मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

पीएमटी कोचिंग छात्र ने फंदा लगा की खुदकुशी

पीएमटी कोचिंग छात्र ने फंदा लगा की खुदकुशी


कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कोचिंग छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बिहार निवासी छात्र यहां रहकर पीएमटी की तैयारी कर रहा था। फिलहाल खुदकुशी के कारणों पता नहीं चला है।

उप निरीक्षक सूरज सिंह ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के आसरदाह गांव निवासी सिद्धार्थ चौधरी(18) पुत्र आशीष रंजन तलवंडी में किराए के मकान में रहा था। वह यहां एक कोचिंग संस्थान से पीएमटी की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे में छात्र पंखे पर लटका हुआ है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव उतारा और एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर मृतक छात्र के परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए। बुधवार तक उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। छात्र के पास कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मां का फोन आने के बाद लगा घटना का पता

मकान मालिक मधुसुदन खंडेलवाल ने बताया कि घटना का पता छात्र की मां का फोन आने पर लगा। छात्र की मां ने उनसे फोन पर कहा कि उनका बेटा फोन नहीं उठा रहा। इसके बाद वे छात्र के कमरे पर गए और खिड़की से देखा तो वह चादर का फंदा लगाकर पंखे पर लटका हुआ था। मकान मालिक खंडेलवाल ने बताया कि दो दिन पहले उसे देखा था। इसके बाद वह नजर नहीं आया। मकान में 10-12 अन्य छात्र भी रहते हैं। किसी को उसके बारे में पता नहीं चला।

गौरतलब है कि इससे पहले गत दिनों भी महावीर नगर में एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी।

बुहाना.Triple murder : फौजी थाने आकर बोला-पत्नी, बेटा व बेटी को मारकर आया हूं



बुहाना.Triple murder : फौजी थाने आकर बोला-पत्नी, बेटा व बेटी को मारकर आया हूं


झुंझुनूं जिले के पचेरीकलां थाना इलाके के गांव मेघपुर पाथरौली में मंगलवार सुबह एक फौजी ने अपनी पत्नी, बेटा व बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में ले लिया है।

डीएसपी सुरेश कुमार सांवरिया के अनुसार आरोपी फौजी अनिल कुमार आईटीबीटी में दिल्ली तैनात है। वह हाल ही दिल्ली से घर आया था। मंगलवार अलसुबह उसने पत्नी सरिता (30), बेटा नितेश उर्फ निलिख (12) व बेटी (9) प्रीति की ईंट व दरवाजे की चौखट से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा था। सुबह वारदात का पता लगने पर काफी लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। डीएसपी के साथ ही एसएचओ बुहाना महेन्द्र सिंह, एसएचओ सिंघाना राम मनोहर व एसएचओ पचेरीकलां पुरुषोत्तम मौका मुआयना कर रहे हैं।

बच्चे स्कूल डे्रस में

दोनों बच्चे स्कूल डे्रस में थे। वहीं मौके पर पुलिस को सभी के चाय पीने के साक्ष्य भी मिले हैं।

पहले भी हुआ झगड़ा

पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है कि फौजी व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। मामला प्रेम प्रसंग व अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है।



घर के ताला लगाकर गया

घर में फौजी व उसकी पत्नी और बच्चे ही रहते थे। फौजी ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के बाहर से ताला लगा दिया था। फिर थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। साथ ही उसने घर की चाबी भी थी। पुलिस ने ताला खोलकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर वारदात में काम ली गई ईंट व लोहे की चौखट जब्त की है।

उदयपुर।उदयपुर: पत्नी के चरित्र पर शक, 4 साल की मासूम को फंदे से लटकाया



उदयपुर।उदयपुर: पत्नी के चरित्र पर शक, 4 साल की मासूम को फंदे से लटकाया

मंगलवार से नवरात्र का पर्व शुरूहो गया है। नौ दिनों तक बच्चियों को देवी स्वरूप मानकर उनको पूजा जाएगा। इन सबके बीच उदयपुर जिले में एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को मारकर उसे फंदे पर लटका दिया।



मामला उदयपुर के धानमंडी इलाके का है। पुलिस के अनुसार चरू, सुजानगढ़ निवासी रामनिवास ने धानमंडी इलाके में रहने वाली हेमलता से कुछ साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। दोनों धानमंडी में ही रह रहे थे।



कुछ दिनों से रामनिवास को हेमलता के चरित्र पर शक था। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि रामनिवास ने अपनी चार साल की बेटी को मारा और उसे फंासी पर लटका दिया। बेटी के शव के पास ही एक पत्र भी छोड़ दिया। पत्र में उसने पत्नी के चरित्र पर शक होने की बात लिखी। पुलिस ने रामनिवास की तलाश शुरू कर दी है।







पुलिस को खुद फोन किया
पुलिस को मिले पत्र में रामनिवास ने लिखा कि बड़ी होकर बेटी भी अपनी मां के रास्ते पर नहीं जाए इसलिए वह उसे मार रहा है। रामनिवास ने थाने पर फोन भी किया और बताया कि उसने ही बच्ची को मारा है। अब वह जा रहा है।

जानिए इस नवरात्री पर दुर्गासप्तशती के पाठ में ध्यान देने योग्य कुछ बातें----



जानिए इस नवरात्री पर दुर्गासप्तशती के पाठ में ध्यान देने योग्य कुछ बातें----

पंडित दयानन्द शास्त्री


1. दुर्गा सप्तशती के किसी भी चरित्र -का कभी भी आधा पाठ ना करें एवं न कोई वाक्य छोड़े।

2. पाठ को मन ही मन में करना निषेध माना गयाहै। अतः मंद स्वर में समान रूप से पाठ करें।

3. पाठ केवल पुस्तक से करें यदि कंठस्थ हो तो बिना पुस्तक के भी कर सकते हैं।

4. पुस्तक को चौकी पर रख कर पाठ करें। हाथ में लेकर पाठ करने से आधा फल प्राप्त होता है।

5. पाठ के समाप्त होने पर बालाओं व ब्राह्मण को भोजन करवाएं।




जानिए कि अभिचार कर्म में किन नर्वाण मंत्र का प्रयोगहोता हैं।।



जैसे---



1. मारण के लिए : ---ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै देवदत्त रं रंखे खे मारय मारय रं रं शीघ्र भस्मी कुरू कुरू स्वाहा।




2. मोहन के लिए :---- क्लीं क्लीं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायैविच्चे देवदत्तं क्लीं क्लीं मोहन कुरू कुरूक्लीं क्लींस्वाहा॥




3. स्तम्भन के लिए : ----ऊँ ठं ठं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चेदेवदत्तं ह्रीं वाचं मुखं पदं स्तम्भय ह्रींजिहवांकीलय कीलय ह्रीं बुद्धि विनाशय -विनाशय ह्रीं।ठं ठं स्वाहा॥




4. आकर्षण के लिए :---- ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे देवदतं यंयं शीघ्रमार्कषय आकर्षय स्वाहा॥




5. उच्चाटन के लिए:----ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे देवदत्तफट् उच्चाटन कुरू स्वाहा।




6. वशीकरण के लिए :-- ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे देवदत्तंवषट् में वश्य कुरू स्वाहा।




07.---सर्व सुख समृद्धि के लिए---




।।सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके । शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते ।।




ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी ।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ।।




या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः




जय जय श्री अम्बे माँ दुर्गा माँ ....

ॐ एम् ह्लीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ।।




नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये..




नोट : मंत्र में जहां "देवदत्त" शब्द आया है वहां संबंधित व्यक्ति का नाम लेना चाहिये।।

==================================================================

ऐसे करें " माँ" की आराधना(एक भावांजलि--कविता)----

माँ तुम आओ सिंह की सवार बन कर ।।

माँ तुम आओ रंगो की फुहार बनकर ।।

माँ तुम आओ पुष्पों की बहार बनकर ।।

माँ तुम आओ सुहागन का श्रृंगार बनकर ।।

माँ तुम आओ खुशीयाँ अपार बनकर ।।

माँ तुम आओ रसोई में प्रसाद बनकर ।।

माँ तुम आओ रिश्तो में प्यार बनकर ।।

माँ तुम आओ बच्चो का दुलार बनकर ।।

माँ तुम आओ व्यापार में लाभ बनकर ।।

माँ तुम आओ समाज में संस्कार बनकर ।।

माँ तुम आओ सिर्फ तुम आओ,

क्योंकि तुम्हारे आने से ये सारे।।

सुख खुद ही चले आयेगें।

तुम्हारे दास बनकार ।।

------------------------------------------------------------------

इस नवरात्रि पर इन उपायों द्वारा करें कार्य बाधा का शमन---




---नित्य प्रात: काल स्नानदि से निवृत होकर गीता के ग्यारवे अध्याय का पाठ करने से कार्यो मे आने वाली बाधायें नष्ट हो जाती है ।

----गीता के ग्यारवे अध्याय के 36 वे श्लोक को लाल स्याही से लिखकर घर मे टांग दे । सभी प्रकार की बाधायें दूर हो जायेगी ।

---अपने दिन का आरंभ करते समय जब आप बाहर निकले तो पहले दाया पांव बाहर निकालें । आपके वांछित कार्यो मे कोई बाधा नही आयेगी ।

----घर से निकलते समय कोई मीठा पदार्थ -गुड़, शक्कर, मिठाई या शक्कर मिला दही खा ले ।कार्यों की बाधा दूर हो जायेगी ।

----तुलसी के तीन चार पत्तो को ग्रहण करके घर से बाहर जाने पर भी कार्यों की सभी बाधाए दूर हो जाती है ।

----अगर बार-बार कार्यों मे बाधा आ रही हो तो अपने घर मे श्यामा तुलसी का पौधा लगाऐ । समध्याकाल शुध्द घी का दीपक जलाऐं ।

-----5 बत्ती का दीपक हनुमानजी के मंन्दिर मे जला आयें । इससे सभी प्रकार की बाधाएं और परेशानियां दूर हो जायेगी ।

----प्रात:काल भगवती दूर्गा को पॉच पुष्प चढाएं । आपके कार्यों की सभी बाधाऐ दूर हो जायेगी ।

---घर से बाहर निकलते समय जिधर का स्वर चल रहा हो , उसी तरफ का पैर पहले बाहर निकाले । इससे कार्यों मे बाधा नही आयेगी ।

-

इस जांबाज बेटी ने पिता को लीवर देकर बचाई जान, बनीं अंगदान कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर

इस जांबाज बेटी ने पिता को लीवर देकर बचाई जान, बनीं अंगदान कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर
अंगदान करने वाली सिमरन माता और पिता के साथ।

जयपुर। माता-पिता की इकलौती बेटी है सिमरन। लाड़ली भी। उसे अपना लाड़ छिनने का डर लगने लगा था। वह खुद कोई भी कष्ट झेल सकती थी, पिता का कष्ट देखना उसके लिए सबसे ज्यादा दुखदायी होता था। पर, पिता को कुछ ऐसे ही कष्ट ने घेर लिया था। सिमरन के सामने परीक्षा की घड़ी थी। एक ही रास्ता था। अपना कुछ खोकर पिता की जान बचा ले। उसने पलक झपकते ही फैसला किया। शरीर के एक हिस्से को त्यागने से भी वह जिंदा तो रह ही सकती है, फिर पिता की जान क्यों न बचा ले। वही किया।

लीवर सिरोसिस से पीढि़त पिता की जान बचाने के लिए वह अपना लीवर डोनेट करने को तैयार थी। डॉक्टर्स ने कहा कि तुम छोटी हो। 18 वर्ष से कम उम्र में हम लीवर नहीं ले सकते हैं। जांबाज बेटी ने 18 वर्ष तक इंतजार किया। और वही हुआ, जिसने उसे सबसे बड़ी खुशी दी। लीवर डोनेट किया और पिता की जान बचाई।




सिरसी रोड पर रोजवुड अपार्टमेंट में रहने वाली सिमरन बताती हैं कि पिता राकेश शर्मा और मां शेफाली शर्मा कांवटिया हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। सिमरन उनकी इकलौती संतान है, उन्होंने एक बेटे की तरह पाला है। वर्ष 2008 में पिता को लीवर सिरोसिस हो गया। उनकी हालत कभी काफी बिगड़ जाती तो कभी स्थिर रहती। गत वर्ष उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई तब उन्हें दिल्ली इलाज के लिए जे जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने लीवर ट्रांसप्लांट करने की बात कही। डॉक्टरों का कहना था कि यह जल्दी नहीं किया गया तो इन्हें बचाना मुश्किल हो जाएगा।




सिमरन को लीवर देने से मना कर दिया

सिमरन की मां को भी कैंसर है। ऐसे में वह अपना लीवर डोनेट नहीं कर सकती थीं। ऐसे में महज 17 साल की सिमरन ने जब पिता की जान बचाने के लिए लीवर डोनेट करने को कहा तब डॉक्टर्स ने उन्हें मना कर दिया। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र में वे लीवर डोनेट नहीं कर सकती हैं। ऐसे में सिमरन ने इंतजार किया। सिमरन की उम्र जून 2014 में 18 साल हो रही थी। ऐसे में उन्होंने जून तक इंतजार किया।




ले गए चेन्नई




सिमरन ने बताया कि वो निराश थीं। उनके पिता की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में उन्हें चेन्नई के एक डॉक्टर मोहम्मद रैला का नाम पता चला। ये लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मशहूर थे। सिमरन अपने मामा के साथ चेन्नई पहुंची।




डॉक्टर्स ने कहा ये तो रिस्की है

वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने कहा कि यह बेहद रिस्की है। खैर उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा ट्रांसप्लांट उन्होंने किया है और वह सफल भी रहा है। यह सुनकर सिमरन की जान में जान आई। आखिरकार सितंबर 2014 में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए करीब 13 घंटे सर्जरी चली।

जयपुर। सिलेंडर फटने से विस्फोट, फैक्ट्री की छत उड़ी, भीषण आग में 23 लोग झुलसे



जयपुर। सिलेंडर फटने से विस्फोट, फैक्ट्री की छत उड़ी, भीषण आग में 23 लोग झुलसे


सिलेंडर फटने से मकान की पूरी छत ही उड़ गई।



जयपुर। राजधानी के महेश नगर इलाके में सिलेंडर फटने की घटना ने दिल दहला दिया। सुबह करीब 8 बजे जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फटा और आग लग गई। एक फैक्ट्री की छत पूरी तरह उड़ गई और उसके हिस्से कुछ उसी में और कुछ दूर जा गिरे। 23 से ज्यादा लोग या तो झुलस गए या घायल हो गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसे बुझाने के लिए एक के बाद एक 20 दमकलों का सहारा लेना पड़ा।




यहां करतारपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री के हिस्से में यह धमाका हुआ। इसमें कई लोग थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर बड़े धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि सिलेंडर जोर से उछला और इस कमरे की पूरी छत ही उड़कर गायब हो गई। उसके पत्थर-चूने दूर-दूर तक फैल गए। सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग के शोलों के बीच यहां रह रहे या काम कर रहे श्रमिक व अन्य लोग यहां फंस गए। उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला गया। तब तक वे खासे झुलस चुके थे।

चंडीगढ़।पुलिस कमिश्नर से पंगा लेने वाली आईपीएस भारती आरोड़ा का ट्रांसफर



चंडीगढ़।पुलिस कमिश्नर से पंगा लेने वाली आईपीएस भारती आरोड़ा का ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने गुडगांव में ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा का ट्रांसफर कर दिया गया है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आदेश में भारती अरोड़ा का तबादला कर उन्हें डीआईजी वेलफेयर एंड ट्रनिंग हेडक्वार्टर (पंचकूला) बना दिया गया हैं।



हालांकि भारती अरोड़ा की जगह गुडगांव का ज्वाइंट कमिश्नर किसी को नियुक्त नहीं किया है। गौरतलब है कि भारती अरोड़ा हाल ही में गुडग़ांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप विर्क के साथ एक दुष्कर्म मामले को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद वह सुर्खियों में रही थीं।



बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर नवदीप वर्क पर गंभीर आरोप लगाने वाली ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा के बीच विवाद मामले की जांच एडीजीपी क्राइम केपी सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने सोमवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपा था, जिसके बाद तुरंत भारती आरोड़ा का ट्रांसफर कर दिया।







ये था मामला
गुडग़ांव की संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) भारती अरोड़ा ने अपने अधिकारी नवदीप सिंह विर्क पर उत्पीडऩ और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने दुष्कर्म के एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच में अनुचित दखल देने का भी आरोप लगाते हुए केस की सीबीआई से जांच की मांग की थी।



हालांकि विर्क ने इन आरोपों का खंडन किया था। अरोड़ा ने इस बाबत हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को पत्र लिख भी लिखा था। इससे पहले भी अरोड़ा ने विर्क के खिलाफ सिंघल को पत्र लिखा था और उनसे हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें डर है कि विर्क उनके कॅरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जवाजा।टीचर हुई आग बबूला..काट दिए बालिका के बाल



जवाजा।टीचर हुई आग बबूला..काट दिए बालिका के बाल


अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए छात्रा के बाल काटना अध्यापिका को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने शिक्षिका को हटाने की मांग करते हुए विद्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉडगढ़ की कक्षा सातवीं में पढऩे वाली छात्रा के संस्कृत विषय की शिक्षिका सुनीता मीणा ने दो चोटी बनाकर नहीं आने पर बाल काट दिए।

जानकारी मिलने पर परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच गए और शिक्षिका का तबादला करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला भी जड़ दिया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार गहलोत ने स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अजमेर।ये गंदी हरकत करते पकड़े गए महिला और पुरुष.....



अजमेर।ये गंदी हरकत करते पकड़े गए महिला और पुरुष.....





पुलिस ने सांसी बस्ती में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर एक महिला सहित छह जनों को पकड़ा। इस दौरान कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बस्ती से पांच बाइक और अवैध शराब जब्त की।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आईपीएस चूनाराम, सीओ दरगाह वैभव शर्मा के नेतृत्व में सांसी बस्ती में पुलिस की कार्रवाई के आदेश दिए। दल में रामगंज थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह, आदर्शनगर थानाप्रभारी लक्ष्मणाराम चौधरी और क्लॉक टावर थानाप्रभारी रमेन्द्रसिंह, स्पेशल टीम व क्यूआरटी शामिल थी।

सांसी बस्ती में अचानक हुई पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई। सांसी बस्ती से गुलाब देवी, श्रवण सांसी और मुकेश सांसी के घर से अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तीन अन्य युवकों को भी संदिग्ध हालात में घूमते पकड़ा।