बुधवार, 21 अक्तूबर 2015

नई दिल्ली।कैबिनेट का फैसला: अब 21 हजार रुपए तक की सैलरी पर मिलेगा बोनस



नई दिल्ली।कैबिनेट का फैसला: अब 21 हजार रुपए तक की सैलरी पर मिलेगा बोनस


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। दिल्ली में हुई कैबिनेट की बैठक में पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट-1965 में संशोधन का निर्णय लिया है।

इस संशोधन के बाद औद्योगिक कर्मचारियों को बोनस 3500 रुपए से बढ़कर 7 हजार रुपए हो जाएगा। इसके अलावा सरकार ने बोनस के लिए सैलरी की सीमा 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दी है।

बोनस कानून ऐसे सभी प्रतिष्ठानों पर लागू होता है, जहां 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं। संशोधित प्रावधान को एक अप्रैल 2015 से प्रभावी बनाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को संसद में रखा जाएगा।

विधेयक में धारा 12 में नए प्रावधान शामिल किए गए हैं। यह केंद्र सरकार को बोनस के आकलन के आधार में अधिकार देता है। फिलहाल धारा 12 के तहत किसी कर्मचारी का वेतन 3500 रुपए प्रति महीना से अधिक हो तो उसके न्यूनतम बोनस की गणना 3500 रुपए प्रति महीना के आधार पर की जाती है।

गौरतलब है कि अधिकत मासिक वेतन की सीमाओं को 2007 में संशोधित किया गया था और उसे एक अप्रैल 2006 से लागू किया गया था।

सलाखों से आजाद हुआ बेगुनाह शिक्षक

सलाखों से आजाद हुआ बेगुनाह शिक्षक

राजसमंद. जिले के लावासरदारगढ़ कस्बे में महिला के जिंदा जलने के मामले में दहेज हत्या के आरोप में जेल की सलाखों में कैद निलंबित शिक्षक की बेगुनाही सिद्ध होने पर आजाद हो गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके जैन ने दहेज हत्या प्रकरण की सुनवाई के बाद आरोपित शिक्षक को निर्दोष करार देते हुए मामले से बरी कर दिया। न्यायिक सूत्रों के मुताबिक 15 अपे्रल 2014 को लावासरदारगढ़ के रेगर मोहल्ले में ज्ञानीदेवी पत्नी गिरीराज रेगर की शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगाने पर जिंदा जल गई थी। पीहर पक्ष के दहेज हत्या के आरोप पर पुलिस ने विवाहिता के पति गिरीराज रेगर को गिरफ्तार कर लिया, जो तब से ही जिला कारागृह में बंद था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में ट्रायल के दौरान न्यायाधीश जैन ने गवाह व दस्तावेजी साक्ष्य का गहन अध्ययन करने और दोनों ही पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपित निलंबित शिक्षक को निर्दोष करार देते हुए धारा 304 बी से मुक्त कर दिया। इसके साथ ही जिला कारागृह से मुक्त रिहा कर दिया गया। आरोपित पक्ष की ओर से पैरवी एडवोकेट देवेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा की गई।

ज्वॉइनिंग के साथ गिरफ्तारी वारंट से तलब पुलिस उपाधीक्षक : जिला न्यायालय में विचाराधीन दहेज हत्या के प्रकरण की पेशी से लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला न्यायाधीश द्वारा तत्कालीन कुंभलगढ़ व नवनियुक्त राजसमंद डीएसपी माधुरी वर्मा तथा तत्कालीन आमेट थानेदार दिलीपसिंह को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। हालांकि फिर डीएसपी 24 अगस्त को व एसआई दिलीपसिंह को 25 अगस्त को न्यायालय में हाजिर हुए, तो न्यायालय की कार्रवाई आगे बढ़ी।

यह है दहेज हत्या का मामला : लावासरदारगढ़ के रेगर मोहल्ला में 15 अप्रैल 2014 को ज्ञानदेवी रेगर (22) आग में जिंदा जल गई। कुछ समय पहले पति गिरीराज मुख्य द्वार से डोरबेल बजाए जा रहा था, मगर ज्ञानदेवी ने दरवाजा नहीं खोला और मोबाइल पर बात में व्यस्त रही। न्यायालय में यह साबित नहीं हो सका कि गिरीराज की वजह से ज्ञानदेवी जिंदा जली। शादी के तीसरे साल ही यह घटना होने पर जांच तत्कालीन आमेट एसडीएम तरु सुराणा द्वारा की गई और बाद में तत्कालीन डीएसपी माधुरी वर्मा ने आरोप पत्र न्यायालय में

पेश किया।

पाटन (सीकर).Double murder : पति-पत्नी और वो...चली गई दो की जान



पाटन (सीकर).Double murder : पति-पत्नी और वो...चली गई दो की जान


गांव भींतरों में बीती रात मां व बेटे की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी तो पकड़ा नहीं जा सका, मगर बुधवार शाम तक हत्या की एक वजह पता चली है। शेखावाटी में हाल ही सामने आए कई मामलों की तरह यह भी एक बदनाम कहानी है, जिसका पति-पत्नी के बीच 'तीसरेÓ की मौजूदगी से आगाज होता है और फिर यह मां-बेटे की हत्या के अंजाम तक पहुंचती है। पाटन थानाधिकारी बलवन्त सिंह के अनुसार रात को रोहिताश की पत्नी मंजू (30), बेटा प्रवीण (7) व परमीत (6) चौक में चारपाई पर सो रहे थे। सुबह देर तक इनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी सोमा देवी और केसर देवी ने दीवार पर चढ़कर देखा। जो दिखा उससे उनके होश उड़ गए।

चारपाई पर मंजू व चारपाई के नीचे बेटे प्रवीण का रक्तरंजित शव पड़ा था। पास ही परमीत गंभीर रूप से घायलावस्था में कराह रहा था। सूचना पाकर एसपी अखिलेश कुमार, एएसपी राकेश काछवाल व सुरेन्द्र दीक्षित, डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल व थानाधिकारी बलवन्त सिंह मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मौका मुआयना किया और परमीत को पाटन के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। वहीं मंजू व बेटे प्रवीण का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल  पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन 
शहीदों के सम्मान में शहीदों के उत्तराधिकारियों के लिए सीमा सुरक्षा बल, गाॅधीनगर, गुजरात द्वारा दिनांक  पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन

सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय, गाॅधीनगर, गुजरात दिनांक 21/10/2015 को शहीदोंके सम्मान में उनके उत्तराधिकारियों के लिए पुलिस स्मृतिदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल में शहीदहुए गुजरात राज्य के 20 शहीदोंके उत्तराधिकारियोंकोमूख्य अतिथि श्री नितिनभाई पटेल - स्वास्थ्य मंत्री गुजरात राज्य के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम कीशुरूआत सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय, गाॅधीनगर कैम्पस में सुबह के 07ः30 बजे से किया गया। इस अवसर पर शहीदोंके उत्तराधिकारियोंके अलावा, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत तथा सेवारत कामिकों के अलावा कई गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में मूख्य अतिथि श्री नितिनभाई पटेल - स्वास्थ्य मंत्री गुजरात राज्य ने पुलिस स्मृतिदिवस के अवसर पर शहीदो को श्रधांजलि देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारतवर्ष की सीमाओं की सबसे अग्रिम पंक्ति में रहते हुए सुरक्षा करता हैं। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक विषम परिस्थितिओं सभी प्रकार की कठिनाईयांे में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करता हैं। श्री नितिनभाई पटेल - स्वास्थ्य मंत्री गुजरात राज्य ने इन शहीदों के परिजनों को भेंट में स्मृति चिन्ह् व चादर प्रदान किया एवं उनसे मुलाकात करके उनकी समस्याओं के बारें में जाना तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री संतोष मेहरा, भा0पु0से0, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सी0सु0बल गुजरात, गाॅधीनगर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत की सीमाओ की रक्षा करने के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के महत्तपूर्ण कार्याे जैसे कि आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, चुनाव के समय ड्यूटी तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय कठिन परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, साथ ही विदेशी आक्रमण का सबसे पहले मुॅहतोड़ जवाब देता हैं। इन्होने आगे कहा कि किसी भी राज्य के पुलिसबल व सभी अर्धसैनिक बल के कार्मिक, जो अपने कार्य अवधि के दौरान वीरगति को प्राप्त होता है उन सबको एक समान सम्मान दिया जाना चाहिए जिसके लिए हमारे समाज और मीडियाकर्मियों को जागरूक होने की आवश्यकता हैं।

जिन शहीदों के परिवारजनों को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया उनका विवरण इस प्रकार हैः-

1. श्रीमतीमेमूनादेवीपत्नी

षहीदमुख्य आरक्षक वी ए हुसैन2 बटालियनसीमासुरक्षा बल

2. श्रीमतीलताबेनपत्नी

षहीदआरक्षकमंजुभाई14 बटालियनसीमासुरक्षा बल




3. श्रीमतीभांगीरमीलाबेनपत्नी

षहीदआरक्षकभांगी लक्ष्मणभाई37 बटालियनसीमासुरक्षा बल




4. श्रीमतीरामीबेनलींबाभाईमाता

षहीदआरक्षकगमीतसंजय कुमार14 बटालियनसीमासुरक्षा बल




5. श्रीमतीभानुमतिबुदासानापत्नी

षहीदमुख्य आरक्षकबुदासानादामजी51बटालियनसीमासुरक्षा बल




6. श्रीमतीरेखाबेनपत्नी

षहीदआरक्षकअषोकभाई53 बटालियनसीमासुरक्षा बल







7. श्रीमतीपुश्पाबेनमाता

षहीदआरक्षकचैहानचिरागकुमार56 बटालियनसीमासुरक्षा बल




8. श्रीमतीलीलावतीपत्नी

षहीदआरक्षक बि खेम सिंह 80बटालियनसीमासुरक्षा बल




9. श्रीमतीरंजनापंचोलीपत्नी

षहीदलांसनायकउमीया षंकरपंचोली81बटालियनसीमासुरक्षा बल




10. श्रीमतीकांताबेनमाता

षहीदआरक्षकपरगीनारायनभाई83बटालियनसीमासुरक्षा बल




11. श्रीमतीजुमीबेनमाता

षहीदआरक्षकबी लक्ष्मणभाई89 बटालियनसीमासुरक्षा बल




12. श्रीरमेषभाईपीता

षहीदआरक्षकमहलामहेषभाई89 बटालियनसीमासुरक्षा बल




13. श्रीमतीललीताबेनपत्नी

षहीदलांसनायक लक्ष्मणकलसवाभाई89बटालियनसीमासुरक्षा बल




14. श्रीमतीकमलाबेनपत्नी

षहीदआरक्षकसोलंकीछानाभाई106बटालियनसीमासुरक्षा बल




15. श्रीमती धर्मीस्ताबेनपत्नी

षहीदआरक्षकजडेजाजयराज सिंह 133 बटालियनसीमासुरक्षा बल




16. श्रीमतीफातीबेनपत्नी

षहीदआरक्षक के ए भाई153बटालियनसीमासुरक्षा बल




17. श्रीमतीनाथीबेनमाता

षहीदआरक्षककोरवा धीरजभाई172बटालियनसीमासुरक्षा बल




18. श्रीमार्खीभाईपीता

षहीदआरक्षकजेसाभाई172 बटालियनसीमासुरक्षा बल




19. श्रीमतीकमलाकुमारीपत्नी

षहीदलांसनायक (चालक) प्रवीण सिंह 172बटालियनसीमासुरक्षा बल




20. श्रीमतीअमीनाबेनमाता

षहीदआरक्षकमुलतानीबासिरअहमद172बटालियनसीमासुरक्षा बल

ब्रेकिंग। मुख्यामंत्री का बाड़मेर दौरा रद्द ,सुरक्षा कारण बताये जा रहे हे

ब्रेकिंग।  मुख्यामंत्री का बाड़मेर दौरा रद्द ,सुरक्षा कारण बताये जा रहे हे 

बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे का बाड़मेर का प्रस्तावित तीन दिवसीय दौरा आज रद्द कर दिया ,दौरा रद्द करने का मुख्य कारण सुरक्षा कारण बताये जा रहे हनन ,मुख्यमंत्री का बहुचर्चित दौरा रद्द होने से कई नेताओ की हवाईंया उड़ गयी ,अभी अधिकृत पुष्टि नही की गयी हैं 

पति के ट्रेनिंग पर जाने के बाद ससुर ने बहु के साथ किया दुष्कर्म

पति के ट्रेनिंग पर जाने के बाद ससुर ने बहु के साथ किया दुष्कर्म

बिजौलिया। पति के टे्रनिंग पर जाने के बाद ससुर ने ही विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने अदालत की दखल से बिजौलिया थाने में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सूर्यभानसिंह के अनुसार पीडि़ता ने आरोप लगाया कि कम उम्र में ही उसकी शादी हो गई।

उसका पति भोपाल में नर्सिंग की टे्रनिंग करने चला गया। पीछे पीडि़ता घर में अकेली रह रही थी। इसका फायदा उठाकर ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीडि़ता घर छोड़कर परिचित के यहां चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि मामला करीब एक-दो वर्ष पुराना बताया जा रहा है।

नौकर ने मालिक की हत्या कर घर के बाहर दफनाया शव, 7 महीने बाद खुला राज

नौकर ने मालिक की हत्या कर घर के बाहर दफनाया शव, 7 महीने बाद खुला राज

जयपुर राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में एक युवक का शव उसी के घर के बाहर से मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस के अनुसार शव राकेश जैन नाम के युवक का है जिसकी हत्या उसके नौकर ने करीब सात महीने पहले कर घर के बाहर दफना दिया था । पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस के अनुसार मृतक राकेश जैन मुलत: सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला है जो कि जयपुर में काफी दिनों से रह रहा था । घर में काम करने राकेश नें एक नौकर को रखा हुआ था । पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि राकेश पेशे से व्यापारी था ।राकेश के परिजनों के सात महीने पहले उसकी गूमशुदगी की रिपोर्ट भी करवाई हुई थी । राकेश का कहीं पता नही चलने पर घर में तलाश किया गया जहां उसके घर के बाहर ही उसका शव मिला । पुलिस के अनुसार राकेश की हत्या गला रेंत कर की गई है । और उसे करीब आठ फीट का गड्डा खोदकर दफनाय़ा गया था ।

मामले में राकेश के परिजन जब नौकर से बात करते तो वह उन्हे राकेश से बात नही करवाता और राकेश के मौन घारण करने की बात कहता रहता । इस बीच कभी मृतक राकेश के परिजनों ने उसकी जयपुर आकर तलाश भी नही की । बहरहाल पुलिस ने शव को अस्पताल पबहुंचा है और आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली नर्स चेंजिंग रूम में मिला खुफिया कैमरा, मचा हड़कम्प



नई दिल्ली नर्स चेंजिंग रूम में मिला खुफिया कैमरा, मचा हड़कम्प


देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पतालों में से एक राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के नर्स चेंजिंग रूम से ख़ुफ़िया कैमरा लगे होने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।

पुलिस ने इस सिलसिले में असताल के ही एक कर्मचारी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के नर्स चेंजिंग रूम में कपडे चेंज कर रही एक स्टाफ नर्स की नज़र अचानक वहां लगे एक खुफिया कैमरे पर गई। इसके बाद स्ने इसकी शिकायत फ़ौरन अस्पताल मैनेजमेंट से की। नर्स चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा लगे होने की बात फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खुफिया कैमरे लगे चेंजिंग रूम को सील कर दिया।

वहीं, प्रारम्भिक तफ्तीश के दौरान पुलिस ने स्टाफ के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए स्टाफ कर्मचारी का नाम संदीप बताया जा रहा है। पुलिस ने रोहिणी थाने में मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

'अस्पताल के नर्स चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा लगे होने की शिकायत मिलते ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच अड़ताल कर रही है।''

- संजीव गुप्ता, अधीक्षक, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर

जैसलमेर स्वच्छता की शपथ दिलवाई

 जैसलमेर स्वच्छता की शपथ दिलवाई

जैसलमेर 20 अक्टू,। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से ग्राम उगवा एवं कौरवा में केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि विषयो पर विधालय हालॅं में गोष्ठी आयोजित की गयी।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने छात्राओं को स्वच्छता का पालन करने व गंदगी दुर भगाने एवंम् खुले में शौच न जाने की अपील करते हुए स्वास्थय कृपोषण, मध्यान्ह भोजन, पोषाहार के बारे में जानकारी प्रदान की।

इसी अवसर पर संस्था प्रधान ने बताया कि स्वच्छता के तहत कोई भी व्यक्ति दुसरे से अपेक्षा करने की बजाय खुद इसकी शुरूआत करते तभी स्वच्छ भारत अभियान सार्थक हो पायेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी ।