पीएमटी कोचिंग छात्र ने फंदा लगा की खुदकुशी
कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कोचिंग छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बिहार निवासी छात्र यहां रहकर पीएमटी की तैयारी कर रहा था। फिलहाल खुदकुशी के कारणों पता नहीं चला है।
उप निरीक्षक सूरज सिंह ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के आसरदाह गांव निवासी सिद्धार्थ चौधरी(18) पुत्र आशीष रंजन तलवंडी में किराए के मकान में रहा था। वह यहां एक कोचिंग संस्थान से पीएमटी की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे में छात्र पंखे पर लटका हुआ है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव उतारा और एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर मृतक छात्र के परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए। बुधवार तक उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। छात्र के पास कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मां का फोन आने के बाद लगा घटना का पता
मकान मालिक मधुसुदन खंडेलवाल ने बताया कि घटना का पता छात्र की मां का फोन आने पर लगा। छात्र की मां ने उनसे फोन पर कहा कि उनका बेटा फोन नहीं उठा रहा। इसके बाद वे छात्र के कमरे पर गए और खिड़की से देखा तो वह चादर का फंदा लगाकर पंखे पर लटका हुआ था। मकान मालिक खंडेलवाल ने बताया कि दो दिन पहले उसे देखा था। इसके बाद वह नजर नहीं आया। मकान में 10-12 अन्य छात्र भी रहते हैं। किसी को उसके बारे में पता नहीं चला।
गौरतलब है कि इससे पहले गत दिनों भी महावीर नगर में एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें