शनिवार, 9 जनवरी 2016

अजमेर,सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

अजमेर,सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य सड़क सुरक्षा सप्ताह

अजमेर, 9 जनवरी। सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना की बैठक प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप बलगन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित होंगे। जिले के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यातायात संकेतकों का फ्लेक्सी बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा जिसे प्रधानाचार्य द्वारा अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ एवं केकड़ी के निकटवर्ती जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा। सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा की आकर्षक रैली आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों में यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालयों में व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं आॅटो चालकों की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्रा जांच करके चश्मा वितरित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के दौरान चालकों एवं विद्यार्थियों का रिफ्ररेशर कोर्स करवाया जाएगा। प्रत्येक कृषि मण्डी स्तर पर 5 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टिव प्लेट लगवाएं जाएंगे। जिले के चालकों तथा विद्यार्थियों के समूह बनाकर उन्हें जयपुर रोड़ पर निर्मित ट्रेफिक पार्क में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर स्थित ढ़ाबों तथा पेट्रोल पम्प के कार्मिकों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर की बालवाहिनियों के चालकों के लिए व्याख्यानमाला आयोजित होगी जिसमें भाग नहीं लेने वाले विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 22 जनवरी को जिले के नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जनजाग्रती अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा कीट सामग्री का वितरण किया जाएगा। यातायात संकेतकों पर पोस्टर आदि चिपकाने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, जिला कोषाधिकारी श्री सुरेश प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें