मंगलवार, 5 जनवरी 2016

अब पढ़ सकेंगे, छात्रवृत्ति का कौन पात्र

अब पढ़ सकेंगे, छात्रवृत्ति का कौन पात्र

बीकानेर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है किअधिकांश छात्रों को जानकारी नहीं होती कि सरकार उनके लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है।

सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का छात्र पूरा लाभ उठा सके इसके लिए पाठ्यपुस्तकों पर जानकारी प्रकाशित की जाएगी। यह जानकारी पाठ्यपुस्तक के कवर पेज और अंतिम पेज पर अंकित होगी।

शिक्षा विााग की समीक्षा करने और शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए शिक्षा मंत्री देवनानी ने सोमवार दोपहर शिक्षा निदेशालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षण व्यवस्था सुधारने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नतियां की गई। शाला दर्पण कार्यक्रम के तहत शिक्षा के ढांचे को पूर्णतया व्यवस्थित किया जा रहा है।

स्टाफिंग पैटर्न से प्रदेशभर में छात्र-शिक्षक अनुपात को भी सही करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षकों की समस्याओं और कोर्ट केसों का निस्तारण करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है।

समें 15 फरवरी से 31 मार्च तक विभाग के स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर शिक्षा विभाग की प्रगति और समस्याओं पर चर्चा की।

नहीं होगा निदेशालय कमजोर

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा निदेशालय को कतई कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निदेशालय को और मजबूती दी जाएगी। इसके लिए जयपुर में होने वाली विभाग की बैठकें यहां भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि निदेशालय में खाली पद भरने को लेकर समीक्षा की जा रही है।

ये भी बोले...

प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा।

ऑनलाइन पोर्टल से छात्रवृत्ति, मान्यता इत्यादि प्रकरण निबटाए जाएंगे।

निजी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को बीमित करने के लिए निजी स्कूल संचालकों को प्रेरित किया जाएगा।

प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग के लिए निदेशालय स्तर पर एक अधिकारी नियुक्त किया गया।

आरटीई की पहली किस्त जनवरी तक दे दी जाएगी।

बाड़मेर,पशुआंे के निःशुल्क इलाज के लिए जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड



बाड़मेर,पशुआंे के निःशुल्क इलाज के लिए जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड
बाड़मेर, 05 जनवरी। पशुआंे का निःशुल्क उपचार कराने के लिए पशुपालन विभाग ने पशुओं के स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की शुरूआत की है। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से पशुधन का रिकॉर्ड संधारित होने के साथ पशुपालक को पशुधन के इलाज की पूरी जानकारी रह सकेगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि राज्य के पशुधन को रोग मुक्त रखने के लिए राज्य सरकार ने गत दिसंबर माह में पशुपालन विभाग पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है, जिसका शुल्क पांच रुपए निर्धारित है। इसमें निःशुल्क दवाओं के साथ पशुधन की बीमारी का विवरण दर्ज होगा। उन्हांेने बताया कि स्वास्थ्य कार्ड तहसील स्तर पर नोडल पशु चिकित्सालयों के माध्यम से बनाए जाएंगे। इससे रोगी पशुओं को इलाज की सुविधा इसी माह से मिलने लगेगी। कार्ड में रोगी पशुओं को दिए गए उपचार, परामर्श और सेवा का उल्लेख होने से इनकी बीमारियों की जानकारी पशु चिकित्सक को भी रहेगी। उन्हांेने बताया कि पशुपालकों को अपने पशुओं को क्या दवा देनी है, इसकी जानकारी नहीं होती है। इस कार्ड से पशुपालक को पशुओं की बीमारी, उपचार व समय पर पशुचिकित्सालय आने की तिथि ध्यान रहेगी।

स्वास्थ्य कार्ड के लिए यह जानकारी देनी होगीः पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड को विभाग से जारी करवाने के लिए पशुपालक को स्वयं का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की संख्या, पशुधन की संख्या, मोबाइल नंबर, पता एवं पशुधन के रोग की जानकारी कार्ड व कार्यालय में इंद्राज करानी होगी।

कार्ड में होगा दर्ज होगा पूरा विवरणः मौजूदा समय मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क पशु दवा योजना में 84 दवाएं उपलब्ध हैं। कार्ड बनने के बाद पशुधन की बीमारियों के निदान के लिए पशुओं में खनिज लवण, जांच के सैम्पल, कृत्रिम गर्भाधान, बछड़ा-बछड़ी उत्पादन, टीकाकरण, डॉजिंग, डस्टिंग, बीमारी व बीमा का विवरण होगा।

टेग नंबर से होगी पहचानः स्वास्थ्य कार्ड में पशुधन का नाम, टेग नम्बर एवं पहचान का विवरण इंद्राज होगा, जिससे पशुधन की नाम एवं टेग नंबर के आधार पर पहचान की जा सके। वहीं मृत्यु अथवा क्रय-विक्रय होने पर पशुधन संपदा की घटत-बढ़त का उल्लेख भी कार्ड में होगा, ताकि इनकी संख्या का आंकलन हो सके।

जयपुर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज



जयपुर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज


कालवाड इलाके में एक विवाहिता ने अज्ञात करणों के चलते घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ती देख उसके परिजनों ने उसे कांवटियां अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इसकी जांच एसडीएम दक्षिण को सौप दी है।

पुलिस के अनुसार रामतलाई तन सुन्दरियावास निवासी गलतू देवी (23) पत्नी सीताराम ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगडऩे परिजनों ने उसे कांवटियां अस्पताल भिजवाया।

जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर इसकी जांच एसडीएम दक्षिण जयपुर के सुपुर्द कर दी है।

बिलाड़ा/जोधपुर मां-बेटी की निर्ममता से पिटाई कर अधमरी हालत में सड़क पर डाला



बिलाड़ा/जोधपुर मां-बेटी की निर्ममता से पिटाई कर अधमरी हालत में सड़क पर डाला


एक कलियुगी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चौदह वर्षीय पुत्री की निर्मम पिटाई कर उन्हें अधमरा कर सड़क पर डाल दिया। पड़ोसियों ने दोनों मां-बेटियों को कस्बे के रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति इमामुद्दीन पठान के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण को लेकर सईदा पत्नी इमामुद्दीन ने भी मंगलवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसका पति पिछले दो माह से घर में राशन का सामान भी लाकर नहीं दे रहा है। जैसे-तैसे मोहल्ले वालों के सहयोग से गुजारा चला रही है। वह पिछले कई दिनों से भूखी है।

उसके पति से जब सोमवार को घरेलू सामान लाने का कहा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव में उसकी 14 वर्षीय पुत्री आयशा आई तो उसे भी निर्ममता से पीटा तथा उसका हाथ तोड़ डाला। उसके पति ने दोनों को अधमरी हालत में घर से बाहर सड़क पर फेंक दिया।

सईदा ने बताया कि उसका पति इमामुद्दीन ने जब उससे शादी की तो उसके परिजनों को बताया गया कि वह कुंवारा है, लेकिन शादी कर यहां आने पर पता चला कि वह पहले शादीशुदा था तथा पहली पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। तंग आकर उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई।

सईदा ने बताया कि उसकी बेटी को वह स्कूल भेज रही थी, जिसे स्कूल जाने से रोक दिया। दूसरे बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दे रहा है। थानाप्रभारी अचलसिंह देवड़ा के अनुसार सईदा की रिपोर्ट में भादंसं 498 अ 322 में दर्ज कर महिला थाना जोधपुर भिजवा दिया गया है। आगे की जांच वहीं से होगी।

big breaking शमशान भूमि पर पट्टा देने की थी तयारी ,आयुक्त ने फाइल तलब की ,भूखंड ६६ में नोटिस दिया अतिकर्मी को



शमशान भूमि पर पट्टा देने की थी तयारी ,आयुक्त ने फाइल तलब की ,भूखंड ६६ में नोटिस दिया अतिकर्मी को



बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर में दो बड़े फर्जी प्रक्रम फिर सामने आये जिसमे एक में आयुक्त ने नोटिस जारी किया दूसरे में फाइल मांग ली ,सूत्रानुसार बाड़मेर शहर के गडरा रोड मार्ग पर खसरा संख्या १३६६ में शमशान भूमि की जमीं पर अवैध रूप से पत्ता देने की पत्रावली अंतिम चरण में थी जिसके लिए सम्बंधित भूमाफिया ने पन्द्र लाख रुपये भी नगर परिषद में जमा कराये ,आयुक्त के सामने प्रकरण आने पर वो चौंक गए की यह कैसे हो सकता हे शमशान की भूमि का पट्टा दे दे ,इस पत्रावली पर सेवानिवृत आर ओ सुरेन्द्र माथुर और भूमि शाखा के लिपिक के हस्ताक्षर हैं ,आयुक्त ने इस प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज करने के संकेत दिए ,प्रकरण नंबर दो महावीर नगर एक व्यबसायिक्त भूखंड नंबर ६६ परिषद ने कई साल पहले नीलाम किया था उसमें पार्टी ने एक चौथाई राशि के बाद कोई राशि जमा नही कराई जिसके चलते तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी ने आवंटन निरस्त कर दिया था ,निरस्ती के नो साल बाद लिपिक योगेश आचार्य ,आर ओ सुरेन्द्र माथुर ,लिपिक राजपुरी गोस्वामी और केशियर धनराज ने मिलकर राशि जमा कर ली जिस पर जिला कलेक्टर सुबीर कुमार के निर्देश पर इन चारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई ,विभाग ने चारो को निलंबित किया ,इसके बाद फिर कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गयी , दो रोज पूर्व ६६ नंबर प्रकरण सामने आने पर आयुक्त ने सम्बंधित को नोटिस जारी किया हैं ,अतिक्रमण खाली करने का ,खली नही किया तो अतिक्रमण हटाने की दी हैं ,

नई दिल्ली।पाक आर्मी चीफ को थी पठानकोट हमले की जानकारी!



नई दिल्ली।पाक आर्मी चीफ को थी पठानकोट हमले की जानकारी!


पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि हमले के बारे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख के राहील शरीफ को पहले से जानकारी थी। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शांति वार्ता के प्रयासों से पूरी तरह सहमत नहीं है।

हाल ही एक बैठक में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने नवाज को कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना देश में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। ये संगठन भारत के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं।

पाक सेना का आतंकियों का समर्थन खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आईएसआई दिसंबर 2014 से आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मत की ताकत बढ़ाने में जुटी है। बीते कुछ सालों में जैश-ए-मुहम्मद के कुछ लोग लश्कर-ए-जांघवी नाम के आतंकी संगठन से जुड़ गए जो कि पाकिस्तान को ही निशाना बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मुहम्मद को पाकिस्तानी सेना का समर्थन मिलने का सीधा मतलब से है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद जारी रखना और पाकिस्तान के अंदर हो रहे हमलों को रोकना। आतंकियों को आईएसआई दे ट्रेनिंग खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सीमा पार से आने वाले आतंकियों को आईएसआई से ट्रेनिंग मिलती है और उन्हें 26/11 जैसे हमलों में कमांडो ऑपरेशन से लडऩे के लिए तैयार किया जाता है।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अब पहले यह देखना चाहती है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के संकल्प को प्रदर्शित करता है या नहीं। नरेंद्र मोदी की सरकार दोनों मुल्कों के बीच फिर से बातचीत शुरू होने के बाद इसे पड़ोसी मुल्क की पहली बड़ी परीक्षा मान रही है।

संगरिया अवैध संबंधों में बाधा बनी बेटी की हत्या



संगरिया अवैध संबंधों में बाधा बनी बेटी की हत्या


हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मंगालिया में अवैध संबंधों में बाधक बनी बेटी की उसकी मां ने प्रेमी और पति के साथ मिलकर हत्या कर दी। घटना रविवार तड़के की है। मृतका प्रियंका (20) 12 वीं कक्षा पढ़ रही थी। उसका दस मार्च को हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव कुलचंद्र (टिब्बी) में विवाह होने वाला था। पुलिस ने मृतका के भाई कमलजीत के बयानों के आधार पर मां अनुसुइया, पिता भागीरथ व कथित प्रेमी विनोद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या में प्रयुक्त कस्सी पुलिस ने बरामद कर ली।

पुलिस को दिए बयानों में कमलजीत ने बताया कि उसकी बहन मां की हरकतों से परेशान थी। विनोद के घर आने का वह विरोध करती थी। पिता को मां के अवैध संबंधों का पता था। लेकिन उन्होंने कभी भी इसका विरोध नहीं किया। पिछले दिनों प्रियंका ने मां को चेतावनी दी थी कि उसने विनोद के साथ संबंध रखे तो वह हंगामा करेगी। ऐसे में प्रियंका को रास्ते से हटाने के लिए इन तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि विनोद विरोध न करने की एवज में उसके पिता भागीरथ को रुपये देता और सारे घर का खर्चा भी उठाता था। प्रियंका ने शुक्रवार रात मां व विनोद को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जब विरोध किया तो विनोद के साथ मिलकर प्रियंका को रास्ते से हटाने की साजिश रची। मां ने पिता को भी साजिश में शामिल कर लिया। साजिश के तहत विनोद शनिवार रात भागीरथ के घर पहुंचा। उस दिनल कमलजीत अपनी बीवी को मायके छोडऩे गया हुआ था। तीनों ने तड़के पांच बजे कमरे में सो रही प्रियंका का मुंह दबाकर उसे रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसको कस्सी से काट डाला।

बस्सी फंदे से झूली लड़की, महारानी कॉलेज में पढ़ती थी



बस्सी फंदे से झूली लड़की, महारानी कॉलेज में पढ़ती थी


कस्बे में सोमवार सुबह फांसी का फंदा लगाकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कस्बा स्थित थाने के पीछे रहने वाले लक्ष्मीनारायण मीणा की 18 वर्षीय पुत्री सीमा सुबह कमरे में एंगिल के चुन्नी बांधकर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी युवती को पिता को उस समय लगी जब उसे जगाने के लिए उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा तो बेटी फंदे से झूल रही थी।

इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतारकर सीएचसी बस्सी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि युवती महारानी कॉलेज (जयपुर) में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

जानिए इस वर्ष 2016 के विवाह मुहूर्तों को----



जानिए इस वर्ष 2016 के विवाह मुहूर्तों को----

पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री
वर्ष 2016 में शादी का विचार कर रहे लोगों के लिए यह थोड़ी परेशानी वाली खबर हो सकती है क्योंकि इस वर्ष विवाह के लग्न मुहूर्त बहुत कम हैं। सामान्यतया हर वर्ष 50 से 65 विवाह के लग्न मिल जाते हैं, लेकिन इस वर्ष 2016 में सिर्फ 41 ही लग्न मुहूर्त हैं।




पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बार दस रेखीय विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं है। हाल ये है कि शुक्र अस्त होने से मई और जून में शादी का एक भी मुहूर्त नहीं है। इसके बाद जुलाई में केवल 13 तारीख को एक मुहूर्त ही है।




पंडित दयानन्द शास्त्री केअनुसार मई-जून में विवाह के मुहूर्त ही नहीं----




सामान्यतया मई-जून को वैवाहिक सावों का महीना माना जाता है, लेकिन शुक्र अस्त होने से इन दोनों ही महीनों में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है।

पंडित दयानन्द शास्त्री की माने तो 3 मई से शुक्र के अस्त होने से दो महीने तक कोई विवाह लग्न मुहूर्त नहीं है।

दस जुलाई 2016 को शुक्र के उदय होने पर 13 जुलाई को केवल एक ही सावा है। इसके बाद 15 जुलाई से 11 नवम्बर 2016 तक देवशयन करने से चार माह के लिए शहनाइयां फिर से थम जाएंगी।




पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार 2016 में लग्न के केवल 41 मुहूर्त हैं, जो अन्य वर्षों से काफी कम हैं। इसका मुख्य कारण मई माह में शुक्र के अस्त होना भी माना जा रहा है। इससे पहले 2013 में 52, 2014 में 66 एवं 2015 में 47 सावे थे। इसको देखते हुए लोगों ने अभी से शादियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।




****विवाह मुहूर्त अप्रेल 2016 में सबसे ज्यादा, जुलाई 2016 में सबसे कम---




अप्रेल 2016 में सबसे ज्यादा 11 दिन शहनाइयां गूंजेंगी, जबकि सबसे कम जुलाई के केवल एक ही दिन शहनाई बजेगी। इसके बाद देवशयन कर जाएंगे। फरवरी में चार एवं मार्च में केवल तीन ही विवाह मुहूर्त हैं। अप्रेल में सबसे ज्यादा 11 सावे हैं। हर तीसरे दिन शहनाई बजेगी। एक भी 10 रेखीय विवाह लग्न नहीं है, जबकि आठ रेखीय सावे सबसे ज्यादा हैं।