पाली।दुष्कर्म में नाकामी पर कूट से दिए 10 घाव
इसे हैवानियत नहीं कहें तो और क्या? पड़ोसी लंबे समय से बुरी नजर रख रहा था। अकेला पाकर बदनीयत दिखा ही दी। जब दुष्कर्म में नाकाम रहा तो कूट से महिला को 10 घाव दे दिए। बदहवास महिला को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भी मारपीट की धारा में अगले दिन गिरफ्तारी की। आरोपित एक दिन बाद ही जमानत पर छूट गया। इससे आहत पीडि़ता 13 दिन बाद परिजनों की मदद से सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के पास पहुंची और पीड़ा बयां की। साथ में कई ग्रामीण भी थे।
यह घटना है 28 दिसंबर की, जो बगड़ी क्षेत्र के गजनई बांध लाखा का खेत में हुई। ज्ञापन के मुताबिक खेत से बकरियों के लिए चारा लेकर आ रही थी कि निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र भैरूसिंह ने पीछे से आकर उस पर हमला कर नीचे पटक दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपित ने कूट से उसके हाथ व पांव पर सात-आठ वार कर दिए। एक हाथ में फ्रेक्चर आया।
नहीं लगाई हमले, दुष्कर्म के प्रयास की धारा
जानलेवा हमले की चोट के बावजूद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और दुष्कर्म के प्रयास की धारा 374 में मामला दर्ज करने की बजाय रास्ता रोककर मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जो अगले ही दिन जमानत पर छूट गया। अब थानाप्रभारी बाघ सिंह सफाई दे रहे हैं कि प्रार्थी ने यही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें