सोमवार, 23 नवंबर 2015

नगर. भरतपुर.Video: बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो में भयंकर भिड़ंत, पांच की मौत



नगर. भरतपुर.Video: बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो में भयंकर भिड़ंत, पांच की मौत

अलवर-भरतपुर मार्ग स्थित गांव ढंडाका के पास रविवार देर शाम बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो की भिड़ंत में पांच जनों की मौत हो गई। इसमें एक 11 वर्षीय बालक भी शामिल है। मृतकों में दो अलवर जिले के निवासी हैं।



हादसे में नौ अन्य घायल हो गए। इन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। गाड़ी सवार लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे।



जानकारी के अनुसार अलवर की तरफ से आ रही एक जायलो गांव ढंडाका के पास बोलेरो गाड़ी से भिड़ गई। भिड़ंत इस कदर थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गया।



हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से गाडिय़ों में फंसे लोगों को बाहर निकला।



इन्हें नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने रामजीलाल (50) पुत्र अर्जुन निवासी बिचपुरी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर, होशियार (46) पुत्र रहमत निवासी जटवास थाना सीकरी, नीरू (11) पुत्र राकेश निवासी ढंडाका थाना नगर, राहुल (25) पुत्र पदत सिंह निवासी झंझारपुर जिला अलवर व हरीकिशन (60) पुत्र सुखराम निवासी ढंडाका को मृत घोषित कर दिया।







हादसे में हरेन्द्र (25) पुत्र हरपाल निवासी ढंडाका, जयसिंह (25) पुत्र धर्मपाल, सोनू (21) पुत्र बलवीर, दीपक (22) पुत्र नारायण व कृष्णा (25) पुत्र धीर सिंह निवासी हटूंडी थाना मण्डावर, धर्मेन्द्र (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी नगर, आजाद (25) पुत्र बलवीर, पलटू (55) पुत्र रूपला निवासी सालमपुर थाना लक्ष्मणगढ़ व पिंटू (25) पुत्र फतह सिंह निवासी गहनोली महवा घायल हो गए।



हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के परिजनों की चीख-पुकार मच गई।







हरियाणा से पथैना जा रही बारात



जानकारी के अनुसार हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से अमित पुत्र रत्तीराम की बारात जायलो से भरतपुर जिले के गांव पथैना जा रही थी।



वहीं, भरतपुर की तरफ से बोलेरो गाड़ी में जिले के गांव सुकेती से अलवर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ के गांव चिमरावली जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें