सोमवार, 23 नवंबर 2015

तिजारा.75 लाख रुपए की शराब की 1929 पेटियां जब्त



तिजारा.75 लाख रुपए की शराब की 1929 पेटियां जब्त


टपूकड़ा पुलिस ने शनिवार रात करीब आठ बजे हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब ला रहे कंटेनर को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कंटेनर से अंग्रेजी शराब की करीब 75 लाख रुपए की कीमत की 1929 शराब की पेटिया जब्त की। टपूकड़ा थानाप्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से एक कंटेनर में अवैध शराब लाने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने क्षेत्र ने नाकेबंदी की।

इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की ओर से खुशखेड़ा के रास्ते से आ रहे एक कंटेनर को टपूकड़ा के गांधी चौक पर पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर कंटेनर में अवैध शराब पाई गई। पुलिस के अनुसार कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 1929 पेटियां पकड़ी गई, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है।

पुलिस ने कंटेनर के चालक तौफिक पुत्र रजमल निवासी जहठाना (पुन्हाना) तथा खलासी सुरेश पुत्र अमीलाल प्रजापत निवासी कागरका (तावडू) को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

नागौर देसी पिस्टल सहित 10 शराब तस्कर गिरफ्तार



नागौर देसी पिस्टल सहित 10 शराब तस्कर गिरफ्तार

जिले के कुचामन शहर में पुलिस ने गुरुवार रात गाड़ी में जा रहे हथियारबंद अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस जनों को गिरफ्तार किया तथा एक लोडेड देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए।

कुचामन पुलिस उपाधीक्षक विद्याप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले के दातारामगढ़ थाने के मोटलावास निवासी नाथूसिंह पुत्र भागीरथ सिंह अपने भानजे पृथ्वीसिंह की अवैध परिवहन की शराब लूटने वालों से बदला लेने के लिए अवैध हथियार लेकर जा रहा है।

उनके साथ दो बोलेरो कैम्पर में भगवानाराम गुर्जर व अन्य 8-10 बदमाशों के होने की सूचना मिलने पर कुचामन थाने के उप निरीक्षक मनीष वैष्णव व सुमन उप निरीक्षक (प्रशिक्षु) ने वृताधिकारी विद्याप्रकाश के नेतृत्व में मय जाब्ता बुड़सू चौराहा पर हथियारबंद नाकाबंदी करवाई।

नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने नाथूसिंह के साथ मारोठ थाने के राजलिया निवासी भगवानसिंह, भगवानाराम गुर्जर, कालूराम गुर्जर, तेजाराम गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, रूपाराम जाट, महिपाल सिंह राजपूत एवं दीपपुरा निवासी छीतरमल सेन को गिरफ्तार कर भगवानाराम गुर्जर से एक लोडेड देसी पिस्टल मय दो कारतूस बरामद किए।

मारोठ थानेदार ने पकड़ी शराब

कुचामन पुलिस के पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मारोठ थानाधिकारी दातारसिंह ने गुरुवार को ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त राजलिया निवासी किशनसिंह पुत्र मानसिंह राजपूत के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान किशनसिंह के घर से अवैध अंग्रेजी शराब के 672 पव्वे बरामद हुए। हालांकि आरोपी घर से भाग गया।

नगर. भरतपुर.Video: बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो में भयंकर भिड़ंत, पांच की मौत



नगर. भरतपुर.Video: बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो में भयंकर भिड़ंत, पांच की मौत

अलवर-भरतपुर मार्ग स्थित गांव ढंडाका के पास रविवार देर शाम बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो की भिड़ंत में पांच जनों की मौत हो गई। इसमें एक 11 वर्षीय बालक भी शामिल है। मृतकों में दो अलवर जिले के निवासी हैं।



हादसे में नौ अन्य घायल हो गए। इन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। गाड़ी सवार लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे।



जानकारी के अनुसार अलवर की तरफ से आ रही एक जायलो गांव ढंडाका के पास बोलेरो गाड़ी से भिड़ गई। भिड़ंत इस कदर थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गया।



हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से गाडिय़ों में फंसे लोगों को बाहर निकला।



इन्हें नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने रामजीलाल (50) पुत्र अर्जुन निवासी बिचपुरी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर, होशियार (46) पुत्र रहमत निवासी जटवास थाना सीकरी, नीरू (11) पुत्र राकेश निवासी ढंडाका थाना नगर, राहुल (25) पुत्र पदत सिंह निवासी झंझारपुर जिला अलवर व हरीकिशन (60) पुत्र सुखराम निवासी ढंडाका को मृत घोषित कर दिया।







हादसे में हरेन्द्र (25) पुत्र हरपाल निवासी ढंडाका, जयसिंह (25) पुत्र धर्मपाल, सोनू (21) पुत्र बलवीर, दीपक (22) पुत्र नारायण व कृष्णा (25) पुत्र धीर सिंह निवासी हटूंडी थाना मण्डावर, धर्मेन्द्र (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी नगर, आजाद (25) पुत्र बलवीर, पलटू (55) पुत्र रूपला निवासी सालमपुर थाना लक्ष्मणगढ़ व पिंटू (25) पुत्र फतह सिंह निवासी गहनोली महवा घायल हो गए।



हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के परिजनों की चीख-पुकार मच गई।







हरियाणा से पथैना जा रही बारात



जानकारी के अनुसार हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से अमित पुत्र रत्तीराम की बारात जायलो से भरतपुर जिले के गांव पथैना जा रही थी।



वहीं, भरतपुर की तरफ से बोलेरो गाड़ी में जिले के गांव सुकेती से अलवर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ के गांव चिमरावली जा रही थी।

रविवार, 22 नवंबर 2015

बाड़मेर के युवा पत्रकार सबलसिंह भाटी हरसानी ने भोपाल अधिवेशन में शिरकत की।


बाड़मेर के युवा पत्रकार सबलसिंह भाटी हरसानी ने भोपाल अधिवेशन में शिरकत की।
आज विधान सभा भवन, भोपाल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय "ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन- समाधान की ओर" राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन समारोह सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ। सीतारमण शर्मा, अध्यक्ष  विधानसभा, शिवराजसिंह, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश और डॉ. वंदना शिवा, पर्यावरणविद और नोबल पुरुस्कार के लिए नामित आदि सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

सिंहस्थ महाकुंभ 2016 में 12 मई से 19 मई को इसी विषय को लेकर आयोजित होने वाले वैश्विक अधिवेशन में जिसमे 119 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, का भारत की तरफ से रखने वाले आधार पत्र का निर्माण किया गया। उस कांफ्रेंस में इस अधिवेशन में भाग लेने वाले सब प्रतिभागी भारत की तरफ से हिस्सा लेंगे।

श्रीगंगानगर .एसीबी नहीं खोल पाई जुबां का ताला

एसीबी नहीं खोल पाई जुबां का ताला


श्रीगंगानगर . रिश्वत के आरोपी विशिष्ट लोक अभियोजक की जुबान पर लगा ताला एसीबी नहीं खुलवा पाई है। न्यायालय से लिया गया दो दिन का रिमांड शनिवार को खत्म हो गया। रविवार को आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

एसीबी की श्रीगंगानगर चौकी पुलिस ने गुरुवार दोपहर एससी/एसटी न्यायालय के विशिष्ट लोक अभियोजक देवेंद्र रोझ को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास उक्त तीन हजार रुपए की रकम बरामद नहीं हुई थी। रिश्वत राशि की बरामदगी के लिए आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की विशेष अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि शनिवार को पूरी हो गई।

जयपुर CM राजे ने आर्ट समिट में गाय विवाद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कमिश्नर ने मांगी माफ़ी- SHO लाईन हाज़िर



जयपुर CM राजे ने आर्ट समिट में गाय विवाद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कमिश्नर ने मांगी माफ़ी- SHO लाईन हाज़िर

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को जवाहर कला केंद्र में जयपुर आर्ट समिट के दौरान कलाकार से हुई अभद्रता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि इस सिलसिले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने माफ़ी मांगी है।



ट्वीट के ज़रिए इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजे ने कहा कि इस पूरी घटना में दोषी सम्बंधित थाना इंचार्ज और अन्य कर्मियों को हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने उस कथित विवादित कलाकृति के कलाकार से स्वयं वार्ता की है।










राजे का यह ट्वीट इस घटनाक्रम के तूल पकड़ने के बाद आया है।



गौरतलब है कि जवाहर कला केंद्र में आयोजित आर्ट समिट में प्रदर्शित गाय की डमी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। शनिवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद रविवार को इस विवाद को शांत करवाने को लेकर हस्तक्षेप करने वाले बजाज नगर एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों पर कलाकार से बदसलूकी करने के आरोप थे।







यह था मामला
जयपुर आर्ट समिट में कलाकारों ने गाय को बचाने का संदेश देने के लिए गाय का पुतला एयर बैलून आर्ट के जरिए हवा में टांग दिया।कलाकार पॉलिथिन के कचरे से गाय को बचाने का संदेश देना चाह रहे थे। एक गाय के आकार के गुब्बारे को काफी देर तक हवा में टांग दिया गया था।



गाय के इस पुतले को हवा में टंगा देखकर हिंदू संगठन भड़क उठे। हिन्दू संगठनों ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने पहले तो कलाकारों से गाय के एयर बैलून को फौरन उतारने को कहा।







इस बात को लेकर कलाकारों और पुलिस के बीच जमकर तकरार हुई। आखिरकार गाय के पुतले को नीचे उतरवाकर वहां से हटवा लिया गया।



इसके बाद पुलिस कुछ कलाकारों को पकड़कर थाने ले गई और गाय का पुतला दोबारा ना लगाने की शर्त पर थाने से जाने दिया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर में की महाआरती



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर में की महाआरती
पुष्कर/ देव उठनी एकादशी पर आज माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर सरोवर के राज वोहरा घाट पर महाआरती मे शामिल होते हुए महाआरती की । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर सरोवर के राज बोहरा घाट पर महाआरती के बाद किया तीन दिवसीय भक्ति उत्सव का शुभारम्भ। अभी चल रहा हे भक्ति उत्सव साथ में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल विधायक सुरेश सिंह रावत शत्रुघ्न गोतम शंकर सिंह रावत जिला प्रमुख वंदना नोगिया पालिका अध्यक्ष कमल पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी। भक्ति उत्सव रात्रि 9 बजे तक चलेगा।

बाड़मेर राजस्व मंत्री ने पोलियो की दवा पिला अभियान का आगाज़ किया




बाड़मेर राजस्व मंत्री ने पोलियो की दवा पिला अभियान का आगाज़ किया



बाड़मेर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बच्चों को पोलियोरोधी दवा दी गयी।जिले में अभियान सफलतापूर्वक चला। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को दवा पिलायी गयी। शहरी क्षेत्र में सेकड़ो बच्चों ने दवा पी। सीएमओ डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि अगले दो दिन तक डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलेगा। इसमें छूट गये बच्चों को स्वास्थ्य अभिकर्ता घर-घर जाकर दवा पिलायेंगे। अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं ने योगदान दिया। बाड़मेर शहर में सी एम ओ बिष्ट ने तीन बूथों का निरीक्षण कर बच्चो को दवा पिला अभियान की शुरुआत की वाही बालोतरा में राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने बच्चो को दवा पिला अभियान की शुरुआत की ,

जयपुर।दिनदहाड़े महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या



जयपुर।दिनदहाड़े महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या 

करधनी थाना इलाके में शनिवार दिनदहाड़े किसी ने महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना देर रात मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी।



सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर निवारू रोड निवासी मुकेश बैरवा नवरात्रा से अपनी पत्नी के प्रेम (25) यहां पर किराए से रहने आया था।



वह शनिवार को मजदूरी करने लक्ष्मी नगर में गया था। शाम 6.30 बजे वापस लौटा तो उसकी पत्नी मकान में लहुलुहान स्थिति में पड़ी थी। इस पर मुकेश ने इसकी सूचना अपने ससुराल वालों को दी।







इस पर मृतका के पीहर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद रात करीब 12.55 बजे पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मुकेश बैरवा की प्रेम से शादी करीब पांच साल पूर्व हुई थी।







मुकेश मूलत: बांदीकुई दौसा का रहने वाला है। प्रेम का किसी धारदार हथियार से गला काटा हुआ था और उसका शव पर्स पर पड़ा मिला। मृतका के पति द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।