बुधवार, 4 नवंबर 2015

एन जी टी ने सशर्त हटाई ओद्योगिक गतिविधियो के संचालन से रोक बालोतरा में खुशी का माहोल

एन जी टी ने सशर्त हटाई ओद्योगिक गतिविधियो के संचालन से रोक
बालोतरा में खुशी का माहोल




ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। राष्ट्रिय हरित प्राधिकरण ने आज बालोतरा में पिछले छ माह से बंद

पड़े टेक्सटाईल उद्योग के संचालन पर रोक सशर्त हटा दी है। रोक के हटने के

समाचार मिलते ही बालोतरा के आद्योगिक क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई।

उद्योगो के बंद होने से मायुस लोगो ने इस फेसल के आने पर मिठाईया बाटी ओर

पटाखे चलाकर एन जी टी के आदेश का स्वगात किया। उद्यमियो ने बताया कि रोक

हटने के आदेश से दीपावली जैसी खुशी का अहसास हो रहा हैं। गोरतलब है कि

बालोतरा, जसोल ओर बिठुजा में पिछले छ माह से कपड़ा ईकाई के संचालन पर एन

जी टी ने रोक लगा रखी थी जिससे लाखो मजदुर बेरोजगार हो गये थे ओर

व्यापारियो को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारियो ने सरकार का

भी आभार जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें