अजमेर।आरपीएससी: तकनीकी शिक्षा व्याख्याता का परिणाम फरवरी में
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही तकनीकी शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम फरवरी के अंतिम सप्ताह तक आएगा। आयोग प्रशासन ने ऑन लाइन आयोजित परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी कर करने की कवायद शुरू की है।
आयोग की ओर से 9 से 19 जनवरी तक पांच दिनों में 343 पदों पर तकनीकी शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 64 हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं, पहले दो दिन हुई तीन परीक्षाओं में उपस्थिति कम रही है। अब 16, 18 और 19 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी।
आयोग प्रशासन का मानना है कि 50-60 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर ्उत्तरशीट की ऑन लाइन ही जांच कर आरक्षण के आधार पर वरियता सूची तैयार करते हुए परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष आयोग की पहली परीक्षा होने के कारण आयोग प्रशासन समयबद्ध काम करने में जुटा है। परीक्षा का परिणाम फरवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी करने का प्रयास है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें