गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर की खबरें कचहरी परिसर से

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर की खबरें कचहरी परिसर से 
जिला पर्यावरण समिति की तृतीय त्रैमास बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 10 दिसम्बर/ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की तृतीय त्रैमास बैठक षुक्रवार 11 दिसम्बर को अपरान्ह 3ः00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा रामदेवरा भ्रमण के दौरान जैसलमेर षहर को प्लास्टिक, पोलिथिन से मुक्त करने के लिए दिये गये निर्देषों की पालना पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर ने इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया हैं कि वे नियत दिवस को समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों मे प्रभावी ढंग से कार्यवाही करावें- जिला कलक्टर

समिति में दर्ज प्रकरणों मे से 9 मामलों का अंतिम निस्तारण किया गया

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दियें कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता सें प्रभावी ढंग से कार्यवाही करतें हुए उसकों निस्तारण करनें की कार्यवाही करंे ताकि परिवादी को इस उच्च स्तरीय फोर्म से उन्हें समय पर राहत मिलें। उन्होंने विषेष रूप से प्रकरणों के मामलें में की गयी कार्यवाही की पालना रिर्पोट समय पर पेष करनें के निर्देष दियें। समिति में दर्ज 39 प्रकरणों से विभागों द्धारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 9 प्रकरणों का अंतिम निस्तारण समिति स्तर से किया गया जिससे परिवादी को राहत मिली है।

जिला कलक्टर षर्मा ने गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

बैठक में सेवा निवृत कनिष्ठ अभियन्ता इंदिरा गंाधी नहर मंडल जगदीष नारायण के पंेषन भुगतान कार्यवाही संपन्न करने पर अंतिम निस्तारण किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग सिलावटा पाडा के परिवाद की पालना करने, कोटडी के उदय सिंह, षिवदान की जलग्रहण कमेटी कार्यो के सबंधी कार्यवाही, उर्मिल एनजीओ द्वारा महिला थाना संबंधी मामला, तहसीलदार भणियाना में कब्जे हटाने तथा नगरपालिका पोकरण के अतिक्रमण मामले का अंतिम निस्तारण की क्रार्यवाही की गई। उन्होंने षेष सभी मामलों के एक सप्ताह के भीतर निस्तारण की कार्यवाही कर रिपोर्ट करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो मामला, योजना एवं प्रस्ताव अगर नोम्र्स में नही आता है तो उसे पेष नहीं किया जाए।

उन्होेंने बैठक में राजसम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को षून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दियें एवं साथ ही कहा कि जो एडोप्टर है वे दर्ज प्रकरणों में की गई कार्यवाही का सत्यापन षीध्र ही करावें। बैठक में अधिकारियों में प्रकरणोें के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया। बैठक मे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिले के 12 ग्राम खुले में षौच से मुक्त

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/जैसलमेर जिले के 12 ग्राम खुले में षौच मुक्त घोषित कर दिए गए है।


जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि 3 सितंबर से जिले में ‘उजळो जैसाणा’ कार्यक्रम के तहत योजनाबद्ध और समर्पित रुप से किए जा रहे प्रयासों और ग्रामीणों क अभियान के कारण यह परिणाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही जैसलमेर में इस संबंध में आई समिति ने इन 12 गांवो को षौच मुक्ति के लिए सत्यापन किया है। इसके अन्तर्गत देवा, छत्रेल, काठोडी, डाबला, सोढाकौर, सोनू, सांगड, कनोई, फतेहगढ, गोमट, उजला, तथा झाबरा इन गांवो को षौच मुक्त किया जा चूका है।

उल्लेखनीय है कि विगत 23 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत राजस्थान को 2018 तक खुले में शौच मुक्त करने के सभी जिला कलक्टरर्स को निर्देष दिये गये थे। जिला कलक्टर ने बताया कि ‘उजळो जैसाणों’ कार्यक्रम के तहत जैसलमेर जिले की 40 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु चिन्हित कर कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में जिले को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम पंचायतो को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी कराते हुए खुले में शौच मुक्त होने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यषाला से प्रेरणा लेते हुए 40 मेंसे 10 सरपंचों ने तो 2 अक्टुबर 2015 तक अपनी पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने का प्रण लिया। इन 10 ग्राम पंचायतो को खुले में शौच मुक्त करने के लिए इन ग्राम पंचायतों पर विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।




इन ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में विधायक जैसलमेर, जिला प्रमुख जिला कलक्टर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारीयों ने उपस्थित हो ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करातें हुए ग्राम पंचायतो को खुले में शौच मुक्त करने के लिए ग्रामीणों से तिथि निर्धारित करवाई गई। जिला कलक्टर के प्रयासों से ग्राम पंचायत डाबला की ग्राम सभा में योगगुरू बाबा रामदेव ने उपस्थिति हो कर ग्रामीणों स्वच्छता के बारे में सम्बोधित किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। 10 ग्राम पंचायतो में चलाये गये इन विषेष कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप 4 सरपंचों ने तों अपनी ग्राम पंचायतों को 2 अक्टुबर 2015 को ही खुले में शौच मुक्त करके दिखाया।

इसके अलावा जिला कलक्टर के निर्देषन में प्रत्येक रात्रि चैपाल में रात्रि चैपाल से पूर्व प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता पर बनी फिल्मों का प्रदर्षन करते हुए खुले में शौच से होेने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर महोदय स्वयं द्वारा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणामों से रूबरू करवाकर सरपंचों को अपनी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा।


इस प्रकार जिला कलक्टर द्वारा किये गये विषेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने अपनी ग्राम पंचायत केे खुले में शौच मुक्त की धोषणा की।

शेष 20 ग्राम पंचायतों को भी इसी वित्तिय वर्ष में खुले में शौच मुक्त करवाने के प्रयास किये जा रहे है। इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित बैठकों का आयोजन कर निगराणी समितियों का पुर्नगठन कर ग्राम पंचायतों का खुले में शौच मुक्त करनें का प्रयास किया जा रहा है।

---000---

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/एक यूनिट का राएक यूनिट का राषनकार्ड बनाने संबंधी निर्देषषनकार्ड उसी स्थिति मे बनाया जा सकता है जब उस व्यक्ति के परिवार मे अन्य कोई सदस्य नहीं हो तथा जांच मे ऐसा व्यक्ति वास्तव मे अलग रहना पाया गया हो।

जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया कि प्रमुख षासन सचिव के निर्देषानुसार अविवाहित पुत्र अथवा पुत्री का नाम परिवार से अलग प्राप्त होने पर पृथक से एक नाम से राषन कार्ड नहीं बनवाये जाये। इसके अलावा ऐसे आवेदन पत्र निरस्त किए जाए जिसकी छायाप्रति पूर्व में उपलब्ध करवाई जा चूकि है।

---000---

निजी क्षेत्र की कंपनीयां रोजगार षिविर मे स्टाल लगावे
जैसलमेर, 10 दिसम्बर/श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि माह दिसम्बर 2015 में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे विषेष कौषल रोजगार एवं उघमिता षिविर मे सोमवार 21 दिसंबर को ग्रामीण हाट बाजार जैसलमेर मे अपनी स्टाले लगावे ताकि बेरोजगार युवको को लाभ मिल सके।

चारण ने आग्रह किया है कि जैसलमेर जिले मे स्थित विन्ड मील, सौर उर्जा के संयन्त्रो के नियोजक, होटल व्यावसायी से जुडे नियोजक, संस्था, फर्म उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे षिविर स्थल पर अपनी स्टाल लगावे। इसी दिन निर्माण श्रमिको का पंजीयन भी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मे संपर्क करे या श्रम अधिकारी से मिले।

---000---

विषेष कौषल एवं रोजगार उद्यमिता षिविर 21 दिसंबर को
जैसलमेर, 10 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे सोमवार 21 दिसंबर को स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार, रामगढ रोड जैसलमेर मे आयोजित किया जा रहा है। इस षिविर मे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सीयां, राष्ट्रीय कंपनीया, प्लेसमंेट एंजेसिंयो को आंमत्रित किया गया है जो कि बेरोजगार युवाओ का साक्षातकार लेकर चयन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि सभी सरकारी विभाग भी अपनी स्टाल लगाकर आषार्थियो को लाभान्वित करेगे और विभिन्न बैंक्र्स भी स्वीकृत ऋण वितरण करेगे। सभी विभागीय अधिकारियो से अपील की है कि षिविर स्थल पर प्रातः 9ः30 बजे निर्धारित तिथि को अपनी स्टाल लगाकर युवाओ को विभागीय जानकारी व सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करे।

---000---



बरमसर विद्यालय मे नवीं की बालिकाओं को वितरित की गई साईकिले
जैसलमेर, 10 दिसम्बर/राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय बरमसर मे की कक्षा 9 मे अध्यनरत बालिकाओं को विद्यालय आने जाने के लिए साईकिलों को वितरण समाजसेवी हजारसिंह पोहड़ा के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुजानाराम उपस्थित थें। दुर्गा, कैलाष, आकाष, उर्मिला, वीनूकॅंवर, रषाल कंवर, मेनका, दुर्गा, विनूकंवर, लीला, संतोष के चेहरे साईकिले पाकर खिल उठे।

हजार सिंह ने उपस्थित बालिकाओं को बधाई देते हुए मेहनत और मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अध्ययन के साथ-साथ सहषैक्षिक गतिविधियांे मे भाग लेने का आहवान किया।

जैसलमेर वानिकी कार्याषाला का रामगढ़ में आयोजन



जैसलमेर वानिकी कार्याषाला का रामगढ़ मेंआयोजन
परियोजनाअधिकारीराजस्थान वानिकी एवं जैवविविधता परियोजना-2 मण्डलप्रबन्धनइकाई इ.गा.न.प. स्टेज-2 जैसलमेर द्वारानर्सरी 245 आरडी एसएमजीएसरामगढ़ परिसरमें एक दिवसीय जिलास्तरीय ‘‘सस्थागत क्षमतासवंर्धनकार्यषाला‘‘ काआयोजनकियागया।कार्यषाला के उद्वेष्य एवंपरियोजना क्षेत्र मेंग्रामवनसुरक्षा एवंप्रबन्ध समिति के दायित्वों व उनके निर्वहन के सम्बन्ध मेंपरियोजनाअधिकारीश्रीमतिसुदीपकौरनेप्रकाषडाला।श्रीमनोजपटनायकसलाहकारनेपरियोजना क्षेत्र मेंग्रामवनसुरक्षा एवंप्रबन्ध समिति द्वारा की जारहीगतिविधियाॅ एवंउसमेंआरहीपरेषानियोंपरप्रत्येकसमिति के अध्यक्ष से विस्तृतचर्चाकी।मण्डल के चयनीत एनजीओेेेमानवप्रगतिसस्थानचुरू के मुख्य कार्यकारीअधिकारीश्रीप्रदीपपुनिया द्वाराअन्य विभागों के सहयोग से गाॅव की मूलभूतसुविधाए पुरीकरनेहेतुमार्गदर्षनदिया एवंग्राम कंे माइक्रोप्लानअनुसारकार्यकरने के सुझावदिये।विभिन्नसमितियों के अध्यक्षोंनेउनसेग्राम की समसयाओं के बारेमेंअवगतकरवायागया।श्रीसादुलसिहसोढ़ा लुणार, जब्बर सिंह गजेसिंहकातला, श्रीमागींलालपारूरामभीलकी ढ़ाणी, श्रीमहेन्द्रखाॅलाखेखाॅकी ढ़ाणी, उस्मानखाॅचंगाणियों की बस्ती, श्री खानूखाॅभखरी की ढ़ाणी व मजीदखाॅसोढ़े खाॅ की ढ़ाणी ने विचारप्रकटकिये।श्रीजब्बर सिंह ने तनोट या गजेसिंहकातला के आस-पासपौधाषालाालगवाने की आवष्यकताप्रतिपादित की,साथही क्षेत्र मेंसेवण घासअधिक से अधिकलगाने की आवष्यकताप्रतिपादितकी।श्रीनाथारामअतिरिक्तपरियोजनाअधिकारीनेमंचकासंचालनकरतेहुए विभिन्नवक्ताओं के साथतकनीकिपहलूओंपरचर्चाकी।वक्ताओं ने स्वयंसहायतासमुहोंकोप्रषिक्षणदिलवाने व आर्थिकसहायतादिलवानेकानिवेदनकिया।कार्यषालामेंश्रीबी एल यादवअतिरिक्तपरियोजनाअधिकारी, श्रीसुभाषचन्दस्वामी, श्री अरूण कुमार, श्री के केव्यास, श्रीविधाधर सिंह, श्रीबाबुलालडागा, चन्द्रषेखरकौषिक, श्रीनारायण राम, श्रीजसवंत सिंह उप परियोजनाअधिकारीयोंसमिति के सचिवों/अध्यक्षों व फील्डस्टाफनेभागलिया।

बाड़मेर,जन सुनवाई के प्रकरणांे को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश



बाड़मेर,जन सुनवाई के प्रकरणांे को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश
बाड़मेर, 10 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे खाद्य सुरक्षा योजना मंे कटे नाम जोड़ने, पेयजल एवं सड़क सुविधा, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, सर्व शिक्षा अभियान मंे अनियमितता संबंधित कई प्रकरण सामने आए। इस पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा जन सुनवाई मंे आए प्रकरणांे को त्वरित गति से निपटाकर परिवादियांे को राहत दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने भी पुलिस से जुड़े प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बलदेव नगर मंे कर्मचारी कालोनी मंे आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने, निंबलकोट मंे पन्नोणी धतरवालांे की ढाणी मंे अतिक्रमण हटाने, पुरोहितांे की बस्ती आदर्श बिशाला मंे पानी एवं सड़क सुविधा, सर्व शिक्षा अभियान मंे अनियमितता, मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत मंे विकास कार्याें मंे अनियमितता, सूचना के अधिकार के तहत सूचनाएं दिलाने, वीरमोणियांे की ढाणी मंे पेयजल समस्या, 28 वार्ड मंे मोबाइल टावर हटाने, अणखिया मंे पेयजल संकट, राप्रावि भंवरलाई मंे शिक्षक लगाने, चाडी मंे विद्युत पोल गिरने एवं तार ढीले होने, आवास योजना का लाभ दिलाने समेत कई मामलांे मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जन सुनवाई के दौरान पूर्व मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने किया बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन



राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने किया बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
बाड़मेर, 10 दिसंबर। जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से प्रकाशित बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर चैहटन विधायक तरूणराय कागा, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान रिसर्जेन्ट राजस्थान पर आधारित लधु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचैरी ने किया।

बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका मंे राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियांे के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे, बाड़मेर जिले के परिचय के साथ ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलांे के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के बाड़मेर प्रवास एवं इस दौरान लिए गए निर्णयांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका मंे बाड़मेर जिले के जन प्रतिनिधियांे सांसद, जिला प्रमुख, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यांे का विवरण भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर शहर की विकास यात्रा तेल-गैस उत्पादन, उन्नत कृषि संबंधित सफलता की कहानियांे को भी संकलित किया गया है।

-0-

राजस्व लोक अदालत अभियान चलाया जाएगा: चैधरी
बाड़मेर, 10 दिसंबर। राजस्व न्यायालयांे मंे लंबित राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आगामी समय मंे राजस्व लोक अदालत अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। राज्य मंे पिछले दो वर्ष की अवधि मंे राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर विकास कार्य करवाते हुए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। इसके लिए समय-समय पर कई प्रकार के अभियान चलाए गए। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने कहा कि पिछले दो वर्ष मंे प्रदेश का समग्र विकास हुआ है। विभिन्न चुनावांे के बावजूद अल्प समय मंे प्रदेश मंे विकास की गंगा बहाई गई है। सरकार आपके द्वार मंे आमजन तक पहुंचकर 3 लाख परिवेदनाआंे का निस्तारण किया गया। इसी तरह न्याय आपके द्वार अभियान मंे 21.43 लाख राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर लाखांे लोगांे को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे 80 विभागांे की 180 सेवाएं आम आदमी के घर तक 35 हजार ई-मित्र एवं सीएससी के जरिए पहुंचाई गई है। भामाशाह योजना मंे 1 करोड़ से ज्यादा महिलाआंे को परिवार की मुखिया बनाते हुए 340 करोड़ से ज्यादा लोगांे का नामांकन किया गया है। आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए राजस्थान संपर्क के जरिए प्रभावी व्यवस्था स्थापित की गई है।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करते हुए स्व हस्ताक्षरित दस्तावेज लगाने की शुरूआत की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पिछले दो वर्षाें मंे कई महत्वपूर्ण विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए गए है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज की स्वीकृति के साथ राजकीय चिकित्सालय मंे 1101.70 लाख की लागत से 100 बेडेड एमसीएच यूनिट निर्माणाधीन है। उपखंड से जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन




-2-

कर आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे का समाधान किया गया है। चैधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे भामाषाह योजना के तहत बायोमेट्रिक्स कार्ड के जरिए भुगतान की शुरूआत की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग को फोरलेन किया गया है। इससे जोधपुर पहुंचने मंे लगने वाले समय मंे बचत के साथ आमजन को खासी राहत मिली है। उन्हांेने कहा कि राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण मंे बाड़मेर जिले का चयन किया गया है। इसके तहत जिले की समस्त तहसीलों पर कप्यूटरीकृत मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित करने के साथ भूमि संबंधित रिकार्ड को स्केन करके संपूर्ण डाटा बेस बनाया जा रहा है।

उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे आरोग्य राजस्थान के तहत करीब 4.5 लाख परिवारांे का स्वास्थ्य संबंधित सर्वे चल रहा है। स्वास्थ्य कार्ड बनने के बाद आमजन को निःषुल्क स्वास्थ्य सेवाआंे का लाभ मिल सकेगा। जिले मंे विभिन्न प्रषासनिक भवनांे के निर्माण, जिला अस्पताल मंे 100 बेडेड एमसीएच यूनिट, विद्युत सब स्टेषनांे के निर्माण से आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 816 करोड़ की लागत से 1 हजार 864 ढाणियांे का विद्युतीकरण एवं 14 हजार 578 ढाणियांे मंे सघन विद्युतीकरण कर 5 लाख 40 हजार विद्युत कनेक्षन दिए जाएंगे। इससे 1 लाख 60 हजार बीपीएल परिवार भी लाभांवित होंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने के लिए तत्पर है।

प्रभारी मंत्री ने बाडमेर जिले में पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होने इस दौरान जिले में हुए विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। अन्त में जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने सभी का आभार जताया।




बाड़मेर जिले में वर्तमान राज्य सरकार की उपलब्धियां:-
जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल के लिए चारदीवारी का कार्य पूर्ण हो चुका है। मेडिकल कालेज के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एमओयू किया है।

उपखंड कार्यालय,सिणधरी

सिणधरी मंे उपखंड कार्यालय के भवन निर्माण के लिए षिलान्यास किया जा चुका है। करीब 199.76 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन के निर्माण से सिणधरी उपखंड क्षेत्र के वाषिंदांे को राजस्व एवं अन्य कार्याें के लिए बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी।

तहसील भवन,सिणधरी

सिणधरी मंे 150.46 लाख की लागत से तहसील भवन का निर्माण हुआ है। इससे ग्रामीणांे को राजस्व कार्याें संबंधित सुविधा मिल रही है।

तहसील भवन धोरीमन्ना

धोरीमन्ना कस्बे मंे 138.67 लाख की लागत से तहसील भवन का निर्माण किया गया। इसका मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे ने बाड़मेर प्रवास के दौरान लोकार्पण किया।

पुलिस थाना पचपदरा

पचपदरा मंे 112.82 लाख की लागत से पुलिस थाना भवन का निर्माण किया गया है इससे आमजन को सहुलियत होने के साथ पचपदरा के आसपास के क्षेत्रांे मंे अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुष लगा है।

100 बेडेड एमसीएच यूनिट,बाड़मेर

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय अस्पताल मंे 1101.70 लाख की लागत से 100 बेडेड एमसीएच यूनिट निर्माणाधीन है। इसकी षुरूआत होने पर मातृ,षिषु कल्याण एवं स्वास्थ्य परामर्ष संबंधित बेहतरीन सेवाएं मिल सकेगी।

विद्युत सब स्टेषनांे का निर्माण

बाड़मेर जिले के ईसरोल लागत 180 लाख, सिंहार 97 लाख, देवड़ा 115 लाख, धन्ने की ढाणी 107 लाख, खंडप 166 लाख, नागड़दा 150 लाख, भूणिया 130 लाख, सुजान नगर मंे 125 लाख की लागत 33/11 विद्युत सब स्टेषनों का निर्माण किया गया है। इससे हजारांे घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं।







-3-

ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकिंग सुविधा

बाड़मेर जिले की समस्त 489 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर भामाषाह योजना के तहत अटल सेवा केन्द्रांे पर माइक्रो एटीएम स्थापित कर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाड़मेर मंे 1015 माइक्रो एटीएम प्राप्त हुए हैं, इसमंे 587 वितरित किए जा चुके है। शेष 428 माइक्रो एटीएम ई-मित्र पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 816 करोड़ की लागत से 1864 ढाणियांे का विद्युतकरण एवं 14 हजार 578 ढाणियांे मंे सघन विद्युतीकरण कर 5 लाख 40 हजार विद्युत कनेक्षन दिए जाएंगे। इससे 1 लाख 60 हजार बीपीएल परिवार भी लाभांवित होंगे। बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 469 करोड़ की योजना स्वीकृत हो चुकी है। इससे 50693 बीपीएल एवं 193141 एपीएल परिवारांे को विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रथम चरण मंे 10927 ढाणियांे एवं 13 गांव विद्युतीकृत होंगे।

बाड़मेर के 102 गांवांे मंे आर ओ प्लांट

बाड़मेर जिले मंे पेयजल गुणवत्ता प्रभावित गांवांे मंे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को 102 गांवांे मंे आरओ प्लांट लगाने के लिए 2607.20 लाख की योजना स्वीकृत की गई है।

राष्ट्रीय मरू अभ्यारण्य की सीमा का पुननिर्धारण

राष्ट्रीय मरू उद्यान से प्रभावित बाड़मेर जिले के 39 गांवांे (क्षेत्रफल करीब 1400 वर्ग किमी) के अपवर्जन के प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव जोधपुर को भेजे गए है। सीमा पुन निर्धारण के संबंध मंे कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

भामाषाह योजना

बाड़मेर जिले मंे भामाषाह योजना के तहत 4 लाख 95 हजार 246 मंे से 4 लाख 48 हजार 197 परिवारांे का नामांकन हो चुका है। अब इनको बहुउददेष्यीय भामाषाह कार्ड जारी किए जा रहे है। अटल सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र केन्द्रांे पर स्थाई रूप से यह सुविधा उपलब्ध है।

आरोग्य राजस्थान

बाड़मेर जिले मंें आरोग्य राजस्थान के तहत 4 लाख 50 हजार परिवारांे का सर्वे किया जाना है। अब तक 1 लाख 4 हजार 896 का सर्वे किया जा चुका है। आरोग्य राजस्थान के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी करने के बाद बीमार व्यक्ति उच्च चिकित्सा संस्थानांे एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयांे मंे निःषुल्क उपचार करा सकेंगे। इलेक्ट्रोनिक मेडिकल रिकार्ड के डाटाबेस को भामाषाह कार्ड से जोड़ा जाएगा।

युवाआंे को कौषल संबंधित प्रषिक्षण

बाड़मेर जिले मंें आरएसएलडीसी, एसबीबीजे, आर-सेटी तथा केयर्न सेंटर आफ एक्सीलेन्स की ओर से युवाआंे को 7 केन्द्रांे पर कौषल संबंधित प्रषिक्षण दिया जा रहा है। आगामी दो माह मंे बालोतरा, चैहटन, गडरारोड़, बायतू एवं बाड़मेर मंे प्रषिक्षण केन्द्र खोले जा रहे है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत वर्ष 2015-16 मंे 54 ग्राम पंचायतांे के 144 गांवांे का चयन किया गया है। चिन्हित गांवांे मंे कार्य योजना बनाई जा रही है। आगामी 27 जनवरी को अभियान के षुभारंभ के साथ इन गांवांे को पानी की आवष्यकता की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम

बाड़मेर जिले मंे पिछले दो वर्षाें मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत षिक्षा, चिकित्सा, सड़क निर्माण, पेयजल सुविधा, गांवांे के विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रांे के निर्माण के साथ विभिन्न परिसंपतियांे की मरम्मत पर 6746.13 लाख रूपए व्यय किए गए हैं।

489 आदर्ष विद्यालय

बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे स्थित 489 आदर्ष विद्यालयांे का तीन चरणांे मंे विकास किया जाएगा। प्रथम चरण मंे 75 एवं द्वितीय मंे 84 एवं तृतीय चरण मंे 330 विद्यालयांे का विकास कराया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे कमेटी बनाई गई है।
अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे 666 लाभार्थियांे का चयन

बाड़मेर जिले मंे अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के तहत 17 पंचायत समितियांे मंे 666 एकल परिवार विधवा परिवार के लाभार्थियांे का लाटरी के जरिए चयन किया जा चुका है। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के लक्ष्यांे को आवंटन राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार किया गया था।

राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम

राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण मंे बाड़मेर जिले का चयन किया गया। इसके तहत जिले की समस्त तहसीलों पर कप्यूटरीकृत मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित करने के साथ भूमि संबंधित रिकार्ड को स्केन करके संपूर्ण डाटा बेस बनाया जा रहा है।

महात्मा गांधी नरेगा योजना

बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पिछले दो वर्षाे मंे 7331 कार्याें के लिए 23649.50 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसमंे ग्रेवल सड़क के 415,टांका निर्माण के 6505, तालाब निर्माण के 372 एवं बाढ बचाव तथा वृक्षारोपणके 43 कार्य षामिल है। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2015-16 के दौरान 8641 एवं वर्ष 2014-15 के दौरान 45637 परिवारांे ने 100 दिवस का रोजगार पूर्ण किया। इसी तरह वर्ष 2014 के दौरान 2 लाख 74 हजार 493 एवं वर्ष 2015-16 के दौरान 1 लाख 60 हजार 620 परिवारांे को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

-0-



समदड़ी।ग्राम सेवको का स्नेह मिलन समारोह आयोजित



समदड़ी।ग्राम सेवको का स्नेह मिलन समारोह आयोजित


सुनील दवे 

सिवाना पंचायत समिति सिवाना व समदड़ी के सरपंच एवं ग्रामसेवक संघ का स्नेह मिलन समारोह करमावास गाँव के दूधनाथ महादेव मन्दिर में आयोजित, हुआ जिसमे पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी सोहन दारा जोधपुर हिन्दू सिंह तामलोर सरपंच संघ बाड़मेर कानसिंह सिंह जी पूर्व जिला अध्यक्ष ग्राम सेवक समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित जगमाल सिंह ग्राम सेवक संघ बाड़मेर तन दान चारण जिला अध्यक्ष बाड़मेर ग्राम सेवक सरपंच संघ समदड़ी मूलसिंह मवड़ी महेंद्र टाइगर सिवाना सरपंच मंजू बागरेचा देवन्दी सरपंच रेखा देवी गुड़ा सरपंच रेखा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

जालोर-सिरोही बाढ एवं सूखे से लड़ने वाले किसानो को पूरा मुआवजा दिया जाये:- पटेल



जालोर-सिरोही बाढ एवं सूखे से लड़ने वाले किसानो को पूरा मुआवजा दिया जाये:- पटेल

पुराने जल स्रोतो को पुनः प्रारम्भ किया जाये तथा वर्शात के पानी को सहेजा जायेः सांसद पटेल


नई दिल्ली, 12 दिसम्बर, 2015 गुरूवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा के छठें शीतकालीन सत्र में देश के विभिन्न भागों में सूखे की स्थिति के बारे में उठाई गई चर्चा 193 के दौरान क्षेत्र में अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ एवं अकाल से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने एवं पुराने जल स्रोतो को पुनः प्रारम्भ करवाने तथा क्षैत्र में सालगांव परियोजना, माही बांध परियोजना, बŸाीसा नाला बांध परियोजना सहित वर्षात के पानी को सहेजने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने देश के विभिन्न भागों में सूखे की स्थिति के बारे में उठाई गई चर्चा पर भाग लेते हुए कहा कि एक कहावत है कि बाढ़ में किसान जीता है, लेकिन सूखे में जीते जी मर जाता है. यह कहावत आज पुरे देश पर लागु हो रही है आज देश के अनेक हिस्से भयंकर सूखे के चपेट है। मेरे संसदीय क्षेत्र में जून जुलाई महिने में काफी बारिश हुई जिससे अनेक जगहो पर तबाही हुई, सडके टुट गयी केन्द्र और राज्य सरकार ने मुस्तैदी दिखाने से किसी व्यक्ति की जान की हानि नही हुई लेकिन सम्पतिओ का काफी नुकासान हुआ पुरा क्षेत्र जलमगन हो गया। किसानो की फसल बर्बाद हो गयी। माउट आबु मे हजारो पर्यटक फंस गए। लगातार भंयकर वर्षा होने से गांव के गांव एवं ढाणियां, खेत खलिहान, पशु एवं किसानों की सारी फसलें बाढ सें तबाह हो गई तथा खेत जलमगन हो गए। रास्ते जमीन के कटाव एवं पानी के भराव से कटे गए एवं गरीब लोगो के मकान ढह गए व पानी के तेज बहाव से खेत उल्ट फुल्ट हो गए तथा कई किसानो के दुधारू एवं पालतु पशु भी पानी में बह गए। किसानों की खड़ी फसल चैपट हो गई तथा लोगो के घरो में रखें किमती सामान पानी के साथ बह गए। साथ ही किसानों के कमाने का स्रौत (कुए, हेडपम्प, बोरिंग) भी ध्वस्त हो गए। कई लोग बेघर हो गए जो अभी भी खुले में बैठे है। अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ से गरीब किसानों के दाना, खाना, चारा जैसी तमाम चीजे पानी के साथ बह गई एवं खराब हो गई। क्षेत्र में 31 जुलाई, 2015 तक औसतन 796 एमएम बारिश दर्ज की गई। पूर्व में लगभग 70 वर्षो में इतनी भारी बारिश नहीं हुई थी।

सांसद पटेल ने कहा कि इस प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप से उभरे ही नही कि क्षैत्र में उसके बाद दूसरी बारिश न होने के कारण पुरा क्षैत्र अकाल की चपेट मे आ गया। क्षैत्र में कही पर भी न तो पशुओं के लिए चारा (घास,फुस,बाजरा,गवार) ह,ै और न ही लोगों के खानें के लिए अनाज है। अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ के कारण हजारों हैक्टर वर्षाती फसल पूर्णतः नष्ट हो गयी एवं शेष फसले दूसरी बारिश के अभाव से सुख कर जल गई। पुरे संसदीय क्षैत्र भर में किसानों की बर्षा के अभाव में 65 प्रतिशत से अधिक फसले नष्ट हो गई हैं ,जुलाई के बाद एक दिन भी बारिश नही हुई जिससे अकाल की स्थिती बन गयी है जमीन की नमी कम हो गयी। बाजरे की फसल बारिश के अभाव में पुरी तरह से सुख गइ , यह कुदरत की विडम्बना है कि बारिश की मार से किसान अभी संभला भी नहीं था कि अब बढ़ी तपिश ने अन्नदाता के आंसू भी सुखा दिए हैं। उसके बाद तापमान में बढ़ी तपिश से जमीन की नमी गायब हो गई है। इसके चलते बाजरे में नुकसान उठाने के बाद अब किसान सरसों की फसल की भी बुवाई समय पर नहीं कर पाया है। क्षेत्र में बारिश कम होने व तापमान बढने से बाजरा भी कटने से पहले ही सूखने लगा था। इससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा था। बाजरे के बाद सरसों फसलों में पैदावार की आस लगाए बैठे किसानों के अरमानों पर बढ़े हुए तापमान व जमीन की गायब हुई नमी ने पानी फेर दिया है। बुवाई का समय निकलता जा रहा है था, लेकिन किसान एक बारिश का इंतजार करते रह गए जिससे बुवाई देरी से हुई जिसके कारण सरसों में पकने के समय तापमान बढने से नुकसान की आशंका भी बढने लगी हैं।

सांसद पटेल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आज पूरे विश्व इस मौसम के मार व मौसम के अनिश्चता से झुझ रहा हैं ग्लोबलवार्मिग का भारत सहित सारा विश्व परेशान है आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी चिंता जता चुके है। सभी को मिलकर इससे बचने का तरिका निकालना होगा। आज जरूरत है समय की मांग है पूराने जल के स्रेातो को फिर से जिंदा किया जाए। पटेल ने कहा कि मेरा मानना है बरसात के पानी को नदियो में जाने से रोकना चाहिए और नदियो के पानी को समुद्र मे जाने से रोकना चाहिए। आज चारो तरफ कांकरिट का जंगल खडा हो रहा है जिससे भूमि का भूजल स्तर गिरता जा रहा है। भूजल स्तरको बढाने के लिए प्रत्येक गाॅव में तालाब का विकास किया जाना चाहिए। पहले हमारे संस्कृति मे बावडिया बनाने का रिवाज रहा है। गाॅवो मे बरसात के पानी को इसमे एकठा किया जाता था। आज हम इन बातो को भूल गये है। इसी का ही नतीजा है कि हमे मौसम के दौतरफा मार झेलनी पड रही है।

सालगांव डेम परियोजना शीघ्र शुरू की जाये:- सांसद देवजी पटेल
सांसद पटेल ने पूर जोर मांग करते हुए कहा कि आज संसदीय क्षेत्र सिरोही मे अनेक बावडिया है जिससे संरक्षण की आवश्कता है। वही राजस्थान का हिल स्टेशन माण्उट आबू पेयजल की गम्भिर समस्या का समाना कर रहा है। पेयजल के लिए यह जरूरी है कि पहाडो के पानी को वही पर रोका जाए। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउट आबू की अहम पेयजल समस्या के एकमात्र निदान के लिए सालगांव परियोजना तीन दशक पूर्व आरंभ की गयी थी। तीन दशक बीतने के बाद यहां की आबादी एयरफोर्स आर्मी सी आर पी एफ होस्टल में अध्ययनरत स्कूली बच्चो के अतिरिक्त प्रतिवर्ष 22लाख से अधिक देश और विदेश से पर्यटक भी आते हैं। प्रतिवर्ष जिनमें लगभग दो लाख की संख्या की वृदि की अनुमान है। वर्तमान समय शहर की जलापूर्ति के लिए पीएचईडी के पास अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांध ही उपलब्ध हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 41 एमसीएफटी जलभंडारण क्षमता उपलब्ध हैं। जबकि वर्तमान में शहर की जलापुर्ति की आवश्यकता कम से कम 112 एमसीएफटी की है। यदि बारिश समय पर नहीं होती है तो जलसंकट गहरा हो जाता हैं। माउट आबू में भुमिगत पानी का भयंकर अभाव हैं। जिससे कुंए व हैण्डपंप आदि भी पानी की उपलब्धता नही ंके बराबर रह जाती हैं। जिससे पेयजल संकट और गहरा जाता हैं। ऐसी स्थिति मेें भविष्य में माउट आबू को खाली करने जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

बŸाीसा नाला बाध परियोजना निर्माण करवाया जाये सांसद पटेल
सांसद देवजी पटेल ने कहा कि सिरोही जिले की पेयजल के लिए ग्राम देलदर तहसील आबूरोड में बŸाीसा नाला बांध परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना का प्रारम्भिक सर्वे कार्य किया गया जिसके तहत परियोजना हेतु 659.53 मि.घ.फु. पानी उपलब्ध है। जिसमे से 573.18 मि.घ.फु. पानी का उपयोग किया जा सकता है। सिरोही जिले मे 500 मि.घ फु0 पेयजल के लिए चाहिए। बांध के बन जाने हमारे सिरोही जिले के पेयजल व सिचाई की समस्या का समाधान हो जायेगा।

माही बाध परियोजना को मूर्त रूप दिया जायें सांसद देवजी पटेल
उन्हाने कहा कि संसदीय क्षेत्र मे माही नदी का पानी जालोर सिरोही के नागरिको को सुलभ कराने की महत्वकांक्षी योजना 25 साल से कागजो में दफन है ऐसे में आमजन के साथ ही भूमिपुत्रो की उम्मीदें भी टूटने लगी है। दरअसल वर्ष 1966 में राजस्थान व गुजरात सरकार में हुए समझौते के अनरूप माही परियोजना की कयावाद शुरू हुई। इसके बाद गुजरात सरकार ने राज्य को पानी की आवश्कता का हवाला देते हुए पानी देने से मना कर दिया। बाद में समझौता कमेटी के जरिए इस पर सहमति बनाने के प्रयास किए गए। वर्ष 1988 में आखिर बार इस पर मंथन किया गया । इसके बाद से यह परियोजना कागजो में दफन है।परियोजना के तहत बांसवाडा से सुरंग बनाकर जालोर सिरोही बाडमेर के अनेक गांवो को माही नदी से पानी दिया जा सकता है। परियोजना को माही क्रोसिग पर अनास पिकवियर व चैनल के जरिए डंूगपुर जिले के टिमरूआ गांव के पास माही नदी से शुरू कर जालोर के बागोडा उपखंड अंतर्गत बिशाला गांव तक प्रस्तावित किया जा सकता है। योजना से समांतर 5.94 लाख एवं 7.11 लाख एकड भुमि को लिफ्ट से सिचिंत किया जाना प्रस्तावित था। माही बजाज परियोजना की खोसला कमेटी एवं राजस्थान-गुजरात समझौते के अनुसार पानी की मात्रा 40 टीएमसी है। निष्पादित अनुबंध के अनुसार गुजरात राज्य से राजस्थान में उपयोग के लिए सहमति प्राप्त करने एवं इस जल उपयोग के माही बेसिन मास्टर प्लान का कार्य राज्य सरकार स्तर पर नेशनल वाटर डवलपमेंट एजेंसी नई दिल्ली को आवंटित किया हुआ है।जालोर सिरोही जिला में कम वर्षा के चलते एवं गिरते भू-जल स्तर से पूरा जिला डार्क जोन घोषित किया जा चुका है। गिरते भू-जल स्तर के स्थाई समाधन व जिले को हरा भरा बनाने के लिए माही बांध की वर्षो पुरानी प्रस्तावित योजना का मूर्त रूप देने की आवश्यकता है।

सांसद पटेल ने कहा कि सिरोही क्षेत्र में अनेक पहाडी और प्राकृतिक नाले है इन सबका संरक्षण करने की आवश्यकता है। पहाडो के नीचे व ढलान पर चैक डैम का निर्माण कर बरसात का पानी व्यर्थ बहने से रोका जा सकता है, जिससे भूजल के स्तर को उपर ला सकते है।इस उपयो से हम मौसम के दोहरे मार से बच सकते है।

सांसद पटेल ने लोकसभा अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि आपके माध्यम से सिरोही जिले के पेयजल व सिचाई के लिए 200 करोड रूपये के अतिरिक्त विशेष पैकेज तथा सूखे से लडने के किसानो को पुरी फसल का मुआवजा दिया जाए।

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बाड़मेर स्कूटी टवेरा भिड़े महिला की मौत

बाड़मेर स्कूटी टवेरा भिड़े महिला की मौत 


बाड़मेर छीतर का पार से बाड़मेर स्कूटी पर आ रही एक महिला की उत्तरलाई के पास टवेरा गाडी से भिड़ंत होने   से मौके पर मौत हो गयी ,शाम करीब सात बजे की यह घटना हैं 

बाड़मेर पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।



बाड़मेर पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।
एसीबी की लगातार कार्रवाई का दौर जारी ।

पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।

श्रीपाल पटवारी कुडला को छह हजार रुपए लेते गिरफ्तार तरमीम के एवज में मांगी रिश्वत

बाड़मेर बेरीवाला तला ग्राम सभा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य योजना की जानकारी दी



बाड़मेर बेरीवाला तला ग्राम सभा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य योजना की जानकारी दी 


बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज ग्राम पंचायत -बेरीवाला तला -मे आयोजित विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच खरताराम चौधरी व अमर सिंह ग्राम सेवक उपसिथत थे ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट दारा (1) आरोग्य राजस्थान (२) भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा की




सरपंच ने स्वच्छ भारत अभियान के विषय मे ग्रामीणों को जानकारी दी -सभी घरों मे टायलेट की उपलब्धता व उसके उपयोग करने के लाभों को बारे मे बताया