सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

जोधपुर आज भी कालका रद्द, चार ट्रेनें प्रभावित

जोधपुर आज भी कालका रद्द, चार ट्रेनें प्रभावित

बीकानेर मण्डल के सूरतगढ़-भटिण्डा, सिरसा-भटिन्डा रेलखण्ड के मण्डी डवबाली-बागवाली और शेरगढ़ स्टेशनों के मध्य चल रहे किसान आन्दोलन के कारण लगातार तीसरे दिन मंगलवार को बाड़मेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। साथ ही तीन अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14888/24888, बाड़मेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 54704, जोधपुर-भटिण्डा सवारी गाड़ी 12 अक्टूबर को जोधपुर से मण्डी डबवाली तक ही संचालित की गई।
12 अक्टूबर को जम्मूतवी से रवाना हुई गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से वाया भटिण्डा- श्रीगंगागनर- हनुमानगढ़ और गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-भटिण्डा संचालित किया जा रहा है

मुंबई।मुंबई में घूम रहे 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किए स्केच



मुंबई।मुंबई में घूम रहे 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किए स्केच

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 3 संदिग्धों के घुसने की आशंका के बाद अलर्ट जारी किया गया। पुलिस ने 2 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं।


एटीएस और क्राइम ब्रांच को इन तीनों आतंकियों की तलाश है, जो मुंबई में हमले के इरादे से मलेशिया से आए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली, जब एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसने तीन यात्रियों को हमले करने की तैयारी के बारे में बात करते सुना।



मलाय भाषा में कर रहे थे बात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय सौरभ पॉल (बदला हुआ नाम) ने बतााया कि सियोन फ्लाई ओवर के पास तीन संदिग्ध सूट केस के साथ ऑटो में सवार हुए। विक्रोली फ्लाईओवर पार करने के बाद उन्होंने एरोली टोल नाका की तरफ चलने को बोला।







यात्रा के दौरान तीनों ही मलाय भाषा में एक आदमी से फोन पर बात कर रहे थे। पॉल जो खुद मलेशिया में 4 साल काम कर चुका है, बड़ी आसानी से मलाय भाषा को समझ पा रहा था, जो संदिग्ध बात कर रहे थे।उनमें से सिर्फ एक था, जो मलाय में नहीं बात कर पा रहा था। वहीं तीनों पंजाब मिश्रित उर्दू भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस को शक है कि ये तीनों पाकिस्तान से सटे सीमा के रहने वाले हो सकते हैं।

फतेहगढ जैसलमेर मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत



फतेहगढ जैसलमेर मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत



उपखंड के झिझनीयाली कस्बे में मोटर साईकिल स्लिप होने से दो जनो की मौत एक जना धायल ।प्राप्त जानकारी अनुसार शाम सात बजे के करीबन गजसिह के गांव से झिझनीयाली आते गांव में ही मोटर साईकिल स्लिप होने से तीन जने हुए धायल ।पुलिस पहुची मौके पर धायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र लाया गया जहा पर दो जनो को चिकित्सको ने मृत घोषित किया गया एवम् एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक होने पर जैसलमेर रेफर किया ।मृतक में हरिसिह पुत्र शैतानसिह ,भेरसिह पुत्र दुर्गदाससिह राजपुत निवासी कोहरा धायल वागसिह पुत्र अलसीसिह राजपुत निवासी गजसिह का गांव धायल हुआ

रसद अधिकारी बन अवैध वसूली करते 2 युवतियां 3 युवक गिरफ्तार



रसद अधिकारी बन अवैध वसूली करते 2 युवतियां 3 युवक गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्रकार सहित भूमि दलाल को पकड़ा है ! जो की हाईवे पर अवेध वसूली करते थे इस तरह उदयपुर के टीडी एरिया में इन सभी अपराधियो ने इस घटना को अंजाम देने के लिए एक होटल पहुचे , और होटल के बाहर खड़े ट्रकों और टेंकरों को लेकर अपराधियो ने होटल मालिक से कहा की आप लोग डीजल चुराते हो .... हमारे साथ ये मेडम रसद अधिकारी है और अब तुम्हारी खबर न्यूज़ चैनल में देंगे और जेल में जाओगे इस डर से होटल मालिक ने इन युवको को 10000 रुपए दे दिए ! इस तरह होटल को पता चला की कुछ दिनों पहले ही हाईवे पर इस तरह की सुचना मिली थी की कुछ लोग इस तरह अधिकारी बनकर घटना को अंजाम दिया था ! तभी होटल मालिक ने इसकी सुचना करवाकर पुलिस को बुलवा लिया और तभी नकली पत्रकार और रसद अधिकारी वहा से भागने लगे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उदयपुर ले आये पुलिस पुछताछ में पता चला की ये सभी इससे पहले भी कई बार अवेध वसूली कर चुके है ये कोटा और जयपुर के रहने वाले है जिसमे सरिता व् सतीश सगे भाई बहन , मनदीप और सतीश पति पत्नी, हीरालाल व् सरिता लिव इन रिलेशन शिप में रहते है , महाबीर नरुका सरिता के साथ काम करता है हालांकि पुलिस ने इन अपराधियो को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है

प्रियंका प्रकरण।।।कलेक्टर साब मासुम की निगाहें आपके न्याय का इंतज़ार कर रही हैं।।

प्रियंका प्रकरण।।।कलेक्टर साब मासुम की निगाहें आपके न्याय का इंतज़ार कर रही हैं।।


जैसलमेर प्रियंका प्रकरण में जांच दल द्वारा रिपोर्ट सबमिट किये एक सप्ताह हो गया मगर जिला कलेक्टर ने अभी तक दोषी चिकित्सक और निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाही प्रस्तवित नही की।।जिससे हजूरी समाज उद्देलित हो रहा हैं।व्ही निजी अस्पताल के एक ट्रस्टी द्वारा जांच दल के सदस्य को उनके खिलाफ रिपोर्ट देने पर खुली धमकी दी ।जिला कलेक्टर के निर्णय और कार्यवाही का मृतक की एक माह की मासूम बच्च इंतज़ार कर रही हे।।जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर निजी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक के खिलाफ टिपण्णी को हैं।हजूरी समाज का इक डेलोगेशन पूर्व चेयरमेन अशोक तंवर के नेतृत्व में उचित कार्यवाही कओ लेकर इलेग।।सूत्रो के अनुसार माहेश्वरी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सको के खिलाफ न्यायलय में मृतक के परिजनों द्वारा न्यायलय में वाद दायर किया जा रहा हैं।जिसकी भनक चिकित्सको को लगने पर फिर समझोउते के लिए अपने आदमी दौड़ा रहे हे।।साथ ही दोनों चिकित्सको द्वारा माहेश्वरी अस्पताल से इस्तीफा देने की तयारी की खबर हैं।दोषी चिकित्सक के पिता राजनितिक दबाव का इस्तेमाल कर मृतक के  परिजनों पर दबाव डाला जा रहा हैं।।सूत्रानुसार जिला कलेक्टर के कदम का ईनताज़र हे।पीड़िता के आश्रितों को न

बाड़मेर ट्रक ने स्कूटी पर जा रही महिला को कुचला



बाड़मेर ट्रक ने स्कूटी पर जा रही महिला को कुचला
ट्रक ने स्कूटी पर जा रही महिला को कुचला

मौके पर भारी भीड़ हुई जमा

कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर

शहर के रेलवे स्टेशन के पास की है घटना

हादसे के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल

नो एंट्री में आखिर कैसे घुसा भारी वाहन

बाड़मेर राजस्थानी भाषा के साथ पर्यटन सरंक्षण का काम करेंगे युवा

     
बाड़मेर  राजस्थानी भाषा के साथ पर्यटन सरंक्षण का काम करेंगे युवा 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर की अहम बैठक समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में डाक बंगलो में आयोजित की ,बैठक में पुरुषोत्तम खत्री गुडाल ,चुन्नी लाल खत्री ,नरेश देव सारण ,अखेदान बारहट ,मदन बारुपाल ,डॉ हरपाल राव ,रमेश कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,स्वरुप सिंह भाटी ,जितेंद्र फुलवारिया विजय कुमार शर्मा ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,


बैठक में चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता हैं ,आंदोलन की रूप रेखा जल्द तय कर एक बार फिर राज्य स्तर पर अभियान छेड़ा जाएगा ,उन्होंने युवाओ से राजस्थानी भाषा समिति से जुड़ने का आह्वान किया उन्होंने कहा की युवा इसके माधयम से मायड़ भूमि की सेवा का बेहतर अवसर पा सकेंगे ,


बैठक को सम्बोधित करते हुए गुडाल होटल के मालिक पुरुषोत्तम खत्री ने कहा की राजस्थानी भाषा और संस्कृति के सरंक्षण के कलिये युवाओ की उपस्थिति सुखद हैं ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग को राजस्थानी भाषा ,संस्कृति ,इतिहास के सरंक्षण के साथ पर्यटन को भी बचने में अहम योगदान देना होगा ,

बैठक को डॉ हरपल सिंह राव ,चुनी;लाल खत्री ,अखेदान बारहट ,मदन बारुपाल ने भी सम्बोधित किया ,


बैठक में तय किया की इस माह के अंतिम सप्ताह में समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले के राजस्थानी भाषा प्रेमियों के साथ साहित्यकारों ,पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को भी आमंत्रित किया जाएगा ,बैठक का सञ्चालन रमेश कड़वासरा ने किया ,

जिला परिषद की साधारण सभा में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त करने हेतु दिया प्रस्तुतीकरण



राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिला परिषद की साधारण सभा में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त करने हेतु दिया प्रस्तुतीकरण


बाड़मेर 12 अक्टूम्बर जिला परिषद की बैठक में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) द्वारा राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिले में स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु पावर पाइन्ट प्रजेटेन्षन के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा द्वारा प्रजेटेन्षन दिया गया जिसके तहत खुले में शौच मुक्त बाड़मेर तथा चैखो बाड़मेर अनोखो बाड़मेर का संकल्प उपस्थित लोगों को दिया गया इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 2019 तक सम्पूर्ण भारत को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प लिया हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विधानसभा में 3 वर्षो में राज्य को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प पारित किया हैं इसी सन्दर्भ में राज्य के जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से इस अभियान को आगे बढाना हैं इस हेतु बाड़मेर जिले में स्वच्छता, साफ-सफाई और खुले में शौच जाने की प्रथा को समाप्त कर ग्रामीण क्षैत्रों में लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार लाना, जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य षिक्षा के माध्यम से स्थायी स्वच्छता और आदते अपनाकर सामुदायों और पंचायतीराज संस्थाओं को प्रेरित करना। पारिस्थितकीय रूप से सुरक्षित एवं स्थायी स्वच्छता के लिए लागत प्रभावी और संगत प्रौद्योगिकी को बढावा देना तथा ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन प्रणालियों का विकास करने हेतु जिले में व्यक्तिगत एवं सामूहिक शौचालयों को बढावा देना इस हेतु पंचायत समिति वार लक्ष्य आवंटित कर समय पर पूर्ण करवाने का कार्य प्रगति पर हैं इस हेतु समस्त विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा हैं। जिले के सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने हेतु कृतसंकल्प होने का आह्वान किया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शौचालय निर्माण की प्रगति हेतु जनप्रतिनिधियों को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देने की अपील की बाड़मेर जिले में अब तक खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) एक भी ग्राम पंचायत नही हुई हैं इस हेतु विषेष प्रयासकर अन्य जिलो की भांति बाड़मेर में जिले में भी गौरव यात्रा निकाल कर ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) कराने एवं खुले में शौच न जाने की अपील उपस्थित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से की। जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा एवं एम.आई.एस. प्रभारी घमंडाराम, ,रिड़मलराम एवं पंचायत प्रसार अधिकारी औंकारदान का पावर पाईन्ट प्रजेटेंषन में विषेष सहयोग रहा।












दलित आंदोलन आठवें दिन जारी, हाथमा दुष्क्रम प्रकर्ण का आरोपी गिरफतार


दलित आंदोलन आठवें दिन जारी, हाथमा दुष्क्रम प्रकर्ण का आरोपी गिरफतार
बाड़मेर, 12 अक्टूबर। उदाराम मेघवाल ने बताया कि हाथमा दुष्क्रम प्रकरण के आरोपी को गिरफतार कर लिया गया । तथा ग्राम पंचायत तालसर की दलित समुदाय की महिला सरपंच को जलील कर उसके विधिक अधिकारों पर अतिक्रमण कर बैठे ग्राम सेवक को आखिर कर जिला प्रशासन ने शनिवार को बदलने के आदेश दिये। लेकिन रोजगार सहायक पुर्व सरपंच के पुत्र सुजारम अभी भी रोजगार सहायक के पद पर बना हुआ है जो कि वर्तमान सरपंच को प्रताडित कर रहा है उसने सडयंत्र पुर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जन्म मृत्यु पंजियन रजिस्टर में वर्तमान सरपंच के अधिक संतानें बता कर उसे बर्खास्त करवाने का सडयंत्र रच रहा है। उदाराम मेघवाल ने बताया कि रोजगार सहयक के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर उसे भी ग्राम तालसर से ततकल हटाया जाय नही ंतो हमें मजबुरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उल्लेखनिय रहे कि जिला मुख्यालय पर उक्त महिला सरपंच के उत्पीड़न एवं हाथमा गांव की एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाराज समुदाय के लोग 5 अक्टूबर से दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बेमियादी आंदोलन पर हैं। समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर की निर्वाचित दलित समुदाय की महिला सरपंच को पंचायत कार्यो से दूर रख कर मनमाने काम करने एवं उसे प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी को प्रशासन ने हटा कर एपीओ कर दिया हैं तथा उसकी जगह बीजासर ग्राम सेवक नरेश कुमार को तालसर मे लगाया गया हैं।

मेघवाल ने बताया कि आरोपी तालसर के रोजगार सहायक को प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के कारण नही हटाया हैं तथा न ही हाथमा बलात्कार काण्ड के अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया हैं। ऐसे मे दलित समाज के लोगों मे भारी रोष हैं तथा मुख्यमंत्री की बाड़मेर प्रस्तावित यात्रा तक यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नही माना तो वे उन्हें हजारों की तादाद मे एकत्रित होकर काले झंडे दिखायेंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

विरोध प्रदर्शन

धरने पर लक्ष्मण वडेरा हरखाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल प्रधान सेडवा, मुलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, सरपंच इन्द्रा देवी, मुरारीलाल बालाच, सवाईराम तालसर, किशन कागा, आचार्य रूपाराम नामा, देवराज कालुडी, हुसैन खां चैहान, धनराज , रामाराम बामणिया, थानाराम, कबीराराम,राउराम,लाभुराम पंवार, सारंगराम वकील, भागुराम आढाणा, बच्ची देवी, हउआ देवी, मिठां देवी , चेतन राम, सुरेश द्रवीड़ , भलुराम मूलाराम पुनड, भूराराम भील, टाउराम बोस सहित कई लोगों ने भाग लिया।