रविवार, 8 नवंबर 2015

जयपुर ज्वैलर के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जने गिरफ्तार

ज्वैलर के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जने गिरफ्तार

जयपुर माणक चौक थाना पुलिस ने खंडाका ज्वैलर्स के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जनों को गिर तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने ब्लैकमेल कर वसूला गया सोने का ब्रासलेट भी बरामद कर लिया है।

इस मामले में चार जनों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में खंडाका ज्वैलर्स के मालिक हेम प्रकाश खंडाका और उनके बेटे राजकुमार खंडाका ने 6 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस उपनिरीक्षक रामकिशन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झुंझुनूं हाल पता छत्रसाल नगर नंदपुरी निवासी अरविंद कुमार सैनी (33), बारां हाल पता महारानी फार्म हाउस शिप्रापथ निवासी अश्वनी कुमार सैनी (31) और कोटा निवासी रियाज मोहम्मद (26) को गिर तार किया है।

पुलिस ने बताया कि रियाज व अश्वनी को शिप्रापथ व अरविंद को मालवीय नगर से पकड़ा गया है। पुलिस ने सूचना व आरोपियों की कॉल डिटेल से ट्रेस कर सबको पकड़ा गया है।

अश्लील क्लिप दिखाकर मांग रहे थे 10 लाख रुपए

5 अक्टूबर को राजकुमार खंडाका छत्रसाल नगर कोटपूतली नगर गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी कॉलगर्ल के साथ अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली। इसके बाद उसी दौरान ब्लैकमेल करते हुए उसकी जेब से पैसे निकाल लिए।

राजकुमार को क्लीपिंग व्हॉट्सएप और फेसबुक पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं होने की बात कहकर राजकुमार आरोपियों को हल्दियों के रास्ता स्थित दुकान पर ले गया और वहां से ब्रासलेट व अंगूठी दे दी।

अगले दिन 6 अक्टूबर को आरोपियों ने राजकुमार को फिर कॉल किया और बाकी के रुपए मांगे। इस पर राजकुमार ने सारी बात अपने पिता को बताई और मामला दर्ज कराया।

BSF Barmer organized Diwali Mela

 BSF Barmer organized Diwali Mela

On 08th Nov 2015, SHQ BSF Barmer organized Diwali Mela. Four Battalions of this Sector actively participated in the mela. Sh Pratul Gautam, DIG SHQ BSF Barmer (Raj) inaugurated the fair in the presence of Commandant Sh Sham Kapoor, Sh Ramesh Kumar, Sh S S Sahrawat, Sh Ashutosh Sharma, Dr. Gyansham Das, 2 IC Sh A S Rawat, Sh R S Minz, Sh Rohitashva Meena. A ‘Tug of War’ event was the main attraction of this event. Besides it Group Dance, Solo Dance, Spoon Race, Sack Race and dog show were also performed.

Food stalls of various Units were also installed in the Mela. Besides this cultural programme performed by children of various Units were appreciated by the viewers. The performance of new band party of this Sector HQ Barmer was also the point of attraction of this event. At last Sh Pratul Gautam SHQ BSF Barmer distributed the prize among the participants for their best performance.

बीकानेर इन्द्र-2015 युद्धाभ्यास का आगाज

बीकानेर इन्द्र-2015 युद्धाभ्यास का आगाज

बीकानेर -महाजन. एशिया की सबसे बड़ी व सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान के अंतर्गत एक विश्व स्तरीय ट्रेनिंग नोड के रूप में विकसित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 20 नवम्बर तक चलने वाले भारत-रूस सैनिकों के संयुक्त युद्धाभ्यास 'इन्द्र-2015Ó का आगाज रविवार सुबह किया गया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि युद्धाभ्यास के प्रथम दिन सबसे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान हुए। 14 दिनों का यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के निर्देशानुसार अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित होगा।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित उद्घाटन समारोह में रेड ईगल डिविजन के जनरल अफसर कमाण्डिंग मेजर जनरल पी. सी. थिमैया नें रूसी सैन्य दलों का राजस्थान की ऐतिहासिक सरजमीं पर स्वागत किया।
इस अवसर पर जनरल थिमैया ने दोनों देशों की सेनाओं से आह्वान किया कि वे एक-दूसरे की सैनिक तरतीब और तरीकों को समझने की यथासम्भव कोशिश करें जिससे दोनों सेनाओं में एकजुटता और इन्टर ऑपरेबिलिटी के विकास का लक्ष्य प्राप्त हो सके।
उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान, संकल्पनाओं पर विचार-विमर्श और दोनों सेनाओं के श्रेष्ठतम तौर-तरीकों के आत्मसात्करण की आवश्कता पर भी बल दिया।
दोनों देशों के बीच हो रहे इस संयुक्त युद्धाभ्यास को विश्व स्तरीय शांति, समृद्वि और स्थिरता की दिशा में उठाये गये एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में दोनो देशों की ओर से संास्कृृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अगले 14 दिनों में ये सैन्य दल कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजरेंगे।
लड़ाकू दलों की ओर से मैकेनाइज्ड फोर्स के साथ संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के परिदृश्य में आपसी योजना व तकनीकी कौशल का विशेष अभ्यास किया जाएगा।
युद्धाभ्यास के दौरान चौकसी व निगरानी यंत्र, नजदीकी लड़ाई के हथियार, विस्फोटक व आईईडी डिटेक्टर के साथ-साथ नवीनतम संचार यंत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।
दोनों ओर से युद्धाभ्यास की ऐसी योजना बनी है कि संयुक्त राष्ट्र शांति ऑपरेशन के दौरान आने वाली कठिनाईयों का निवारण सरलता से हो सकेगा।
सोमवार को दोनों देशों की सेनाएं सूर्योदय से पूर्व ही दुश्मन के ठिकानों को तेस्तनाबूद करेगी।
दिनभर रही चर्चाएं भारत-रूस युद्धाभ्यास को लेकर रविवार को पूरे दिन कस्बे व आसपास के गांवों में चर्चा होती रही।
रेंज एरिया में स्क्रेप उठाने के लिए जाने वाले ठेकेदार के श्रमिक भी रेंज एरिया में सेना की हलचल को लेकर चर्चा करते नजर आए।
समीपवर्ती गांवों से रेंज में पशु चराने के लिए जाने वाले ग्वालों ने भी युद्धाभ्यास के कारण रेंज में जाना बन्द कर दिया है।
रेंज एरिया में लगे मोबाइल टॉवरों की भी लाल बत्तियों को दुरस्त किया गया है।

सीकर.सीकर के राधाकिशनपुरा में सरपंच ने की फायरिंग, फैल गई दहशत



सीकर.सीकर के राधाकिशनपुरा में सरपंच ने की फायरिंग, फैल गई दहशत


शहर के राधाकिशनपुरा मोहल्ला, आरटीओ ऑफिस के पीछे रविवार सुबह दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक सरपंच ने रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिए। फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ जनों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है। एक पक्ष ने सरपंच सहित तीन अन्य पर प्राण घातक हमले का मामला दर्ज करवाया है। वहीं सरपंच पक्ष ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक सेठाराम ने बताया कि आरटीओ के पीछे रहने वाले मंगलचंद ने शनिवार रात को सुमन देवी से गाली-गलौच कर दी। इस पर सुमन का पति पवन कुमार, राधाकिशनपुरा जगदीश, सरपंच कल्याण के साथ रविवार सुबह मंगलचंद से समझाइश करने उसके घर आए थे।

यहां पर मंगलचंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच सरपंच जगदीश ने अपनी रिवॉल्वर से वहां पर दो हवाई फायर कर दिए। धमाका की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर उद्योगनगर थाना पुलिस व डीएसपी मौके पर पहुंच गए। यहां पर समझाइश से मामला शांत करवाया गया।

आठ का करवाया मेडिकल

पुलिस के अनुसार भगवानाराम ने मामला दर्ज करवाया कि राधाकिशनपुरा सरपंच जगदीश, सरपंच कल्याण, पवन कुमार व उसकी पत्नी सुमन रविवार सुबह पिस्तौल व अन्य हथियारों से लैस होकर उसके घर आए। यहां पर श्रवणी व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। जगदीश ने दो गोलियां भी चला दी। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राण घातक हमला व मारपीट का मामला दर्ज किया है।

वहीं सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलचंद, भगवानाराम, बाबूलाल व सुखदेवाराम ने उसके साथ गाली गालौच कर मारपीट की। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भगवानाराम पक्ष के पांच व सरपंच पक्ष के तीन जनों का मेडिकल करवाया है।

बिहार: लालू की बेटी बनेंगी डिप्टी CM, बेटा भी दावेदारों में शामिल

बिहार: लालू की बेटी बनेंगी डिप्टी CM, बेटा भी दावेदारों में शामिल 

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद चर्चा जोरों पर हैं कि आरजेडी खेमे से किसी को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बिहार के डिप्टी सीएम के लिए सबसे आगे लालू की बेटी मीसा भारती का नाम है। हालांकि दावेदारों में लालू के बेटे तेजस्वी का नाम भी चल रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की राज्य के मुख्यमंत्री होंगे और उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर बढ़ेगा। इसके बाद से उप-मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू सरकार का दूसरा सबसे बड़ा पद अपने घर में रखना चाहता है।

कौन है मीसा भारती

मीसा भारती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी है। मीसा भारती है पति का नाम शैलेश कुमार है, वे पेशे के कम्प्यूटर इंजीनियर है। मीसा भारती ने इससे पहले पाटलीपुत्र सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

तेजस्वी भी दावेदार

लालू के दोनों बेटे- तेजस्वी और तेजप्रताप भी चुनाव मैदान में उतरे। इनमें तेजस्वी को भी डिप्टी सीएम का एक दावेदार माना जा रहा है। तेजस्वी राघोपुर विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं जबकि तेजप्रताप ने महुआ सीट से जीत का परचम लहराया।

बाड़मेर विधायक जैन ने दी गरीब परिवार को आर्थिक सहायता



बाड़मेर विधायक जैन ने दी गरीब परिवार को आर्थिक सहायता

बाड़मेर 8 अगस्त 2015

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज ग्राम पंचायत चवा में कुछ दिन पहले तुलसाराम मेगवाल जिनकी गुजरात में मजदूरी के दौरान हुई असामयिक मौत पर उनके घर जाकर शोक सन्तप्त परिवार को ढांढस बधाया।गौरतलब है कि उक्त परिवार बहुत ही गरीब है इस कारण विधायक जैन ने मृतक के पिता मंगलाराम को 11000 हजार अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दी।इस अवसर पर सरपंच सरस्वती सारण

ने भी मृतक के परिवार को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी। साथ ही और भी यथसंभव् मदद की बात कही।

कार ने गश्त कर रहे पुलिस के घुड़सवार को मारी टक्कर, घोड़े सहित घुडसवार की मौत

कार ने गश्त कर रहे पुलिस के घुड़सवार को मारी टक्कर, घोड़े सहित घुडसवार की मौत


जयपुर जेएलएन मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे एक बेकाबू कार ने पुलिस के घुड़सवार गश्ती दल को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा 15 फीट तक उछल कर सड़क पर गिरा। घोड़े पर सवार जवान सुखदेव भी उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में घोड़े सहित घुडसवार सुखदेव की मौत हो गई।

हादसे के बाद गंभीर घायल जवान आनन-फानन में एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहीं, तेज टक्कर के बाद अनियंत्रित कार दो पोलों से टकराकर डिवाइडर पर जाकर रुकी। हादसा होते ही कार सवार युवक भाग निकले।

accident at ots

कमिश्नरेट पुलिस लाइन रिसाला के घुड़सवार गश्ती दल के अजय सिंह और सुखदेव रात आठ बजे से मालवीय नगर और जेएलएन मार्ग पर ड्यूटी पर थे। घायल अजय सिंह ने बताया कि बजाज नगर तिराहे से ओटीएस की तरफ दोनों साथी जा रहे थे। सुखदेव घोड़े से सड़क की तरफ था। इसी दौरान एक बेकाबू कार तेजी से पीछे से आई। कार ने दोनों को पीछे से तेज टक्कर मारी। जब तक वह कुछ समझ पाता घोड़ा और सुखदेव हवा में थे और कार तेजी से सड़क पर घूम गई। करीब 15 फीट तक उछला घोड़ा सड़क पर गिरा और गिरते ही क्षतविक्षत हो गया। वहीं, सुखदेव सड़क पर पीठ के बल गिरा। सिर में गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया।

accident at ots

हादसा होते ही कुछ राहगीर रुके और घायल जवान को उठाया। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना पर बजाज नगर की चेतक आई और सुखदेव को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद रात करीब 1.20 बजे उसे एसएमएस के सीटी स्कैन में जांच के लिए ले गए। चिकित्सकों ने जवान की हालत गंभीर बताई थी जिसके बाद रविवार सुबह आठ बजे घायल जवान सुखदेव की मौत हो गई ।

100 मीटर तक बिखरे परखच्चे

कार की टक्कर लगते ही घोड़ा उछला और सड़क पर गिरा। चालक का कार से नियंत्रण खो चुका था। कार घोड़े को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। कार और घोड़े के परखच्चे दोनों तरफ की सड़क पर बिखर गए।




चालक खिड़की से कूद भागा

बेकाबू कार दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर की है। राहगीरों के अनुसार हादसा होने पर दो युवक कार की खिड़की से उतरे और दौड़ते हुए ओटीएस की तरफ भाग गए। जब तक राहगीर युवकों पकडऩे की कोशिश करते तब तक युवक ओझल हो गए।




एक किमी की दूरी, आधे घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम और 108 को सूचना दी। बजाज नगर थाने के चेतक करीब 10 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंच गई। राहगीरों ने घायल जवान को चेतक में अस्पताल भिजवाया। लेकिन, बमुश्किल एक किलोमीटर दूर झालाना से 108 एम्बुलेंस आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी। जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती तब गंभीर घायल सिपाही को भेजा जा चुका था।

जैसलमेर रोजगार षिविर का आयोजन गुरुवार 19 को

जैसलमेर रोजगार षिविर का आयोजन गुरुवार 19 को 

जैसलमेर 8 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा रोजगार षिविर का आयोजन दिनांक 19.11.15 गुरूवार को स्थानीय ग्रामीण हाट रामगढ रोड जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस रोजगार सहायता षिविर व कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र,आई0टी0आई0, राजस्थान आजीविका विकास निगम (आर0एस0एल0डी0सी0)े एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस षिविर में बेरोजगार युवाओ को प्लसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा युवाओ को विभाग की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी। चारण ने बताया कि इस हेतु सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियो को आमंत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओ का प्रारंम्भिक चयन करेगी।

इसी षिविर के साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओ के लोक गीत,लोक नृत्य,एवं लोक विद्या के सांस्कृतिक धरोहरो के बहुआयामी चेहरे को रेखाकित किया जायेगा साथ ही नई राज्य युवा नीति के मसौदे के लिये युवाओ से सुझाव आमंत्रित किये जायेगे।

चारण ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इस षिविर स्थल पर कमठे पर कार्य करने वाले व नरेगा पर कार्य करने वाले निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा बेरोजगार युवाओ को को विभिन्न व्यवसायो में आर0एस0एल0डी0सी0 के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा।ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सके।

जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगार युवाओ से आह्वान किया कि वे मेले में अपने शैक्षणिक योूग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर दिनांक 19 नवम्बर को प्रातः10 बजे उपस्थित होवे।

बाड़मेर, प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी पांच हजार की स्वच्छता अनुदान राषि



बाड़मेर, प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी पांच हजार की स्वच्छता अनुदान राषि
बाड़मेर, 08 नवंबर। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बदहाल नजर आने वाले शौचालयांे की तस्वीर अब बदलेगी। शौचालयांे की साफ-सफाई एवं रखरखाव के लिए प्रत्येक स्कूल को अब पांच हजार रुपए का विद्यालय स्वच्छता अनुदान राशि मिलेंगी। इसके लिए विद्यालय वार्षिक अनुदान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जारी किया है। इस राशि का उपयोग शौचालय पर करना होगा। ताकि शौचालय साफ-सुथरा नजर आए। स्कूल प्रशासन को शौचालय पूरे शैक्षणिक सत्र में नियमित साफ-सफाई के प्रति ध्यान रखना होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि विद्यालय स्वच्छता अनुदान की राशि से वर्तमान में जिले में स्थित कोई भी राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय वंचित नहीं रहेगा। साथ ही जिले ग्रामीण क्षेत्र में नवीन खुले विद्यालयों में भी यह राशि जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी जब निरीक्षण में जाएंगे तो सम्बंधित अधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण पंजिका में स्वच्छता अनुदान के उपयोग, शौचालय, मूत्रालय, पेयजल व्यवस्था तथा हाथ धुलाई व्यवस्था की स्थिति अंकित करनी होगी। साथ ही यदि किसी स्कूल इन सुविधाओं को अभाव पाया गया, स्वच्छता अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई या फिर स्वच्छता अनुदान की प्राप्ति राशि का उपयोग नहीं किया तो ऐसी स्थिति में अवलोकनकर्ता मौके पर कार्रवाई करनी होगी। वहीं समस्याओं का निराकरण कर विद्यालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फोलोअप करना होगा।

बाड़मेर जिले को 226.30 लाख की राषि जारीः स्कूली शिक्षा के शासन सचिव की ओर से बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 226.30 लाख राशि जारी की गई है। इसी तरह सिरोही जिले को 34.60 लाख , अजमेर को 64.70 लाख, अलवर को 108.65 लाख, बांसवाड़ा को 117.85 लाख, बारां को 48.70, बाड़मेर को 226.30, भरतपुर को 61.30, भीलवाड़ा को 116.05, बीकानेर को 82.60, बूंदी को 51.25, चितोड़गढ़ को 73.25, चुरु को 47.15, दौसा को 60.05, धौलपुर को 43.75, डूंगरपुर को 99.05, गंगानगर को 76.60, हनुमानगढ़ को 38.35, जयपुर को 137.40, जैसलमेर को 55.65, जालोर को 81, झालावाड़ को 71, झुंझनूं को 56.75, जोधुपर को 148.75, करौली को 54.05, कोटा को 37.85, नागौर को 125.90, पाली को 65.50, प्रतापगढ़ को 59.85, राजसमंद को 72.20, सवाई माधोपुर को 39.15, सीकर को 72.40, टोंक को 59 एवं उदयपुर जिले को 165.35 लाख रुपए जारी किए गए है।