नई दिल्ली।संसद हमले की बरसी: PM मोदी समेत सांसदों-नेताओं ने किया शहीदों को नमन
देश को झकझोर कर रख डालने वाली संसद पर हमले की घटना की आज 14वीं बरसी मनाई जा रही है। भारत के इतिहास की इस दर्दनाक घटना के दिन शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पीएम मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने भी शहीदों को नमन किया। आज ही के दिन 13 दिसंबर, 2001 को आतंकियों ने संसद को निशाना बनाया था। जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने संसद पर हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे और संसद के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई थी। आतंकी हमले के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद समेत करीब 200 लोग संसद में मौजूद थे। 13 दिसंबर, 2001 को हमेशा की तरह संसद की कार्यवाही चल रही थी। दोनों सदन गोलीबारी से करीब 40 मिनट पहले ही स्थगित हुए थे। इसी बीच सुबह करीब 11.25 पर एके-47 बंदूकों और हैंड ग्रेनेड से लैस पांच आतंकियों ने हमला बोल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें