रविवार, 15 नवंबर 2015

नागपुर।भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना



नागपुर।भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

असंतुष्ट भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएम मोदी को निशाना बनाया है। शत्रुघ्न ने मोदी की चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में भाजपा ने जितनी भी सीटें जीती हैं, उसका श्रेय मोदी को जाता है।



इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। लालू प्रसाद पर मोदी के हमले से उलटा असर हुआ। सिन्हा ने कहा कि बिहार के मतदाता समझ चुके हैं कि मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा चुनावी हथकंडा था।



सिन्हा ने कहा कि मोदी के आक्रामक प्रचार अभियान की वजह से ही भाजपा 53 सीटें जीती हंै। उन्होंने कहा कि मोदी को शायद बिहार में पार्टी नेतत्व ने जमीनी हकीकतों के बारे में अंधेरे में रखा। चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी बाहरी लोगों पर रही, वहीं बिहारी बाबू को जानबूझकर प्रचार से दूर रखा गया।







जनता ने इसे गंभीरता से लिया और भाजपा को हरा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सत्ता-विरोधी लहर नहीं थी। जिस दिन नीतीश, लालू और कांग्रेस का महागठबंधन बना, उसी दिन वे आधा चुनाव जीत गए थे। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद और जंगल राज पर निशाना साधना भी बिहार की जनता को रास नहीं आया।

बाड़मेर पेरिस हमले के शिकार लोगो को शरद्धांजलि अर्पित। केंडल मार्च निकला

बाड़मेर पेरिस हमले के शिकार लोगो को शरद्धांजलि अर्पित। केंडल मार्च निकला

बाड़मेर पेरिस में हुए आंतकवादी हमले में मारे गए लोगो को रविवार शाम अहिंसा सर्किल पर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने केंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ शरद्धांजलि अर्पित की। ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप कार्यकर्ताओ ने केंडल जलाकर हमले में मारे गए लोगो को ष्श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर अनिल सुखानी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,पहाड़ सिंह तिबनियार ,किशन सिंह राठोड ,,रमेश सिंह इन्दा ,अब्रारार मोहम्मद ,बाबू भाई शेख ,अमित बोहरा ,ललित छाजेड़ ,जीतेन्द्र सिंह चुली ,धीरज जैन ,छगन सिंह चौहान ,मगाराम माली ,मिनाक्षी भाटी ,डॉ सीमा तंवर ,मोनिका भाटी सहित कई कार्यकर्ताओ ने केंडल जल कर शरद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ‘मैं पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। भारत फ्रांस के साथ दृढता से खड़ा है। मेरी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों के साथ हैं।’ पेरिस में हमलावरों ने कम से कम छह आतंकवादी हमले किए। इनमें से एक हमले के तहत हमलावरों ने पेरिस के एक लोकप्रिय कॉन्सर्ट हॉल में कल लोगों को बंधक बनाया और उन पर हमला कर दिया। इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

समदड़ी ने जीता ख़िताब , हार से सबक ले - महंत निर्मल दास

समदड़ी ने जीता ख़िताब , हार से सबक ले - महंत निर्मल दास


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी


मोकलसर। महिलावास के मालिया का वेरा खेल मैदान में चामुंडा क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही प्रतियोगिता का शनिवार को सम्पन हुई। प्रतियोगिता में 18 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फ़ाइनल मुकाबला राजपुरोहित क्लब महिलावास का समदड़ी से हुआ । महिलावास ने पहले टास जीतकर कप्तान जीवन सिंह राजपुरोहित ने पहले क्षेत्ररक्षण का जीमा लिया एंव समदड़ी को निर्धारित 15 ओवर में आलआउट कर 161 रन का लक्ष्य लिया।वही महिलावास अपने लक्ष्य का पीछा करती टीम ने एक शानदार शुरुआत की लेकिन समदड़ी के तेज गेंदबाजो ने एक एक कर महिलावास के बेस्टमेनो को पवेलियन भेज दिया । लेकिन छठे नंबर पर उतरे महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने धुंआधार बलेबाजी कर टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन राजपुरोहित समदड़ी के तेज बोलर प्रकाश माली के तेज गेंद के शिकार होकर क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद सभी खिलाडीओ ने अपना आत्मविस्वास खोकर एक के एक पवेलियन लौट आए एंव महिलावास मात्र 80 रन बनाकर आलआउट हो गयी।

IMG-20151114-WA0030.jpg दिखाया जा रहा है

प्रतियोगिता के समापन समारोह में साधू समाज के प्रदेश अध्य्क्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता महंत निर्मल दास महाराज, सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, जिलापरिषद् सदस्य सोहन सिंह भायल, कांग्रेस जिला सचिव मुकन सिंह राजपुरोहित , युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम राठौर , लोकसभा महासचिव विनोद चौधरी ,युवा छात्र नेता ऊधम सिंह चौहान ने शिरकत की।आयोजन मंडल की तरफ से अथितियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द मैच प्रकाश माली एंव सीरीज का ख़िताब बाड़मेर टीम के कॉल्विन शील्ड प्लेयर डूंगर देवासी ने लिया। विजेता टीम समदड़ी को अथितियों द्वारा 11000 रूपये नकद एंव उपविजेता टीम महिलावास के कप्तान को 3100 रूपये नकद इनाम एंव ट्रॉफी दी गयी। कार्यकर्म को संबोधित करते हुए महंत निर्मलदास महाराज ने कहा की हार से सबक लेकर खिलाडीयो को आगे अछा प्रदसन्न करना चाइये।मनोबल हमेशा मजबूत रखना चाइये। महंत ने जितने वाली समदड़ी टीम को बधाई दी।इस दौरान प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा की हार जीत जीवन के दो पहलू हे। व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाइये।खेल से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हे। इस दौरान युथ कांग्रेस महासचिव राठौर जिलापरिषद् सदस्य भायल जिला सचिव राजपुरोहित ने भी सम्भोधित करते हुए कहा की इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभायो को आगे आने का मोका मिलता हे। इस मोके पर लक्ष्मण सिंह बालावत , पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली, चेतन मेगवाल, छात्रनेता ऊधम सिंह काठाडी, पदम् सिंह देवड़ा, दिनेश राजपुरोहित इंद्राणा, प्रविण आचार्य, आयोजन मंडल के चेतन मेवाड़ा, गोपाल सुन्देसा, नारायण सिंह , प्रताप जांगिड़ , नरेंद्र सिंह सिसोदिया, पिंटू सुन्देसा, राणाराम माली, जीवन सिंह राजपुरोहित, सहित वीरमाराम परिहार मौजूद थे।

बालोतरा। कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग ,आग से करोड़ो का नुकशान

बालोतरा। कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग ,आग से करोड़ो का नुकशान 

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। औद्योगिक नगरी बालोतरा में रविवार तड़के कपड़ों का एक गोदाम धधक उठा। कपड़ों से ठसाठस भरे इस गोदाम में लगी आग को काबू में करने के लिए बाड़मेर से केयर्न इंडिया की दो दमकलों को भी बुलाना पड़ा। रात ढाई बजे लगी इस आग पर सुबह सात बजे काबू पाया जा सका। तब तक इसमें भरा करोड़ों का कपड़ा जलकर खाक हो गया।पुलिस के अनुसार बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र में तीसरे चरण में स्थित कपड़ों के एक गोदाम में रात ढाई बजे कुछ लोगों ने धुआं निकलते देखा। इसके बाद उन्होंने चिल्लाकर अन्य लोगों को बुलाया। पहले तो लोगों ने स्वयं के स्तर पर अाग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में दमकल को बुलाया गया। दमकल के पहुंचने तक आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी। बालोतरा में उपलब्ध सभी पांचों दमकल मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तेजी से धधक रही आग काबू में नहीं आ रही थी। इस पर केयर्न इंडिया से मदद मांगी गई। सुबह साढ़े चार बजे मंगला प्रोसेस टर्मिनल से एक दमकल को भेजा गया। इसके बावजूद आग काबू आती नहीं देख भाग्यम से भी एक दमकल को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों का यह प्रयास रहा कि आग पड़ोस के अन्य गोदामों तक नहीं पहुंच पाए। इस कारण से गोदाम को जेसीबी से तोड़ा नहीं गया। कपड़ों के गांठों को उटाते ही उनके नीचे से आग फिर भभक उठती। इसके बाद जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़ दमकल कर्मियों ने अंदर जाकर आग पर काबू पाया। तब तक इसमें रखा करोड़ों का कपड़ा जलकर नष्ट हो गया।

बायतु विधायक पहुंचे मौके पर 

कपड़े के गोदाम में आग लगने की खबर मिलने पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी मोके पर पहुँच हालातो का लिया जायजा। 

नीमकाथाना.राजू ठेठ का गुर्गा सुभाष मंगावा गिरफ्तार, हत्या की धमकी देकर इससे मांगी थी 25 लाख की फिरौती



नीमकाथाना.राजू ठेठ का गुर्गा सुभाष मंगावा गिरफ्तार, हत्या की धमकी देकर इससे मांगी थी 25 लाख की फिरौती


कुख्यात अपराधी राजू ठेठ के गुर्गे सुभाष मंगावा को कोतवाली थाना पुलिस ने धर दबोचा है। सुभाष पर एक जमीनी सौदे में फंसी कमीशन की रकम निकलवाने के बदले 25 लाख की फिरौती व जान से मारने की धमकी का आरोप है। पुलिस ने सुभाष को पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि आरोपित सुभाष मंगावा श्रीमाधोपुर के पुजारी का बास का रहने वाला है। आरोप है कि उसने हीरानगर निवासी सुभाष गुर्जर (फौजी) से एक जमीन बेचान के सौदे की खरीदारों से बकाया रकम निकलवाने की एवज में राजू ठेठ के जरिए 25 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित राजू ठेठ के गिरोह का सदस्य है।

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि पीडि़त हीरानगर निवासी सुभाष गुर्जर ने तीन साल पहले अपनी व ताऊ रूणराम व पोखरमल गुर्जर की जमीन नीमकाथाना के महेंद्र बिजारनियां, हरिसिंह लोचिब व प्रभु लोचिब को बेची थी। इस जमीनी सौदे में सुभाष गुर्जर को इन खरीदारों ने 20 फीसदी हिस्सेदारी देने को तय किया था। लेकिन सौदा होने के बाद खरीदार सुभाष को हिस्सा देने में आनाकानी करने लगे।

पीडि़त सुभाष गुर्जर की राजू ठेठ से पुरानी जान-पहचान होने की वजह उसने राजू ठेठ से जमीन सौदे की फंसी बकाया रकम निकलवाने की गुहार लगाई। ठेठ ने पैसे निकलवाने का यह काम श्रीमाधोपुर के पुजारी का बास निवासी सुभाष मंगावा व झीगर छोटी निवासी मनोज ओला को सौंपा। इन दोनों ने खरीदारों से बातचीत कर कराकर सौदे की रकम का हिसाब-किताब करा दिया।

ब्रदरहुड रैली को बाड़मेर से दी विदाई

ब्रदरहुड रैली को बाड़मेर से दी विदाई

बाड़मेर. दिल्ली से रवाना हुई ब्रदरहुड मोटरसाइकिल रैली को शनिवार को बाड़मेर से विदाई दी गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की स्वर्ण जयंती पर आयोजित यह रैली शुक्रवार रात बाड़मेर पहुंची थी।

यहां डीआईजी प्रतुल गौतम ने अगुवानी की। शुक्रवार रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह रैली भुज के लिए रवाना हुई।

रैली को बाड़मेर से कमांडेंट सेक्टर हेडक्वार्टर शाम कपूर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिल्ली की विभिन्न निजी कम्पनियों के 13 सीईओ व बीएसएफ के 10 जवान शामिल हैं।

इसका समापन कोटेश्वर भुज में होगा। इस दौरान करीब चार हजार किमी का सफर होगा।

जोधपुर जोधपुर के दो युवकों का कूच बिहार में गला रेता



जोधपुर जोधपुर के दो युवकों का कूच बिहार में गला रेता

आसाम के गोवाहाटी से ट्रक में चाय पत्ती भरकर लौट रहे जोधपुर की लूनी तहसील के दो युवकों की पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों शव हाईवे पर जंगल में फेंककर ट्रक भी लूट लिया गया। पुलिस स्टेशन गोसा दाण्डा में अपहरण, हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया है। वारदात में नक्सली आतंकियों का हाथ होने की आशंका है।



झंवर थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार लूनी के भाचरणा गांव निवासी सुखराम पंवार (35) पुत्र रामचन्द्र विश्नोई तथा खुडाला गांव निवासी भागीरथ कांवा (38) पुत्र मोहनराम विश्नोई के शव 9 नवम्बर की रात 1 बजे कूच बिहार जिले में हाईवे स्थित जंगल में मिले थे।



धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या की गई थी। जेब से मिली बोर्डर पचीं तथा कांटा पर्ची से दोनों का संबंध गोवाहाटी में श्याम रोडवेज नामक ट्रांसपोर्ट से होने का पता लगा। इसके आधार पर दोनों के घर का पता लगा और 10 नवम्बर दोपहर में कूच बिहार पुलिस ने परिजन को फोन कर सूचना दी।







आनन-फानन में परिजन कूच बिहार के लिए रवाना हुए। गोसा दाण्डा थाने में अपहरण, हत्या व लूट का मामला दर्ज कराने के बाद पोस्टमार्टम कर शुक्रवार को शव लेकर गांव पहुंचे। इसी दिन दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।



मेहंदी भरकर रवाना हुए थे गोवाहाटी

पुलिस का कहना है कि सुखराम विश्नोई खुद की ट्रक का चालक है। भागीरथ उसका सहायक है। गत 25-26 अक्टूबर की मध्यरात्रि में दोनों पाली जिले के सोजत क्षेत्र से मेहंदी भरकर गोवाहाटी के लिए रवाना हुए थे। चाय भरकर जोधपुर लौट रहे थे।



हाईवे पर जंगल में अपहरण व हत्या

गत 9 नवम्बर की रात दोनों ट्रक लेकर कूच बिहार जिले में घुसे थे। आशंका है कि हाईवे स्थित जंगल में नक्सलियों ने अकेले देख ट्रक का अपहरण कर लिया। रास्ते में गला रेतकर दोनों की हत्या की और शवों को जंगल में फेंक दिया। आधी रात पुलिस को वारदात का पता लगा था।



चाय पत्ती लूट ट्रक छोड़ भागे

वारदात के दो दिन बाद यानि 11 नवम्बर को कूच बिहार के जंगलों में ही सुखराम का ट्रक लावारिस हालत में मिल गया, लेकिन उसमें भरी चाय की पत्ती गायब थी। ट्रक में रखे हजारों रुपए भी लूट ले जाने की आशंका है।

पत्नी बीमार, मजदूरी कर इलाज करा रहा था भागीरथ

पुलिस का कहना है कि भागीरथ कांवा का परिवार काफी निर्धन है। उसे दो पुत्र व दो पुत्री है। पत्नी दिमागी बीमार है। उसे कैंसर होने की आशंका जताई जा रही है। वह ट्रक पर मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजर-बसर करने के साथ ही पत्नी का इलाज भी करवा रहा था। परिवार का एकमात्र कमाई का जरिया भागीरथ ही था। उसकी मृत्यु से परिवार सदमे में है।

नागौर करोड़ों की सम्पति के लालच में परवेज ने ही की भाई की हत्या

नागौर करोड़ों की सम्पति के लालच में परवेज ने ही की भाई की हत्या

जिले के मकराना कस्बे के लक्की हत्याकांड के मामले में हिरासत में चल रहे विकेश की मौत के बाद नागौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस के इस खुलासे से हर कोई चकित है। मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि लक्की के भाई परवेज ने ही करोड़ों की सम्पति के लालच में आकर विकेश को साजिश में शामिल कर लक्की की हत्या की थी। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कुचामन में प्रत्रकारों को बताया कि बोरावड़ में मोहर्रम के पहले दिन कत्ल की रात को हुए लक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपी उसका ही भाई परवेज है, जो लाल मोहम्मद की करोड़ों की सम्पत्ति पर एकाधिकार जमाने के साथ ही एक दृसरी युवती के साथ शादी करना चाहता था। उसी ने विकेश के सहयोग से बाहर से हथियार मंगवाकर अपने ही घर में रात करीब डेढ़ बजे लक्की की हत्या कर दी।
एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि बोरावड़ में हुए लक्की हत्याकांड का शुक्रवार को जायजा लिया गया। इस मामले में पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी थी। विकेश को परवेज ने कभी भी लक्की की हत्या करने की साजिश नहीं बताई और उसने विकेश का सहयोग लेना शुरू कर दिया। विकेश के भोलेपन का फायदा उठाते हुए परवेज ने विकेश से हथियार मंगवाए और उसे यह कह दिया कि उसके परिवार को खतरा है। विकेश उसकी बातों को भांप नहीं सका।
विकेश ने बताई थी जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान विकेश ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत करवा दिया था। इसके बाद परवेज ने भी पूरी दास्तान बयां कर दी।
विकेश की मौत की होगी जांच
श्रीवास्तव ने बताया कि विकेश की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। जिसका नावां सहित कई चिकित्सालयों उपचार कराया गया, लेकिन उसकी अजमेर में मौत हो गई। इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच सीआईडी क्राइम करेगा।
आज कत्ल की रात है
हत्या की रात के दौररान परवेज ने विकेश को अपने साथ रहने को कहा। दोनों रात को एक साथ घूमे। इस दौरान परवेज ने लक्की को कई बार यह भी कहा कि आज कत्ल की रात है, लेकिन विकेश समझ ही नहीं पाया। उसने कहा कि आज घर में सब इधर-उधर रहेंगे इसलिए दोनों मेरे घर पर ही रहेंगे। विकेश भी उसके साथ उसके घर चला गया। रात को करीब साढ़े 11 बजे उसकी बहिन वगैरह घर आ गए। लक्की करीब डेढ़ बजे घर आया।
दोनों पिस्तोल उठाई, ताबड़तोड़ फायर
लक्की के आने के बाद रात में अचानक परवेज ने यह कहा कि शायद कोई घर में घुस आया है और उसने दोनों हाथों में पिस्टल उठाई और लक्की का दरवाजा खोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे लक्की की मौत हो गई और उसने विकेश को दूसरे कमरे में बंद कर भागने को कह दिया।
विकेश खिड़की से भाग छूटा और परवेज ने पूरे मामले को एक हमले का रूप देकर कहानी बना दी। पूरे मामले का खुलासा करने के बाद श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शुक्रवार को परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जयपुर।शिक्षा विभाग ने 254 प्रधानाध्यापकों को दिया पदोन्नति का तोहफा



जयपुर।शिक्षा विभाग ने 254 प्रधानाध्यापकों को दिया पदोन्नति का तोहफा


शिक्षा विभाग में पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षा अधिकारियो के लिये खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से प्रधानाध्यपकों की रिव्यू डीपीसी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को अंतिम रूप देने के बाद लगभग 254 प्रधानाध्यपक को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।

विभाग की ओर से जारी सूची के बाद माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अभ्यर्थियों की डीपीसी होगी।विभाग ने बैठक में विचार- विमर्श किए जाने बाद 254 रिव्यू एंड रिजर्व 2015-16 के अभ्यर्थियों कीे लिस्ट जारी की हैं। इन अभ्यर्थियों की इस शैक्षणिक सत्र की नियमित विभागीय पदोन्नति को लेकर बैठक कर विभाग की आेर से विचार किया गया हैं।बैठक के बाद इन अभ्यर्थियों की नियमित पदोन्न्ति होगी, जिसमें वरिष्ठता ही आधार होगी। विभाग की आेर से सूची को सार्वजनिक किए जाने के बाद डीपीसी के लिए तय किए गए नाम पर विभाग ने 15 नवम्बर तक आपत्ति मांगी हैं। किसी भी नाम पर आपत्ति और सुझाव कल शाम तक दिए जा सकते है।