मंगलवार, 5 जनवरी 2016

बस्सी फंदे से झूली लड़की, महारानी कॉलेज में पढ़ती थी



बस्सी फंदे से झूली लड़की, महारानी कॉलेज में पढ़ती थी


कस्बे में सोमवार सुबह फांसी का फंदा लगाकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कस्बा स्थित थाने के पीछे रहने वाले लक्ष्मीनारायण मीणा की 18 वर्षीय पुत्री सीमा सुबह कमरे में एंगिल के चुन्नी बांधकर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी युवती को पिता को उस समय लगी जब उसे जगाने के लिए उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा तो बेटी फंदे से झूल रही थी।

इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतारकर सीएचसी बस्सी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि युवती महारानी कॉलेज (जयपुर) में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें