गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने किया बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन



राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने किया बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
बाड़मेर, 10 दिसंबर। जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से प्रकाशित बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर चैहटन विधायक तरूणराय कागा, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान रिसर्जेन्ट राजस्थान पर आधारित लधु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचैरी ने किया।

बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका मंे राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियांे के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे, बाड़मेर जिले के परिचय के साथ ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलांे के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के बाड़मेर प्रवास एवं इस दौरान लिए गए निर्णयांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका मंे बाड़मेर जिले के जन प्रतिनिधियांे सांसद, जिला प्रमुख, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यांे का विवरण भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर शहर की विकास यात्रा तेल-गैस उत्पादन, उन्नत कृषि संबंधित सफलता की कहानियांे को भी संकलित किया गया है।

-0-

राजस्व लोक अदालत अभियान चलाया जाएगा: चैधरी
बाड़मेर, 10 दिसंबर। राजस्व न्यायालयांे मंे लंबित राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आगामी समय मंे राजस्व लोक अदालत अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। राज्य मंे पिछले दो वर्ष की अवधि मंे राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर विकास कार्य करवाते हुए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। इसके लिए समय-समय पर कई प्रकार के अभियान चलाए गए। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने कहा कि पिछले दो वर्ष मंे प्रदेश का समग्र विकास हुआ है। विभिन्न चुनावांे के बावजूद अल्प समय मंे प्रदेश मंे विकास की गंगा बहाई गई है। सरकार आपके द्वार मंे आमजन तक पहुंचकर 3 लाख परिवेदनाआंे का निस्तारण किया गया। इसी तरह न्याय आपके द्वार अभियान मंे 21.43 लाख राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर लाखांे लोगांे को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे 80 विभागांे की 180 सेवाएं आम आदमी के घर तक 35 हजार ई-मित्र एवं सीएससी के जरिए पहुंचाई गई है। भामाशाह योजना मंे 1 करोड़ से ज्यादा महिलाआंे को परिवार की मुखिया बनाते हुए 340 करोड़ से ज्यादा लोगांे का नामांकन किया गया है। आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए राजस्थान संपर्क के जरिए प्रभावी व्यवस्था स्थापित की गई है।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करते हुए स्व हस्ताक्षरित दस्तावेज लगाने की शुरूआत की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पिछले दो वर्षाें मंे कई महत्वपूर्ण विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए गए है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज की स्वीकृति के साथ राजकीय चिकित्सालय मंे 1101.70 लाख की लागत से 100 बेडेड एमसीएच यूनिट निर्माणाधीन है। उपखंड से जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन




-2-

कर आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे का समाधान किया गया है। चैधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे भामाषाह योजना के तहत बायोमेट्रिक्स कार्ड के जरिए भुगतान की शुरूआत की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग को फोरलेन किया गया है। इससे जोधपुर पहुंचने मंे लगने वाले समय मंे बचत के साथ आमजन को खासी राहत मिली है। उन्हांेने कहा कि राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण मंे बाड़मेर जिले का चयन किया गया है। इसके तहत जिले की समस्त तहसीलों पर कप्यूटरीकृत मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित करने के साथ भूमि संबंधित रिकार्ड को स्केन करके संपूर्ण डाटा बेस बनाया जा रहा है।

उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे आरोग्य राजस्थान के तहत करीब 4.5 लाख परिवारांे का स्वास्थ्य संबंधित सर्वे चल रहा है। स्वास्थ्य कार्ड बनने के बाद आमजन को निःषुल्क स्वास्थ्य सेवाआंे का लाभ मिल सकेगा। जिले मंे विभिन्न प्रषासनिक भवनांे के निर्माण, जिला अस्पताल मंे 100 बेडेड एमसीएच यूनिट, विद्युत सब स्टेषनांे के निर्माण से आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 816 करोड़ की लागत से 1 हजार 864 ढाणियांे का विद्युतीकरण एवं 14 हजार 578 ढाणियांे मंे सघन विद्युतीकरण कर 5 लाख 40 हजार विद्युत कनेक्षन दिए जाएंगे। इससे 1 लाख 60 हजार बीपीएल परिवार भी लाभांवित होंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने के लिए तत्पर है।

प्रभारी मंत्री ने बाडमेर जिले में पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होने इस दौरान जिले में हुए विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। अन्त में जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने सभी का आभार जताया।




बाड़मेर जिले में वर्तमान राज्य सरकार की उपलब्धियां:-
जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल के लिए चारदीवारी का कार्य पूर्ण हो चुका है। मेडिकल कालेज के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एमओयू किया है।

उपखंड कार्यालय,सिणधरी

सिणधरी मंे उपखंड कार्यालय के भवन निर्माण के लिए षिलान्यास किया जा चुका है। करीब 199.76 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन के निर्माण से सिणधरी उपखंड क्षेत्र के वाषिंदांे को राजस्व एवं अन्य कार्याें के लिए बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी।

तहसील भवन,सिणधरी

सिणधरी मंे 150.46 लाख की लागत से तहसील भवन का निर्माण हुआ है। इससे ग्रामीणांे को राजस्व कार्याें संबंधित सुविधा मिल रही है।

तहसील भवन धोरीमन्ना

धोरीमन्ना कस्बे मंे 138.67 लाख की लागत से तहसील भवन का निर्माण किया गया। इसका मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे ने बाड़मेर प्रवास के दौरान लोकार्पण किया।

पुलिस थाना पचपदरा

पचपदरा मंे 112.82 लाख की लागत से पुलिस थाना भवन का निर्माण किया गया है इससे आमजन को सहुलियत होने के साथ पचपदरा के आसपास के क्षेत्रांे मंे अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुष लगा है।

100 बेडेड एमसीएच यूनिट,बाड़मेर

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय अस्पताल मंे 1101.70 लाख की लागत से 100 बेडेड एमसीएच यूनिट निर्माणाधीन है। इसकी षुरूआत होने पर मातृ,षिषु कल्याण एवं स्वास्थ्य परामर्ष संबंधित बेहतरीन सेवाएं मिल सकेगी।

विद्युत सब स्टेषनांे का निर्माण

बाड़मेर जिले के ईसरोल लागत 180 लाख, सिंहार 97 लाख, देवड़ा 115 लाख, धन्ने की ढाणी 107 लाख, खंडप 166 लाख, नागड़दा 150 लाख, भूणिया 130 लाख, सुजान नगर मंे 125 लाख की लागत 33/11 विद्युत सब स्टेषनों का निर्माण किया गया है। इससे हजारांे घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं।







-3-

ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकिंग सुविधा

बाड़मेर जिले की समस्त 489 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर भामाषाह योजना के तहत अटल सेवा केन्द्रांे पर माइक्रो एटीएम स्थापित कर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाड़मेर मंे 1015 माइक्रो एटीएम प्राप्त हुए हैं, इसमंे 587 वितरित किए जा चुके है। शेष 428 माइक्रो एटीएम ई-मित्र पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 816 करोड़ की लागत से 1864 ढाणियांे का विद्युतकरण एवं 14 हजार 578 ढाणियांे मंे सघन विद्युतीकरण कर 5 लाख 40 हजार विद्युत कनेक्षन दिए जाएंगे। इससे 1 लाख 60 हजार बीपीएल परिवार भी लाभांवित होंगे। बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 469 करोड़ की योजना स्वीकृत हो चुकी है। इससे 50693 बीपीएल एवं 193141 एपीएल परिवारांे को विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रथम चरण मंे 10927 ढाणियांे एवं 13 गांव विद्युतीकृत होंगे।

बाड़मेर के 102 गांवांे मंे आर ओ प्लांट

बाड़मेर जिले मंे पेयजल गुणवत्ता प्रभावित गांवांे मंे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को 102 गांवांे मंे आरओ प्लांट लगाने के लिए 2607.20 लाख की योजना स्वीकृत की गई है।

राष्ट्रीय मरू अभ्यारण्य की सीमा का पुननिर्धारण

राष्ट्रीय मरू उद्यान से प्रभावित बाड़मेर जिले के 39 गांवांे (क्षेत्रफल करीब 1400 वर्ग किमी) के अपवर्जन के प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव जोधपुर को भेजे गए है। सीमा पुन निर्धारण के संबंध मंे कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

भामाषाह योजना

बाड़मेर जिले मंे भामाषाह योजना के तहत 4 लाख 95 हजार 246 मंे से 4 लाख 48 हजार 197 परिवारांे का नामांकन हो चुका है। अब इनको बहुउददेष्यीय भामाषाह कार्ड जारी किए जा रहे है। अटल सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र केन्द्रांे पर स्थाई रूप से यह सुविधा उपलब्ध है।

आरोग्य राजस्थान

बाड़मेर जिले मंें आरोग्य राजस्थान के तहत 4 लाख 50 हजार परिवारांे का सर्वे किया जाना है। अब तक 1 लाख 4 हजार 896 का सर्वे किया जा चुका है। आरोग्य राजस्थान के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी करने के बाद बीमार व्यक्ति उच्च चिकित्सा संस्थानांे एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयांे मंे निःषुल्क उपचार करा सकेंगे। इलेक्ट्रोनिक मेडिकल रिकार्ड के डाटाबेस को भामाषाह कार्ड से जोड़ा जाएगा।

युवाआंे को कौषल संबंधित प्रषिक्षण

बाड़मेर जिले मंें आरएसएलडीसी, एसबीबीजे, आर-सेटी तथा केयर्न सेंटर आफ एक्सीलेन्स की ओर से युवाआंे को 7 केन्द्रांे पर कौषल संबंधित प्रषिक्षण दिया जा रहा है। आगामी दो माह मंे बालोतरा, चैहटन, गडरारोड़, बायतू एवं बाड़मेर मंे प्रषिक्षण केन्द्र खोले जा रहे है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत वर्ष 2015-16 मंे 54 ग्राम पंचायतांे के 144 गांवांे का चयन किया गया है। चिन्हित गांवांे मंे कार्य योजना बनाई जा रही है। आगामी 27 जनवरी को अभियान के षुभारंभ के साथ इन गांवांे को पानी की आवष्यकता की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम

बाड़मेर जिले मंे पिछले दो वर्षाें मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत षिक्षा, चिकित्सा, सड़क निर्माण, पेयजल सुविधा, गांवांे के विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रांे के निर्माण के साथ विभिन्न परिसंपतियांे की मरम्मत पर 6746.13 लाख रूपए व्यय किए गए हैं।

489 आदर्ष विद्यालय

बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे स्थित 489 आदर्ष विद्यालयांे का तीन चरणांे मंे विकास किया जाएगा। प्रथम चरण मंे 75 एवं द्वितीय मंे 84 एवं तृतीय चरण मंे 330 विद्यालयांे का विकास कराया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे कमेटी बनाई गई है।
अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे 666 लाभार्थियांे का चयन

बाड़मेर जिले मंे अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के तहत 17 पंचायत समितियांे मंे 666 एकल परिवार विधवा परिवार के लाभार्थियांे का लाटरी के जरिए चयन किया जा चुका है। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के लक्ष्यांे को आवंटन राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार किया गया था।

राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम

राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण मंे बाड़मेर जिले का चयन किया गया। इसके तहत जिले की समस्त तहसीलों पर कप्यूटरीकृत मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित करने के साथ भूमि संबंधित रिकार्ड को स्केन करके संपूर्ण डाटा बेस बनाया जा रहा है।

महात्मा गांधी नरेगा योजना

बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पिछले दो वर्षाे मंे 7331 कार्याें के लिए 23649.50 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसमंे ग्रेवल सड़क के 415,टांका निर्माण के 6505, तालाब निर्माण के 372 एवं बाढ बचाव तथा वृक्षारोपणके 43 कार्य षामिल है। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2015-16 के दौरान 8641 एवं वर्ष 2014-15 के दौरान 45637 परिवारांे ने 100 दिवस का रोजगार पूर्ण किया। इसी तरह वर्ष 2014 के दौरान 2 लाख 74 हजार 493 एवं वर्ष 2015-16 के दौरान 1 लाख 60 हजार 620 परिवारांे को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें