुरा गेट ने बताया कि कोर्ट में झगड़े की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे। यहां कुछ लोग झगड़ रहे थे, जिस पर समझाइश कर मामला शांत कराया।







महिला हिण्डौन कोतवाली क्षेत्र की निवासी है जो किसी व्यक्ति के साथ आई थी। महिला के संबंध में हिण्डौन में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें