शनिवार, 9 जनवरी 2016

जैसलमेर शहर के पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन के लिए षिविर कैम्प का आयोजन 12 जनवरी से



जैसलमेर, एमएसडीपी एवं 15 सूत्री बैठक का हुआ आयोजन



जैसलमेर, 9 जनवरी । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली के सदस्य कैप्टन प्रवीण डावर ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिले में 15 सूत्री कार्यक्रम को लेकर अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्ष किया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को इस दिषा में परस्पर तालमेल बनाए रखते हुए सभी के सहयोग से बेहतर ढंग से पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देष दिए।

बैठक के अवसर पर अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा से एमएसडीपी की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एमएसडीपी की प्रगति बहुत धीमी है। उन्होंने अल्पसंख्यक परिवादियों को न्याय के लिए पुरा सहयोग प्रदान करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई से कहा गया है योजना के सफल क्रियान्वयन व बेहतरीन माॅनेटरिंग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पूरा सहयोग प्रदान करावे। बैठक में 15 सूत्री सदस्य आलम खंान, पारसमल जेैन, लखमहेन्द्रसिंह , अल्पसंख्यक के संस्थाओ के अध्यक्ष रहम तुल्लाह मेहर पोकरण, खान मोहम्मद आदि नेे सदस्य के समक्ष अपने-अपने सार्थक सुझाव पेष किये। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने बैठक के दौरान जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यो की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

---000----

शहर के पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन के लिए षिविर कैम्प का आयोजन 12 जनवरी से



जैसलमेर ,09 जनवरी। आरयुआईडीपी के तत्वावधान में जैसलमेर शहर में सीवर कनेक्षन का काम शीघ्र प्रारंभ होने जाने रहा हैं। इसके अन्तर्गत नगर पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन कैम्प का आयोजन किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।

आरयुआईडीपी के अधिषाषी अभियंता दिनेष मितल ने बताया कि निर्धारित किए गए ष्वििर कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को शहर के वार्ड संख्या 25 में ओर 15 जनवरी को नगर के वार्ड संख्या 27 में सीवर कनेक्षन के लिए कैम्प लगाये जायेगें। इसी प्रकार आगामी 19 जनवरी को शहर के वार्ड संख्या 28 के लिए गांधी काॅलौनी स्थित गांधीबाल स्कूल में तथा 22 व 25 जनवरी को वार्ड संख्या 29 के लिए राजेन्द्र प्रसाद काॅलौनी में जेठवाई रोड़ स्थित नगरपरिषद की दुकानों के पास व आगामी 28 जनवरी को वार्ड नम्बर 22 इंदिरा काॅलोनी के करणी बाल मंदिर स्कूल के पास सीवर कैम्प का आयोजन रखा गया हैं।

उन्होंने बताया कि षिविर के दौरान सीवर कनेक्षन की फाईले मौके पर की तैयार की जाकर कनेक्षन के लिए तत्काल नगरपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इन वार्डो के सभी नागरिकों से आग्रह किया गया हैं कि वे इन कैम्पों में सहभागी होकर अधिकाधिक लाभ उठाएं।



--000

जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा



जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

कलक्टर षर्मा ने समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए

अधिकारीगण को दिये निर्देष 26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम


जैसलमेर, 09 जनवरी/जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।

समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बेहतर ढंग से संपन्न करावें। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को राष्ट्रीय पर्व के अनुरुप गरिमामय ढंग से राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वाहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर सम्पादित करे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम हो और अधिक रोचक

जिला कलक्टर षर्मा ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

समय पर करे कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल

बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों् के साथ क्रिकेट मैंच का आयोजन इण्डौर स्टेडियम में होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 19 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे।

ये होगे कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को पूनम स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने नवीनता लाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने पर जोर दिया।

समितियों के गठन पर चर्चा

बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक , उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।

साफ सुथरा हो शहर

बैठक में नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहिद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था करे।

बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए।

---000---



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने भू पंचायत में रात्रि चैपाल में सुने अभाव-अभियोग



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने भू पंचायत में रात्रि चैपाल में सुने अभाव-अभियोग
गौचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने विद्युत आपूर्ति में सुधार के दिए निर्देष


जैसलमेर 9 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने ग्राम पंचायत भू के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देष मौके पर ही प्रदान किए। उन्होंने भू पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सरपंच श्रीमती हीनोफो को जिन घरों में अभी तक शौचालय नहीं बने हैं, उन घरों में उनके परिवारवालों से समझाईष कर शौचालय निर्माण कराने का आह्वान किया एवं जिनके शौचालय बन गये है उनका उपयोग करने की सीख दी।

रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार , उपखण्ड अधिकारी जयसिंह , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ,सरपंच श्रीमती हनीफों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला कलक्टी ने ग्रामीणों से पेयजल ,विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा ,षिक्षा ,राषन इत्यादि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। रात्रि चैपाल में उन्होंने पंचायत को पोलिथील उपयोग से मुक्त करने की भी अपील की। चैपाल में सवाईदान रतनू ,षौकतखां ,बलीखां ने सरकारी भूमि व गौचर पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण हैं तो तत्काल हटाने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में मोहम्मदखां की ढांणी ,मावलेखां की ढांणी ,जमालखां की ढांणी ,खेरदीनखां की ढांणी , अमीनखां की ढांणी ,सुमारखां की ढांणी ,बेलदारों की ढांणी के आबादी कटाण की भूमि आवंटित करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि गांव को इकाई मानते हुए आबादी के प्रस्ताव तैयार होते हैं इसलिए गांव की आबादी का रकबा जनसंख्या से अधिक हैं इसलिए आबादी कटाण किया जाना संम्भव नहीं हैं।

रात्रि चैपाल में पोलजी की डेयरी के कमियों का वास मं पानी की समस्या है के बारे में वार्ड पंच ने अवगत कराया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को इसकी आवष्यक जांच कर सुचारु पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष प्रदान किए। इसके साथ ही भैयों की ढांणी में पानी आपूर्ति के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विधुत आपूर्ति सुचारु नहीं हो रही की बात कही तो इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विधुत ने बताया कि शीघ्र ही विधुत आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। पोलजी की डेयरी के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन खोद कर बिछा दी गई लेकिन गड्डे नहीं भरे है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग ने बताया कि दो-तीन दिवस में ठेंकेदार को पाबंद कर गड्ढे भरवा दिये जाएगें।



योजनाओं की दी जानकारी



रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय चोधरी ,विद्युत एस.एल.सुखाड़िया , उपनिदेषक कृषि विस्तार ,राधेष्याम नारवाल ,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ,श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण , जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , स्वच्छता के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे ,सार्वजनिक निर्माण विभाग हरीष माथुर ,जिला षिक्षा अधिकारी मा. हरिप्रकाष डिण्डौर ,प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

---0000---

















जैसलमेर.जयसिंह बने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष



जैसलमेर.जयसिंह बने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष



जैसलमेर. पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष के रूप में जयसिंह जोधा का मनोनयन किया गया है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने पत्र जारी कर जोधा के नाम की घोषणा की है। जोधा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर के युवा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे और इसी कडी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच प्रदेश कार्यालय ने जयसिंह जोधा को मंच के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

राजस्थान की ढाणी ढाणी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र को पहुंचाने व उपाध्याय के जीवन आदर्श से आमजन को रूबरू करवाने के लिये प्रदेश में इस मंच का गठन किया गया है। जोधा को जैसलमेर जिलाध्यक्ष बनाने के साथ साथ उन्हें अब सीमांत जिले के अंतिम छोर तक बसे लोगों तक पंडित जी के उच्च जीवन मूल्यों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोधा की नियुक्ति के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने आशा जताई है कि इनके नेतृत्व में जिले में पंडित जी के जीवन दर्शन के प्रचार प्रसार को नई गति मिल सकेगी। जोधा को मनोनयन पत्र देने के साथ साथ आगामी 15 दिनों में जिला कार्यकारिणी के गठन के निर्देश भी दिये गये हैं। पत्र में कहा गया है कि आगामी दिनों में जिले में मण्डलों का गठन कर पंडित जी के आचार विचार व उनके समग्र चिन्तन को जन जन तक पहुंचाने व देश की युवा पीढी को संस्कारित करने के लिये अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करें।



बीकानेर में ऊंट उत्सव पर शोभा यात्रा

बीकानेर में ऊंट उत्सव पर शोभा यात्रा


बीकानेर, मरुनगर बीकानेर में देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र हर वर्ष मनाए जाने वाले उंट उत्सव की तैयारी शनिवार को जोर -शोर से की गई।

दो दविसीय ऊंट उत्सव के पहले दिन शनिवार को ऊंटों की शोभा यात्रा निकाली गई।

'ढोल-नगाड़ों की थाप पर ठुमक-ठुमक नाचता रेगिस्तान का जहाज, वहीं दूसरी ओर से आते ऊंटों पर बैठे रोबीलों का तलवार हवा में घूमाकर और मूंछों को ताव देकर अभिवादन करना, राजस्थानी संस्कृति में रंगे देशी-विदेशी मेहमान और इन अविस्मरणीय पलों को कैमरों में कैद करने की होड़।Ó

ऐसे कईं दृश्य देखने को मिले पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सादुल क्लब मैदान में आयोजित 23वें अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को।

ढोल की थाप और शंख की मंगलध्वनि के बीच जिला कलक्टर पूनम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जे.के.शर्मा, एसबीबीजे के मुख्य महाप्रबंधक वेंकटरमन एस. और उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंगारिया ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर उत्सव का शुभारम्भ किया।

इससे पहले जिला कलक्टर पूनम ने ऊंट उत्सव की शोभायात्रा को ऐतिहासिक जूनागढ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विभिन्न मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा जब सार्दुल क्लब मैदान पहुंची तो इसने राजस्थानी संस्कृति का साक्षात चित्रण प्रस्तुत कर दिया।

शोभायात्रा में अनूपगढ़ के सुप्रसिद्घ शंख एवं मशकवादक मंगलाराम भील ने देशी-विदेशी पर्यटकों का मन मोहा तो राजस्थान के पारम्परिक वाद्य यंत्रों, सजे-धजे ऊंट, पारम्परिक वेशभूषा में सिर पर मंगलकलश धारण किए महिलाएं और रोबीलों के साथ ऊंट के परिवहन, हल जोतने और बोझा ढोने सहित अनेक उपयोगों की जीवंत झाकियां देखने को मिलीं।

शोभायात्रा में, कालबेलिया, गैर और गरबा जैसे लोकनृत्यों ने बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। वहीं एसबीबीजे की 'मोबाइल कैमल बैंकÓ से विदेशी मुद्रा का विनिमय आसानी से हो सका।

आकर्षण का केन्द्र रही 'कैमल फेस्टिवल राइडÓ

शोभायात्रा में हार्ले डेविल्सन, रॉयल इनफील्ड, केटीएम और कावासाकी निंजा जैसी मोटरसाइकिलें भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

ऊंट उत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए निकले राजस्थान रॉयल मोटरसाइक्लिंग क्लब के लगभग तीस मोटरसाइकिल सवारों की 'कैमल फेस्टिवल राइडÓ जब डॉ. विक्रम तंवर के नेतृत्व में मुख्य मंच की ओर पहुंची तो दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया।

शुभारम्भ समारोह का मुख्य आकर्षण ऊंट नृत्य रहा। मालिक के इशारों पर कदमताल करते ऊंट की अभिवादन मुद्राओं, तीन टांगों पर नृत्य को देखकर विदेशी दर्शक झूम उठे, वहीं जब ऊंट ने अपना पैर, मैदान पर सो रहे मालिक के सिर और छाती पर रख दिया तो, एकबारगी सन्नाटा छा गया। वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया तो एक पर्यटक के मुंह से अनायास ही निकल गया, 'वंडर ! इट्स सो रेयरÓ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, प्रशिक्षु आइएएस शुभम चौधरी, अतिरि€त कल€टर (नगर) एस.के. नवल, अतिरि€त आयु€त (आबकारी) पी.सी. मावर, नगर विकास न्यास सचिव अजय असवाल, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा, कर्नल हेमसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी सं•या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित, रविन्द्र हर्ष और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

जयपुर पडौसी ने छात्रा को अगवा कर दोस्तों की मदद से किया दुष्कर्म



जयपुर पडौसी ने छात्रा को अगवा कर दोस्तों की मदद से किया दुष्कर्म


राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में पड़ौस में रहने वाले एक युवक ने छात्रा का अगवा कर उसे सुनसान जगह पर ले गया और दोस्तों की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया।

दूसरे दिन आरोपी के चुगंल से निकलने के बाद पीडि़ता ने घर पहुंच मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीडि़ता के परिजनों ने उसे थाने ले जाकर आरेापी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी मानसरोवर के सुपुर्द कर दी है।

पुलिस के अनुसार जगनाथपुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कि 7 जनवरी की रात आठ बजे उसे पड़ौस में रहने वाले बलू नाम के युवक ने उसे शादी करने का झांसा दिया और संगाई के नाम से अगूठी पहनाई और दोस्तों की मदद से उसे सुनसान जगह ले गया।

जहां पर आरोपी ने उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि जब सुबह उसकी नींद खुली तो वो नग्र अवस्था में थी। आरोपियों के चुगंल से निकलने के बाद पीडि़ता ने घर पहुंच मामले की जानकारी परिजनों को दी।

जिसके परिजनों ने पीडि़ता को थाने ले जाकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। एसीपी मानसरोवर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जयपुर परिचित ने जबरन घर में घुसकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज



जयपुर परिचित ने जबरन घर में घुसकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज


जयपुर के कानोता थाना इलाके में एक परिचित द्वारा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबधं में पीडि़ता ने इस्तगासे जरीए अभियुक्त के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया।

जानकारी के अनुसारचेतक विहार जामडोली निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि 30 दिसम्बर को वह घर पर अकेली थी, इस दौरान उसके पास में रहने वाले जगदीश नाम के रहने वाले एक अभियुक्त अपने साथ तीन साथियों के साथ उसके घर में घुसा और अभियुक्त जगदीश ने उसके साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म किया।

किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। गत दिनों पीडि़ता के गुमशुन रहने पर घरवालों ने पूछा तो जब पीडि़ता ने आपबीती बता दी।

जिससे चलते इस्तगासे के जरीए थाने में अभियुक्त सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले की जांच एसीपी बस्सी द्वारा की जा रही है।

अजमेर,सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

अजमेर,सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य सड़क सुरक्षा सप्ताह

अजमेर, 9 जनवरी। सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना की बैठक प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप बलगन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित होंगे। जिले के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यातायात संकेतकों का फ्लेक्सी बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा जिसे प्रधानाचार्य द्वारा अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ एवं केकड़ी के निकटवर्ती जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा। सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा की आकर्षक रैली आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों में यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालयों में व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं आॅटो चालकों की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्रा जांच करके चश्मा वितरित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के दौरान चालकों एवं विद्यार्थियों का रिफ्ररेशर कोर्स करवाया जाएगा। प्रत्येक कृषि मण्डी स्तर पर 5 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टिव प्लेट लगवाएं जाएंगे। जिले के चालकों तथा विद्यार्थियों के समूह बनाकर उन्हें जयपुर रोड़ पर निर्मित ट्रेफिक पार्क में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर स्थित ढ़ाबों तथा पेट्रोल पम्प के कार्मिकों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर की बालवाहिनियों के चालकों के लिए व्याख्यानमाला आयोजित होगी जिसमें भाग नहीं लेने वाले विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 22 जनवरी को जिले के नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जनजाग्रती अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा कीट सामग्री का वितरण किया जाएगा। यातायात संकेतकों पर पोस्टर आदि चिपकाने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, जिला कोषाधिकारी श्री सुरेश प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर, प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने ली समीक्षा बैठक



अजमेर, प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने ली समीक्षा बैठक
अजमेर, 9 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ जनहित के कार्य करने के लिए अधिकारियों को कहा। बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक एवं पुलिस अधीक्षक नीतिन दीप बलगन भी उपस्थित थे।

प्रो. देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा को निर्देशित किया कि जिले में प्रक्रियाधीन सम्पूर्ण निर्माण कार्य जनवरी में शुरू कर दिए जाए तथा उनको इसी वित्तीय सत्रा में पूर्ण करने का प्रयास किया जाए। आदर्श ग्राम को समय पर विकसित करने के लिए उनसे जुड़े कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाएं। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की अवैध नल कनेक्शन हटाने के लिए नामजद रिपोर्ट दी जाए। जिससे कार्यवाही में आसानी रहती है। बैठक में विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में एक वर्ष में 3 हजार 166 अवैध नल कनेक्शन हटाएं गए जिससे 109 गांवों में पेयजल सप्लाई बहाल की जा सकी।

उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी को निर्देशित किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार द्वारा रियायती दरों पर जमीन तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त करने वाले निजी अस्पतालों को भामाशाह स्वास्थ्य योजना के माध्यम से गरीब तबके का ईलाज आवश्यक रूप से करना चाहिए। नगर निगम के अधिकारियों ने अवगत कराया कि शहर में नालों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वार्डों से निःश्ुल्क कचरा संग्रहण के लिए रिक्शे उपलब्ध करवाएं गए है। प्रभारी मंत्राी ने सिवरेज कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों को तुरन्त जोड़ने की आवश्यकता बतायी और निगम को सफाई रोड लाईट अतिक्रमण तथा बेसहारा जानवरों पर विशेष कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों तथा व्यस्त चैराहों पर से बेसहारा पशुओं को पकड़कर यातायात व्यवसथा को दुरूस्त करने में सहयोग करावें। जवाहर रंगमंच तथा रामप्रसाद घाट पर खड़ी होने वाली बसों को अन्यत्रा स्थानानांतरित करने की आवश्यकता बतायी।

प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा के दौरान 108 ग्रामों में प्रस्तावित एक हजार 991 कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान ने अवगत कराया कि जल संरक्षण व संग्रहण कार्यों को जन आंदोलन का रूप देने के लिए 11 जनवरी को महिलाओं तथा 13 जनवरी को विद्यार्थियों की रैलियां ग्राम स्तर पर आयोजित की जाएगी। 18 जनवरी को बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों की निबंध व चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जन में जल के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए 13 जनवरी से 25 जनवरी तक जल रथ विविध गांवों में जाएंगे। इनके साथ कला जत्था भी कठपूतली, नाटक तथा गीत-संगीत के साथ जल संरक्षण एवं संग्रहण का मनोरंजक संदेश देंगे।

इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, जिला कोषाधिकारी श्री सुरेश प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।