रविवार, 13 दिसंबर 2015

मुंबईजिया सुसाइट केस: पढ़ें सूरज के मैसेज, जिसमें लिखी थी उन्होंने भद्दी गालियां !



मुंबईजिया सुसाइट केस: पढ़ें सूरज के मैसेज, जिसमें लिखी थी उन्होंने भद्दी गालियां !
बॉलीवुड के दंबग खान हाल ही में अपने बरसो पुराने केस से बरी हुए है पर अब सलमान के बाद एक और बॉलीवुड एक्टर जिन पर कोर्ट की तलवार लटकती नजर आ रही है।





जिन्होंने हाल ही में सलमान की फिल्म हीरो से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सूरज पंचोली जिन पर जिया खान मर्डर केस चल रहा है।





जिसमें ताजा खुलासा हुआ है कि सूरज ने जिया पर जासूसी कराने का आरोप लगाया जिसके चलते उनके बीच बहस हुईं और जिया ने सुसाइट कर लिया।





क्या है पूरा मामला

3 जून 2013 की तारीख थी। सूरज पंचोली ने जिया खान के घर एक गुलदस्ता भेजा। उसने बताया कि उसे दो फिल्म के ऑफर मिले हैं। ये सुनकर जिया खान बहुत खुश हुई उसने फौरन ही सूरज को फोन किया। सूरज ने उसे बताया कि वो एक ज्वैलरी डिजाइनर के साथ मीटिंग में बिजी है। सूरज की बात की सच्चाई परखने के लिए जिया ने फौरन ही उस ज्वैलरी डिजाइनर को फोन कर दिया। ज्वैलरी डिजाइनर ने बताया कि सूरज से तो उसकी मुलाकात हुई ही नहीं।



जिया खान खुदकुशी मामले में सीबीआई को मिली फटकार



इसके बाद गुस्से से लाल जिया सूरज से मिलने उसके घर पहुंच गई। उसने घर के बाहर पहुंचकर सूरज को फोन लगाया तो सूरज का फोन बंद था। इसके बाद उसने सूरज के नौकर के मोबाइल पर फोन किया। उसके नौकर ने कहा कि सूरज अपने पिता के साथ मीटिंग में बिजी है।







नौकर ने सूरज को बताया कि जिया घर के बाहर खड़ी है। इस पर सूरज ने नौकर से कहा कि जिया को अंदर बुलाओ। लेकिन तब तक जिया वहां से जा चुकी थी। रात के 10 बजकर 48 मिनट पर जिया अपने घर लौट आई। 10 बजकर 54 मिनट पर सूरज ने जिया को फोन किया। दोनों के बीच जो बात हुई वो सिर्फ झगड़ा था। इसके बाद 10 बजकर 56 मिनट से लेकर 11 बजकर 21 मिनट के बीच सूरज ने जिया को दस मैसेज भेजे।









सूरज ने गालियों से भरे जिया को दस मैसेज किए

रात के 10 बजकर 48 मिनट पर जिया अपने घर लौट आई। 10 बजकर 54 मिनट पर सूरज ने जिया को फोन किया। दोनों के बीच जो बात हुई वो सिर्फ झगड़ा था। इसके बाद 10 बजकर 56 मिनट से लेकर 11 बजकर 21 मिनट के बीच सूरज ने जिया को दस मैसेज भेजे।



10.56 पर सूरज- फोन करो अगर तुम बात करना चाहती हो तो।



10.56 पर जिया- जाने दो



10.57 पर सूरज- तुमने मेरी जिंदगी को जेल बना दिया है (गालियां...)। तुम मेरी जासूसी करती हो। ऐसे कैसे हम एक साथ रह सकते हैं। मैंने हमेशा तुम पर आंख बंद करके भरोसा किया। प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो।



10.58 पर जिया- मैं बहुत नाराज हूं..।



11.03 पर सूरज- तुम्हें लगता है कि मैं तुमसे जलता हूं...(गालियां) तुम मेरी जासूसी कैसे कर सकती हो।



11.08 पर सूरज- अर्जेंट है जल्दी से जल्दी फोन करो।



11.21 पर सूरज- मुझे अभी फोन करो।



11.21 पर सूरज- मैं तुमसे अभी बात करना चाहता हूं।





सूरज ने जो आखिरी मैसेज जिया को भेजा था उस वक्त घड़ी में 11 बजकर 21 मिनट हुए थे। सूरज मैसेज पर मैसेज करता रहा, लेकिन जिया ने कोई जवाब नहीं दिया। रात को करीब 11 बजकर 20 मिनट पर जिया की मां राबिया घर पहुंची तो उनकी चीख निकल गई। जिया की लाश पंखे से लटक रही थी।



जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण



जिया की मां ने सीबीआई को दिए हैं सुराग

जिया की मां राबिया खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मामले की जांच कर रहे सीबीआई अफसर को एक नया और बेहद अहम सुराग दिया है। राबिया के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक अनजान शख्स ने मुझे फोन किया। उस वक्त मैं ब्रिटेन में थी। इस शख्स ने मुझसे कहा कि उसके पास जिया की मौत के दिन का एक अहम वीडियो है।राबिया के मुताबिक उन्होंने सीबीआई अफसर को उस शख्स का मोबाइल नंबर और मैसेज फॉरवर्ड कर दिया है। अफसर ने इस शख्स से सम्पर्क भी किया है।



सीबीआई के मुताबिक

जिया सूरज का बहुत ध्यान रखती थी। बता दें जिया की खुदकुशी मामले में सीबीआई ने सूरज पंचोली पर खुदखुशी के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में होगी भारी गिरावट! मंगलवार को हो सकता है ऐलान

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में होगी भारी गिरावट! मंगलवार को हो सकता है ऐलान 


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बिते सप्ताह आई 12 प्रतिशत की भारी गिरावट और भारतीय बास्केट में इसके आठ फीसदी से ज्यादा गिरने की वजह से तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं। बड़ी कटौती की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घट सकते हैं।

दरअसल, तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। पिछले पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किए जाते हैं।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की औसत कीमत 41.17 डॉलर प्रति बैरल रही थी जो गुरुवार को घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई।

जयपुर।विद्यार्थी मित्रों ने मनाया काला दिवस,23 हिरासत में

जयपुर।विद्यार्थी मित्रों ने मनाया काला दिवस,23 हिरासत में

राज्य सरकार के 2 साल पूर्ण करने का जश्न मना रही है। तो वही कुछ लोग इसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस कडी में काला दिवस मनाने के लिए जनपथ जा रहे 23 विद्यार्थी मित्रों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने बीजेपी का समारोह होने से पूर्व ही इन्हें पकड़ कर थाने में बंद कर दिया। यह विद्यार्थी मित्र जश्न कार्यक्रम में समारोह स्थल पर काला दिवस मनाने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने जनपथ पहुंचने से पहले ही 22 गोदाम पर ही इन विद्यार्थी मित्रों को पकड़ लिया। गौरतलब है कि नियुक्ति से लेकर कई मुद्दों पर विद्यार्थी मित्र कई दिनों से धरने प्रदर्शन के जरिए सरकार पर दबाब बनाए हुए हैं।

सीकर अश्लील फोटो लेकर यौन संबंध बनाने का आरोप

सीकर अश्लील फोटो लेकर यौन संबंध बनाने का आरोप

सीकर श्रीमाधोपुर.इलाके के नांगल नाथूसर इलाके की एक महिला ने युवक पर अश्लील फोटो लेकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार पड़ोसी श्रवणलाल ने उसकी व उसकी जेठानी की नहाते हुए मोबाइल में फोटो खींच ली। आरोप है कि 29 नवम्बर को वह और उसकी जेठानी खेत पर कार्य कर रही थी तो आरोपित उनके पास आया और मोबाइल में उनकी नहाते हुए की फोटो दिखाकर शारीरिक संबध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा।

ऎसा नही करने पर इंटरनेट पर फोटो अपलोड कर उनके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह के डिजाइनर ब्रॉड कढ़ों की बढ़ रही डिमांड

इस तरह के डिजाइनर ब्रॉड कढ़ों की बढ़ रही डिमांड

मदनगंज-किशनगढ़ बाजार में इन दिनों गल्र्स के लिए फैंसी कड़े पसंदीदा बने हुए हैं। चौड़े आकार के कड़ों का चलन बढऩे के कारण इनकी बिक्री बढ़ गई है। अधिकांश गल्र्स इन चौड़े कड़ों को ही पहनना पसंद करती हैं। विक्रेताओं का कहना है कि महिलाओं में एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में कड़े का प्रचलन ज्यादा है।

घड़ी में प्लास्टिक, ब्रासलैट टाइप को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इनमें मोटे डायल होते हैं। आजकल डे्रस मैचिंग का प्रचलन होने के कारण कुंदन, स्टोन, अमेरिकन, डायमंड आदि के ब्रॉड कड़े बिकते हैं। इनकी रेंज 50 से 1000 रुपए तक रहती है। अलग-अलग रेंज के कड़े और अलग-अलग कड़ों की ज्यादा बिक्री होती है, ताकि उनको अलग डे्रस के अनुसार पहना जा सके।

नई दिल्ली।संसद हमले की बरसी: PM मोदी समेत सांसदों-नेताओं ने किया शहीदों को नमन



नई दिल्ली।संसद हमले की बरसी: PM मोदी समेत सांसदों-नेताओं ने किया शहीदों को नमन


देश को झकझोर कर रख डालने वाली संसद पर हमले की घटना की आज 14वीं बरसी मनाई जा रही है। भारत के इतिहास की इस दर्दनाक घटना के दिन शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पीएम मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने भी शहीदों को नमन किया। आज ही के दिन 13 दिसंबर, 2001 को आतंकियों ने संसद को निशाना बनाया था। जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने संसद पर हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे और संसद के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई थी। आतंकी हमले के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद समेत करीब 200 लोग संसद में मौजूद थे। 13 दिसंबर, 2001 को हमेशा की तरह संसद की कार्यवाही चल रही थी। दोनों सदन गोलीबारी से करीब 40 मिनट पहले ही स्थगित हुए थे। इसी बीच सुबह करीब 11.25 पर एके-47 बंदूकों और हैंड ग्रेनेड से लैस पांच आतंकियों ने हमला बोल दिया।


राजस्थान: आतंकी घटना रोकने के लिए अलर्ट जारी

राजस्थान: आतंकी घटना रोकने के लिए अलर्ट जारी


जयपुर खुफिया एजेन्सी की सूचना पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में पुलिस को आतंकियों से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है। मुख्यालय ने विशेष तौर पर जयपुर, जोधपुर, अजमेर और सीकर पुलिस को सावधान रहने को कहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में दो आतंकियों की घुसपैठ और जयपुर में आईएस कमांडर सिराजुद्दीन के जाने की वजह से यह अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान इंटेलीजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक यू.आर. साहू ने बताया कि शनिवार को प्रदेश पुलिस व अन्य एजेंसियों को अलर्ट रहने और कुछ जिलों की पुलिस को विशेष तौर पर उनके यहां संदिग्धों पर नजर रखने के लिए कहा है।

उधर, भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर जयपुर में हजारों लोगों के जुटने पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। पुलिस समारोह स्थल पर पासधारियों को ही जाने की अनुमति दे रही है।

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

मंगरोप।छात्रा को नशीली चॉकलेट खिलाकर किया दुष्कर्म

मंगरोप।छात्रा को नशीली चॉकलेट खिलाकर किया दुष्कर्म

छात्रा को नशीली चॉकलेट खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो खींचने के मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पॉक्सो अधिनियम में मंगरोप थाने में मामला दर्ज कराया गया।
थानाप्रभारी यशदीप भल्ला के अनुसार दो दिसम्बर को छात्रा विद्यालय से घर लौट रही थी। वहां उसे पालीखुर्द (उत्तरप्रदेश) निवासी संजय कुमार जबरन मण्डपिया स्टेशन स्थित रामनगर स्थित उसके घर ले गया। वहां पहले से कुकारकाट (उत्तरप्रदेश) निवासी अवनेश यादव मौजूद था। वहां छात्रा को चॉकलेट खिलाई गई। इससे छात्रा बेहोश हो गई।
वहां उसके साथ अवनेश ने दुष्कर्म किया। तीन-चार दिन तक छात्रा को डरा-धमका कर वहीं रखा गया। वहां से उसे हरिद्वार ले गए। वहां से आरोपितों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में पीडि़ता का मेडिकल करवाया।

अन्ता (बारां). पुत्र ही निकला हत्यारा, पत्‍नी से अवैध सम्‍बन्‍धों का था शक

अन्ता (बारां). पुत्र ही निकला हत्यारा, पत्‍नी से अवैध सम्‍बन्‍धों का था शक

अन्ता (बारां). अपनी ही पत्नी के साथ अवैध सम्बन्धों ने उसे इतना उद्वेलित कर दिया कि अपने ही पिता का बेदर्दी से कत्ल करते समय उसे जरा भी रहम नहीं आया।
यह कहानी है अन्ता क्षेत्र के ग्राम हांपाहेड़ी निवासी 30 वर्षीय लोकेश नागर की। उसने 2-3 अक्टूबर की रात घर के बाहर ट्रॉली में सो रहे पिता गंगाधर धाकड़ को चाकुओं से गोद डाला एवं घर में जाकर आराम की नींद सो गया।
सुबह जब हो-हल्ला मचा तो लोकेश ने ही अज्ञात हत्यारों द्वारा अपने पिता का कत्ल किए जाने की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस उप अधीक्षक गौतम भास्कर के अनुसार इस अंधे हत्याकांड का पीछा पुलिस ने शुरू से ही परिवारजनों पर नजर रखकर किया।
यहां इस दौरान जब गांव वालों से मृतक के रंगीन मिजाज होने का पता चला तो रहस्य की परत दर परत खुलती चली गई। पुलिस ने शनिवार को लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।
चाकू एवं दस्ताने खरीदे
पुलिस की पूछताछ में लोकेश ने बताया कि उसने एक दिन पिता गंगाधर को अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती करते देख लिया था। तब से ही उसने पिता को ठिकाने लगाने की ठान ली।
वारदात को अंजाम देने से पूर्व उसने हाथों में पहनने के लिए दस्ताने एवं नया चाकू खरीदकर घर में रख लिया। वहीं मौका पाते ही पिता का काम तमाम कर दिया। मृतक की जेब में रखे पचास हजार रुपए एवं मोबाइल परिजनों को सुरक्षित मिले थे।