बाड़मेर,जन सुनवाई के प्रकरणांे को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश
बाड़मेर, 10 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे खाद्य सुरक्षा योजना मंे कटे नाम जोड़ने, पेयजल एवं सड़क सुविधा, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, सर्व शिक्षा अभियान मंे अनियमितता संबंधित कई प्रकरण सामने आए। इस पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा जन सुनवाई मंे आए प्रकरणांे को त्वरित गति से निपटाकर परिवादियांे को राहत दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने भी पुलिस से जुड़े प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बलदेव नगर मंे कर्मचारी कालोनी मंे आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने, निंबलकोट मंे पन्नोणी धतरवालांे की ढाणी मंे अतिक्रमण हटाने, पुरोहितांे की बस्ती आदर्श बिशाला मंे पानी एवं सड़क सुविधा, सर्व शिक्षा अभियान मंे अनियमितता, मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत मंे विकास कार्याें मंे अनियमितता, सूचना के अधिकार के तहत सूचनाएं दिलाने, वीरमोणियांे की ढाणी मंे पेयजल समस्या, 28 वार्ड मंे मोबाइल टावर हटाने, अणखिया मंे पेयजल संकट, राप्रावि भंवरलाई मंे शिक्षक लगाने, चाडी मंे विद्युत पोल गिरने एवं तार ढीले होने, आवास योजना का लाभ दिलाने समेत कई मामलांे मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जन सुनवाई के दौरान पूर्व मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें