सोमवार, 11 जनवरी 2016

मुख्यमंत्री ने किया पतंगोत्सव का उद्घाटन, 31 देशों के पतंगबाज कर रहे हैं शिरकत



मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने रविवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर राज्यपाल ओ.पी. कोहली की मौजूदगी में 'अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव-2016' का उद्घाटन किया।
Gujarat CM Anandiben Patel inaugurates Internation
गुजरात पर्यटन निगम की ओर से आयोजित पतंगोत्सव(काइट फेस्टिवल) में दुनिया के 31 देशों के अलावा देश के 27 राज्यों के पतंगबाज शिरकत कर रहे हैं।

इन पतंगबाजों ने अपने-अपने देश के प्रतीक चिन्ह के साथ मनोहारी मार्च पास्ट भी किया। यह उत्सव 14 जनवरी तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य में महिला शक्ति की भागीदारी वाले पतंग निर्माण के इस गृह उद्योग का आर्थिक कारोबार अब 750 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है। कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए सूर्य नमस्कार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागृति तथा सूर्योपासना का भाव सिंचित करने का यह प्रयास भी रंग लाया है।

विविध देशों एवं राज्यों के पतंगबाजों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस उत्सव को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया। पर्यटन राज्य मंत्री जयेश रादड़िया ने कहा कि गुजरात में उत्तरायण पर्व विशिष्ट रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव देश-विदेश के पतंगबाजों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। सैलानियों की संख्या में भी लगातार हो रहा इजाफा पर्यटन विभाग के सफल आयोजन का परिणाम है। पतंग महोत्सव में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अर्जेन्टीना, चीन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, इंडोनेशिया, कंबोडिया, इजरायल, मकाउ, फ्रांस, मलेशिया, जर्मनी, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, इटली, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, यूके, यूक्रेन, पोलैंड, अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, तुर्की और वियतनाम सहित 31 देश के पतंगबाज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 
कार्यक्रम में नगर प्राथमिक स्कूल के दो हजार बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी जबकि राज्य भर के  विविध स्कूलों की छात्राओं ने जय जय गरवी गुजरात को संगीतमय तरीके से पेश कर योग निदर्शन की प्रस्तुति दी। वहीं भावनगर के दिव्यांग कलाकारों ने कृष्ण लीला को सुंदर एवं मनमोहक अंदाज में पेश कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, पर्यटन निगम के चेयरमैन कमलेश पटेल, योजना आयोग के उपाध्यक्ष नरहरि अमीन, महापौर गौतम शाह, मुख्य सचिव जी.आर अलोरिया, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एस.जे हैदर, आयुक्त श्रीनिवासन, कलेक्टर राजकुमार बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में पतंगप्रेमी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें