गुरुवार, 5 नवंबर 2015

मिठाई के शुद्ध वजन के साथ डिब्बे के वजन को शामिल नहीं करने के निर्देश



मिठाई के शुद्ध वजन के साथ डिब्बे के वजन को शामिल नहीं करने के निर्देश

बाडमेर, 5 नवम्बर। मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के शुद्ध वजन के साथ डिब्बे के वजन को शामिल नहीं करने की हिदायत दी गई है। 
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान धनश्याम गुप्ता ने बताया कि मिठाई के शुद्ध वजन में डिब्बे केे वजन को शामिल कर तोलना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लधन है। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी मिठाई विक्रेता द्वारा कम मिठाई तोलते पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत एक हजार रूपये तक का जुर्माना भी हो सकता है। उन्होने बताया कि मिठाई के डिब्बे का वजन साथ तोले जाने की शिकायत जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर के दूरभाष नम्बर 02982-220320 पर दर्ज करवा सकते है। 
-0-

-3-
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
बाडमेर, 5 नवम्बर। शिक्षित बेरोजगारांे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला उद्योग केन्द्र नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षित बेरोजगारांे से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस योजनान्तर्गत 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्हांेने 1 अप्रैल 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, वो आवेदन कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी बाड़मेर जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।  प्रशिक्षण के लिए सामान्य आवेदक 200 रूपए तथा अजा अजजा , पिछड़ा वर्ग तथा महिला आवेदकांे को 100 रूपए जमा कराने होंगे। उन्हांेने बताया कि प्रशिक्षण मंे भाग लेने के इच्छुक आवेदक जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर मय शुल्क, प्रमाणित फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 02982-220320, 220619 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेर मंे कौशल विकास के तहत शुरू होंगे प्रशिक्षण के नए टेªड



अधिकाधिक लोगांे को कौशल प्रशिक्षण से जोड़े: शर्मा

बाड़मेर मंे कौशल विकास के तहत शुरू होंगे प्रशिक्षण के नए टेªड

बाड़मेर, 5 नवंबर। अधिकाधिक लोगांे को कौशल प्रशिक्षण के साथ स्थाई रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जाए। केयर्न इंडिया एवं राजवेस्ट भी स्थानीय लोगांे को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि कौशल विकास केन्द्र संचालित करने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं नियमित रूप से प्रशिक्षण लेने वाले एवं इसके उपरांत नियोजित होने वाले लोगांे का समुचित विवरण उपलब्ध कराए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे कौशल विकास केन्द्र संचालित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि चैहटन,धनाउ, गडरारोड़ क्षेत्रांे मंे हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र की संभावना तलाशें। उन्हांेने जोधपुर मंे संचालित हो रहे केयर्न इंडिया के सेंटर आफ एक्सीलेंस की तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सेंटर आफ एक्सीलेंस तथा बायतू एवं गुड़ामालानी मुख्यालय पर भी प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए कहा। जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध मंे केयर्न अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कशीदाकारी, मोबाइल रिपेयरिंग संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र की जरूरत बताने पर जिला कलक्टर ने इसके लिए उच्च स्तर पर अनुमति के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण संबंधित केन्द्र संचालित करने के साथ अधिकाधिक लोगांे को प्रशिक्षण दिलाया जाए। बैठक के दौरान जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर जिले में कौशल विकास के 7 केन्द्र संचालित किए जा रहे है। दो नए प्रशिक्षण केन्द्र सेड़वा एवं चैहटन मंे जल्दी प्रारंभ किए जाएंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने सीमावर्ती इलाकांे मंे हस्तशिल्प कला संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने एवं मार्केटिंग के लिए नई टेक्नोलाजी से जोड़ने की जरूरत जताई। आरसेटी के प्रतिनिधि ने बताया कि विगत वर्ष 31 केन्द्रांे पर 817 लोगांे को प्रशिक्षण दिया गया। इसमंे 687 लोगांे को स्वरोजगार से जोड़ा गया। इस वर्ष 565 युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

स्थानीय लोगांे संबंधित डाटा पेश करने के निर्देशः जिला कलक्टर ने राजवेस्ट मंे नियोजित स्थानीय श्रमिकांे संबंधित पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजवेस्ट के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि 450 स्थानीय लोगांे को नियोजित किया गया है।

चैहटन मंे खुलेगा स्थाई प्रशिक्षण केन्द्रः कौशल संबंधित प्रशिक्षण के लिए चैहटन मंे स्थाई प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा। यहां पर विभिन्न टेªडों के तहत युवाआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमंे 70 फीसदी युवा सीमांत क्षेत्र तथा 30 फीसदी अन्य क्षेत्रों के युवा प्रशिक्षण मंे शामिल किए जाएंगे।

23 नवंबर को लगेगा रोजगार मेलाः जिला मुख्यालय पर 23 नवंबर को रोजगार संबंधित जानकारी देने एवं प्रशिक्षण पंजीयन के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमंे विभिन्न कंपनियांे की स्टाल लगाई जाएगी। कौशल विकास संबंधित बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह की 12 तारीख को जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर, जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की


बाडमेर, जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की

दीपावली पर पुख्ता कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लागू


बाडमेर, 5 नवम्बर। जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले में दीपावली का पर्व शांति पूर्वक रूप से मनाने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं जान माल की सुरक्षा किये जाने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार दीपावली पर्व के मद्दे नजर असामाजिक तत्वों से जिले में एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पम्प, भूमिगत केरोसीन डिपों, पेट्रोल के भण्डार तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आगजनी की आशंका को समाप्त करने के लिए जन सामान्य द्वारा अग्निवाहक पटाके, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध रहेगा।

आदेश के तहत दीपावली के अवसर पर जिले में सायं 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात् प्रातः 6 बजे तक पटाखे नहीं छोडे जाएगे एवं आतिशबाजी भी नहीं की जा सकेगी। जिले में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रों का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा, लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने हेतु विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबन्ध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होम गार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कि कानून व शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये है, उन पर लागू नहीं होगा।

आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार के घातक रासायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मे लेकर विचरण नहीं करेगा। जिले में कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग बिना संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट की पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। इसी प्रकार अग्निवाहक पटाके यथा राकेट, चिडिया, हवाई जहाज, हवाई पटाके, सिटी पटाके एवं सूतली बम्ब का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों तथा घास डिपो, बस स्टेण्ड, सिनेमा, रेल्वे स्टेशन, विद्यालयों, पेट्रोल पम्पों, गैस गोदामों, अस्पतालों, पोस्ट आॅफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 8 नवम्बर को सायं 6.00 बजे से लागू होकर 16 नवम्बर को सायं 6.00 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो, प्रभावशील रहेगा।

-0-

दीपावली त्यौहार पर कानून एवं

व्यवस्था के संबंध में बैठक आज

बाडमेर, 5 नवम्बर। दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 6 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

-0-













-2-

अजमेर राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन



अजमेर राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन
अजमेर 05 नवम्बर। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एप्लीकेश्ंास आॅफ मेथेमेटिक्स इन इंजीनियरिंग फील्ड विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्तिम दिवस पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. ए.पी. सिंह ने ‘‘व्हेअर इज मेथेमेटिक्स‘‘ विषय पर व्याख्यान दिया। आई.आई.टी. रूडकी के मेकेनिकल विभाग के प्रो. एम.पी.हर्ष ने ‘‘डायनेमिक्स इन इंजीनियरिंग‘‘ विषय पर तथा आई.आई.टी जोधपुर के डा. विवेक विजय ने मेथेमेटिक्स को फाइनेंजियल इंजीनियरिंग के साथ प्रयुक्त कर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में कार्यक्रम समन्वयक शालिनी अग्रवाल ने विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रा वितरित कर आभार व्यक्त किया।

वित्त मंत्राी श्री अरूण जेटली 7 नवम्बर को अजमेर आएंगे

वित्त मंत्राी श्री अरूण जेटली 7 नवम्बर को अजमेर आएंगे

मैयो काॅलेज गल्र्स स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में करेंगे शिरकत

पैट्रोलियम मंत्राी श्री धर्मेन्द्र प्रधान भी साथ आएंगे


अजमेर 05 नवम्बर। केन्द्रीय वित्त तथा सूचना प्रसारण मंत्राी श्री अरूण जेटली 7 नवम्बर को अजमेर आएंगे।

केन्द्रीय मंत्राी श्री जेटली अजमेर के मैयो काॅलेज गल्र्स स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। वित्त मंत्राी शनिवार 7 नवम्बर को प्रातः दिल्ली से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जयपुर से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रातः करीब 10.25 बजे अजमेर पहुंचेंगे और मैयो काॅलेज गल्र्स स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे।

श्री जेटली के साथ केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्राी श्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं सांसद श्री भूपेन्द्र यादव भी आएंगे। श्री जेटली दोपहर 2 बजे हैलीकाॅप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।




भामाशाह प्रपत्रों का सत्यापन गांधी भवन में

अजमेर 05 नवम्बर। अजमेर नगर निगम क्षेत्रा के निवासियों के भामाशाह नामांकन प्रपत्रों का द्वितीय स्तरीय सत्यापन का कार्य गांधी भवन में किया जा रहा है।

नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रा में निवासरत परिवारों के नामांकित भामाशाह नामांकन प्रपत्रों को प्रथम सत्यापन के पश्चात भामाशाह पोर्टल से डाउनलोड करके आमजन के अवलोकन तथा द्वितीय स्तर सत्यापन के लिए गांधी भवन में रखा गया है। आमजन अवलोकन के पश्चात संशोधन के लिए आपत्तियां सात दिवस में नगर निगम कार्यालय में दर्ज करवायी जा सकती है। निर्धारित समयावधि में सत्यापन के पश्चात नामांकन प्रपत्रों को अन्तिम डाटा के रूप में भामाशाह कार्ड मुद्रण के लिए उपयोग में लिया जाएगा।

बाड़मेर,जन सुनवाई के संबंध मंे कार्यशाला 6 को



बाड़मेर,जन सुनवाई के संबंध मंे कार्यशाला 6 को

बाड़मेर,5 नवंबर। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली परिवेदनाआंे के निस्तारण के लिए नियमित रूप से कार्यवाही करने एवं एडोप्टर्स द्वारा परिवेदनाआंे के संबंध मंे की गई कार्यवाही संबंधित प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित कांफ्रेस हाल मंे रखा गया है।

सहायक निदेशक लोक सेवाएं हिमताराम मेहरा ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली इस कार्यशाला मंे जन प्रतिनिधियांे के अलावा समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है। इसमंे जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली परिवेदनाआंे के निस्तारण के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशांे से अवगत कराया जाएगा।

बाड़मेर,विद्यार्थियांे ने देखी भारत-पाक सीमा



बाड़मेर,विद्यार्थियांे ने देखी भारत-पाक सीमा

बाड़मेर,5 नवंबर। सरस्वती विद्या मंदिर मेहलू के विद्यार्थी गुरूवार को मुनाबाव स्थित भारत-पाक सीमा देखने के साथ सीमा सुरक्षा बल के विविध पहलूआंे से रूबरू हुए। इस दौरान उन्हांेने सीमा पर होने वाली विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी गई।

सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियांे ने प्रधानाचार्य कालू मोहम्मद की अगुवाई मंे मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय का भ्रमण किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा अशोक मडवाल, इंस्पेक्टर बी.एस.राणा ने सीमा सुरक्षा बल से संबंधित जानकारी दी। विद्यार्थियांे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सरहद पर होने वाली संयुक्त गश्त,थार एक्सप्रेस की आवाजाही,तारबंदी, जवानांे एवं उंटांे के जरिए होने वाली पेट्रोलिंग, भारत-पाक के मध्य होने वाली फ्लैग मीटिंग, पाकिस्तानी रेलवे स्टेशन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियांे ने सीमा सुरक्षा बल एवं सरहद से संबंधित कई सवाल भी पूछे।



बुधवार, 4 नवंबर 2015

बड़ी खबर बाड़मेर बीजेपी नेता बीदावत के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज



बड़ी खबर बाड़मेर बीजेपी नेता बीदावत के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज
बाड़मेर बीजेपी युवा मोर्चा के नेता और पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह विदावत ने abvp पदाधिकारी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला थाने में ipc की धारा 366 , 363, 354 A/2, 511, 376/11 के तहत मामला दर्ज। महिला महाविद्यालय छात्रासंघ की पदाधिकारी हैं पीड़िता। विरात्रा मन्दिर की फूटेज में बीजेपी नेता की कारगुजारी हुई दर्ज़।

एन जी टी ने सशर्त हटाई ओद्योगिक गतिविधियो के संचालन से रोक बालोतरा में खुशी का माहोल

एन जी टी ने सशर्त हटाई ओद्योगिक गतिविधियो के संचालन से रोक
बालोतरा में खुशी का माहोल




ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। राष्ट्रिय हरित प्राधिकरण ने आज बालोतरा में पिछले छ माह से बंद

पड़े टेक्सटाईल उद्योग के संचालन पर रोक सशर्त हटा दी है। रोक के हटने के

समाचार मिलते ही बालोतरा के आद्योगिक क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई।

उद्योगो के बंद होने से मायुस लोगो ने इस फेसल के आने पर मिठाईया बाटी ओर

पटाखे चलाकर एन जी टी के आदेश का स्वगात किया। उद्यमियो ने बताया कि रोक

हटने के आदेश से दीपावली जैसी खुशी का अहसास हो रहा हैं। गोरतलब है कि

बालोतरा, जसोल ओर बिठुजा में पिछले छ माह से कपड़ा ईकाई के संचालन पर एन

जी टी ने रोक लगा रखी थी जिससे लाखो मजदुर बेरोजगार हो गये थे ओर

व्यापारियो को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारियो ने सरकार का

भी आभार जताया है।