बुहाना.Triple murder : फौजी थाने आकर बोला-पत्नी, बेटा व बेटी को मारकर आया हूं
झुंझुनूं जिले के पचेरीकलां थाना इलाके के गांव मेघपुर पाथरौली में मंगलवार सुबह एक फौजी ने अपनी पत्नी, बेटा व बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी सुरेश कुमार सांवरिया के अनुसार आरोपी फौजी अनिल कुमार आईटीबीटी में दिल्ली तैनात है। वह हाल ही दिल्ली से घर आया था। मंगलवार अलसुबह उसने पत्नी सरिता (30), बेटा नितेश उर्फ निलिख (12) व बेटी (9) प्रीति की ईंट व दरवाजे की चौखट से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा था। सुबह वारदात का पता लगने पर काफी लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। डीएसपी के साथ ही एसएचओ बुहाना महेन्द्र सिंह, एसएचओ सिंघाना राम मनोहर व एसएचओ पचेरीकलां पुरुषोत्तम मौका मुआयना कर रहे हैं।
बच्चे स्कूल डे्रस में
दोनों बच्चे स्कूल डे्रस में थे। वहीं मौके पर पुलिस को सभी के चाय पीने के साक्ष्य भी मिले हैं।
पहले भी हुआ झगड़ा
पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है कि फौजी व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। मामला प्रेम प्रसंग व अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है।
घर के ताला लगाकर गया
घर में फौजी व उसकी पत्नी और बच्चे ही रहते थे। फौजी ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के बाहर से ताला लगा दिया था। फिर थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। साथ ही उसने घर की चाबी भी थी। पुलिस ने ताला खोलकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर वारदात में काम ली गई ईंट व लोहे की चौखट जब्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें