मंगलवार, 10 नवंबर 2015

जालोर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

जालोर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
जालोर जालोर. सरवाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा अनुसार पीडि़त नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दस वर्षीय बेटी सोमवार को खेत पर खलिहान में खेल रही थी। इस दौरान बगसड़ी निवासी युवक कालूराम पुत्र मोतीराम मेघवाल वहां पहुंचा और उसे उठाकर ले गया। परिजनों ने बालिका की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद शाम को बालिका एक जगह पर रोती हुई मिली। पीडि़त नाबालिग बालिका की स्थिति नाजुक थी। इस पर परिजनों ने तत्काल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही पीडि़त नाबालिग को उपचार के लिए सांचौर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आग से मराठा बस्ती खाक, 4 सिलेंडर फटे, 50 फीट ऊंची उठी लपटें

आग से मराठा बस्ती खाक, 4 सिलेंडर फटे, 50 फीट ऊंची उठी लपटें


कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र के साजीदेहड़ा स्थित मराठा बस्ती में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से पूरी बस्ती खाक हो गई। आग सेवहां रखे करीब चार छोटे गैस सिलेण्डर एकके बाद एक फटे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बस्ती से बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दस दमकलें और जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर एक बजे करीब आग पर काबू पाया जा सका। आग से लोगों के टीवी, कूलर, पंखे, घरेलू सामान खाक हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस्ती में कबाड़ी व पन्नी बिनने वाले परिवार रहते है। यह सभी सदस्य तड़के कामकाज के लिए चले जाते हंै। बस्ती में सिर्फ बच्चे रहते हंै। सुबह करीब 9 बजे मधुकर, गजा व प्रहलाद की झोपड़ी में आग दिखी। इस पर आसपास दुकानों पर मौजूद लोग आग बुझाने दौडे़। लोगों ने वहां मौजूद बच्चों को बाहर निकाला।इसके बाद आग बढ़ती हुई अन्य झोपडि़यों पर पहुंची। झोपडि़यों में रखे छोटे सिलेण्डर एक के बाद फटते गए। आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठती गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल दौड़ पड़ी।इसके बाद आग बढ़ती हुई अन्य झोपडि़यों पर पहुंची। झोपडि़यों में रखे छोटे सिलेण्डर एक के बाद फटते गए। आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठती गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल दौड़ पड़ी।


मदेकेरी, कर्नाटक।हिंसा में तब्दील हुआ टीपू सुलतान का विरोध-प्रदर्शन, वीएचपी नेता की मौत



मदेकेरी, कर्नाटक।हिंसा में तब्दील हुआ टीपू सुलतान का विरोध-प्रदर्शन, वीएचपी नेता की मौत 

कर्नाटक में टीपू सुलतान की जयंती के मौके पर मनाए जा रहे 'सरकारी' जश्न के दौरान उस वख्त माहौल बिगड़ गया जब एक समारोह का विरोध हिंसा में तब्दील हो गया।



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मदेकेरी में टीपू सुलतान की जयंती को लेकर मनाये जा रहे एक समारोह का एक पक्ष ज़बरदस्त विरोध जाता रहा था। देखते ही देखते ये विरोध हिंसा में बदल गया।



अचानक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और दोनों पक्ष आपस में बुरी तरह भिड़ गए। इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता डीएस कुट्टप्पा के तौर पर हुई है।







जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच हुई इस हिंसा के दौरान दोनों तरफ से काफी देर तक जमकर पथराव हुआ।



बताया जा रहा है कि वीएचपी कार्यकर्ता सरकार के इस समारोह को काले झंडे दिखाकर विरोध जता रहे थे। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं की झड़प विरोधी पक्ष से हो गई।







पुलिस ने झड़प होता देख हल्की लाठी चार्ज भी किया। लेकिन इस बीच वीएचपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों का वास्तविक कारण सामने नहीं आया है।



इस झड़प में चार अन्य वीएचपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर है। घायलों को नजदीक के अस्पाताल में भर्ती कराया गया है।







गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने टीपू सुल्तान को राज्य उत्सव के तौर पर मनाने का फैसला किया है जिसका विरोध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी और इससे जुड़े दल कर रहे हैं।



बीजेपी की नजर में टीपू सुल्तान धर्म परिवर्तन करवाने वाला शख्स था वहीं आरएसएस टीपू को अत्याचारी मानती है।

बीजेपी सांसद का हमला, 'पीएम की अमर्यादित भाषा हार के लिए जिम्मेदार '

बीजेपी सांसद का हमला, 'पीएम की अमर्यादित भाषा हार के लिए जिम्मेदार '


पटना। बिहार में एनडीए की शर्मनाक हार के बाद बीजेपी पर अपने ही नेताओं के हमले जारी हैं। शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई सांसदों के बाद अब एक और भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें हार के लिए जिम्मेदार बताया है।




बेंगूसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की हार नहीं बल्कि आत्महत्या है। पीएम मोदी की अमर्यादित भाषा हार का कारण बनी है।



भोला सिंह ने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान और बीफ का मुद्दा बेवजह उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं की बेतुकी बयानबाजी भी हार की वजह बनी है।





उन्होंने कहा कि मोदी से लेकर केन्द्र और राज्य के नेताओं ने हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शांति पूर्वक इन मुद्दों का जवाब दिया ।



उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिये गये बयान का भी बिहार की जनता पर उल्टा असर पड़ा जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा ।



महागठबंधन के चुनावी भाषणों में भागवत के बयान को बार-बार जनता के बीच कहा गया जिससे पिछड़ा और दलित वोट पार्टी को जितना मिलना चाहिए ,नहीं मिला ।





गौरतलब है कि इससे पहले एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न समेत पार्टी के कई सांसद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।



बिहार चुनाव में महाठबंधन को 178 और एनडीए महज 58 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

सोमवार, 9 नवंबर 2015

पटना।नीतीश-लालू से मिले BJP के 'शत्रु', कहा- पार्टी चाहे तो कर ले कार्रवाई



पटना।नीतीश-लालू से मिले BJP के 'शत्रु', कहा- पार्टी चाहे तो कर ले कार्रवाई


बिहार में बीजेपी की हार के बाद और कार्रवाई की खबरों के बीच सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार से मिले। मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। वहीं कार्रवाई को लेकर सिन्हा ने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मेरे ऊपर कार्रवाई हो. कोई कार्रवाई करना चाहता है तो मैं नहीं रोक सकता।'

हो सकती है कार्रवाई

बिहार विधानसभा में बीजेपी की हार के बाद से खबरें आ रही है कि पार्टी के दो नेताओं आरके सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई हो सकती है। इन सबके बीच सोमवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। वहीं शाम 4 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है।

पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश

मुलाकात के बाद शत्रु ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे दोस्त और आदरणीय हैं, मैं इससे पहले भी उनसे मुलाकात करता रहा हूं। पार्टी की ओर से कार्रवाई किए जाने के संबंध में पूछने पर सिन्हा ने कहा कि जब तक मैं पार्टी में हूं, उसका आदेश मेरे लिए अध्यादेश है। पार्टी मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

लालू यादव से भी की मुलाकात

शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की।

ट्विटर पर लिखा संदेश

इससे पहले सिन्हा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा- छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए ढंग से लिखेंगे हम मिलकर नहीं कहानी, हम हिंदुस्तानी जय बिहार जय भारत।

जोधपुर भारत-रूस संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शुरू



जोधपुर भारत-रूस संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शुरू

सातवें भारत-रूसी संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 का सोमवार को महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज में दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वजों व राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर एक परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी संयुक्त रूप से भारत के रेड ईगल डिविजन के जनरल अफसर कमाण्डिंग(जीओसी) मेजर जनरल पी सी थिमैया रूस के स्वतंत्र मोटराइज्ड ब्रिगेड के कमाण्डर मेजर जनरल सारजे लेगेटोंग ने ली।



गौरतलब है कि 14 दिनों का यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के निर्देशानुसार अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित होगा।



रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रेड ईगल डिविजन के जीओसी मेजर जनरल थिमैया ने रूसी सैन्य दल का राजस्थान की ऐतिहासिक सरज़मीं पर स्वागत किया।







इस अवसर पर जनरल थिमैया ने दोनों देशों की सेनाओं से आह्वान किया कि वे एक-दूसरे की सैनिक तरतीब और तरीकों को समझने की यथासम्भव कोशिश करें, जिससे दोनों सेनाओं में एकजुटता और इन्टर ऑपरेबिलिटी के विकास का लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान, संकल्पनाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया।



दोनों देशों के बीच हो रहे इस संयुक्त युद्धाभ्यास को विश्व स्तरीय शांति, समृद्वि और स्थिरता की दिशा में उठाए गए एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा रहा है। आगामी 14 दिनों में ये सैन्य दल कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजरेंगे, जिसके उपरान्त यह युद्धाभ्यास 20 नवम्बर 2015 को समाप्त हो जाएगा।

जोधपुर दो महिलाओं ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक की मौत



जोधपुर दो महिलाओं ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक की मौत


महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित खेतानाड़ी में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला ने रविवार को सल्फाश खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है।

वहीं दूसरी ओर भट्टी की बावड़ी में रहने वाली एक महिला ने कीटनाशक का सेवन किया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर के चांदणा भाखर आचार्यों की गली नंबर 11 में रहने वाली एकता पुत्री दीनदयाल महामंदिर खेतानाड़ी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। रविवार रात उसने सल्फाश का सेवन कर लिया।

उसकी तबियत बिगडऩे पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महामंदिर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उसके बयान होने बाकी हैं। आरंभिक जांच में पता चला है कि वह परिजनों से अलग रह रही है और मानसिक रूप से परेशान है। मामले की जांच जारी है।

दूसरी ओर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि शिवनगरी भट्टी की बावड़ी में रहने वाली ममता (35) को कीटनाशक का सेवन किए जाने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगरतला।त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 विद्यार्थियों सहित 34 गिरफ्तार



अगरतला।त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 विद्यार्थियों सहित 34 गिरफ्तार


राज्य की राजधानी त्रिपुरा में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 20 विद्यार्थियों सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां सोमवार को कहा, 'पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार रात अगरतला शहर में तीन रेस्तरां पर छापा मारा और 34 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से अधिकांश कम उम्र के लड़के-लड़कियां हैं।'

गिरफ्तार लोगों में दो युवतियां अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं। एक युवती नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्रा है और दो लड़कियों की उम्र 17 साल है।

पुलिस ने तीनों रेस्तरां के मालिकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रविवार देर शाम एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इनमें से 32 लोगों को न्यायिक हिरासत में और दो को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधारगृह भेज दिया है।

छापामारी का नेतृत्व पश्चिम त्रिपुरा जिले के पुलिस प्रमुख बिजॉय नाग और उनकी उप प्रमुख शर्मिष्ठा चक्रबर्ती ने किया। नाग ने कहा, 'पुलिस जल्द ही राजधानी और इसके पड़ोसी इलाकों में चल रही कुछ अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कदम उठाएगी।'

जयपुर।पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करना पडा भारी,सोनोग्राफी सेंटर का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

जयपुर।पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करना पडा भारी,सोनोग्राफी सेंटर का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करना जोबनेर के एक सोनोग्राफी सेंन्टर को भारी पड गया। कोर्ट ने संस्थान का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। वही कोर्ट ने सोनोग्राफी सेंटर को एक वर्ष के साधारण कारावास एवं दो हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
पीसीपीएनडीटी राज्य समुचित प्राधिकारी अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि कोर्ट में विचाराधीन सभी प्रकरणों की प्रभावी पैरवी की जा रही है। सितंबर तक इस एक्ट में 7459 निरीक्षण किए गए हैं और विभिन्न न्यायालयों में 621 परिवाद दायर किए जा चुके हैं जिसमें 110 प्रकरण में कोर्ट द्वारा दोषसिद्ध किया जा चुका है।
पीसीपीएनडीटी सेल के परियोजना निदेशक किशनाराम ईशरवाल ने बताया कि जोबनेर के अजय एक्सरे एवं सोनोग्राफी सेंटर पर इस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस दौरान न तो सेंटर में सोनोग्राफी का रिकॉर्ड संधारण उचित तरीके से पाया गया और फॉर्म-एफ में भी गड़बडिय़ां मिली थी। इसलिए इस सेंटर के संचालक केसी शर्मा पर कार्रवाई की गई थी।