मंगलवार, 12 जनवरी 2016

अजमेर।आरपीएससी: तकनीकी शिक्षा व्याख्याता का परिणाम फरवरी में



अजमेर।आरपीएससी: तकनीकी शिक्षा व्याख्याता का परिणाम फरवरी में


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही तकनीकी शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम फरवरी के अंतिम सप्ताह तक आएगा। आयोग प्रशासन ने ऑन लाइन आयोजित परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी कर करने की कवायद शुरू की है।

आयोग की ओर से 9 से 19 जनवरी तक पांच दिनों में 343 पदों पर तकनीकी शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 64 हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं, पहले दो दिन हुई तीन परीक्षाओं में उपस्थिति कम रही है। अब 16, 18 और 19 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी।

आयोग प्रशासन का मानना है कि 50-60 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर ्उत्तरशीट की ऑन लाइन ही जांच कर आरक्षण के आधार पर वरियता सूची तैयार करते हुए परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष आयोग की पहली परीक्षा होने के कारण आयोग प्रशासन समयबद्ध काम करने में जुटा है। परीक्षा का परिणाम फरवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी करने का प्रयास है।

मिर्जापुर (यूपी)।मां जीती चुनाव, दबंगों ने किया बेटी से रेप



मिर्जापुर (यूपी)।मां जीती चुनाव, दबंगों ने किया बेटी से रेप
महिला सशक्तिकरण के युग में वह सबके लिए प्रेरणास्रोत बन सकती थी। लेकिन समाज ने उससे प्रेरणा लेना तो दूर उसे अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करने की ऐसी क्रूर सजा दी जिससे कोई भी सिहर जाए।

यूपी के मिर्जापुर कस्बे से 25 किमी दूर शिवगढ़ गांव में एक दलित महिला के चुनाव जीतने का खमियाजा बेटी को भुगतना पड़ा है। चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी ने बदला लेने के लिए 11वीं में पढऩे वाली उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म किया।

मिर्जापुर के पडऱी ब्लॉक में रहने वाली दलित महिला पति की मौत के बाद बेटी और मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे की देखभाल करती थी, खेतों में काम करती थी। उसने हाल ही में हुए बीडीसी सदस्य का चुनाव जीत लिया। ऐसे में हारने वाले प्रत्याशी के भाई ने हार का बदला लेने के लिए बच्ची के साथ रेप किया।

बीडीसी चुनाव जीतने वाली महिला ने जब अपनी बेटी को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए मौखिक आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चुनाव जितने वाली महिला ने अब खुद ही दबंगों के डर से घर से निकलना बंद कर दिया है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है।

पाली।दुष्कर्म में नाकामी पर कूट से दिए 10 घाव



पाली।दुष्कर्म में नाकामी पर कूट से दिए 10 घाव


इसे हैवानियत नहीं कहें तो और क्या? पड़ोसी लंबे समय से बुरी नजर रख रहा था। अकेला पाकर बदनीयत दिखा ही दी। जब दुष्कर्म में नाकाम रहा तो कूट से महिला को 10 घाव दे दिए। बदहवास महिला को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भी मारपीट की धारा में अगले दिन गिरफ्तारी की। आरोपित एक दिन बाद ही जमानत पर छूट गया। इससे आहत पीडि़ता 13 दिन बाद परिजनों की मदद से सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के पास पहुंची और पीड़ा बयां की। साथ में कई ग्रामीण भी थे।

यह घटना है 28 दिसंबर की, जो बगड़ी क्षेत्र के गजनई बांध लाखा का खेत में हुई। ज्ञापन के मुताबिक खेत से बकरियों के लिए चारा लेकर आ रही थी कि निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र भैरूसिंह ने पीछे से आकर उस पर हमला कर नीचे पटक दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपित ने कूट से उसके हाथ व पांव पर सात-आठ वार कर दिए। एक हाथ में फ्रेक्चर आया।

नहीं लगाई हमले, दुष्कर्म के प्रयास की धारा

जानलेवा हमले की चोट के बावजूद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और दुष्कर्म के प्रयास की धारा 374 में मामला दर्ज करने की बजाय रास्ता रोककर मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जो अगले ही दिन जमानत पर छूट गया। अब थानाप्रभारी बाघ सिंह सफाई दे रहे हैं कि प्रार्थी ने यही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

भीनमाल महिलाओं ने थमाई चूड़ियां दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर महिलाओं में गहराया आक्रोश


भीनमाल महिलाओं ने थमाई चूड़ियां दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर महिलाओं में गहराया आक्रोश

गिरफ्तारी के लिए दो दलों का गठन किया है





श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन, महिलाओं ने कहा- महिला मुख्यमंत्री महिला एसपी होने के बावजूद सुरक्षित नहीं बेटियां
 . भीनमाल
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर आक्रोश जताया। घटना से नाराज श्रीमाली समाज की महिलाओं ने पुलिस उप अधीक्षक तहसीलदार को चूडिय़ां देकर आक्रोश जताया। कार्यक्रम के तहत सवेरे 11 बजे राजकीय अस्पताल के सामने स्थित श्रीमाली ब्राह्मण समाज की बगेची में अध्यक्ष शेखर व्यास, पार्षद श्याम बोहरा, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर दवे, अधिवक्ता सुरेश बोहरा दिनेश बोहरा के नेतृत्व में लोग एकत्रित हुए। करीब 1 बजे हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में रवाना हुए, जो चारभुजा मंदिर, बड़ा चौहटा, गणेश चौक, सदर बाजार, पिपली चौक और माघ चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
 
यहांकरीब 3-4 घंटे तक धरना देकर पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया। इस अवसर पर दिनेश दवे, अचलेश्वर व्यास, चिरंजीव व्यास, कैलाश बोहरा, मुकेश श्रीमाली, अरविंद बोहरा, रवि ठाकुर, भरत श्रीमाली, राजेंद्रकुमार, अर्जुन बोहरा, लेखराज बोहरा धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रीमाली समाज के लोग मौजूद थे।
आरोपीको नहीं पकड़ा तो करेंगे आंदोलन - व्यास इसअवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जिले में एसपी महिला होने के बावजूद नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के 25 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस कारण पुलिस सरकार बेटियों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। व्यास ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि दुष्कर्म के आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो श्रीमाली ब्राह्मण समाज को जिलेभर में उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। भाजपा के पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर दवे, भाजपा पार्षद श्यामलाल बोहरा, अधिवक्ता सुरेश बोहरा दिनेश बोहरा ने भी राज्य सरकार पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार विशनाराम देवड़ा को ज्ञापन दिया, जिसमें दुष्कर्म के आरोपी भजन कलाकार बाबूलाल पुरोहित को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।
^धरना प्रदर्शनके लिए जनता स्वतंत्र है, पुलिस अपना काम कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दलों का गठन किया गया है। -धीमाराम विश्नोई, डीएसपी,भीनमाल

भीनमाल. रैली निकालते श्रीमाली समाज के लोग।
ज्ञापन देने के दौरान श्रीमाली समाज की महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में आक्रोश जताते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चूडिय़ा देकर नाराजगी जताई।




जैसलमेर 30 जनवरी तक चलेगा ऑपरेशन सर्द हवा


जैसलमेर  30 जनवरी तक चलेगा ऑपरेशन सर्द हवा
 
अंतरराष्ट्रीयसीमा पर तैनात बीएसएफ ने इन दिनों अपनी चौकसी बढ़ा दी है। बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करते अधिकारी भी तैनात है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार इन दिनाें बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा चल रहा है।इसके चलते सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यह ऑपरेशन आगामी 30 जनवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि बीएसएफ अपने रूटीन एक्सरसाइज के दौरान गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है। हर साल यह अभियान चलते हैं और इस दौरान सीमा पार कड़ी निगरानी रखी जाती है।



 जैसलमेर अंतरराष्ट्रीयसीमा पर तैनात बीएसएफ ने इन दिनों अपनी चौकसी बढ़ा दी है। बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करते अधिकारी भी तैनात है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार इन दिनाें बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा चल रहा है।इसके चलते सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यह ऑपरेशन आगामी 30 जनवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि बीएसएफ अपने रूटीन एक्सरसाइज के दौरान गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है। हर साल यह अभियान चलते हैं और इस दौरान सीमा पार कड़ी निगरानी रखी जाती है।
कोहरे की आड़ में घुसपैठ हो
जानकारीके अनुसार इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है। सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है। इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा के तहत कड़ी निगरानी की जाती है।

खुफिया एजेंसियों से तालमेल

ऑपरेशनसर्द हवा के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंस विंग भी सक्रिय रहती है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है।
^बीएसएफ हर साल की तरफ इस बार भी ऑपरेशन सर्द हवा चला रही है। 9 से 30 जनवरी तक यह अभियान चलेगा, जिसके तहत सीमा पर जवानों के साथ साथ अधिकारी भी तैनात रहेंगे और कड़ी चौकसी बरती जाएगी। रविगांधी, डीआईजी, बीएसएफ

पेट्रोलिंग खुर्रा चैकिंग तेज

सीमाक्षेत्र में तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इस दौरान केमल पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी जाती है। आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग गश्त से अधिक ऑपरेशन सर्द हवा में यह प्रक्रिया की जाती है। इसके अलावा खुर्रा चैकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाती है।





 

बाड़मेर इस रविवार आप भी पुण्य कमाए। सोन तालाब पर श्रमदान में साथ आये

 बाड़मेर इस रविवार आप भी पुण्य कमाए। सोन तालाब पर श्रमदान में साथ आये


युवाओ के यूनिक ग्रुप ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सतरह जनवरी रविवार प्रातः आठ बजे ऐतिहासिक सोन तालाब पर युवाओ द्वारा श्रमदान का आयोजन रखा हैं ,हमारी धरोहर के सरंक्षण के  उद्देश्य के साथ ,साथ ही स्वच्छ  भारत अभियान मिशन के तहत इस तालाब की सफाई भी की जायेगी ,इस धार्मिक और पुनीत कार्य में आप भी भागीदार बने ,हमारी ससंस्कृतिक धरोहर को बचाये ,उन्हें साफ़ सुथरा रखे ,आइये सब मिलकर एक नया इतिहास रचे  

बाड़मेर सेक्स रेकेट पकड़ा सिवाना में ,एक होटल संचालक भी गिरफ्तार

बाड़मेर सेक्स रेकेट पकड़ा सिवाना में ,एक होटल संचालक भी गिरफ्तार 


बालोतरा | पुलिसने सिवाना रोड स्थित एक होटल पर कार्रवाई करते हुए पीटा एक्ट में गुजरात की दो महिलाओं सहित होटल संचालक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। डीएसपी राजेश माथुर ने बताया कि इत्तला मिली थी कि सिवाना रोड स्थित एक हाेटल में सैक्स रैकेट चलता है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की तो वहां महिला दलाल शोभाबेन (48) पत्नी हरचंभाई अमरभट (राव) निवासी हिम्मतनगर हाल वापी (गुजरात) युवती भावना (21) पुत्री सियाराम केवट निवासी सूरतउदाव (गुजरात) को संदिग्ध अवस्था में पाया। इनके साथ जीप ड्राइवर पेमाराम पुत्र सवाराम सुथार निवासी कम्मो का वाड़ा (समदड़ी) हाल निवासी वापी (गुजरात) होटल संचालक अशोक पुत्र बाबूलाल माली निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया।

बाड़मेर/धोरीमन्ना बेटी को बचने माँ भी कुड़ी टाँके में दोनों की मौित



धोरीमन्ना के जाखड़ों की ढाणी भीमथल की घटना
बाड़मेर/धोरीमन्ना बेटी  को बचने माँ भी कुड़ी टाँके में दोनों की मौित 
पुलिसथाना धोरीमन्ना के जाखड़ों की ढाणी भीमथल गांव में एक वर्षीय बेटी के टांके में गिर जाने के बाद बचाने के लिए मां भी टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार डूंगरा राम पुत्र ठाकराराम जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई गोमाराम की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। सोमवार कमला पत्नी गोमाराम पानी भरने के लिए टांके पर गई थी। इस दौरान उसकी एक वर्षीय बच्ची निरमा उसके साथ थी। कमला इधर-उधर देख रखी थी, कि अचानक उसकी पुत्री निरमा टांके में गिर गई। जब कमला ने उसे टांके में गिरा हुआ देखा तो बचाने के लिए वह भी टांके में कूद गई। टांके में पानी ज्यादा था। महिला के पति, जेठ अन्य लोगों ने महिलाओं को चिल्लाते देख टांके की तरफ दौड़े। जब तक टांके से बाहर निकाला मां-बेटी दोनों बेहोश हो चुकी थी। तत्काल धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एएसआई नरपतसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के परिजनों को मौके पर बुलाया। तहसीलदार और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए।

सोमवार, 11 जनवरी 2016

मुख्यमंत्री ने किया पतंगोत्सव का उद्घाटन, 31 देशों के पतंगबाज कर रहे हैं शिरकत



मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने रविवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर राज्यपाल ओ.पी. कोहली की मौजूदगी में 'अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव-2016' का उद्घाटन किया।
Gujarat CM Anandiben Patel inaugurates Internation
गुजरात पर्यटन निगम की ओर से आयोजित पतंगोत्सव(काइट फेस्टिवल) में दुनिया के 31 देशों के अलावा देश के 27 राज्यों के पतंगबाज शिरकत कर रहे हैं।

इन पतंगबाजों ने अपने-अपने देश के प्रतीक चिन्ह के साथ मनोहारी मार्च पास्ट भी किया। यह उत्सव 14 जनवरी तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य में महिला शक्ति की भागीदारी वाले पतंग निर्माण के इस गृह उद्योग का आर्थिक कारोबार अब 750 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है। कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए सूर्य नमस्कार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागृति तथा सूर्योपासना का भाव सिंचित करने का यह प्रयास भी रंग लाया है।

विविध देशों एवं राज्यों के पतंगबाजों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस उत्सव को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया। पर्यटन राज्य मंत्री जयेश रादड़िया ने कहा कि गुजरात में उत्तरायण पर्व विशिष्ट रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव देश-विदेश के पतंगबाजों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। सैलानियों की संख्या में भी लगातार हो रहा इजाफा पर्यटन विभाग के सफल आयोजन का परिणाम है। पतंग महोत्सव में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अर्जेन्टीना, चीन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, इंडोनेशिया, कंबोडिया, इजरायल, मकाउ, फ्रांस, मलेशिया, जर्मनी, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, इटली, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, यूके, यूक्रेन, पोलैंड, अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, तुर्की और वियतनाम सहित 31 देश के पतंगबाज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 
कार्यक्रम में नगर प्राथमिक स्कूल के दो हजार बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी जबकि राज्य भर के  विविध स्कूलों की छात्राओं ने जय जय गरवी गुजरात को संगीतमय तरीके से पेश कर योग निदर्शन की प्रस्तुति दी। वहीं भावनगर के दिव्यांग कलाकारों ने कृष्ण लीला को सुंदर एवं मनमोहक अंदाज में पेश कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, पर्यटन निगम के चेयरमैन कमलेश पटेल, योजना आयोग के उपाध्यक्ष नरहरि अमीन, महापौर गौतम शाह, मुख्य सचिव जी.आर अलोरिया, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एस.जे हैदर, आयुक्त श्रीनिवासन, कलेक्टर राजकुमार बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में पतंगप्रेमी मौजूद थे।