रविवार, 13 दिसंबर 2015

इस तरह के डिजाइनर ब्रॉड कढ़ों की बढ़ रही डिमांड

इस तरह के डिजाइनर ब्रॉड कढ़ों की बढ़ रही डिमांड

मदनगंज-किशनगढ़ बाजार में इन दिनों गल्र्स के लिए फैंसी कड़े पसंदीदा बने हुए हैं। चौड़े आकार के कड़ों का चलन बढऩे के कारण इनकी बिक्री बढ़ गई है। अधिकांश गल्र्स इन चौड़े कड़ों को ही पहनना पसंद करती हैं। विक्रेताओं का कहना है कि महिलाओं में एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में कड़े का प्रचलन ज्यादा है।

घड़ी में प्लास्टिक, ब्रासलैट टाइप को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इनमें मोटे डायल होते हैं। आजकल डे्रस मैचिंग का प्रचलन होने के कारण कुंदन, स्टोन, अमेरिकन, डायमंड आदि के ब्रॉड कड़े बिकते हैं। इनकी रेंज 50 से 1000 रुपए तक रहती है। अलग-अलग रेंज के कड़े और अलग-अलग कड़ों की ज्यादा बिक्री होती है, ताकि उनको अलग डे्रस के अनुसार पहना जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें