मंगलवार, 12 जनवरी 2016

बाड़मेर/धोरीमन्ना बेटी को बचने माँ भी कुड़ी टाँके में दोनों की मौित



धोरीमन्ना के जाखड़ों की ढाणी भीमथल की घटना
बाड़मेर/धोरीमन्ना बेटी  को बचने माँ भी कुड़ी टाँके में दोनों की मौित 
पुलिसथाना धोरीमन्ना के जाखड़ों की ढाणी भीमथल गांव में एक वर्षीय बेटी के टांके में गिर जाने के बाद बचाने के लिए मां भी टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार डूंगरा राम पुत्र ठाकराराम जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई गोमाराम की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। सोमवार कमला पत्नी गोमाराम पानी भरने के लिए टांके पर गई थी। इस दौरान उसकी एक वर्षीय बच्ची निरमा उसके साथ थी। कमला इधर-उधर देख रखी थी, कि अचानक उसकी पुत्री निरमा टांके में गिर गई। जब कमला ने उसे टांके में गिरा हुआ देखा तो बचाने के लिए वह भी टांके में कूद गई। टांके में पानी ज्यादा था। महिला के पति, जेठ अन्य लोगों ने महिलाओं को चिल्लाते देख टांके की तरफ दौड़े। जब तक टांके से बाहर निकाला मां-बेटी दोनों बेहोश हो चुकी थी। तत्काल धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एएसआई नरपतसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के परिजनों को मौके पर बुलाया। तहसीलदार और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें