शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

बाड़मेर डायरी बाड़मेर जिले के सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी बाड़मेर जिले के सरकारी समाचार 
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज होंगे कई आयोजन

-शनिवार को एकता के लिए दौड़ समेत आयोजित होगी कई प्रतियोगिताएं


बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाई जाएगी। इस दौरान बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई।

जिला मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार सुबह गांधी चैक मंे सुबह आठ बजे आमजन एवं विद्यार्थियांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके उपरांत राष्ट्रगान एवं एकता के लिए दौड़ का आयोजन होगा। राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियांे को लेकर आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने इन आयोजनांे के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे तथा नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हांेने कहा कि एकता के लिए दौड़ में भाग लेने वालांे के लिए गांधी चैक से भगवान महावीर टाउन हाल के रास्ते में पानी एवं दौड़ समापन पर बच्चांे को अल्पाहार की व्यवस्था की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दौड़ के दौरान मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

एडीएम विश्नोई ने कहा कि जिन विद्यालयों मंे आरएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नहीं हो रहा है, उनमंे पेटिंग, पोस्टर, वाद विवाद समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। उन्हांेने इनमंे भाग लेने वाले प्रतिभागियांे को सम्मानित करने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को शपथ दिलाई कि वे राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहेंगे। साथ ही देश की आतंरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, कोषाधिकारी जसराज चैहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी चूनाराम पूनड़ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ- ‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हॅूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूंॅ, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यांे द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅूं।’




ग्राम पंचायत स्तर पर हो सकेगा श्रमिकांे का पंजीयन

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। पात्रा श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रम निरीक्षक के अलावा विकास अधिकारी, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ताओ के साथ -साथ ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव व लिपिक को भी श्रमिकों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि श्रमिकांे के पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाते हुए विभाग ने ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवों, लिपिकों को भी इनके पंजीकरण की सुविधा दी है। इसके तहत अधिकृत अधिकारी के पास एक निर्धारित प्रपत्र उपलब्ध रहेगा। निर्धारित आवेदन पत्र के साथ तीन रंगीन फोटो, राशन कार्ड की छाया प्रति, पहचान पत्र की छाया प्रति, जन्म का प्रमाण पत्र एवं नियोजक से निर्माण कार्य 90 दिन करने का प्रमाण पत्र श्रमिक प्रस्तुत करने पर हिताधिकारी के रूप में पंजीयन किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि पंजीयन के लिए श्रमिक की 18 वर्ष से अधिक किन्तुु 60 साल से कम होने होनी चाहिए। पंजीयन फीस 25 रूपए तय की गई है तथा अंशदान राशि 60 रूपये वार्षिक कुल 85 रूपए देने होंगें।

किसका हो सकता है पंजीयनः असंगठित मजदूरों में वो सभी लोग शामिल हैं जो खेती में काम करते है, घरों में बाई या नौकर के तौर पर काम करते है अथवा जिनकी सालाना आय 1.75 लाख से कम है। इनमें रिक्शा, ट्रक चालक, खलासी, दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी, कुली, ठेकेदारों की लेबर, वर्कशाॅपों में कारीगर, ढ़ाबों में कार्य करने वाले आते हैं। इस श्रेणी में आने वाले सभी श्रमिकों को नजदीकी ई-मित्र पर जाकर एक शपथ पत्र देना होगा। इसके आधार पर उनका आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मजदूरों को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, मृत्यु बीमा, अपंग होने पर क्लेम व अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेंगी।




भामाशाह नामांकन की सुविधा एवं कार्डो का वितरण ई -मित्र केन्द्रांे पर

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। बाड़मेर जिले में भामाशाह नामांकन की सुविधा आपके नजदीकी ई -मित्र केन्द्रों पर 31 दिसम्बर 2015 तक निःशुल्क उपलब्ध हैं। नामांकन से वंचित रह -रहे नागरिक शीघ्र अपना नामांकन ई -मित्रा केन्द्रों पर जाकर करवा सकते है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिन लोगांे ने पूर्व में भामाशाह योजना मंे नामांकन करवा लिया है और किसी परिवार में से कोई सदस्य भामाशाह नामांकन से वंचित रह गया हो तो निकटतम ई -मित्र केन्द्र पर जाकर अपने परिवार के शेष सदस्यों का नामांकन करवा सकता है। उन्होंने बताया कि वितरण से शेष एवं प्राप्त हो रहे भामाशाह कार्ड अब राज्य सरकार के निर्णयानुसार ई -मित्र केन्द्रों के माध्यम से आम नागरिकों को वितरण किए जा रहे हैं। आम नागरिक संबंधित नजदीकी ई -मित्र केन्द्र पर जाकर भामाशाह कार्ड जांच कर सही होने पर प्राप्त कर सकते है। जिला कलक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि भामाशाह नामांकन अवश्य कराएं, ताकि सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से नकद व गैर नकद लाभ हस्तांतरण किया जा सके ।

नदबई. भरतपुर.हत्या की सुपारी लेने वाले भाड़े के दो शूटर पुलिस के हत्थे चढ़े

नदबई. भरतपुर.हत्या की सुपारी लेने वाले भाड़े के दो शूटर पुलिस के हत्थे चढ़े

थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिला निवासी दो भाड़े के शूटर गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों ने क्षेत्र के गांव घेरी निवासी सचिन मीणा की हत्या के लिए चार लाख रुपए की सुपारी ली थी।
पुलिस ने इन शूटरों को बुधवार को कुम्हेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से हथियार के साथ पकड़ा था।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित सूरज उर्फ सौरभ शर्मा पुत्र जगमोहन एवं हिमांशु उर्फ लक्खी सिंह निवासी इगलास जिला अलीगढ़ (यूपी) को गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से देशी 315 बोर कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सूरज के खिलाफ इगलास, अलीगढ़, मथुरा व सासनी में कई मामले दर्ज हैं।
इसमें इगलास थाने में हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल है। पूछताछ में आरोपितों से कई और मामले खुलने की संभावना है।
दो साथी हुए फरार
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए शूटरों के दो अन्य साथी नदबई क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी राजू पुत्र हेतराम व इगलास निवासी रिंकू सिंह के नाम सामने आए हैं, ये बाद में फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जिस मैरिज होम वारदात को अंजाम दिया जाना था, उस स्थान की इन दोनों ने रैकी की थी।
झगड़े का ले रहा था बदला
पूछताछ में सामने आया कि रिंकू नामक व्यक्ति की रिश्तेदारी नदबई थाने के गांव बहरामदा में है। यहां किसी जनप्रतिनिधि से उनके परिवार का एक महीने पहले झगड़ा हो गया था। जनप्रतिनिधि का साथी सचिन मीणा है। रिंकू ने शूटरों से सचिन की हत्या के लिए चार लाख रुपए देने की सुपारी दी थी।
हत्या के लिए बुलाया था
राहुल प्रकाश पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने बताया कि पुलिस ने दो शूटरों को हथियार के साथ पकड़ा है। इन्हें चार लाख रुपए में एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए बुलाया था। मामला आपसी रंजिश का है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

जयपुर।फर्जी आईपीएस बन युवती से किया दुष्कर्म

जयपुर।फर्जी आईपीएस बन युवती से किया दुष्कर्म

फर्जी आईपाीएस बनकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला प्रताप नगर थाना इलाके का है। पीडित की शिकायत के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फर्जी आईपीएस को बापर्दा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी लगाने के नाम पर किया दुष्कर्म
प्रताप नगर थाना के थाना अधि​कारी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर आठ में रहने वाली पीडिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि उसके पास 6 अक्टूबर को संदीप शर्मा नाम के युवक का एक फोन आया।फोन पर संदीप शर्मा ने खुद को प्रताप नगर थाने का आईपीएस बताते हुए कहा कि उसके पास महिला के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो का एक मामला सामने आया है। इस पर पीडित ने थाने आने की बात कही। इस पर आरोपी ने महिला को थाने आने पर उसे गिरफ्तार करने की बात कह कर डराया।
आरोपी ने मामले को रफा दफा करने के लिए पीडिता को सिधी कैंप बुलाया और 40 हजार रूपये भी मांगे। पीडिता ने डर के चलते ये राशि दे दी। बाद में आरोपी पीडिता को नौकरी लगाने और अधिकारियों से मिलाने का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गया। यहां आरोपी ने पीडिता को शादी को झांसा एक होटल में दुष्कर्म किया।पुलिस के मुताबिक आरोपी बाद में पीडिता को लेकर अजमेर पहुंचा,जहां पीडिता और उसके पति के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। तलाक होने के बाद पीडिता को अपने पति से एक लाख रूपये और जेवर मिले।

लेकिन आरोपी ने झांसा देकर सभी रूपये और जेवर ले लिए और उसे प्रताप नगर अपने घर छोड दिया। अगले दिन जब पीडिता ने आरोपी को फोन मिलाया तो वह बंद मिला। बाद में शक होने पर जांच पडताल की तो सामने आया कि आरोपी आईपीएस नहीं है और ना ही उसका नाम संदीप है। इस पर पीडिता ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया।पुलिस ने काॅल ट्रेस कर आरोपी को सीकर के लक्ष्मणगढ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का असली नाम सुनील बलाई है जो कि आदतन शराबी है। आरोपी सीकर के लक्ष्मणगढ का रहने वाला है।आरोपी अपने घर से गहने चुरा चुका है।
वही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मंहगा फोन और एटीएम भी बरामद किया है। आरोपी ने ये एटीएम पीडिता से झांसा देकर ले लिया था। आरोपी की आदतों के चलते उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे उसे छोड चुके है।

बड़ी खबर : कोटा थर्मल में डिप्टी चीफ इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बड़ी खबर : कोटा थर्मल में डिप्टी चीफ इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा. कोटा थर्मल में शुक्रवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी चीफ इंजीनियर एल.के. नन्दवाना को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, दो सहायक अभियंता व सहायक लेखाधिकारी को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक एसीबी अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी नाथूलाल नागर की फर्म टेक्नोमेक का कोल हैण्डलिंग प्लांट में ठेका था। पुराने काम का 15 लाख से अधिक बकाया था। इसमें सिक्योरिटी राशि भी शामिल थी।

इसके अलावा नए काम का वर्कऑर्डर भी जारी होना था। बिल पास करने और नया काम देने की एवज में अभियंताओं ने ठेकेदार से रिश्वत की मांग की। डिप्टी चीफ इंजीनियर एल.के. नन्दवाना ने एक लाख की रिश्वत मांगी थी।

इस पर नागर ने एसीबी में शिकायत की। कार्रवाई में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले में अधीक्षण अभियंता आर.के. छाबर, सहायक अभियंता चन्द्रशेखर शर्मा व राजीव लोहमी तथा सहायक लेखाधिकारी कैलाश शर्मा की भी शिकायत थी। ऐसे में उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कपूर ने बताया कि कार्रवाई में कोटा और भीलवाड़ा समेत बूंदी, बारां व झालावाड़ की टीमों के सदस्य शामिल थे। ऑफिस के साथ-साथ इन अधिकारियों के घरों पर भी एसीबी की टीमों ने दस्तावेज की जांच शुरू की है।

अलवर.अलवर जिला के एक दम्पति ने किया दावा, पाकिस्तान से आई गीता हमारी हंसीरा



अलवर.अलवर जिला के एक दम्पति ने किया दावा, पाकिस्तान से आई गीता हमारी हंसीरा


कराची से भारत लाई गई गीता को अलवर जिले के एक परिवार ने अपनी बेटी बताया है।

गोविन्दगढ़ के सैमलाखुर्द निवासी मोहम्मद खान हमीदी का कहना है कि गीता की हमउम्र उनकी छोटी बेटी हंसिरा 11 जून 2003 को गांव से लापता हो गई थी। गीता की तरह उनकी बेटी भी मूक बघिर थी। गीता और उनकी बेटी की सूरत बहुत हद तक मिलती है।

गीता को अपनी बेटी बताने वाला परिवार शुक्रवार को अलवर में चाइल्ड लाइन के जरिए जिला प्रशासन से मिला। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी बेटी की गुमशुदगी सहित अन्य तथ्यों से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर मामला सक्षम स्तर पर भेजने की बात कही।

2003 में हुई थी लापता

मोहम्मद खान हमीदी ने गुरुवार को एक समाचार पत्र में गीता की प्रकाशित फोटो को देखा तो उन्हें वह अपनी बेटी की तरह लगी। जब उन्होंने उस फोटो को गौर से देखा तो वह उनकी बड़ी बेटी से बहुत हद तक मिलता जुलता लगा।

इस पर वह अपनी छोटी बेटी का पुराना क्षत-विक्षत फोटो लेकर अलवर चाइल्ड लाइन पहुंचे। चाइल्ड लाइन के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आई गीता उनकी बेटी है।

इस पर चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने कहा कि बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज लेकर शुक्रवार को आओ। फोटो के आधार पर गीता को बेटी नहीं माना जा सकता।

11 जून 2003 को हुई लापता

हमीदी दम्पति ने बताया कि 11 जून 2003 को उनकी छोटी बेटी (गीता से मिलता जुलता चेहरा) अपने ताऊ के ट्रैक्टर के पीछे-पीछे खेत पर चली गई। जब उसे प्यास लगी तो वह इधर-उधर हो गई और उसके बाद मूक बधिर बेटी रास्ता भटक गई। जब वह नहीं मिली तो जांच पड़ताल की।

इस पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़की को रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए देखा है। उन्होंने बताया कि जब वह स्टेशन पर भी नहीं मिली तो पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

बाली/नई दिल्ली।छोटा राजन की दिखी दबंगई: जेल में दूसरे कैदियों से लड़ा, दी धमकी



बाली/नई दिल्ली।छोटा राजन की दिखी दबंगई: जेल में दूसरे कैदियों से लड़ा, दी धमकी


इंडोनेशिया के बाली में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने जेल में अपना असली रंग दिखा दिया। छोटा राजन को जिस सेल में बंद किया गया था, उसने वहां कुछ कैदियों से बदसलूकी की और उन्हें धमकाया भी। राजन को भारी सुरक्षा के बीच बाली जेल में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को छोटा राजन की किसी बात पर दूसरे कैदियों से बहस हो गई। आरोप है कि छोटा राजन ने उस सभी कैदियों से बदसलूकी की। नौबत हाथापाई तक आ गई। दूसरे कैदियों ने इसकी पुलिस से शिकायत की।

दूसरे सेल में शिफ्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाली पुलिस ने झगड़े के बाद छोटा राजन को दूसरी सेल में शिफ्ट कर दिया। पुलिस उस पर कड़ी निगाह रख रही है। जिस सेल में राजन को रखा है, वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

कसाब वाली जेल में रहेगा छोटा राजन

इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार हुए छोटा राजन को उन्ही सलाखों के पीछे रखा जाएगा जिसमे मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार अजमल कसाब को रखा गया था। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक़ अगर छोटा राजन को भारत लाया जाता है तो संभावना है की उसे सबसे पहले मुंबई मुख्यालय में क्राइम ब्रांच की जेल में रखा जाएगा। इस जेल में कसाब को मुंबई में आतंकी हमले के आरोप में 2008 में गिरफ्तारी के बाद से रखा गया था।

गौरतलब है कि बीते रविवार को इंडोनेशिया पुलिस ने बाली में एक रिसॉर्ट से छोटा राजन को अरेस्ट किया था। छोटा राजन 20 से अधिक हत्या के मामलों में वांछित है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राजन ने खुद अपनी गिरफ्तारी करवाई है।

बाड़मेर सुधीर कुमार शर्मा नए कलेक्टर ,

बाड़मेर सुधीर कुमार शर्मा नए कलेक्टर ,


बाडमेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा का तबादला कर दिया गया है.उनके स्थान पर सुधीर कुमार शर्मा को लगाया गया है.सुधीर शर्मा,प्रबंध निदेशक,राजस्थान,चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड से तबादला होकर बाड़मेर पहुंचे है,जबकि मधुसूदन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक(||)(निरीक्षण)प्रशासनिक सुधार विभाग के पद पर लगाया गया है.दरअसल यह बदलाव हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा दौरान उनकी नाराजगी के नतीजे के रुप में हुआ है.

बाड़मेर कलेक्‍टर का सोनाग्राफी सेंटर पर औचक निरीक्षण

 बाड़मेर  कलेक्‍टर का सोनाग्राफी सेंटर पर औचक निरीक्षणबाड़मेर कलेक्‍टर का सोनाग्राफी सेंटर पर औचक निरीक्षण
घटते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए इन दिनों बाड़मेर कलेक्‍टर मधुसुदन ने एक विशेष अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत वह जिले की तमाम सरकारी व गैर सरकारी सोनाग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.

इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर मधुसुदन ने राय कॉलोनी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस सेंटर पर भारी अव्‍यवस्‍थाएं पाई गई. जिसके चलते सेंटर के संचालक को फटकार लगाई और खामियों को जल्‍द से जल्‍द दूर करने के निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्‍टर ने सोनोग्राफी मशीन के बिल, पंजीयन, मशीन के मॉडल और प्रतिदिन की जाने वाली सोनोग्राफी के रिकॉर्ड की जांच की. और साथ ही सोनोग्राफी फार्म पर दिए गए मोबाइल नम्बर एवं आईडी प्रूफ का भी सत्यापन किया.

गौरतलब है कि पिछले कई महीनो से बाड़मेर शहर में कन्याओं के भ्रूण के मामले सामने आ रहे थे जिसके बाद जिला कलेक्टर ने पहले भी कई सोनोग्राफी सेन्टरों पर छापामारी की थी और कईयो में अनियमितता भी पाई गई थी.

जयपुर के होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा, 2 कॉल गर्ल सहित 6 लोग पुलिस गिरफ्त में

जयपुर के होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा, 2 कॉल गर्ल सहित 6 लोग पुलिस गिरफ्त में

जयपुर के एक होटल में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में दो काॅल गर्ल सहित 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। मामला यहां सदर थाना इलाके के रॉयल प्लाजा होटल का है।
जयपुर के होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा, 2 कॉल गर्ल सहित 6 लोग पुलिस गिरफ्त में
पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां दलाल के माध्यम से सैक्स रैकेट काम कर रहा है, जिसमें जयपुर समेत बाहर से ग्राहक आते हैं। पुलिस मौके की तलाश में थी। इसी के चलते पुलिस ने गुरुवार शाम होटल पर छापा मारा तो यहां दो कॉल गर्ल सहित इस धंधे में लिप्त 6 लोग मौजूद मिले।


यूं चल रहा था धंधा

असल में रैकेट एक दलाल के माध्यम से चलाया जा रहा था। यह दलाल ग्राहक भी लाता था और कॉल गर्ल भी। मौके पर मौजूद दोनों कॉल गर्ल दिल्ली से जयपुर लाई गई थीं। दोनों को दलाल सहित 4 लोगों के साथ पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इसी तरह के मामले में यह दलाल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

यूं की पुलिस ने कार्रवाई, इन्हें पकड़ा

पुलिस ने पीटा एक्ट में आरोपी युवतियों सहित कमला नेहरू नगर निवासी टोनी डेविड, बासबदनपुरा निवासी सलमान और होटल मालिक उत्तम सिंह व मैनेजर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि होटल रॉयल प्लाजा में अनैतिक काम होने की सूचना मिली थी। सूचना पर होटल में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। सूचना का सत्यापन होने के बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी। जहां पर आरोपी टोनी व सलमान ग्राहक हरियाणा व दिल्ली की युवती के साथ अनैतिक काम करे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर होटल संचालक उत्तम सिंह व मैनेजर राजकुमार को भी पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।