बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

पाटन (सीकर).Double murder : पति-पत्नी और वो...चली गई दो की जान



पाटन (सीकर).Double murder : पति-पत्नी और वो...चली गई दो की जान


गांव भींतरों में बीती रात मां व बेटे की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी तो पकड़ा नहीं जा सका, मगर बुधवार शाम तक हत्या की एक वजह पता चली है। शेखावाटी में हाल ही सामने आए कई मामलों की तरह यह भी एक बदनाम कहानी है, जिसका पति-पत्नी के बीच 'तीसरेÓ की मौजूदगी से आगाज होता है और फिर यह मां-बेटे की हत्या के अंजाम तक पहुंचती है। पाटन थानाधिकारी बलवन्त सिंह के अनुसार रात को रोहिताश की पत्नी मंजू (30), बेटा प्रवीण (7) व परमीत (6) चौक में चारपाई पर सो रहे थे। सुबह देर तक इनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी सोमा देवी और केसर देवी ने दीवार पर चढ़कर देखा। जो दिखा उससे उनके होश उड़ गए।

चारपाई पर मंजू व चारपाई के नीचे बेटे प्रवीण का रक्तरंजित शव पड़ा था। पास ही परमीत गंभीर रूप से घायलावस्था में कराह रहा था। सूचना पाकर एसपी अखिलेश कुमार, एएसपी राकेश काछवाल व सुरेन्द्र दीक्षित, डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल व थानाधिकारी बलवन्त सिंह मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मौका मुआयना किया और परमीत को पाटन के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। वहीं मंजू व बेटे प्रवीण का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें