मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

उदयपुर।उदयपुर: पत्नी के चरित्र पर शक, 4 साल की मासूम को फंदे से लटकाया



उदयपुर।उदयपुर: पत्नी के चरित्र पर शक, 4 साल की मासूम को फंदे से लटकाया

मंगलवार से नवरात्र का पर्व शुरूहो गया है। नौ दिनों तक बच्चियों को देवी स्वरूप मानकर उनको पूजा जाएगा। इन सबके बीच उदयपुर जिले में एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को मारकर उसे फंदे पर लटका दिया।



मामला उदयपुर के धानमंडी इलाके का है। पुलिस के अनुसार चरू, सुजानगढ़ निवासी रामनिवास ने धानमंडी इलाके में रहने वाली हेमलता से कुछ साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। दोनों धानमंडी में ही रह रहे थे।



कुछ दिनों से रामनिवास को हेमलता के चरित्र पर शक था। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि रामनिवास ने अपनी चार साल की बेटी को मारा और उसे फंासी पर लटका दिया। बेटी के शव के पास ही एक पत्र भी छोड़ दिया। पत्र में उसने पत्नी के चरित्र पर शक होने की बात लिखी। पुलिस ने रामनिवास की तलाश शुरू कर दी है।







पुलिस को खुद फोन किया
पुलिस को मिले पत्र में रामनिवास ने लिखा कि बड़ी होकर बेटी भी अपनी मां के रास्ते पर नहीं जाए इसलिए वह उसे मार रहा है। रामनिवास ने थाने पर फोन भी किया और बताया कि उसने ही बच्ची को मारा है। अब वह जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें