बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली नर्स चेंजिंग रूम में मिला खुफिया कैमरा, मचा हड़कम्प



नई दिल्ली नर्स चेंजिंग रूम में मिला खुफिया कैमरा, मचा हड़कम्प


देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पतालों में से एक राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के नर्स चेंजिंग रूम से ख़ुफ़िया कैमरा लगे होने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।

पुलिस ने इस सिलसिले में असताल के ही एक कर्मचारी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के नर्स चेंजिंग रूम में कपडे चेंज कर रही एक स्टाफ नर्स की नज़र अचानक वहां लगे एक खुफिया कैमरे पर गई। इसके बाद स्ने इसकी शिकायत फ़ौरन अस्पताल मैनेजमेंट से की। नर्स चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा लगे होने की बात फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खुफिया कैमरे लगे चेंजिंग रूम को सील कर दिया।

वहीं, प्रारम्भिक तफ्तीश के दौरान पुलिस ने स्टाफ के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए स्टाफ कर्मचारी का नाम संदीप बताया जा रहा है। पुलिस ने रोहिणी थाने में मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

'अस्पताल के नर्स चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा लगे होने की शिकायत मिलते ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच अड़ताल कर रही है।''

- संजीव गुप्ता, अधीक्षक, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें