शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

बाडमेर, खबरों की चौपाल। आज की जिले से ताज़ा खबरें

बाडमेर, खबरों की चौपाल। आज की जिले से ताज़ा खबरें 
पेट्रोल पम्पो पर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश 

बाडमेर, जिले के सभी पैट्रोल पम्प संचालकों को आदेशित किया जाता है कि विस्फोटक विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पम्पों पर जो अग्नि शमन यंत्र व मिट्टी की बाल्टियां रखने के नियम बनाए हुए है, उन नियमों के तहत निर्धारित संख्या में अग्नि शमन यंत्रो की वैधता भी निष्चित की जावे। यदि इन नियमों की अवहेलना पायी गयी तो आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

नगर परिषद् बाडमेर व बालोतरा तथा जिले के सभी ग्रामीण उचित मूल्य दुकानदारों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने 14 काॅलम रजिस्टर का आवश्यक रूप से पूर्ण कर सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र/विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सीडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा उपभोक्ता को आधार कार्ड व बैंक विवरण की जानकारी देने से पूर्व सामग्री वितरण नही करें।



बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 6 नवम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अक्टूबर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 16 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को
बाड़मेर, 6 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन सोंमवार 9 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन 19 को
बाडमेर, 6 नवम्बर। 19 नवम्बर को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बालोतरा एवं 2 दिसम्बर को भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र, रेल, बस पास एवं पेशन आवेदन पत्र तैयार किए जाएगें। साथ ही ट्राई साइकिल, बैशाखी, श्रवण यन्त्र, छडी, व्हील चैयर आदि का वितरण किया जाएगा।

-0-

गैर सरकारी विद्यालयों मेें भौतिक सत्यापन कार्य 21 तक किया जाएगा

बाडमेर, 6 नवम्बर। गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार गैर सरकारी विद्यालयों के भौतिक सत्यापन सत्र 2015-16 की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कैलाशचन्द्र तिवाडी ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों में भौतिक सत्यापन कार्य 21 नवम्बर तक किया जाएगा। विद्यालयों द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट आरटीई वैब पोर्टल पर 24 नवम्बर तक अपलोड कर लाॅक करने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होने सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भौतिक सत्यापन से शेष रहे निजी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कार्य समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।

हैदराबाद में जबरौ जालोर के प्रजेन्टेशन को सराहा गया,और जालोर की खबरे



श्रमिकों के उत्ताराधिकारियों को एक्स ग्रेसिया का भुगतान
जालोर 6 नवम्बर - जिले के सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खनिज श्रमिकों को उनकी मृत्यु उपरान्त उनके विधिक उत्तराधिकारियों को नियमानुसार निर्धारित एक्स ग्रेसिया राशि के लिए निर्धारित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत किए जाने के उपरान्त भुगतान किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के वित्त (राजस्व) विभाग के निर्देशानुसार जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खनिज श्रमिकों को एवं उनकी मृत्यु उपरान्त विधिक उत्तराधिकारियों को नियमानुसार निर्धारित एक्स ग्रेसिया राशि के लिए प्रार्थी द्वारा वांछित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने के पश्चात् एक माह की अवधि में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा । ---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 6 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर तहसील क्षेत्रा के एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के केशवना निवासी अशोक कुमार पुत्रा मसराराम मेघवाल उम्र 25 वर्ष की गत 1 जुलाई, 2015 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की माता श्रीमती सुकीदेवी को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

लाईट्स की बैठक 9 को

जालोर 6 नवम्बर - न्याय विभाग की वेबसाईट लाइटस के सम्बन्ध में बैठक 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि न्याय विभाग के निर्देशानुसार न्याय विभाग की वेबसाइट पर न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों पर नियन्त्राण, अधीक्षण व मार्गदर्शन प्रदावन करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को प्राधिकृत किया गया हैं इसके अलावा सभी अधिकारियों को सम्बन्धित के प्रशासनिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीन समस्त न्यायिक प्रकरणांे के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप में पूर्ण सूचना सहित 9 नवम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

हैदराबाद में जबरौ जालोर के प्रजेन्टेशन को सराहा गया
जालोर 6 नवम्बर - हैदराबाद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्रा में जालोर जिले में किये गए नवाचार ‘‘जबरौ जालोर’’ के मोबाईल मोनिटरिंग सिस्टम के प्रजेन्टेशन को ई-गवर्नेंस पैनल द्वारा सराहा गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को हैदराबाद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्रा मे जालोर जिले में किये गये नवाचार ‘‘जबरौ जालोर’’ अन्तर्गत मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम का प्रजेन्टेशन दिया जिसे ई-गवर्नेस पैनल द्वारा सराहा गया। इसी नवाचार के लिए डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को पूर्व में राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।

---000-‘--

शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 6 नवम्बर - जालोर शहर में 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण जीएसएस से जुडे क्षेत्रों जिनमें राजेन्द्र नगर, अस्पताल चैराहा, सुरजपोल, शान्ति नगर, भीनमाल बाईपास, आशापूर्णा काॅलोनी, रामदेव काॅलोनी, शिवाजी नगर, मानपुरा काॅलोनी, शास्त्राी नगर, तिलकद्वार के अन्दर, एफसीआई काॅलोनी आदि में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---00

बाड़मेर,परिवेदनाआंे का समय पर निस्तारण करेंःशर्मा



बाड़मेर,परिवेदनाआंे का समय पर निस्तारण करेंःशर्मा

-जन सुनवाई एवं परिवेदना निस्तारण के संबंधित मंे कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर, 06 नवंबर। जन सुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतांे का समय पर निस्तारणकरें। एडोप्टर्स महज शिकायतांे के निस्तारण तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अधिकाधिक आमजन को राहत दिलाने के प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं परिवेदना निस्तारण के संबंध मंे आयोजित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार उपखंड स्तरीय तथा जिला स्तर पर द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित करने के निर्देश है। उन्हांेने कहा कि जन सुनवाई का आयोजन महज खानापूर्ति के तौर नहीं हो, बल्कि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के साथ आमजन की समस्याएं सुनकर उनको राहत दिलाई जाए।

उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी नियमित रूप से यात्रा भ्रमण के साथ रात्रि विश्राम, जन सुनवाई का आयोजन करें। जन सुनवाई मंे जन प्रतिनिधियांे को प्रधान, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यांे तथा सरपंचांे को आमंत्रित किया जाए। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें, ताकि आमजन की समस्याआंे का मौके पर निस्तारण किया जा सके। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्हांेने प्रत्येक माह की दस तारीख तक उपखंड अधिकारियांे को उनके यात्रा भ्रमण संबंधित कार्यक्रम की आन लाइन इंट्री करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे 62 एडोप्टर्स नियुक्त है। मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधिगण को माह मंे एक बार उपखंड अधिकारी के साथ जन सुनवाई मंे भाग लेने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त उपखंड अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मंे प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार एवं चतुर्थ शुक्रवार को जन सुनवाई का आयोजन करना है। उन्हांेने कहा कि सत्यापन करते समय प्रार्थी के असंतृष्ठ होने का वास्तविक पहलू जाना जाए। उन्हांेने स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं होने योग्य तथा समस्या समाधान मंे देरी लगने के मामलांे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार उनके निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कार्यशाला के दौरान परिवेदनाएं दर्ज करने, निस्तारण दर्ज, सत्यापित करने संबंधित जानकारी प्रजेंटेशन के जरिए दी गई। इस दौरान बताया कि कई मामलांे मंे कार्यवाही के स्थान पर आवश्वासन देते हुए पीडि़त पक्ष को राहत दिलाने का जिक्र किया जाता है, जबकि वास्तविक रूप से ऐसा नहीं हो पाता। ऐसे मामलांे मंे दोषी अधिकारियांे अथवा कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सहायक निदेशक लोक सेवाएं हिम्मताराम मेहरा ने जन सुनवाई एवं परिवेदना निस्तारण के बारे मंे जानकारी दी। इस कार्यशाला मंे उपखंड अधिकारियांे, विकास अधिकारियांे, तहसीलदारांे के साथ एडोप्टर्स के रूप मंे नियुक्त किए गए अधिकारियांे ने भाग लिया।

25 फीसदी सत्यापनः राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाआंे मंे से 25 फीसदी का राज्य सरकार के निर्देशानुसार एडोप्टर्स को सत्यापन करना होगा। जिला कलक्टर भी 8 ग्राम पंचायतांे मंे प्रति माह रेंडम आधार परिवेदनाआंे का सत्यापन करेंगे। कार्यशाला के दौरान एडोप्टर्स को प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी किए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

भामाशाह योजना मंे प्राथमिकता से सीडिंग करवाने के निर्देश

-जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना मंे सीडिंग की पंचायत समितिवार समीक्षा की

बाड़मेर, 06 नवंबर। भामाशाह योजना मंे आधार कार्ड, बैंक खाते संबंधित सूचनाएं सीडिंग करने के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। जिन पंचायत समितियांे की स्थिति संतोषजनक नहीं है, वे इसके लिए कार्य योजना बनाकर सीडिंग मंे प्रगति लाए। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कांफ्रेस हाल मंे भामाशाह योजना मंे आधार कार्ड, बैंक खातांे संबंधित सूचनाआंे के सीडिंग संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान कही।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि कई पंचायत समितियांे मंे भामाशाह योजना से आधार कार्ड, बैंक खातांे, राशन कार्ड संबंधित सूचनाआंे को सीडिंग करने का कार्य कम हो पाया है। इसके लिए समस्त विभाग आपसी समन्वय के जरिए इसमंे प्रगति लाएं। उन्हांेने पंचायत समितिवार भामाशाह योजना मंे हुई सीडिंग की समीक्षा की। इस दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को डीलरांे के जरिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खातांे संबंधित सूचनाएं रजिस्टर मंे अपडेट करवाते हुए विकास अधिकारियांे को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ताकि भामाशाह योजना मंे सीडिंग के कार्य मंे तेजी लाई जा सके।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि भामाशाह योजना मंे सीडिंग की गति बढ़ाने के लिए उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें। उन्हांेने कहा कि भामाशाह योजना मंे सीडिंग को बढाने के लिए जून माह से लगातार निर्देश दिए जा रहे है। इसके बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। उन्हांेने सीडिंग के लिए समन्वित प्रयासांे की जरूरत जताई। इससे पहले सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने भामाशाह सीडिंग संबंधित विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी सीडिंग की नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। अगर किसी तरह की समस्या आए तो उसका आपसी समन्वय से समाधान करें। इस दौरान उपखंड अधिकारियांे को पटवारियांे को भी इस कार्य से जोड़कर सहयोग दिलाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे तैनात होगा अतिरिक्त जाब्ता



बाड़मेर एवं बालोतरा मंे तैनात होगा अतिरिक्त जाब्ता
बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे दीपावली के त्यौहार के दौरान तीन दिन तक अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं 50-50 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा के साथ बड़े कस्बे मंे पुलिस अधिकारी मय जाब्ता राउंड पर रहेंगे। ग्रामीण पुलिस थानांे मंे समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। जिला विशेष शाखा के कार्मिकांे को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे दूरभाष 02982-221822 पर कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा।

यहां तैनात रहेगी फायरब्रिगेड

दीपावली के त्यौहार के दौरान आगजनी की घटनाआंे से निपटने के लिए स्टेशन रोड़ स्थित हाई स्कूल, स्टेशन रोड़, नगर परिषद मंे नगर परिषद की तथा कलेक्ट्रेट मंे सिविल डिफेंस की फायरब्रिगेड तैनात रहेगी। नगर परिषद में चैबीस घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त को फायरबिग्रेडांे के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह केयर्न इंडिया एवं राजवेस्ट ,एयरफोर्स के अग्निशमन दलांे को भी सतर्क रहने को कहा गया, ताकि आपातकालीन स्थिति मंे उनका सहयोग लिया जा सके।

समुचित यातायात व्यवस्था करने के निर्देश

दीपावली के त्यौहार के दौरान हाई स्कूल वाली गली मंे वाहनांे की पार्किग के लिए यातायातकर्मी तैनात किए जाएंगे। यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो, इसके लिए हाई स्कूल मैदान मंे वाहनांे की पार्किग व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन रोड़ पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी एवं होमगार्ड यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सुचारू विद्युतापूर्ति केे लिए रहेगी समुचित व्यवस्था

दीपावली के अवसर पर सुचारू विद्युतापूर्ति के लिए डिस्काम अतिरिक्त कार्मिकांे की डयूटी लगाएगा। एक दिन पूर्व शहर के समस्त ट्रांसफार्मरांे की भी जांच की जाएगी। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी के अनुसार इस दौरान एक वाहन मंे लोडेड ट्रांसफार्मर के साथ स्पेशल टीम भी कार्यरत रहेगी। जो कहीं पर भी विद्युतापूर्ति बंद होने अथवा ट्रांसफार्मर जलने पर उसको बदलने का कार्य करेगी।

बर्न यूनिट और चिकित्सकीय स्टाफ रहेगा तैनात

दीपावली के त्यौहार के दौरान जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय मंे बर्न यूनिट एवं चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह ग्रामीण चिकित्सालयांे मंे भी पर्याप्त दवाइयांे के साथ चिकित्सकीय स्टाफ को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसकी पालना नहीं करने वाले चिकित्सकीय कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश चिकित्सा विभाग को दिए। उन्हांेने पुलिस विभाग को भी मिलावट संबंधित मामलांे मंे कार्यवाही करने को कहा, ताकि दीपावली के मददेनजर मिलावटी मावे,दूध, मिठाइयांे के साथ एवं अन्य खाद्य पदार्थाें मंे मिलावट को रोका जा सके।

बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगेगा,अवैध पटाखे बेचने पर होगी कार्यवाही



बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगेगा,अवैध पटाखे बेचने पर होगी कार्यवाही

-लाइसेंसधारी व्यक्ति ही आतिशबाजी का विक्रय कर पाएंगे, दुकान मंे चस्पा करना होगा लाइसेंस

बाड़मेर, 06 नवंबर। दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा मंे अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। मिलावटखोरांे एवं अवैध आतिशबाजी विक्रय करने वाले लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी। आगजनी से निपटने के लिए फायरबिग्रेड के साथ अग्निशमन दल तैनात रहेगा। ताकि पिछले वर्ष बालोतरा मंे हुई आगजनी जैसी वारदातांे को रोका जा सके। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान दीपावली के मददेनजर समुचित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को यह निर्देश दिए गए।

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। शहर मंे बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ आतिशबाजी विक्रय स्थलांे एवं पेट्रोल पंपांे पर आगजनी से निपटने के लिए फायरबिग्रेड एवं अग्निशमन यंत्रांे व्यवस्था की जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि अवैध आतिशबाजी की बिक्री रोकने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी की टीम कानूनी कार्यवाही करें। ताकि बालोतरा मंे पिछले साल हुए हादसे जैसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्हांेने कहा कि हाई स्कूल मंे आतिशबाजी विक्रय स्थल पर नगर परिषद के प्रतिनिधि के साथ नायब तहसीलदार, पुलिस गार्ड तैनात रहे, ताकि अप्रिय वारदात को रोका जा सके। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को दीपावली के त्यौहार के मददेनजर शहर मंे सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यकरण के साथ आवारा पशुआंे को हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि आतिशबाजी लाइसेंसधारी अपना लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति को सबलेट कर देते है। ऐसे मंे यह सुनिश्चित किया जाए कि अनाधिकृत व्यक्ति आतिशबाजी का विक्रय नहीं करें। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इसकी पालना सुनिश्चित करने एवं लाइसेंसधारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी को समस्त पेट्रोल पंपांे पर अग्निशमन व्यवस्था संबंधित व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, तहसीलदार बृजलाल मीना, विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश गर्ग, सीमा जन कल्याण समिति के अंबालाल जोशी, शिव सेना के बसंत खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, असरफ अली, अब्दुल रशीद, अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार समेत कई अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे तैनात होगा अतिरिक्त जाब्ता

बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे दीपावली के त्यौहार के दौरान तीन दिन तक अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं 50-50 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा के साथ बड़े कस्बे मंे पुलिस अधिकारी मय जाब्ता राउंड पर रहेंगे। ग्रामीण पुलिस थानांे मंे समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। जिला विशेष शाखा के कार्मिकांे को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे दूरभाष 02982-221822 पर कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा।

बालोतरा। देर रात फैक्ट्री में लगी आग, एक श्रमिक जिंदा जला

बालोतरा।  देर रात फैक्ट्री में लगी आग, एक श्रमिक जिंदा जला

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा । बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में गुरुवार देर रात डेढ़ बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में एक श्रमिक की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने के लिए 5 फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।जानकारी के अनुसार बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण स्थित स्थित हाजी मेहमूद टैक्सटाइल में आग की सूचना मिलने पर सीईटीपी और नगर परिषद से तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंची। 


आस-पास के लोगों से पूछने पर पता चला कि फैक्ट्री में कुछ लोग फंसे हुए हैं, ऐसे में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया। फैक्ट्री में से अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन आकड़ली निवासी हरिराम मेघवाल की फैक्ट्री के अंदर ही जिंदा जलने से मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद 2:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और इसके बाद बालोतरा पुलिस थाने से एएसआई शेराराम मय जाब्ता पहुंचे। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

जयपुर।CM राजे ने लॉन्च की अपनी नई वेबसाइट


जयपुर।CM राजे ने लॉन्च की अपनी नई वेबसाइट 



राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की। इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री की इस वेबसाइट में आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया गया है, इसलिए यह अधिक यूजर फ्रेण्डली है।

इसे मोबाइल फोन सहित सभी वेब प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। इस वेबसाइट के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद भी संभव है। वेबसाइट पर दिए गए सुझावों पर मुख्यमंत्री स्वयं साप्ताहिक समीक्षा करेंगी। इसमें राजे के फेसबुक पेज और ट्विटर अकांउट को भी लिंक किया गया है।




इस वेबसाइट पर 'रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनर समिट' से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं।

चेन्नई।देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रितिका याशिनी पुलिस उप निरीक्षक तमिलनाडु से



चेन्नई।देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रितिका याशिनी पुलिस उप निरीक्षक तमिलनाडु से


संभवत: देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस उपनिरीक्षक तमिलनाडु से होगी। तमाम सरकारी और न्यायिक प्रक्रियाओं से गुजरते हुए दृढ़ निश्चयी एक ट्रांसजेंडर के. प्रितिका याशिनी का सपना हकीकत में बदलने जा रहा है।

अब याशिनी तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक बन सकेगी। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सेवा भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह ट्रांसजेंडर को पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर तैनात करे क्योंकि वह यह नौकरी पाने का हक रखती है।

न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि हम सुनिश्चित हैं कि अगली बार जब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में तीसरे लिंग की श्रेणी में ट्रांसजेंडर को शामिल करेगा। हालांकि तमिलनाडु पुलिस में पहले से ही तीन ट्रांसजेंडर हैं लेकिन वह कांस्टेबल के रूप में हैं। याशिनी पहली ट्रांसजेंडर अधिकारी होगी।

prithika yashini

ट्रांसजेंडर के. प्रितिका के आवेदन पत्र को प्रारंभिक तौर पर नामंजूर कर दिया गया था जिस पर उसने हाईकोर्ट की शरण ली। उसने हाईकोर्ट में सुप्रीम कोर्ट की उस व्यवस्था का हवाला दिया जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को ट्रांसजेंडरों को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा मानते हुए उनके उत्थान के लिए कदम उठाने और सरकारी भर्तियों और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए सभी प्रकार के आरक्षण के लाभ देने के भी निर्देश दिए थे।

याशिनी का जन्म के प्रदीप कुमार के रूप में हुआ था। उसने पुरुष के रूप में कोयम्बटूर से कम्प्यूटर एप्लीकेशन के रूप में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिया। हालांकि उसे अपने स्कूली दिनों में शरीर में बदलाव महसूस होने लगा था।

नई दिल्ली।अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दिल्ली पहुंचा, सीबीआई ऑफिस में रखा गया



नई दिल्ली।अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दिल्ली पहुंचा, सीबीआई ऑफिस में रखा गया


इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर सीबीआई टीम दिल्ली पहुंच गई है। सीबीआई टीम उसे अज्ञात स्थान पर ले गई है। उसे भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार तड़के दिल्ली लाया गया।

पुलिस ने उसके पहुंचने के पहले गुरुवार रात से ही पूरे पालम इलाके में सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे थे। सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। छोटा राजन को 27 साल बाद दिल्ली लाया जा सका है। छोटा राजन को भारत के लिए प्रत्यर्पित कर दिया गया था। हवाई अड्डे से चार पांच कारों के एक काफिले में छोटा राजन को सीबीआई मुख्यालय लाया गया। छोटा राजन से जुड़े सभी मामलों को देख रही सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से उसे अदालत में पेश नहीं किया जाएगा ।

उधर, बाली में भारत के एक अंगे्रजी समाचार चैनल से बात करते हुए छोटा राजन ने कहा कि वह इंडिया आने को बेकरार है। चैनल का दावा है कि उसकी राजन से बातचीत जेल के भीतर फोन पर एक बिचौलिये के जरिए हुई।

बातचीत में राजन ने स्वीकार किया है कि वह एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ है। उसने कहा कि मुम्बई में खतरा है, लेकिन भारत सरकार मुझे जहां चाहे, रख सकती है। मैं दाऊद से फाइट करने में इंडिया की मदद करना चाहता हूं।

यह पूछे जाने पर कि आपके पास ऐसा क्या है, जो दाऊद के खिलाफ हो, उसने जवाब दिया, सही वक्त आने पर, सही इंसान के सामने, मैं सब कुछ बताऊंगा। ऑस्ट्रेलिया में आपको दाऊद के आदमियों ने मारने की कोशिश की थी, सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि यह झूठ है।